WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Google Search Tips and Tricks in Hindi

अरें! गूगल कर लो ना.  

क्या आपने भी ये शब्द सुने है?

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने का मतलब अब गूगल करना हो गया है. क्योंकि गूगल एक क्रिया भी बन चुका है.

ध्यान रखें

विकिपिडिया के अनुसार Google को 15 जून, 2006 को Oxford English Dictionary में क्रिया के रूप में जोडा गया था. 

ऐसा नही इंटरनेट पर केवल गूगल ही एक अकेला सर्च इंजन उपलब्ध है. गूगल के अलावा Bing, Yahoo!, DuckDuckGo, Ask.com, Baidu, AOL, Yandex आदि दर्जन भर अन्य सर्च इंजन मौजुद है.

Google का सरल होना और इसके उपयोगी Search Tools के कारण लोग गूगल का उपयोग सबसे ज्यादा करते है. जिस कारण Google की लोकप्रियता न सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशों में भी इस सर्च Engine पर सबसे अधिक Queries सर्च होती है.


गूगल पर जानकारी सर्च करने का पारंपरीक तरीका

  • गूगल के द्वारा इंटरनेट से जानकारी सर्च करना बहुत ही आसान है. आप सैकण्डों में दुनियाभर की ज्ञान पोटली अपने सामने खोल सकते है. इसके लिए पहले अपने मोबाईल फोन या कम्प्युटर में किसी भी एक वेब ब्राउजर को लॉच कीजिए.
  • अब सर्च बार में अपना सवाल लिखिए. मतलब आप क्या सर्च करना चाहते है?
  • उदाहरण के लिए, “ताजमहल” आप इस सवाल को पूछना चाहते है.
  • सवाल लिखने के बाद सर्च बटन पर टैप कीजिए या फिर कम्प्युटर की-बोर्ड से Enter Press कीजिए.
  • कुछ ही सैकण्ड में आपके सामने आपके द्वारा पूछे गए सवाल से संबंधित जानकारी आ जाएगी.

मगर इस परिणाम में गूगल आपको हर प्रकार के रिजल्ट दिखाता है. जिसमें लेख, विडियों, फोटों आदि शामिल होता है. और ये जानकारी अलग-अलग वेबसाईटों से लि हुई होती है.

लेकिन, आप तो सिर्फ एक ही वेबसाईट के बारे में जानना चाहते है. तब क्या करें? या फिर आप PDF File ढूँढना चाहते है?

इन्ही सवालों के जवाब देती है गूगल की विशेष सर्च टूल. जिनके माध्यम से आप सर्च परिणाम को नियत्रिंत कर सकते है और विशेष बना सकते है.

यहाँ हम गूगल से विशेष जानकारी सर्च करने के लिए गूगल की 20 सर्च टिप्स (20 Google Search Tips in Hindi) साझा कर रहे है. जो शायद आपने कभी इस्तेमाल नही की होंगी. 


20 Useful Google Search Tips and Tricks in Hindi

1. दो जगहों के बीच दूरी जाने (Know Distance)

यदि आप किन्ही दो जगहों के बीच की दूरी ज्ञात करना चाहते है. तो इसमें गुगल आपकी मदद कर सकता है. और आपको रास्ता भी बता सकता है.

आप दो जगहों के बीच दूरी जानने के लिए distance between वाक्य का इस्तेमाल कर सकते है.

उदाहरण: मान लो आप गोवा से जयपुर से गोवा के बीछ की दूरी ज्ञात करना चाहते है. तो इसके लिए आप गूगल की सर्च बार में कुछ इस तरह लिखेंग़े.

Distance between Jaipur to goa

इस तरह लिखने के बाद आप सर्च कीजिए. आपके सामने दोनों शहरों के बीच की दूरि आ जाएगी. साथ में आपको जाने में लगने वाल समय, रास्ता भी दिखाया जाएगा. नीचे स्क्रिनशॉट देखीए.

Google Maps Showing Distance Between in Hindi
Distance Between Jaipur to Goa

इस तरह आप मौजूद किन्ही भी दो जगहों के बीच की दूरी ज्ञात कर सकते है.

2. समय पता करें (Know Time)

  समय पता करने के लिए घडी देखते है या फिर मोबाईल फोन की स्क्रीन देखते है.

मगर ये दोनों सिर्फ आपको लोकल समय ही बताते है. तब क्या जब आप चीन, जापान, श्रीलंका का समय भी जानना चाहते है?

अंतरराष्ट्रीय समय जानने में गूगल आपकी विश्व घडी बन सकता है और आपको किसी भी दश का समय बता सकता है.

समय जानने के लिए [country] time इस वाक्यांस का उपयोग करें.

उदाहरण: यदि आप जापान का समय जानना चाहते है आप गूगल की सर्च बार में लिखिए.

Japan time

और लिखने के बाद सर्च कीजिए या फिर एंटर दबा दीजिए. आपको जापान का वर्तमान समय दिखा दिया जाएगा. यदि आप सिर्फ time लिखकर सर्च करेंग़े. तो आपको आपकी लोकेशन का समय दिखाया जाएगा.

Google Showing Time for Location in Hindi
Google Showing Location Based Time

3. गूगल से मौसम के बारे में जाने (Know Weather)

यदि आप किसी देश या शहर के वर्तमान मौसम के बारे में जानना चाहते हैं. तो गूगल पर whether टाइप करने पर गूगल आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको वर्तमान मौसम की जानकारी दे देगा. और किसी देश के लाइव मौसम की जानकारी लेने के लिए आप Temp तथा उस देश का नाम जैसे-Temp  china टाइप करके उस देश के वर्तमान मौसम का पता लगा सकते हैं.

जैसे, आप चीन का मौसम जानना चाहते है तो लिखिए.

Temp china

और लिखने के बाद सर्च पर टैप कीजिए या फिर एंटर दबाईये. ऐसा करते ही आपके समय चीन के मौसम की जानकारी आ जाएगी.

4. केवल विशेष शब्दों के लिए ही जानकारी ढूँढे (Search for Exact Match)

यदि आप गूगल में किसी विशेष विषय पर सर्च करना चाहते हैं. तो इसले लिए आप Quotation Mark (“ ”) का इस्तेमाल करें. इनके बीच अपने अपना सवाल लिखने पर गूगल केवल शब्द विशेष के लिए ही परिणाम दिखाता है.

जैसे “how to happy” सर्च करने पर गूगल कवेल इन तीन शब्द से संबंधित Search Result Show करेगा. इस गूगल ट्रिक के द्वारा आप किसी विषय पर सीधा और तेज रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।

5. केवल एक विशेष वेबसाईट ही सर्च करें (Search a site)

यदि आप चाहते है गुगल केवल आपको केवल आपकी फेवरिट वेबसाईट के परिणाम ही दिखाए. तो इसके लिए आप “site” कमांड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके द्वारा सर्च करने पर गूगल आपको सीमित परिणाम दिखाता है. और जिस वेबसाईट का नाम आपने लिखा है. केवल उसी से संबंधित जानकारी सर्च करता है.

उदाहरण; site: tutorialpandit.com what is computer

इस तरह आप केवल अपनी फेवरिट वेबसाईट पर उपलब्ध जानकारी ढूँढ सकते है.

6. Related Websites सर्च करें

यदि आप अपनी फेवरीट वेबसाईट की जैसी और भी वेबसाईट ढूँढना चाहते है. तो गूगल इस कार्य में आपकी मदद कर सकता है. और आपका कीमती समय भी बचा सकता है.

मान लो हम न्यूज से संबंधित कोई साईट जैसे tutorialspoint.com के जैसी और भी वेबसाईट पता लगाना चाहते है. तो इसके लिए आप related कमांड का उपयोग कर सकते है.

 related: tutorialspoint.com

जब आप ऊपर लिखे गए वाक्य को सर्च करेंग़े तो आपको आजतक से जैसी और साईट दिखाई जाएगी.

7. # हैशटैब सर्च करें

 आपने सोशल मीडिया साईट खासकर Twitter.com पर पोस्ट लिखते समय # का इस्तेमाल जरूर किया होगा. हैशटैग शब्द से आप इस शब्द से संबंधित सभी पोस्ट अपने अकाउंट में सर्च कर सकते है.

गूगल भी आपको हैशटैग शब्द सर्च करने की सुविधा प्रदान करता है. यदि आप हैशटैग के साथ सर्च करना चाहते है तो इसके लिए सर्च शब्द से पहले # लगाकर सर्च करें.

जैसे; #australianopen

8. शब्द छोडकर सर्च करें (Exclude Words)

कभी-कभी हम किसी चीज के बारे में जानना चाहते है. तो गूगल हमे उससे संबंधित ज्यादा फेमस चीज के परिणाम दिखाता है. जैसे, आप खाने वाले सेब के बारे में जानना चाहते है मगर गूगल आपको स्टीव जॉब्स के एपल के बारे में जानकारी दिखाता है.

इस उलझन से बचने के लिए आप गूगल की exclude word कमांड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके जरिए सर्च करने के लिए आप – चिन्ह लगाकर सर्च करते है.

जैसे; about apple – iphone

जब आप इस तरह सर्च करेंगे तो गूगल आपको खाने वाले सेब के परिणाम ही दिखाएगा. और स्टीव जॉब्स के एप्पल को नकार देगा.

9. अनजान सर्च करें (Wildcard Entry)

यदि आप गूगल के द्वारा अनजाने शब्दों के बारे में जानना चाहते है तो * लगाकर ये सर्च कर सकते है. इसके द्वारा सर्च करने पर गूगल आपको अज्ञात शब्दों के परिणाम दिखाता है.

जैसे; fastest * in the world

इस सर्च शब्द में आपने fastest के बाद * लगाया है. इसका मतलब यह शब्द अज्ञात है और अब गूगल फैंसला करेगा कि आप दुनिया में क्या fastest जानना चाहते है.

10.दो शब्दों को एक साथ सर्च करें (Combine Search)

आप एक साथ दो शब्दों को एक साथ सर्च कर सकते है. इससे Combine Search कहा जाता है. इसके लिए OR शब्द का इस्तेमाल करते है.

जैसे; fruit or mango

11. विशेष शब्द सीमा के बीच सर्च करें (Number Range Search)

यदि आप किसी विशेष कीमत के बीच में उत्पाद सर्च करना चाहते है. तो इसके लिए आप दो संख्याओं के बीच (..) चिन्ह का इस्तेमाल करके सर्च करें.

जैसे; computer $50..$250

इस तरह सर्च करने पर आपको 50 से 250 डॉलर के बीच आने वाले कम्प्युटर के परिणाम दिखाए जाऐंगे.

12. कैलकुलेटर चालु करें (Use Calculator)

यदि आप गूगल के द्वारा हिसाब-किताब करना चाहते है. तो इसके लिए गूगल आपको कैलकुलेटर भी उपलब्ध करवाता है. गूगल कैलकुलेटर को चालु करने के लिए सर्च बार में calc लिखकर सर्च कीजिए.

ऐसा करने पर आपके सामने गूगल कैलकुलेटर आ जाएगा. अब आप यहाँ से आसानी से गणितीय कार्य कर सकते हैं.

Google Calculator in Hindi
Google Calculator

13. Unit Converter चालु करें (Use Unit Converter)

गूगल के द्वारा आप युनिट भी आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए गूगल फ्री युनिट कन्वर्टर उपलब्ध करवाता है. गूगल के युनिट कन्वर्टर का इस्तेमाल करने के लिए सर्च बार में unit converter लिखकर सर्च कीजिए.

Google Unit Converter in Hindi
Google Unit Converter

14. मुद्रा का दाम जानें (Currency Converter)

आप गूगल के द्वारा एक देश की मुद्रा का मुल्य दूसरे देश की मुद्रा में जान सकते है. इसके लिए बस गूगल की सर्च बार Currency 1 to Currency 2 लिखकर सर्च करें. ऐसा करते ही गूगल का Currency Converter Tool खुल जाएगा.

यहाँ पर आप किन्ही भी दो देशों की मुद्रा की तुलना कर सकते है.

जैसे; rupee to dollar

Google Currency Converter in Hindi
Google Currency Converter Showing Dollar to inr

15. Timer Set करें

यदि आपके पास किसी कार्य विशेष को करने के लिए सीमित समय है. या फिर आप दौड कर रहे है. तो ऐसे कार्यों के लिए आप गूगल में समय लगा सकते है.

गूगल में timer लिखकर सर्च करने पर गूगल में ऑनलाईन टाईमर ओपन हो जाता है. जिसके द्वारा आप Stopwatch भी इस्तेमाल कर सकते है.

Google Timer and Stopwatch in Hindi
Google Timer

16. अपना IP Address पता करें

IP Address किसी भी डिवाईस का एक नाम होता है. जिसके द्वारा उसे ऑनलाईन संचार में जानते है. जैसे आपका नाम.

इसी तरह आपके कम्प्युटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन का भी एक नाम होता है जिसे आई पी एड्रेस कहते है. गूगल के द्वारा आप आसानी से अपने कम्प्युटर या मोबाईल फोन का आई पी एड्रेस पता कर सकते है.

आई पी एड्रेस जानने के लिए गूगल की सर्च बार में what is my ip लिखकर सर्च कीजिए. ऐसा करते ही आपके कम्प्युटर का आई पी एड्रेस आ जाएगा.  

17. अपने आसपास काम की जगह सर्च करें (Near Me)

यदि आप किसी अनजान शहर में हैं. और अपने लिए कोई होटल ढूँढ रहे है तो गुगल के near me फीचर के द्वारा अपने आसपास मौजूद होटल तलाश कर सकते है.

होटल ही नही अस्पताल, पेट्रोल पंप, एटीएम आदि काम की जगह ढूँढ सकते है.

जैसे; hotel near me

ऐसा लिखकर सर्च करने पर आपकी लोकेशन के आधार पर सबसे नजदीकि होटलें आपको दिखाई जाएगी.  

18. किसी शब्द को परिभाषित करें (Define a word)

यदि आप किसी शब्द की परिभाषा ज्ञात करना चाहते हैं, तो गूगल पर उस शब्द के साथ define उपयोग करने पर आप उस शब्द की परीभाषा जान सकते हैं.

गूगल इस कार्य के लिए Dictionary Tool का इस्तेमाल करता है. इस टूल को हमने स्टुडेंट्स के लिए 20 बेहतरीन गूगल टूल में भी शामिल किया है.

जैसे:- define:computer

Define Any Word in Google Dictionary in Hindi
Google Defining Computer

19. अनुवाद करें (Translate any word)

यदि आप कोई दूसरी भाषा में अपने शब्दों के अर्थ जानना जाहते है. तो इसके लिए आप Google Translate का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप translate [वाक्य] to [भाषा] इस सूत्र का इस्तेमाल कर सकते है.

जैसे; translate “how are you” to hindi

20. पीडीएफ फाईल सर्च करें (Search PDF)

यदि आप किसी विषय से संबंधित जानकारी के लिए PDF Files डाउनलोड करना चाहते है. तो इसके लिए आप गूगल के filetype सर्च फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. इसके द्वारा आप ना सिर्फ पीडीएफ बल्कि अन्य फाईल फॉरमेट में भी दस्तावेज सर्च कर सकते है.

Filetype: documents type [query]

मान लेते है कि आप अपना Resume बनाना चाहते है. तो आप Online Resume Format ढूँढना चाहते है. तो इसके लिए आप इस तरह लिखकर सर्च करें.

Filetype: pdf resume format

ऊपर बताई गई Google Search Tips & Tricks (in Hindi) का इस्तेमाल करके आप गूगल के द्वारा बेहतरीन सर्च परिणाम पा सकते है. और गूगल का बहुत कामों के लिए इसतेमाल कर सकते है.

और गूगल सर्च करते समय छोटी-छोटी बातें भूल जाए. जैसे; How to Type बिल्कुल how to type के समान ही है, mistke को गूगल mistake ही समझने वाला है. गूगल इस प्रकार की व्याकरण गलतियों को खुद-ब-खुद ठीक कर देता है.


आपने क्या सीखा?

इस गूगल सर्च टिप्स लेख में हमने आपको गूगल सर्च के बेहतरीन सर्च टूल के बारे में जानकारी दी हैं. आप इनका इस्तेमाल करके गूगल सर्च के मास्टर बन सकते है. हमे उम्मीद है यह सूचीलेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वे भी इन बेहतरीन उपयोगी गूगल सर्च टिप्स के बारे में जान पाएं.  

#BeDigital

3 thoughts on “Google Search Tips and Tricks in Hindi”

  1. बहुत ही बेहतरीन बाते बताई आपने की गूगल पर हम क्या क्या कर सकते है। गूगल के कारण आज कितनी सारी समस्याओं का समाधान चुटकी में हो जाता है।

    Reply
  2. Thank you भाई आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है हमें काफी मदद मिली है

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel