WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Advantages Of Computer In Hindi – कम्प्युटर के फायदे और नुकसान की हिंदी में जानकारी

advantages of computer in hindi – आधुनिक समय डिजिटल उपकरणों का हैं. जिनमे कम्प्युटर का महत्व सबसे ज्यादा हैं. आज लगभग हर क्षेत्र में कम्प्युटर के द्वारा कार्य होने लगा हैं. इसलिए बूढ़े से लेकर छोटा बच्चा तक कम्प्युटर का उपयोग करना सीख रहे हैं Computer ने मानव जीवन के रोजमर्रा के कार्यों को आसान, तेज और सस्ता भी बना दिया हैं. क्योंकि एक कम्प्युटर 10 इंसानों के बराबर काम अकेला कर सकता हैं. और इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दें रहे हैं कम्प्युटर के फायदे और नुकसान के बारे में जानकर आप कम्प्युटर से अच्छी तरह परिचित हो जायेंगे. और कम्प्युटर की विशेषताओं का ज्ञान भी हो जाएगा.

Computer Ke Fayde or Nuksan in Hindi

कम्प्युटर के फायदें – Advantage of Computer in Hindi

  • तेज गति
  • काम की शुद्धता
  • भंडारण क्षमता
  • परिश्रमी
  • बातचीत
  • कार्य विविधता
  • भरोसेमंद
  • प्रकृति का रक्षक
  • लागत में कमी

Computer एक ऐसा उपकरण जिसने मानव द्वारा किये जाने लगभग सभी कामों पर कब्जा कर लिया हैं. और यह कार्य उसकी कुछ विशेषताओं के कारण ही हुआ हैं. नीचे कम्प्युटर के फायदों के बारे में बताया जा रहा हैं. कम्प्युटर की विशेषताओं को पढकर आप जान पायेंग़े कि हम इंसान कम्प्युटर को क्यों पसंद करते है?

High Speed – तेज गती

  1. कम्प्युटर एक तेज गति से कार्य करने वाली इलेकट्रॉनिक मशीन हैं.
  2. Computer हम इंसान की तुलना में बहुत तेज गती से कार्य कर सकता हैं.
  3. इसमे बहुत ज्यादा डाटा को एक साथ Process करने की क्षमता होती हैं.
  4. Computer Speed को Microseconds, Nanoseconds, और Picoseconds भी मापा जाता हैं.

Accuracy – काम की शुद्धता

  1. Computer तेज होने के साथ-साथ Accurate भी होता हैं.
  2. यह सही Input देने पर सही Output ही देता हैं.
  3. इसकी गणना शत प्रतिशत Error Free होती हैं.
  4. इसके परिणामों की शुद्धता मानव परिणामों की तुलना में बहुत ज्यादा होती हैं.

Storage Capability – भंडारण क्षमता

  1. मानव की तुलना में Computer Memory बहुत ज्यादा होती हैं.
  2. Computer Memory को कम या ज्यादा किया जा सकता हैं. जो हम इंसान नही कर सकते हैं.
  3. Computer में Audio, Video, Image, Text आदि प्रकार का डाटा भंडारित किया जा सकता हैं.
  4. किसी एक कम्प्युटर की स्मृति को दूसरे कम्प्युटर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

Diligence – परिश्रमी

  1. Computer बहुत मेहनती और थकान मुक्त उपकरण हैं.
  2. हम इंसानों की तरह थकावट, ऊबावपन, ध्यान केंद्रण आदि समस्याएं कम्प्युटर को नही होती हैं.
  3. यह एक ही काम को बिना थके बार-बार समान शुद्धता से कर सकता हैं.
  4. कम्प्युटर बिना थके कई दिनों, घंटों तक कार्य कर सकता हैं.

Automation – स्वचालितता

  1. Automation कम्प्युटर की एक बहुत बडी खुबी हैं. यह सौंपे गए कार्य को अपने आप पूरा कर देता हैं.

Communication – बातचीत

  1. Computers एक दूसरे कम्प्युटर से आपस में Communicate कर सकते हैं.
  2. कम्प्युटर एक-दूसरे के साथ अपना डाटा आदान-प्रदान कर सकते हैं.
  3. ये Communicating Devices, LAN, WAN, Modem, Wi-Fi, Bluetooth, द्वारा एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते हैं.

Versatility – कार्य विविधता

  1. Computer एक Versatile Machine है.
  2. कम्प्युटर एक साथ कई अलग-अलग कार्यों को कर सकता हैं.
  3. इस पर एक साथ कई विषयों, क्षेत्रों के कार्य किये जा सकते हैं.

Reliability – भरोसेमंद

  1. कम्प्युटर एक भरोसेमंद और विश्वसनीय उपकरण हैं.
  2. इसका जीवन कई वर्षों तक रहता हैं. इसलिए इस पर लम्बे समय तक कार्य किया जा सकता हैं.
  3. और Computer Parts को आसानी से Replace और Maintenance भी किया जा सकता हैं.

Nature Friendly – प्रकृति का रक्षक

  1. Computers का सभी कार्य Paperless होता हैं. और जिस कार्य के लिए पहले कागज की जरूरत होती थी. वह भी कम्प्युटर से होने लगा हैं.
  2. इसलिए इनकी वजह से लाखों पेड कागज बनने से बच जाते हैं. इसलिए ये प्रकृति के रक्षक भी हैं.

Reduction in Cost – लागत में कमी

  1. कागज के बिन काम होने पर कागज और इससे संबंधित Stationary का पैसा बच जाता हैं.
  2. और कम्प्युटर का काम मानव की तुलना में सस्ता पडता हैं.
  3. डाटा को भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में Store किया जा सकता हैं. जिससे फाईलों का पैसा बचता हैं.

कम्प्युटर के नुकसान – Disadvantage of Computer in Hindi

  • विवेक क्षमता का अभाव
  • मानव पर निर्भर
  • वातावरण
  • भावनाएँ नहीं
  • साईबर हमला का खतरा

कहा जाता हैं कि जिस चीज में अच्छाई होती हैं उसमे बुराई भी होती हैं. इसी तरह फायदे के साथ नुकसान भी होता हैं. ये दोनों चीजे एक सिक्के के दो पहलु होते हैं. नीचे हम आपको कम्प्युटर की कुछ हानियाँ बता रहे हैं.

No Intelligence – विवेक क्षमता का अभाव

  1. Computer में बुद्धि नही होती हैं.
  2. Computer एक Dub Machine होती हैं. जो सोच नही सकती हैं.
  3. ये सिर्फ दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. मगल कोई निर्णय नही ले सकते हैं.

Human Dependency – मानव पर निर्भर

  1. स्वाचालिता इसकी एक विशेषता होती हैं. मगर ये सिर्फ मानव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ही कर सकता हैं.
  2. कम्प्युटर अपने आप कोई कार्य नही कर सकता हैं.
  3. ये कोई भी कार्य के करने के निर्देशों के लिए हम इंसानों पर ही निर्भर रहता हैं.

Environment – वातावरण

  1. Computer को कार्य करने के लिए साफ-सुथरे वातावरण की जरूरत पडती हैं.
  2. धूल भरी जगह अप्र इसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती हैं और ये कार्य करना बंद भी कर सकता हैं.

No Emotions – भावनाएं नही

  1. Computer एक Electronic Device होता हैं. जो बेजान उपकरणों से बनता हैं.
  2. कम्प्युटर में हम इंसानों की तरफ Feelings, Emotions नही होते हैं.

Cyber Security Problems – साईबर हमला का खतरा

  1. कम्प्युटर पर बहुत सारे साईबर हमलों का खतरा हमेशा मंडराता रहता है.
  2. वायरस, मैलवेयर, पासवर्ड चोरी करना, पेमेंट डिटैल्स चुराना, निजी डेटा चुराना आदि नुकसान साईबर हमलों के जरिए आसानी से किए जा सकते है.
  3. साथ ही कम्प्युटर का सारा डेटा डिलिट या फिर क्षति ग्रस्त किया जा सकता है.
  4. हैकर्स हमारे कम्प्युटर को अपने नियंत्रण में लेकर कुछ भी कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में हमने आपको कम्प्युटर के फायदे और नुकसान (Computer Advantages and Disadvantages in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने कम्प्युटर की विभिन्न विशेषताओं यानि कम्प्युटर के लाभ और हानि के बारे में भी जाना हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

5 thoughts on “Advantages Of Computer In Hindi – कम्प्युटर के फायदे और नुकसान की हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel