Google ने रिलीज किया Android 13 का पहला बीटा वर्जन ऐसे करें डाउनलोड

मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम की एक छत्र राज करने वाली कंपनी गूगल ने अपना नया एंड्रॉइड वर्जन 13 का बीटा वर्जन पब्लिक के लिए रिलीज कर दिया है.

इस रिलीज को “पहला पब्लिक बीटा वर्जन” कहा गया है. क्योंकि, इससे पहले गूगल ने सिर्फ डेवलपर वर्जन रिलीज किए थे. इसका मतलब यह वर्जन अब आम यूजर्स के लिए भी टेस्ट करने के लिए उपलब्ध हो गया है.

यहाँ बड़ा सवाल है कि क्या कोई भी इस नए एंड्रॉइड 13 बीटा वर्जन में अपने मोबाइल को अपडेट कर पाएगा?

इस सवाल का जवाब के लिए आप इस पूरी खबर को ध्यान से पढ़े आपको जवाब मिल जाएगा.

Android 13 का पहला बीटा हुआ रिलीज

कयास लग रहे थे कि कंपनी Google I/O में इस वर्जन को रिलीज कर सकती है. लेकिन, उसने पहले ही उपलब्ध करवा दिया है. इससे पहले कंपनी ने दूसरा डेवलपर वर्जन रिलीज किया था. जो केवल डेवलपर के लिए था.

अब कंपनी ने आम यूजर्स की टेस्टिंग के लिए Android 13 Beta 1 को रिलीज कर दिया है. जिसे कोई भी Pixel Phones वाला यूजर टेस्ट कर सकता है.

आपको बता दें एंड्रॉइड 13 बीटा 1 सभी पिक्सल फोन पर भी उपलब्ध नही है. केवल चुनिंदा फोन्स पर ही यह अभी उपलब्ध होगा.

  • Pixel 4 (XL)
  • Pixel 4a
  • Pixel 4a 5G
  • Pixel 5
  • Pixel 5a
  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro

अगर आपके पास ऊपर मौजूद सूची में से कोई फोन है तो आप इस वर्जन को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या स्पेशल फीचर्स है एंड्रॉइड 13 बीटा 1 में

जब भी कंपनी कोई नया सॉफ़्टवेयर रिलीज करती है तो कुछ ना कुछ नया और विकसित रूप उपलब्ध करवाती है. और एंड्रॉइड इससे अछूता नही है.

एंड्रॉइड 13 में भी आपको कुछ स्पेशल फीचर मिलने वाले है. जिनमें मीडिया एक्सेस सबसे अधिक ध्यान देने वाला फीचर है. पहले आप मीडिया एक्सेस के लिए फुल मीडिया एक्सेस देते थे.

लेकिन, एंड्रॉइड 13 में सिर्फ आपको प्राथमिकता के आधार पर परमिशन देने की सुविधा उपलब्ध होगी. यानि आप फोटो, वीडियो और ओडियो के लिए अलग-अलग परमिशन दे पाएंगे.

इसके अलावा कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ एप आइकन इम्प्रूवमेंट मिलेगा और स्टाइलस सुविधा उपलब्ध होगी. बताया जा रहा है कि एंड्रॉइड 13 अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है.

2 thoughts on “Google ने रिलीज किया Android 13 का पहला बीटा वर्जन ऐसे करें डाउनलोड”

  1. Hii sir good morning 🌅
    Sir mai apka bahut bada fan hu
    Maine jo bhi dekha ya pada sab apki website se pada maine bahut sikha or sikhaya bhi but sir ek problem hai.

    So I can help you
    Pls sir mere feedback ka ruply jaroor dena ok mujhe vishwas hai ap par meri ummid mat todna okkk thank you

    Reply

Leave a Comment