कम्प्युटर एक जटिल मशीन हैं जो विभिन्न उपकरणों और निर्देशों से मिलकर बना होता हैं. मगर जितनी जटिल कम्प्युटर की संरचना होती हैं उतनी ही सरल कम्प्युटर की कार्यप्रणाली (Functionality of Computer in Hindi) होती हैं इस Lesson में हम आपको कम्प्युटर की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी देंगे. जिसे समझकर आपको पता चल जाएगा कि एक कम्प्युटर कैसे काम करता हैं – How Does a Computer Work in Hindi?
कम्प्युटर की कार्यप्रणाली – Functionality of Computer in Hindi.
सभी प्रकार के कम्प्युटर एक खास कार्यप्रणाली से अपना काम पूरा करते हैं और इनका कार्य करने का तरीका सभी कम्प्युटरों में एक समान ही रहता हैं. कम्प्युटर किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए तीन आधारभूत कार्य करता हैं.
- Input
- Process
- Output
नीचे कम्प्युटर की कार्यप्रणाली का एक Flow Chart दिया गया हैं. जिसे समझकर आप एक कम्प्युटर की Basic Functionality को समझ सकते हैं.
Input लेना
Computer कोई भी कार्य अपने आप नही कर सकता हैं. वह पहले User से Input लेता हैं. उसके बाद Input के आधार पर अगला कदम बढाता हैं. अब सोच रहे होंगे कि Input क्या होता हैं Input, किसी कार्य से संबंधित निर्देश या डाटा होता हैं. जिसे Input Devices जैसे Keyboard, Mouse, Scanner, Light Pen आदि द्वारा Input किया जाता हैं.
Data Process करना
Input लेने के बाद कम्प्युटर Input Data को Computer Memory में Store करता हैं. इसके बाद User द्वारा दिए निर्देशों का पालन करता हैं. इस कार्य को कम्प्युटर बहुत तेज गती से करता हैं Processing के दौरान कम्प्युटर Input Data की जाँच करता हैं, दिए गए निर्देशों का पालन करता हैं और उसे सूचना में परिवर्तित करता हैं. जिसे परिणाम कहा जाता हैं.
Output देना
Data को Process करने के बाद Computer Result देता हैं. इस परिणाम को ही Output कहा जाता हैं. Computer Results को दिखाने के लिए Output Devices का सहारा लेता हैं Output Devices में सबसे प्रमुख Monitor या Display होती हैं. जिसके ऊपर Output Show होता हैं. इनके अलावा Printers, Speaker भी अन्य प्रमुख Output Devices हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको कम्प्युटर की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि कम्प्युटर कैसे काम करता हैं. कम्प्युटर अपना कार्य तीन चरणों मे करता हैं. पहला, Input लेना, दूसरा, Processing करना, और तीसरा, Output देना. हमे उम्मीद हैं कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
It is nice line so we can say that computer is the best knowledge give us