CCC कंप्यूटर कोर्स क्या है CCC Computer Course (in Hindi) बहुत ही लोकप्रिय हो गया हैं. हर नया Student इस CCC Online Course को करना चाहता हैं. मगर इस कोर्स की पूरी जानकारी नही होने के कारण वे इस Computer Course में एडमिशन नही ले पाते हैं इसलिए हमने इस CCC Course Complete Guide in Hindi को तैयार किया हैं. जिसमें कोर्स से संबंधित लगभग सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई हैं. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने CCC Course Guide को निम्न भागों में बांटा हैं.
Table of Content
सीसीसी कोर्स क्या हैं – What is CCC Course in Hindi
CCC की Full Form Course on Computer Concepts और हिंदी में कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम होती हैं. CCC एक कम्प्युटर कोर्स हैं जिसका उद्देश्य Computer Literacy (कम्प्युटर शिक्षा) प्रदान करना हैं.
CCC Course को NIELIT यानि National Institute of Electronics and Information Technology संस्था द्वारा कराया जाता हैं. इसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता हैं. नाइलिट का पूराना नाम DOEACC यानि Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes था.
नोट: अगर आपको भी करने है 10,000 से भी ज्यादा प्रश्नों के सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट तो विजिट करें- सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट
CCC एक Government Certified Course है जिसे सरकारी नौकरियों में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए मान्यता प्राप्त हैं. इसलिए वे Students जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उन्हे तो CCC Course में Admission जरूर लेना चाहिए.
CCC Course करने के फायदें – Advantages of CCC Course in Hindi
CCC Course का मुख्य उद्देश्य कम्प्युटर साक्षर बनाना हैं. तो इसका सबसे बडा फायदा तो यही हैं कि आप कम्प्युटर चलाना सीख जाऐंगे. इस कोर्स के निम्न फायदे हो सकते हैं.
- क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Fundamentals, Internet, MS Office, Database आदि को इस्तेमाल करने लायक हो जाते हैं.
- जैसा हमने ऊपर बताया कि यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स हैं. इसलिए सरकारी नौकरी और पदोन्नती में कम्प्युटर शिक्षा की योग्यता के लिए इस कोर्स को प्रस्तुत कर सकते हैं.
- Students अपने ग्रहकार्य (Homework) के लिए नई-नई जानकारी जुटाने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. और अपने Project Work भी तैयार कर सकते हैं.
- Housewives यानि ग्रहणियाँ घर की साज-सज्जा, खाना पकाना, नए पकवान की जानकारी, स्वास्थय की जानकारी आदि के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकती हैं. और मनोरंजन के लिए अपने TV Serials, Movies, Comedy आदि ऑनलाईन देख सकती हैं.
- Online Shopping, Banking Transactions, Email आदि सेवाओं का भी इस्तेमाल करना आप इस कोर्स को करने के बाद सीख जाते हैं.
इसलिए हम कह सकते हैं कि यह कोर्स students से लेकर Housewives तक सभी के लिए फायदेमंद हैं. अत: Computer और Information Technology का दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए इस कोर्स को करना जरूरी हैं.
CCC Course कैसे करें – Full Admission Process in Hindi
CCC Course में Admission लेने के दो तरीके हैं. आप किसी भी तरीके से इस कोर्स को कर सकते हैं. नीचे हम दोनों तरीको के फायदे और नुकसान बता रहे हैं.
- Institute द्वारा Admission लेना
- Direct Admission लेना
1. Institute द्वारा Admission लेना
नाइलिट द्वारा कुछ निजी संस्थाओं को इस कोर्स को कराने के लिए प्राधिकृत किया गया हैं. जहाँ से आप इस कोर्स में Admission ले सकते हैं. यहाँ आपको Admission Fees के अलावा संस्थान की Tuition Fees अलग से चुकानी पडेगी.
प्राधिकृत संस्थाएं CCC Course में Registration कराना, CCC Exam Form Fill कराना, Admit Card Download करना, और CCC Exam की तैयारी आदि की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं.
आपको बस Exam के समय अपना Admit Card के साथ आधार कार्ड ले कर Exam Center पर जाकर परीक्षा देनी होती हैं. CCC Exam का Result आने पर ये आपको सूचना दे देते हैं.
2. Direct Admission लेना
आप CCC Course में Direct Admission भी ले सक्ते हैं. मगर इस तरीके में पूरी जिम्मेदारी स्वयं Students की होती हैं. लेकिन, उन्हे बस Course Fees के अलावा अन्य कोई फीस नही पडती हैं.
लेकिन, इस तरीके से आपको Self Study करके परीक्षा देनी होगी और बार-बार नाइलिट की वेबसाईट पर जाकर नई जानकारी और Admit Card देखना पडेगा. और Admit Card Download करके Exam Center जाकर परीक्षा देनी पडती हैं.
आपको CCC Course Notes भी खुद ही बनाने पडेंगे और CCC Course Study Material की व्यवस्था भी अपने स्तर पर ही करनी पडेगी. जिसके लिए आपको बाहर से किताबे खरीदनी पडेगी.
मुझे किस तरीके से CCC Course में Admission लेना चाहिए?
यह बात आपके ऊपर निर्भर करती हैं यदि आपको कम्प्युटर, इंटरनेट चलाने की जानकारी हैं और केवल Certificate लेना चाहता हैं तो Direct Admission द्वारा इस कोर्स को कर सकते हैं.
लेकिन आपको कम्प्युटर चलाना नही आता हैं तो आप किसी प्राधिकृत संस्था के माध्यम से ही इस कोर्स को पूरा करें. क्योंकि यहाँ से आपको कोर्स पूरा करने के लिए आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा.
CCC परीक्षा कब, कहाँ और कैसे होगी – CCC Exam Full Detail in Hindi
NIELIT द्वारा CCC Course के Exam पूरी साल आयोजित करवाए जाते हैं. आप हर माह इस कोर्स का Exam दे सकते हैं.
Exam Form भरते समय आपको Exam City और Exam Month का चुनाव करना पडता हैं. इसके बाद Admit Card Download करके Exam की सारी जानकारी उसमे देखी जा सकती हैं.
Admit Card में Exam City और Exam Date (महिने का पहला शनिवार) Print होती हैं. आप अपना आधार कार्ड इसके साथ ले जाकर Exam Center पर जाकर CCC Course का Exam Online दे सकते हैं.
CCC Exam में कुल 100 Multi Choice Questions आते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं मतलब पूरी परीक्षा 100 अंको की होती हैं. जिसमे से उतीर्ण होने के लिए 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं. इस परीक्षा में Negative Marking नही होती हैं.
फिर आपके द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर आपकी Grade बनाई जाती हैं. जो कुछ इस प्रकार Calculate की जाती हैं.
Correct Answer | Grade |
---|---|
50 से कम | Fail |
50-54 | D |
55-64 | C |
65-74 | B |
75-84 | A |
85 से ज्यादा | S |
CCC Course Full Syllabus in Hindi
- Chapter #1 – Introduction to Computer – इसे पढ़े
- Chapter #2 – Introduction to Operating System- इसे पढ़े
- Chapter #3 – Word Processing- इसे पढ़े
- Chapter #4 – SpreadSheet- इसे पढ़े
- Chapter #5 – Presentation- इसे पढ़े
- Chapter #6 – Introduction to Internet and WWW- इसे पढ़े
- Chapter #7 – E-mail, Social Networking and e-Governance Services
- Chapter #8 – Digital Financial Tools and Applications
- Chapter #9 – Overview of Future Skills & Security
CCC Course Syllabus को Beginners को ध्यान में रखकर Design किया गया हैं. इसलिए इस कोर्स में Basic Concepts को शामिल किया गया हैं.
इस Syllabus की तैयारी के लिए आप Institute द्वारा Provide Notes के जरीए कर सकते हैं. और यदि आपने Direct Admission लिया हैं तब तो आप CCC की तैयार के लिए बाहर से किताबे खरीदे और अपने नोट्स बनाकर तैयारी करें.
CCC Course से संबंधित सामान्य सवाल-जवाब – FAQs About CCC Course
सवाल #1 – सीसीसी कोर्स क्या है?
जवाब – सीसीसी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर कोर्स है जिसका उद्देश्य कम्प्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देना है. यह कोर्स एक सरकारी संस्था नाइलिट के द्वारा करवाया जाता है. यह कम्प्यूटर कोर्स सरकारी नौकरियों में बेसिक कम्प्यूटर कोर्स की योग्यता में भी शामिल है.
सवाल #2 – CCC Course को करने की क्या योग्यता हैं?
जवाब – CCC Course Exam में बैठने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता नहीं हैं. कोई भी व्यक्ति Online Registration कराकर CCC Exam दे सकता हैं.
सवाल #3 – CCC Exam में बैठने के लिए न्यूनतम आयु क्या हैं?
जवाब – इस कोर्स में न्यूनतम आयु का प्रावधान नहीं हैं.
सवाल #4 – CCC Exam के लिए आवेदन कैसे करें?
जवाब – Students इस परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं. और आवेदन पूरे महिने भर चलता हैं. इसलिए इसमे विलम्ब आवेदन की सुविधा भी नही मिलती हैं.
सवाल #5 – क्या मैं एक से अधिक परीक्षा फॉर्म भर सकता हूँ?
जवाब – नहीं! आप केवल एक परीक्षा चक्र में एक ही परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. लेकिन, आप उतीर्ण एवं अनुतीर्ण होने पर दूसरे परीक्षा चक्र के लिए आवेदन भर सकते हैं. यहाँ कोई सीमा नही हैं.
सवाल #6 – मुझे प्रवेश-पत्र (Admit Card) कहाँ से मिलेगा?
जवाब – प्रवेश-पत्र नाइलिट की वेबसाईट से Download करने पडेगे. और इनमे किसी भी प्रकार का संशोधन भी नही किया जा सकता हैं. इसलिए आवेदन करते समय सही जानकारी भरें.
सवाल #7 – परीक्षा परिणाम कब और कहां से देख सकते हैं?
जवाब – CCC Exam Result आमतौर पर परीक्षा के 15 दिनों बाद घोषित हो जाता हैं. और परीक्षा परिणाम को नाइलिट की वेबसाईट पर देखा जा सकता हैं.
सवाल #8 – Exam Pass होने पर Certificate कब और कहाँ से मिलेगा?
जवाब – आमतौर पर Result के 1 माह के भीतर Certificate को डाउनलोड किया जा सकता हैं. Certificate को Hard Copy में नही भेजा जाएगा. इसे सिर्फ Soft Copy में Download किया जा सकेगा जो Digitally Signed E-Certificate होंगे.
सवाल #9 – CCC Course से संबंधित अन्य ताजा जानकारी कहाँ से मिलेगी?
जवाब – CCC Course या अन्य Course से संबंधित सभी प्रकार की ताजा जानकारी नाइलिट की Official Website से ली जा सकती हैं.
आपने क्या सीखा?
इस CCC Course Guide में हमने आपको CCC Course क्या है? CCC Course Syllabus in Hindi, CCC Exam Detail in Hindi आदि की पूरी जानकारी दी हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Guide आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
Hello sir ,,
Iski total fees kitni h plzz btaiye sir
गुड़िया जी, फीस के बारे में सारी जानकारी हमने दी हूई है. कृपया आप दुबारा आर्टिकल को चैक कीजिए.
श्रीमान जी मैं हेमंत कुमार इंटर तक पढ़ाई किए हैं उसके बाद चोट लगने से लकवा हो गया था जिसकी वजह से मैं उन दोनों कानों से सुन नहीं पाता हूं एकदम से बहरा हो चुका हूं मुझे कंप्यूटर और इंटरनेट की पूरी जानकारी है क्या मैं सीसीसी कोर्स करके सरकारी नौकरी पा सकता हूं
Result Turant ata hai kya
Dear Sir please tell me fee process month wise how much we will gave the fee
Per month and total
रंजीत जी, इस कोर्स की फीस लगभग 600 रुपए के आसपास होती है.
Sir total ya per month
sir muje CCC ka from dalna hi meri halp karo plzz
दक्षता जी, हमने इस लेख में सारी जानकारी विस्तार से दी हुई है. अगर, फिर भी आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो आप हमसे संपर्क कर सकती है.
Sir muje CCC Ka form dalna h meri help
karo
sir ! ham ne 2013 ke lagbhak pepar diya th aur bad me kuchh pta nahi chla
प्रहलाद जी, इतने साल बाद क्या पता चलेगा. अब तो आप दुबारा पेपर दे दीजिए.
Good thanks for information
Very informative
Ek bar krne ke bad eski avdhi kb tak hoti h
Mera exam 14 October ko h . But exam ki preparation ni h . Kiya mai next month exam de skte h . Esi forum ke base par .
फॉर्म का करेक्शन कब आता है
Mujhe bhi CCC krna h kaha se kre
very informative thanks for this post
भाई मैंने आपका पूरा आर्टिकल पड़ा एकदम मस्त आर्टिकल लिखा है आपसे । उम्मीद करते हैं आप ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे। ccc full from in hindi
CCC course karne Mai total kitna kharcha ata hai?
रुपन जी, आप इस लेख का फीस वाला भाग देखिए. आपको पता चल जाएगा.
CCC of computer science
Accha hai
Sir eski office website kiya hai ccc
http://beta.nielit.gov.in/content/course-computer-concepts-ccc
Sir mai pahle attempt me fail ho gya tha. Sir pls.. Guide me🙏
सत्यम जी, दुबारा कोशिश कीजिए. इस बार हो जाएगा. खुद पर विश्वास रखिए.
सर इस कोर्स की फीस कितनी है।
विनोद जी, इस कोर्स की फीस 500 रुपये + जीएसटी अलग से देना होगा.
Sir Hamare eedhar institute me 3000RS hai Jalgaon Jamod Buladha
दीपक जी, यह फीस संस्था द्वारा सिखाने की है. सीसीसी कोर्स की फीस तो 600 रुपये ही लगती है.
Sir ager me Bihar se CCC karta hu to kya wo certificate UP(uttar Pradesh) me valid hoga kya.
किशन जी, ये सर्टिफिकेट पूरे भारत में मान्य है.
Sir fee kitni h
प्रकाश जी, सीसीसी कोर्स की फीस हमने इस गाइड में बताई हुई है. शायद आप पढ़ना भूल गए है. आपने पूछ लिया है तो जानकारी के लिए बता देते है. सीसीसी कोर्स की फीस लगभग 500 रुपये साथ में जीएसटी अतिरिक्त देना होता है. यानि कुल 600 रुपये के आसपास फीस लगती है.
Sir maine ccc ki fees online submit ki h but usme show ho rha h fees is deposited but form is under process… Or last date 31st h form submit hone ki.. Mera form kb tk submit hoga..
हर्शिता जी, वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म तुरंत सबमिट हो जाते है. यदि किसी कारणवश फॉर्म सबमिट नही हो पाता है तो उसके बारे में यूजर यानि आपको सुचित कर दिया जाता है.
इसलिए, आप बताइये आपके सामने कोई मैसेज आ रहा है? यदि नहीं तो आप थोड़ा सा इंतजार कीजिए. आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
sir resitation ke bad fee ni kat rhi
अजय जी, जब फी पे करने का ऑप्शन आता है तब क्या एरर आ रही है?
Sir,
Exam center par kon-kon sa doccuments lekr jana hota h?
Or ye Photo Identity Proof ka example bataiyega..Please🙏
शैलेस जी, परीक्षा केंद्र पर आप एडमिट कार्ड यानि परमिशन लेटर के साथ एक फोटो आई डी (आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पैन कार्ड) ले जा सकते है. यदि इन तीनों में से आपके पास कोई भी फोटो पहचान पत्र नहीं है तो आप स्कुल/कॉलेज आई डी भी ले जा सकते है.
kya isme resistraton fees or exam fees alag alag hoti hai ?
निक्की जी, हमें रजिस्ट्रेशन कराते वक्त एक बार ही शुल्क देना होता है. इसके बाद कोई फीस नहीं लगती.
Agr m apply krne k baad exam dene nhi ja paya to kya usi registration se agli bar exam de skta hu, bina koi new fee diye??
अखिल जी, ऐसा प्रावधान नहीं है आपको दुबारा से फॉर्म भरना पड़ेगा.
Can i apply for retotalling on my ccc result.
नरेंद्र जी, आप दुबारा अंकों के जुड़ाव के लिए तो अप्लाई नहीं कर सकते है.मगर, फैल होने पर दुबारा परिक्षा दें सकते है. जिसके लिए आपको दुबारा आवेदन देना होगा.
अगर मेरा सीसीसी का एग्जाम अच्छा न गया हो तो क्या मैं दोबारा वो एग्जाम दे सकता हूँ?
धीरेंद जी, दिया जा सकता है.
Great Information
Thank you so much for sir
Nice Information thank you so much
Please inform which is best source of latest 2019 CCC course material for study.
राजीव जी, फिलहाल कहीं पर भी बदले हुए सिलेबस के अनुसार मैटेरियल उपलब्ध नहीं है. इसलिए आप हमारी साईट से ही ऑनलाईन नोट्स पढ़ सकते है और महत्वपूर्ण जानकारी को लिख सकते है या फिर सेव कर सकते है.
CCC may 2019 ka certificate kab tak aayega
संतोष जी, आमतौर पर परिणाम के 15 दिनों के भीतर सर्टिफिकेट ऑनलाईन उपलब्ध हो जाता है. इसलिए आप वेबसाईट पर जाकर चैक कर लिजिए.
Sir Ye Kitne Year Ka Course Hai Aur Ise 10th Ya 12th Ke Baad Direct Kiya Jaa Sakta Hai Aur kitna Paisa La Jayega Total
मोहम्मद जी, ये सब जानकारी इस लेख में बता दी गई है और योग्यता के बारे में भी जानकारी दे दी गई है इसलिए आप कृपया लेख दुबारा पढ़िए.
sir ccc krna k baad kon c job kr skta h
धर्मेंद्र जी, यह एक बेसिक कम्प्युटर कोर्स है जिसके द्वारा आप सरकारी जॉब के लिए आवश्यक योग्यता हांसिल कर लेते है और आपको डिजिटल उपकरणों को उपयोग करने के बारे में नॉलेज आ जाती है बाकि इसके द्वारा आप कोई पार्टिकुलर जॉब नही कर सकते है.
Nice cors to ccc
ccc ke exam men time kitna diya jata hai
विकास जी, डेढ़ घंटे यानि 90 मिनट का समय दिया जाता है.
Online form kab nikalta hai
Isme typing bhi mangi jati h kya ahar ha to hindi or english dono pass hona jaruri h kya pls inform full updates typing mangte h to kitni or kya
रोहित जी, इसमे टाईपिंग नही मांगी जाती हैं.
Sir ye kitne mahine ka cource hai or kitni baar exam dena hota hai
सिद्धार्थ जी, यह मात्र एक-तीन महिने में ही पूरा कर लिया जाता हैं. और आप जब तक पास नहीं हो जाते है तब इस एग्जाम को दे सकते हैं. इस पर कोई पाबंदी नहीं हैं.
MAI EK SARKARI NAUKARI (TEACHER) KA KARYA KARTA HU TO KYA IS COURSE KO REGULAR MODE ME ACCEPT HO JAYEGA .
बादशाह जी, आप कर सकते हैं. लेकिन, हो सके तो आपके नजदीकि केंद्र में ही एडमिशन लेना ताकि आपको आने-जाने मे सहुलियत रहे.
Sir manai one year ka computer Course kar liya hai or merai ish course ka name DCAP (Diploma in Computer Application programming ) hai. Kya ab Mai direct CCC ka exam form bhar sakti hu or jitna syllabus ish DCAP course Mai hai Kya wahi Sara syllabus exam mai pucha jayega??
वैशनवी जी, आप सीसीसी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपने इस कोर्स से ज्यादा ही पढा हुआ हैं. इसलिए आप बेझिझक इस कोर्स को कर सकती हैं.
What could be the scope of CCC course would it be helpful in high level courses like MCA..!?!
गौरव जी, यह कोर्स शुरुआती ज्ञान देने के उद्देश्य के लिए विकसित किया गया है. यदि आपको कम्प्युटर चलाना ही नही आएगा तो फिर आप एक्सेल शीट बनाने के बारे में कैसे सोच सकते है? अगर आप कम्प्युटर के शुरुआती युजर है तो आपके लिए ये कोर्स फायदेमंद के साथ अनिवार्य है. बाकि कम्प्युटर क्षेत्र में पेशेवर डिग्री लेने वाले छात्रों के लिए इसे करना समय की खपत ही होगी.
How can I apply for CCC course exam and at which date it will occur
निभा जी, आप कभी भी अप्लाई कर सकती है. हर वक्त एडमिशन चालु रहते हैं. और एडमिशन वाले माह के तीसरे माह में परिक्षा होती हैं.
Sir Mai thoda bahut computer chalane Janta hu or Mai CCC karna chahta hu Bina kisi institute se or Mai exam ki tayari bhi Apne se kar Raha hu kya sir Mai kar Sakta hu please reply
रविंद्र जी, आप कर सकते हैं. आप हमारी साईट के माध्यम से अपनी तैयारी भी कर सकेंग़े. कुछ दिनों बादको एक किताब भी भेज दी जाएगी. जिसके माध्यम से आप सीसीसी कोर्स की तैयारी कर पायेंग़े.
Sir mera application status under process show kr rha h koi problem to nhi n hai.ye apply krne ke kitne din baad proceed ho jayega
Ans please sir
आयुश जी, वैसे तो फॉर्म भरते ही काम पूरा हो जाता है. मगर कुछ तकनीकी खामियों के कारण समय भी लग सकता हैं. जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट होगा आपके पास कंफर्मेशन का ईमेल और एसएमएस आ जाएगा.
Sir,
Ccc course basic fees of self study students?
Centre ccc Fees kitni hoti h
निलेश जी, यह बात तो सेंटर के ऊपर निर्भर करती हैं. आप नजदीकि सेंटर में जाकर इस बात का पता कर सकते हैं.
Thank u
After the entrance passing certificate, from where n when we will get the class of CCC from institute only or somewhere else, means
चंचल जी, इस कोर्स का कोई एंट्रेस एग्जाम नही होता है. और आपने जिस संस्थान के माध्यम से प्रवेश लिया है वहीं पर इसकी पढाई भी करवाई जाती हैं.
Thanks sir
Thanks sir
AGAR ISME KAM NUMBER AYA TO SCORING K LIYE BADHA SAKTE HAIN
सलमान जी, आप इस परीक्षा जो जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते है.
sir fast tim pass kaise kare
sir is course ki fees kitni he
भूपेंद्र जी, इसकी फीस लगभग 500 रुपय है और GST अलग से देना होगा.
Sir me CCC karna chahta hoo,fees or kese aabedan kare batao sirji
सुधीर जी, आप ऑनलाईन फॉर्म भरीए और फीस चुका दीजिए. बाकि जानकारी तो आप इस लेख में पढ चुके है. और नही पढा है तो कृपया पढ लिजिए. आपको CCC कोर्स से जुडी हुई हर जानकारी मिल जाएगी.
CCC ka exam kitni bar de sakte hai.
Please just reply me
प्रदीप जी, जब तक आप इस परिक्षा को पास नही कर लेते है. तब तक आप इस एग्जाम को दे सकते है.
Dear sir
agar m 30 january 2019 ko ccc ka form submit krta hu to mera exam kab hoga..
सतेंद्र जी, CCC Exam फॉर्म भरने के बाद दो माह में होते है. इसलिए आपका एग्जाम मार्च में होगा.
Sir
Does CCC PROFESSIONAL COURSE OR NOT.
एस के जी, यह कम्प्युटर के बारे में एक बेसिक कोर्स है. जिसके द्वारा आप कम्प्युटर की अवधारणाओं को सीखते है और दैनिक जीवन में कम्प्युटर का उपयोग करने में सक्षम हो जाते है.
Maine 20 jan 2019 ko form submit kiya h
To iska exam kab hoga
Plzz bataiye
प्रदीप जी, मार्च महिने मे होंगे.
Sir mahodaya ,
Mai computer ( CCC ) ka courses krna chati hu. kya negative question ho gaya hai.please reply jarur de sir kykoki mai march 2019 me yah course krna chati hu.
प्रिंसी जी, इस कोर्स में कोई निगेटिव मार्किंग नही हैं.
Sar kaun kaun di sanstha se hm ccc kr sakte h…….
अंकुर जी, इन संस्थाओं को NIELT के द्वारा मान्यता दी जाती हैं. इसलिए इनके नाम और किस क्षेत्र में कौनसी संस्था ये कोर्स करवाती हैं. इसके बारे में आप NIELT की वेबसाईट पर जाकर पता कर सकते हैं. जिसका पता नीचे दिया जा रहा हैं.
https://onlineaccr.nielit.gov.in/
Sir result kb ayega decmber ka
आशीष जी, लगभग एक से दो महिने लग जाते है. ज्यादा संभावना जनवरी महिने में ही आने की है.
Sir mjhe lekhpal ka form fill krna h usme mangi h ccc kuch aisa btaiye jisse ki m certificate jldi mil jaye to m form fill kr sku please rply date lekhpal ki jldi hi aane wali h sir please kuch btaiye
प्रति जी, अगर आपने अभी तक इस कोर्स में एडमिशन नही लिया है तो आप जल्दी सी एडमिशन ले लिजिए. अगर आप जनवरी में एडमिशन ले लेती है तो आपके एग्जाम मार्च के महिने में हो जाऐंगे. और इस कोर्स को जल्दी से करने का कोई दूसरा विकल्प नही है. यहाँ आपको पहले आओ, पहले पाओं का नियम मानना पडता हैं.
dear sir
how mach time will be take for examination after the form submission
यशवंत जी, इस कोर्स के एग्जाम हर माह आयोजित होते रहते है. अगर आपने जनवरी माह में एडमिशन लिया है तो आपके एग्जाम मार्च महिने में होंगे. यानि जिस महिने में एडमिशन लेते है उसके 2 माह बाद एग्जाम होता हैं.
CCC fees baare mein Jankari Lena Chahta Hoon
संजीव जी, इस कोर्स की फीस लगभग 500 रुपये है और आपको GST अलग से देना पडता हैं.
Sir
CCC course krne ka kya fayda hai.plzz btaye
मोहित जी, इस गाईड में हमने बता तो रखा है. आप पोस्ट को एक बार दुबारा पढिए. अगर फिर भी आपको इस कोर्स के फायदे नही पता चले तो आप हमे दुबारा लिख सकते है.
sir,octobar 2018 ka certificate kab aayega plz. batao sir
प्रमोद जी, अगर आने अक्टुबर में परीक्षा दी हैं तो लगभग दिसबंर माह के अंत तक आने की संभावना है. इसलिए आप वेबसाईट पर जाकर चैक कर लिजिए. और एक दो दिन के अंतर के बाद विजिट करते रहिए. जैसे ही सर्टिफिकेट अपलोड होंगे आप तुरंत डाउनलोड कर सकते है.
achhi jaankari
sir I want open computer class in village than what to do
Open it and start to teach!
Very excellent information about CCC course
दी गई जानकारी बहुत ही सरल एवं अच्छा है. ऐसे ही कुछ और जानकारी बीच बीच में देते रहिए।
धन्यवाद आपने काफी बेहतर ढंग से CCC Course के बारे मे विस्तार से बताया है।
Dear sir
Fee detail bhi bataiye
रामिनिवास जी, शुल्क बदलता रहता है इसलिए यहाँ नही बताया गया है. इसे आप वेबसाईट पर फॉर्म भरते समय देख सकते है. जो फिलहाल 500 रुपय के आसपास है.
Sir ji ye ccc kha se Kiya jata he or iski kitni pees Hoti he
Me Kota Rajasthan ka hu me bi ye corce krna cha ta hu pr kese or kha se kru or ye kitne din tk Hoti he or isme kitni pdai jaruri he
जसवीर जी, आपने जो भी प्रशन पूछे किये है इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में शामिल है. इसलिए आप दुबारा इस पोस्ट को ध्यान से पढिए. और फिर भी आपको कुछ समझ ना आए तो आप हमसे दुबारा कमेंट के द्वारा या फिर ईमेल के द्वारा अपनी शंका पूछ सकते है. लेकिन, एक बार आप इस पोस्ट को जरुर पढिए आपको सभी जवाब मिल जायेंग़े.
महोदय
मैंने सितम्बर माह में परीक्षा दी और मुझे रिजल्ट भी प्राप्त हुआ
परन्तु मैं फेल हो गया
आप कृपया मुझे अवगत कराएं कि मैं कितनी बार सीसीसी के लिए आवेदन कर सकता हूं और इसकी फीस कितनी है डायरेक्ट वालों के लिए
कृपया जानकारी दें आपकी अति महान कृपा होगी
संतेंद जी, आप कितनी बार भी इस कोर्स को कर सकते है. इसकी कोई सीमा नही है. लेकिन आपको हमेशा पूरी फीस देनी होगी. जिसे आप फॉर्म भरते समय देख सकते है. इस फीस के साथ आपको GST अलग से देना होगा.
Sir kya CCC exam me negative markings hoti hai
अभ्य जी, इस कोर्स के लिए कोई Negative Marking नहीं हैं. आप बेहिचक सभी प्रशन कर सकते हैं.
Sir hum CCC ki tyari kis book se kre