email id kya hoti hai – Internet का उपयोग करने वाले लगभग सभी लोग ईमेल के बारे में बेसिक जानकारी रखते है. ये लोग जानते है कि ईमेल क्या है? Email Account कैसे बनाते है? Email Address का मतलब क्या होता है? Email ID बनाने का तरीका क्या है यदि आप भी Email Account बनाने का तरीका जानते है, तो आपको बधाई. और यदि आप ईमेल का मतलब नही जानते है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है. क्योंकि इस लेख में हम आपको Email के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं.
समझने में सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांट दिया है.
Table of Content
ईमेल क्या होता हैं – What is Email in Hindi?
Email इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों द्वारा किसी नेटवर्क (इंटरनेट) के जरिए संदेश भेजने-प्राप्त करने का एक साधन है. Email का मतलब Electronic Mail होता है. कार्यालयों, अदालतों, स्कूलों, कॉलेजों आदि जगहों पर Email को सूचना भेजने तथा प्राप्त करने का आधिकारीक तरीका बना लिया गया है.

यह कागज पर लिखी गई चिट्ठी के समान ही होता है. बस कागज के पत्र (Letter) और Email में इतना ही अंतर होता है कि एक कागज के पत्र को कागज पर लिखा जाता है, और Email को हमे Computer पर लिखना पडता है.
E-mail भी एक साधारण पत्र की तरह ही एक पत्र होता है. आप एक साधारण पत्र की कल्पना करीए और पता करिए हम उसे लिखते समय क्या-क्या काम करते है?
हम साधारण पत्र लिखते समय उसमें प्राप्त करने वाले का नाम (Receiver), पता (Address), संदेश (Message) और नीचे भेजने (Sender) वाले का नाम लिखते है. फिर उसे भेजने के लिए नदजीक के Post Office में जाकर उसे Post Box में डाल देते है. और पत्र प्राप्त करने वाले के पास कुछ दिनों में चला जाता है.
इन्हें ही पढें:
- Google Account क्या है और गूगल अंकाउट कैसे बनाते है?
- Microsoft Account क्या है और इसे बनाने का तरीका
बिल्कुल इसी तरह ही Email में भी प्राप्त करने वाले का नाम (Receiver), पता (E-mail ID), और संदेश (Body) को लिखना पडता है. Email में भेजने वाले का नाम अलग से नही लिखना पडता है. इसमें भेजने वाले का नाम Automatic संदेश पाने वाले के पास चला जाता है और इसके बाद Send पर क्लिक करना पडता है. और Email कुछ ही सेकण्डों में भेजने वाले के पास पहुँच जाता है.
- इसकी गती साधारण पत्र से Email को अलग बनाती है. इसके अलावा भी बहुत ऐसे कारण है, जो एक Email को एक साधारण पत्र से उपयोगी बनाती है.
- आप इंटरनेट के द्वारा मिनटों में अपने संदेश को भेज तथा प्राप्त कर सकते है. यह सुविधा अधिकतर Email Service Providers द्वारा मुफ्त दी जाती है.
- आपको सिर्फ इंटरनेट और एक इंटरनेट चलाने वाले Device, जैसे, Computer, Mobile Phone, Laptop आदि की आवश्यकत पडती है.
- दुनियाभर में लोग एक-दूसरे को Mails Send तथा Receive करते है. आप अपने दोस्त, परिवारजन, सहकर्मी, बॉस आदि को Email Send कर सकते है.
- इसके लिए बस आपको एक Email ID, Internet और एक Email Program की जरूरत होती है. जिस व्यक्ति के पास Email ID है, उसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास भी Email ID है, Mails Send तथा Receive कर सकता है.
- अब, आपके मन में भी यही प्रशन चल रहा होगा कि आखिर यह Email ID क्या है? Email ID कैसे बनाते है? ईमेल आई डी की जरूरत EMail भेजने और प्राप्त करने के लिए क्यों होती है?
- आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है. क्योंकि थोडी ही देर में आप Email ID से परिचित हो जाएंगे. और जान पाएंगे कि एक Email ID क्या होती है? Email ID की जरूरत क्यों पडती है?
खुद की ईमेल आइडी बनाने के लिए क्या चाहिए?
Email ID बनाने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि इसे बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली हजैसा आपको ऊपर बताया कि ईमेल सर्विस मुफ्त है और ईमेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए एक भी रुपया खर्च नही करना पड़ता है. बस, हमें कुछ आवश्यक Email Tools की जानकारी होना चाहिए. जिनके नाम नीचे बताए गए है.
- एक कम्प्यूटर या स्मार्टफोन
- इंटरनेट कनेक्शन
- ईमेल प्रोवाइडर
- थोड़ा-सी डिजिटल साक्षरता
#1 कम्प्यूटर या स्मार्टफोन
सबसे पहले आपको एक कम्प्यूटर चाहिए. अगर, आपके पास कम्प्यूटर की सुविधा नही है तो आप स्मार्टफोन से भी काम चला सकते है आप, गूगल करिए कि “मोबाइल फोन से ईमेल आइडी कैसे बनाते है” तो आपको जवाब मिल जाएगा.
#2 इंटरनेट कनेक्शन
ईमेल एक ऑनलाइन सर्विस है. इसलिए, इसे इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. आपका डिवाइस किसी ना किसी नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए आपके स्मार्टफोन में जो इंटरनेट डेटा पैक है उसी से आप ईमेल आइडी बना लेंगे. आपको नया इंटरनेट कनेक्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है.
#3 ईमेल प्रोवाइडर
अब बारी आती है आप ईमेल अकाउंट बनाने के लिए किस कंपनी अथवा सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे.
- आपकी जानकारी के लिए बता दें. एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर डाकघर की भांती काम करता है
- आपको ईमेल आइडी देता है, भेजे गए ईमेल संभालता है, आए हुए ईमेल दिखाता है आदि
- आपकी सहायता के लिए हम यहां कुछ लोकप्रिय वेबमेल सर्विस प्रोवाइडर के नाम बता रहे है
5 Best Webmail Providers in Hindi
- Gmail – दुनिया का एक लोकप्रिय फ्री ईमेल प्रोवाइडर है जीमेल. यह गूगल की सर्विस है. इसलिए, इसका उपयोग दुनियाभर में मौजूद इंटरनेट यूजर्स के अलावा बड़-बड़े बिजनेस ऑनर ईमेल आइडी बनाने के लिए करते है.
- Yahoo! Mail – यह सर्विस आजकल भूल अवस्था में चल रही है. लेकिन, इसके फीचर और सर्विस आज की जरूरत के अनुसार ही काम कर रही है. इसलिए, याहू! मेल भी आपके लिए ईमेल आइडी बनाने के लिए बढ़िया टूल है.
- Outlook – माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित यह ईमेल सर्विस ज्यादातर पेशेवर तथा बिजनेस द्वारा ईमेल क्लाइंट के रूप में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन, आउटलुक आपको पर्सनल ईमेल आइडी बनाने की मुफ्त सुविधा भी देता है.
- Zoho Mail – जोहो मेल भी ईमेल आइडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Rediffmail – यदि आप अपने दोस्तों से अलग दिखना चाहते है तो आप रेडिफमेल का इस्तेमाल कर सकते है. बाकि सेवाएं लगभग समान ही है बस पीछे का नाम बदल जाता है.
#4 थोड़ी-सी डिजिटल साक्षरता
इन सभी टूल्स से सही तरह काम लेने के लिए आपको इनका उपयोग करना आना चाहिए. इसलिए, डिजिटल साक्षरता जरूरी है.कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, इंटरनेट पर काम करना तथा ईमेल टूल्स का इस्तेमाल करने का तरीका की बुनियादी नॉलेज जरूरी है लेकिन, आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलों करते जाएं. आप खुद की ईमेल आइडी बना लेंगे.
Email ID क्या होती है और कैसे बनाते हैं
- हम एक-दूसरे को भौतिक रूप से उसके नाम और उसके रहने का स्थान यानि पता से जानते है. हमे जब किसी व्यक्ति विशेष से कोई काम पडता है. तो हम उस व्यक्ति विशेष से उसके रहने के स्थान पर संपर्क करते है.
- ठीक इसी तरह से Email भेजने तथा प्राप्त करने के लिए भी एक Address की जरूरत होती है. जिस पर Mails आएं और यहाँ से चले जाएं. इस Address को नेटलोक में Email ID कहते है. और एक Email ID बनाने के लिए एक E-mail A/c बनाना पडता है.
- Email Accouont हम किसी Email Program के माध्यम से Free में बना सकते है. Gmail, Outlook, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि बेहतरीन Email Programs है. आप इनमें से किसी एक या अधिक के द्वारा अपने लिए Email A/c बना सकते है.
- जब आपका Email A/c बन जाता है, तो Email Program आपको एक Email ID देते हैं. जैसे, [email protected] एक Mail ID है. इस Email ID को Google के Mail Program Gmail के द्वारा बनाया गया है.

एक Email ID में मुख्य रूप से दो भाग होते है. इनसे मिलकर एक Email ID बनती है. इन्हे आप ऊपर देख सकते है. पहला भाग Username होता है. और दूसरा भाग Domain Name कहलाता है. इनके बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
1. Username
यूजरनेम, Email ID का @ से पहले वाला भाग होता है. इसका इस्तेमाल Email Account में Log in करने के लिए किया जाता है. तथा यह उस व्यक्ति की पहचान होती है. जिसे Email भेजते है और प्राप्त करते है. इसे हम अपनी सहुलियत के अनुसार चुनते है. हमारे उदाहरण में tutorialpandit यूजरनेम है.
2. Domain Name
Email Address में @ के बाद वाला भाग Domain Name होता है. यह उस Server/Computer का नाम होता है, जहाँ से Internet के द्वारा हमारी सुचनाओं का आदान-प्रदान होता है.
ऊपर दिखाए गए Email Address में gmail.com एक Domain Name है. जिसमें एक Top Level Domain भी जुडा हुआ है. यहाँ .com एक Top Level Domain है.
हमारे बताए गए Email Address में gmail Service Provider है. और .com Service Provider के प्रकार को दर्शाता है. जैसे, यहाँ gmail एक Commercial सेवा प्रदाता है.
3. @ का चिन्ह
इसे AT बोला जाता है. इसे Email Address में Username और Domain Name को अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह Email ID का उपयोगी हिस्सा होता है.
अब आप ईमेल आइडी बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुके है. नीचे वीडियो को देखकर अपनी ईमेल आइडी बना लिजिए.
वीडियो देंखे
ईमेल के फायदें – Benefits of Email in Hindi
ईमेल का लाभ सभी प्रकार के लोगों को होता है. और आप इसका किस प्रकार इस्तेमाल करते है. यह बात आपके ऊपर निर्भर करती है. यहाँ हम कुछ सामान्य फायदों के बारे में बता रहे है.
1. संप्रेषण
ईमेल का सबसे पहला काम है संप्रेषण यानि कम्युनिकेशन. और इसे एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए ही विकसित किया गया हैतो पहला फायदा यही है हम इंटरनेट के द्वारा हमसे दूर रहने वाले लोगों से भी बातचीत कर सकते है. और उनका हाल-चाल पूछ सकते है. तथा अपना बता सकते है.
2. तुरंत जवाब
चिट्ठी भेजने और उसका जवाब मिलने तक महिनों लग जाते थे. जिसमें अब तो काफि सुधार हुआ है. मगर, ईमेल के द्वारा आप तुरंत अपना संदेश भेज सकते है और कुछ ही देर में जवाब भी प्राप्त कर सकते हैअब, आपको पुनित से बात करने के लिए उसके पास जाने की कोई जरुरत नही हैं. आप ईमेल के द्वारा ही अपनी बात उसके पास पहुँचा सकते है. और उसके विचार ले सकते है.
3. लिखित दस्तावेज
ईमेल को आप कागज की तरह जला नही सकते है. और ना ही इसके खोने का डर होता हैं. आपके द्वारा भेजे गए प्रत्येक ईमेल की एक कॉपी Mail Server पर सुरक्षित रहती हैंइस ईमेल कॉपी को आप कभी भी जब चाहे तब देख सकते हैं. और ईमेल को कागज पर लिखि गई चिट्ठी के बराबर ही मान्यता प्राप्त है
4. सस्ता
ईमेल का खर्चा ना के बराबर होता हैं. क्योंकि आपको लिखने के लिए कागज तथा पेन की जरूरत नहीं हैं. और ना ही आप डाकिया का खर्च देने वाले हैंईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए आपके बस इंटरनेट डाटा पैक की जरूरत पडती हैं. अगर आपके डिवाईस (कम्प्युटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन इत्यादि) में एक्टिव डाटा पैक है. तब आप मुफ्त में ईमेल भेज एवं प्राप्त कर सकते है
5. लिखने की आजादी
अब आपको कागज की चिंता नहीं करनी हैं. लिखिए, काटिए, लिखिए, काटिए, फिर लिखिए और फिर काटिए जब तक चाहे तब तक आप एक ईमेल को लिख व मिटा सकते हैं. और समय की भी कोई पाबंदी आपके ऊपर नही होती है इसलिए इतमीनान से अपना संदेश लिख सकते है. और एक-एक शब्द का चुनाव अपनी पसंद से कर सकते है.
6. मल्टीमीडिया भी भेज सकते है
आप ईमेल के द्वारा केवल शब्दों में ही अपनी बात कहने के लिए सीमित नहीं है. अपनी फोटों, साथ बिताएं पलों की स्मृतियाँ, विडियों, या फिर अपके द्वारा गाया हुआ गाना भी ईमेल के साथ भेज सकते है.
7. कई तरह की फाइल साझा कर सकते है
ईमेल के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को Email Attachments के रूप में भेज सकते है. और अपनी जरूरत के अनुसार मंगा भी सकते है.
8. सुरक्षित और भरोसेमंद
ईमेल एक सुरक्षित और विश्वसनीय साधन हैं. यह आपके संदेश को हर हालात में पहुँचाने की कोशिश करता हैं और आप 99.99% तक भरोसा रख सकते है आपकी ईमेल चिट्ठी रास्ते में गायब नही होगी और ना ही कबुतर को पकडने का डर हैं. साथ ही कोई तीसरा व्यक्ति भी आपके ईमेल को पढ नही सकता है
ईमेल के कुछ नुकसान - Limitations of Email in Hindi?
ईमेल के लिए हमें कई प्रकार के साधनों की जरूरत पडती हैं. और यह चिट्ठी के जितना आसान नही है. इसलिए हर कोई ईमेल का उपयोग नही कर सकता है. नीचे ईमेल की कुछ सीमाओं के बारे में बताया जा रहा है.
1. तकनीक का जानकार होना चाहिए
यदि आप ईमेल का उपयोग करना चाहते है तो आपको पहले इसके बारे में सीखना पडता हैं. तभी आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं इसलिए, ईमेल भेजने के लिए आपके पास बेसिक कम्प्युटर, इंटरनेट तथा ईमेल प्रदाता आदि के बारे में शुरुआती जानकारी होना जरूरी है
2. इंटरनेट पर निर्भरता
ईमेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन या फिर मोबाइल फोन में डाटा पैक होना चाहिए. तभी आप ईमेल का उपयोग कर सकते है.
3. फाईल आकार की बाध्यता
आप ईमेल के द्वारा फाइल तो शेयर कर सकते है. मगर आप एक निश्चित आकार की फाइल ही मेल के द्वारा भेज सकते है. यदि आपके पास उपलब्ध डाटा तय सीमा से ज्यादा बडा है तब ईमेल आपके कोई काम का नही है. इसके लिए आपको दूसरा साधन ढूँढना ही पडेगा.
4. अनजान तथा अनचाहे ईमेल आना
ईमेल का सबसे बडा नुकसान इसे ही समझा जाता हैं. एक बार आपकी Email ID लोगों को पता चलने के बाद नए-नए लोगों से ईमेल आने लगते हैं. और सोचने वाली बात यह है कि आप इन्हे जानते भी नही है. इन अनजाने और अनचाहे ईमेलों को तकनीक की भाषा में SPAM कहा जाता हैं.
ईमेल का इतिहास – History of Email in Hindi
ईमेल को बनाने का कार्य 1960 के आसपास ही शुरु हो गया था. लेकिन, अभी तक कोई ठोस आधार नहीं नही बन सका था ईमेल ने अगले 10 सालों में बहुत विकास किया. और अपना वजूद बना लिया. सन 1971 में ARPANET के एक प्रोग्रामर श्रीमान Ray Tomlinson ने आधुनिक ईमेल बना लिया इनके द्वारा विकसित किया गया Email इस्तेमाल करने में आसान और बहमशीनिय था. मतलब, आप एक कम्प्युटर से कई अन्य कम्प्युटरों पर ईमेल भेज सकते थे. जो आज सामान्य बात है. मगर 1970 से पहले ये संभव नहीं था.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में आपने जाना कि एक Email क्या है. हमने आपको Email के बारे में विस्तार से बताया है. आप Email के अन्य तत्व जैसे, Email Account, Email Address, Username, Domain Name आदि से भी परिचित हुए इसके अलावा आपको एक साधारण पत्र और एक Email में अंतर के बारे में भी पता चला. इस लेख को पढने के बाद आप Email से अच्छी तरह से परिचित हो गए है हमे उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सवाल पूछने के लिए कमेंट करें.
#BeDigital
Bahut Achchhi information diye hain aap thanks.
Very nice article you have shared
Congratulations for Email Gyan in Hindi
Very informative especially for hindi medium students
Thanks to mail knowledge
सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, आपकी इस जानकारी को पढ़ कर मुझे बहुत ही कुछ जानने और सीखने को मिला है,
apne bahut hi achchi jankari sheyar ki hai
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog. Gyan Hi Gyann
Bhut hi accha diffination tha
Thanku for help♥️
Thanks 😊
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं
जिस तरह कम्प्युटर से ईमेल भेजते है ठीक इसी तरह मोबाइल से ईमेल भेज सकते है.
Sso id इसे किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसे कैसे बनाया जाता है
दिनेश जी, SSO ID को राजस्थान प्रदेश के लोगों को डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने के लिए राजस्थन सरकार द्वारा शुरु किया गया है. यह एक ऐसी सेवा है जिसके जरिए राजस्थान के लोग 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ऑनलाईन ले सकते है. और रही बात इसे बनाने की तो आप किसी जीमेल आई डी के समान ही इसे बना सकते है. आपको आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड आई डी के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
Mast hai
jis jis ko hamne e mail bheja to un emails ke received chahia vo kaise milegi exp. 5 others emails ko bheja
राजकुमार जी, आप sent/outbox में जाकर देख सकते है.
dhanyawad
काफी रोचक पूर्ण पोस्ट लिखी है आपने ऐसी पोस्ट पढ़ने में काफी मजा आता है ओर इसमें जानकारी भी आपने अच्छी दी है
थैंक्स
Gmail me @ hi Kyo likha jata hai kuchh or Kyo nahi .for exp- $,#,*,1,2,3,%, . Etc
नवीन जी, इस चिन्ह का मतलब होता है at यानी “कहाँ पर” तो इस चिन्ह से सीधा अर्थ निकल जाता है कि यह युजर नेम इस मेल क्लाइंट पर उपलब्ध है इसलिए @ का उपयोग प्रत्येक मेल क्लाइंट के लिए होता है.
bohut hi badhiya sir…
Email ke bare me bhut kuch sikha thankyou
Thank you,mujhe lnternet ke is package se bahut kuch sikhane mila is liye apka abhari
So locking nice language and all answer is so much for you
Email me jo subject dalte hain uske niche jo option hota hai uska kya use hai.
nice information,,,,,,,,,
Good
I am not clear acc and bcc mins what’s
रंजीत जी, इस ट्युटोरियल में हमने acc, bcc के बारे में कोई जनकारी शेयर नही की हैं.
User name me kitne word Ho Skte Hai
ओमकार जी, युजरनेम में अधिकतम शब्द सीमा ईमेल सेवा देने वाले सॉफ्टवेयर पर निर्भर करती है. और यह अलग-अलग होती है. जैसे Gmail पर युजरनेम के लिए अधिकतम 64 अक्षर ही लिख सकते है. इसलिए इसे देखने के लिए आप जब भी युजरनेम बनाए तो उसमे लिखकर देखना आपको कितने शब्द लिखने की इजाजत है.
THANK YO SIR
Sir yadhi koi hamara e-mail id hake kar deta hai to kya karye.
प्रकाश जी, अगर आपका ईमेल हैक हो गया है तो तुंरत पासवर्ड बदल दें अगर आप ईमेल को अक्सेज कर पा रहे है और जिस कंपनी का ईमेल इस्तेमाल कर रहे है उसे सुचना दें दे. और अगर आप ईमेल एक्सेस नही कर पा रहे है तो किसी दूसरे ईमेल अकाउंट से भी अपनी समस्या के बारे मे बताने की कोशिश करें.
maine email ke bare me bahut kuch jan gaya hun sir
Superb Sir ! Very Nice Information About E-mail. Thanks !
Thanku so much .
nice information
बहुत अच्छा लगता है कि कोई हिन्दी में लिखने वाले भी इंटरनेट पर मोजूद हैं परन्तु इस ईमेल वाले टॉपिक में कुछ जानकारियों का अभाव हैं i would like to suggest you that you should add some more information on the this topic.
राहुल जी, आपके विचारों का हमेशा स्वागत हैं. आप हमे जो भी Suggestions देना चाहते हैं आप हमे ईमेल द्वारा बता सकते हैं.
Wow Very nice information
Sir,kya kisi ki email id Ko koi doosra chala Sakta h or nhi?
रिषभ जी, आप चला तो सकते हैं, लेकिन आपके पास उस अंकाउट का Username और Password पता होना चाहिए.
Very nice
Very nice aap Jo kar rahen hai bahut Acha kar rahen main Aapka fan hi gaya hoon log hero Ka fan hoten hai lekin main Aapka fan ho gaya hoon kionki aap hi Mera hero hai Jo ki aapne Mera madad kiye
power point kya hai kya eskay dwara e mail hota hai
संजु जी, आप इस Lesson को पढिए:
PowerPoint क्या है?
thanks..
Thanks very nice
good…
Thanks, very nice jankari dene ke liye
शुक्रिया राजीव जी.
Mail program kya hai
Mujhe hindi notes banane hain
Please reply
मंजु जी अगर आप नोट्स बनाना चाहते है तो आप इसके लिए Notepad या फिर MS Word का उपयोग कीजिए. इसके लिए मेल काम नही आएगा. इन दोनो के Tutorials भी आपको यहाँ मिल जाएगे. बस मेंनु बार से आप इन Tutorials को ढूँढ लीजिए.
thanks .
Welcome!
thanks? Verrynice jankari dene ke liye.
Welcome!