एक नया कम्प्युटर कैसे खरीदें? कम्प्युटर खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? नया कम्प्युटर कितने का आता है? डेस्कटॉप और लैपटॉप की किमत क्या है? इन दोनों में से कौनसा खरीदना चाहिए? आदि सवाल लगभग उन सभी लोगो के मन में आते है जो नया कम्प्युटर खरीदना चाहते है इसलिये इस उलझन को सुलझाने के लिए हमने New Computer Buying Tips Complete Guide in Hindi को बनाया है. आपको नया कम्प्युटर खरीदने में आसानी रहे. और आप अपने लिए Best Computer खरीद सके. इस गाईड को हमने निम्न भागों में बांटा है.
Table of Content
Desktop और Laptop दोनों में से क्या खरीदना चाहिए और कौनसा बढिया है?
Desktop Computer खरीदना चाहिए या फिर Laptop खरीदना चाहिए? ये सवाल हमेशा ही Confuse करता है. मगर इसका जवाब बहुत ही आसन है. क्योंकि यह आपकी जरूरत और काम पर निर्भर करता हैं. कैसे? आइये जानते हैं.
यदि आप घर रहकर काम करना पसंद करते है और आपका काम घर पर ही हो सकता है तो आपक बेहिचक Desktop Computer खरीदना चाहिये. क्योंकि यह कम कीमत पर बढिया Quality और Specifications में मिल जाते है. और Display Size भी बडा मिल जाता है. जो गेमिंग और विडियों की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकता है.
और यदि आप एक Portable Device चाहते है जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले सके तो आपको Laptop खरीदना चाहिए. इसके द्वारा आप कहीं से भी अपना काम कर सकते हैं. जिसमें सभी कम्प्युटर उपकरण Built in होते है. और आपको भारी भरकम वजन और बिजली की चिंता करने की भी जरूरत नही है.
Laptop में सभी उपलरण Built in होते है. इसलिये इसे Upgrade नही किया जा सकता है और इसकी Maintenance महंगी पडती है. मगर Desktop Computer को Assemble करवाया जाता है इसलिए इसे आसानी से Upgrade किया जा सकता है और इसकी Maintenance & Repair बहुत सस्ती होती है.
Note: Desktop Computer सस्ते मगर अच्छे Specifications मे मिल जाते है. लेकिन, Laptop महेंगे मगर Portable होते हैं. इसलिए अपनी जरूरत को प्राथमिकता दें.
कम्प्युटर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें
आप चाहे Desktop Computer खरीदे या फिर Laptop खरीदें. इन दोनों कम्प्युटर की कार्यप्रणाली एक जैसे उपकरणों पर निर्भर करती है. इसलिए इन्हे खरीदने से पहले हमे इन उपकरणों पर ध्यान देना चाहिए. जिनके बारे में कुछ ध्यान रखने योग्य बातें नीचे बताई जा रही हैं.
1. Monitor
Monitor को साधारण भाषा में Display भी कहा जाता है. इसी के ऊपर कम्प्युटर अपना सारा परिणाम दिखाता है. और हमारे फोटो, विडियो आदि भी इसी के ऊपर दिखाई देते हैं. इसलिए Monitor के बारे में जानकारी जरुर करें. Monitor खरीदते समय अपनी जरूरत को प्राथमिकता दें उसके बाद ही अपना निर्णय करें. एक मॉनिटर खरिदते समय आप निम्न बाते ध्यान रख सकते हैं.
- Size – Display Size कम से कम 20 इंच के आसपास तो होना चाहिए. क्योंकि बडे साईज में आपको अच्छी क्वालिटि मिलती है.
- Resolution – Display Size जितना बडा होगा उतना ज्यादा Screen Resolution होगा. और आप HD Photos, Videos भी देख पायेंगे.
- LCD और LED – आजकल LCD और LED Monitor ही चल रहे है. इसलिए इन दोनों में से किसी एक को खरीद सकते है. आप CRT Monitor बिल्कुल भी ना खरीदे.
- Input/Output Ports – मॉनिटर खरीदते समय ये भी देंखे की मॉनिटर कितने Ports Provide कराता है.
Monitor से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ सकते है.
2. Processor
Processor को CPU के नाम से भी जाना जाता हैं. CPU को कम्प्युटर का दिमाग कहते हैं.जो सभी Input Instructions को Process करता है और परिणाम देता है. Processor जितन ज्यादा तेज होगा उतनी ही तेजी से कम्प्युटर भी अपना काम करेगा. इसलिए Processor का चुनाव समझदारी से करें और निम्न बातों का ध्यान रखें.
- Frequency – इसे GHz में मापा जाता है. जैसे 1Ghz, 3Ghz आदि. ज्यादा Frequency मतलब तेज Processing.
- Core – ज्यादा Cores मतलब तेज स्पीड और Multiple Processing. जैसे Dual Core, Quad Core.
- Cache Memory – इसे भी ध्यान रखें.
- Brand – एक अच्छे Brand का ही Processor खरीदे. जैसे; Intel.
Processor और CPU से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ सकते है.
3. RAM/Memory
RAM को प्राथमिक मेमोरी भी कहते हैं. और यह कम्प्युटर का एक महत्वपूर्ण भाग होता है. इसके बिना कम्प्युटर अपना काम नही कर सकता है. इसलिए एक उपयुक्त RAM का ही चुनाव करें. क्योंकि जितनी ज्यादा RAM होगी कम्प्युटर की Performance भी उतनी ही बढिया होगी. और हैंग होने से बचा रहेगा.
RAM से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ सकते है.
4. Hard Disk Drive और HDD
Computer में डॉक्युमेंट, फोटो, विडियों, गाने, फिल्म आदि रखने के लिए Space की जरूरत पडती हैं. और ये Space कम्प्युटर में Hard Dist के रूप में उपलब्ध रहता हैं. इसे Storage भी कहा जाता है. जितनी ज्यादा Storage Capacity होगी आप उतना ही ज्यादा डाटा अपने कम्प्युटर में रख सकते है.
इसलिए आप Hard Disk खरीदते समय अपनी जरूरत के हिसाब HDD खरीद सकते है. आपको कम से कम 250 Gb Hard Disk तो खरिदना ही चाहिए. इसके अलावा आप 500GB, 1TB भी खरीद सकते है.
Hard Disk से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप नीचे पढ सकते है.
5. Operating System
Operating System को छोटे रूप में OS भी कहते है. ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्युटर के लिए जरुर होता है. क्योंकि इसी के ऊपर सभी सॉफ्टवेयर काम करते है और यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को Manage करता है और तालमेल बैठाता है. Android, Windows, Apple OS आदि सभी Operating System के नाम है.
आज बाजार में Windows XP, Windows 7, Windows 10, Linux, Apple OS X आदि संस्करण में ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसलिए आपको अपनी जरूरत के अनुसार वर्तमान में प्रचलित संस्करण खरीदना चाहिए. क्योंकि Operating System के अनुसार ही आप और आपका कम्प्युटर काम करने वाला है.
6. अन्य उपकरण
ऊपर जिन उपकरणों की जानकारी दी गई हैं. वह कम्प्युटर की Performance और कार्यक्षमत का निर्धारण करते है. इसलिए उनका चुनाव सावधानी और समझदारी से करना चाहिए. मगर इनके अलावा भी कुछ अन्य कम्प्युटर उपकरण होते है जो एक कम्प्युटर के लिए आवश्यक होते है.
हमारी राय
नई चीज खरीदना हमेशा दुविधाभरा काम होता है. इसलिए चुनाव करने में परेशानी होती है. यहाँ हम आपको Desktop Computer के बारे में अपनी राय बता रहा हैं. क्योंकि Laptop में तो सभी चीजे Built in होती है. जिनमे बदलाव करना बडा मुश्किल होता है.
एक आम User जो अपने कम्प्युटर पर Games, Movies, Videos, Internet Surfing आदि काम करना चाहता है. उसके लिए निम्न Specifications का कम्प्युटर सही रहता है.
- Budget – 12000 – 20,000 रुपय.
- Processor – i3
- RAM – 4GB
- Storage – 500GB
- Monitor – 18inch – 24inch LCD/LED
- OS – Windows 7 या फिर Windows 10
- अन्य – DVD Writer, Keyboard, Mouse, Speaker, UPS आदि.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको नया कम्प्युटर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि New Computer Buying Tips in Hindi आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप अपने लिए एक बढिया और सस्ता कम्प्युटर खरीद सकेंगे. अगर आपको कम्प्युटर खरिदने में किसी भी प्रकार की उलझन है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.
#BeDigital
किसी को hp pavilion 14 लैपटॉप 40000 मे चाहिए तो मुझे इस ईमेल id पर सम्पर्क करे [email protected]
सबसे सस्ता लैपटॉप मेरे पास है।
Sir I want to buy a laptop to learn game development please suggest me a best laptop under 50k
Hp pavilion 14
Sir, mughe b tech college me IT branch mili h aur main coding, programming etc. ke liye ek laptop kharidna chahta hu
Plzz tell me which laptop is better for this purpose?
Budget- 20k to 35k
राकेश राज जी, आप इस लेख को देख सकते हैं. आपको कुछ लैपटॉप की जानकारी मिल जाएगी.
बेस्ट लैपटॉप्स स्टुडेंट्स के लिए
Hi sir , i want to purchase a new computer .my budget is rs.10000. I want to purchase this computer for watching youtube videos and typing. So please guide me .
मुझे नया लैपटॉप खरीदना हैं उसमें ज्यादा मेमोरी ज्यादा RAM ROM हो कौन सा अच्छा रहेगा
अनिल जी, आप अपने बजट तथा जरूरत के अनुसार लैपटॉप तलाश कर लिजिए. तथा किसी गैजेट रिव्यू साइट पर जाकर ऑनलाइन तुलना भी कर लिजिए. इसके बाद जो लैपटॉप आपके बजट में फिट बैठता है और आपकी सारी जरूरतें भी पूरी करता है. उस लैपटॉप को खरिद लिजिए.
Explain UPS buying guide
विजय जी, जरूर आपको बताएंगे.
aapko join nai kr pa rha hu
jaha apne joi now likha h page khali h
मिथुन जी, यह टेलिग्राम है एप के माध्यम से होगा. अगर आपके फोन में इंस्टॉल होगा तो हो जाएगा. यदि नही तो पहले उसे इंस्टॉल कर लिजिए.
सर i3 computer की ram duel core computer me work kregi?
ऑम जी, यह आपके मदरबोर्ड के ऊपर निर्भर करती है. इसलिए अपने आइ 3 कम्प्युटर की रैम को चैक कीजिए कि वह कौनसी रैम है. जैसे; DDR3, DDR4.
इसके बाद, ड्यूल कोर कम्प्युटर में चैक कीजिए उसमें कौनसी रैम लगती है. यदि दोनों में एक जैसी रैम लगती है तो आइ 3 की रैम काम करेगी. अन्यथा नहीं.
Super extraordinary mind blowing sir
Mp online work ke liye kaisa computer kharide
जितेंद्र जी, आप एक औसत फीचर वाला पीसी खरीद सकते है. आपका काम आराम से चल जाएगा. अगर आपका बजट ज्यादा है (20,000 से ऊपर) तो आप ज्यादा फीचर वाला पीसी ले सकते है.
Very good suggestion to buy a computer
thanks , Aapki vajah se mai aaj sahi nirnay le paya hu
Muje ek computer chahiye jisme sb kuch quality a jaye or uski Kimathe kam ho
विनोद जी, अपने नजदीकि कम्प्युटर रिटेलर के पास जाईये और उसे अपनी जरूरत बता दीजिए वह आपके लिए कम्प्युटर कंफिगर करके दे देगा. या फिर आप ऑनलाईन भी शॉपिंग वेबसाईट्स पर अपने हिसाब से सिस्टम ढूँढ सकते है.
Very useful article about computer buying.
Sir mujhe 20000 Tak computer me upyog aane wali sari samagri kis type ki milengi aur Kya Kya itne me mil payega mere simple upyog ke liye hai beech – beech me forms apply karna hai aur Ghar me upyog Lane ke liye hai….. please sir help Kare….
हरी जी, 20 हजार में आपको एक बधिया कम्प्युटर मिल जाएगा. जिसके ऊपर आप घरेलू काम-काज के अलावा ऑनलाईन फॉर्म वगैरह भी आसानी से भर पाएंगे और यहाँ तक विडियो एडिटिंग भी कर सकते हैं. रही बात सामग्री की तो आपको बढिया क्वालिटि का सामान मिल जाएगा.
Muze ek online hetu naya computer kharid na hai kaisa lu krupya aap bataye
राजेंद्र जी, हमने पूरी जानकारी इस गाईड में उपलब्ध करवाई है. अगर आपको फिर भी कुछ समझ नही आ रहा है तो आप हमे अपनी जरूरत और फीचर की लिस्ट तथा अनुमानित बजट लिखकर एक मेल भेज सकते है. मेल आप हमे [email protected] पर भेजिए. आपको पूरी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
Hello sir g ik youtuber ko kies tra ka pc hona chaya
अम्रितपाल जी, अगर आप एक युट्युबर हैं तो आपकी मांग एक नॉरमल पीसी से पूरी नही होने वाली हैं. क्योंकि आपको विडियों एडिटिंग, ओडिओ रिकॉर्डिंग, स्क्रीन रिकॉर्डिंग आदि काम करने पडते हैं. और इन कामों को करने के लिए आपको भारी-भरकम सॉफ्टवयर का इस्तेमाल करना पडता हैं. इसलिए हमारी सलाह तो यह कि पहले अपनी जरूरत को समझिए और उस जरूरत के हिसाब से अपने लिए कम्प्युटर खरीदीए.
जरूरत को समझने से हमारा मतलब हैं कि आप कौन-कौनसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल में लेने वाले है और उन सॉफ्टवेयर की Minimum Requirements क्या हैं? इसे जानने और समझने के बाद ही आप अपने लिए बेस्ट कम्प्युटर खरीद सकते हैं.
फिर भी हमारे हिसाब से एक युट्युबर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक कम्प्युटर में निम्न खासियत तो होनी ही चाहिए.
1. कम से कम 21 इंच या इससे बडा LED या LCD मॉनिटर होना चाहिए.
2. 1 TB हार्ड डिस्क ड्राईव होना चाहिए. यह तो ज्यादा भी हो सकता है. क्योंकि आपको बहुत सारे विडियों जो रखने हैं.
3. 8 GB RAM जरूर होनी ही चाहिए. इससे कम आपका काम चलने वाला नहीं हैं.
4. प्रोसेसर i3 या इससे ऊपर ही रखे.
5. कम से कम 2 GB Graphics Cards भी अलग से हो तो सोने पे सुहागा होगा.
6. बाकि सामान आप अपनी जरूरत के अनुसार और बजट के अनुसार ले सकते हैं. जैसे की-बोर्ड, माउस, माईक, प्रिंटर आदि.
good information