Refresh, यह शब्द अक्सर आपने सुना होगा जब आप कम्प्यूटर सीख रहे होते हैं. और कम्प्यूटर पर काम करते समय भी रिफ्रेश का उपयोग भी बहुत किया होगा.
आपने कभी सोचा है कम्प्यूटर रिफ्रेश क्या होता है. असल में कम्प्यूटर रिफ्रेश क्या काम करता है?
शायद ही ऐसे सवाल आपके दिमाग में आते होंगे. क्योंकि, कुछ काम आदतन होते है. जिसमें, कम्प्यूटर रिफ्रेश करना भी शामिल है.
लेकिन, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यह रिफ्रेश होता क्या है, इसका क्या काम होता है.
कम्प्यूटर रिफ्रेश क्या होता है?
कम्प्यूटर स्क्रीन पर मौजूद आइटम्स को नए सिरे से सजाना और अपडेट करना ही रिफ्रेश कहलाता है. इस दौरान डेस्कटॉप पर मौजूद आइकन नए सिरे से सूचीबद्ध होने के साथ-साथ साफ-सुथरे भी दिखाई देते हैं. और स्क्रीन ज्यादा चमकदार होती जाती है.
इस काम को दो तरीको से किया जाता है. एक माउस की राइट-क्लिक दबाकर तथा कीबोर्ड में मौजूद F5 कुंजी को दबाकर.
दोनों ही तरीकों से एक ही काम होता है. डेस्कटॉप पर बिखरे पड़े आइकन सलिके से लग जाते हैं और नई जानकारी दिखाई देने लग जाती हैं. तथा कम्प्यूटर स्क्रीन ज्यादा क्लियर एवं चमकदार हो जाती है.
क्या रिफ्रेश केवल डेस्कटॉप पर ही काम करता है?
नहीं. रिफ्रेश का इस्तेमाल आप कम्प्यूटर पर कई जगहों तथा प्रोग्रामों में कर सकते हैं. डेस्कटॉप के अलावा वेब ब्राउजरों में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. कभी-कभी फाइल एक्सप्लोरर प्रोग्राम में भी इसे इस्तेमाल कर लिया जाता है.
- जब रिफ्रेश का इस्तेमाल ब्राउजर में होता है तो वेबपेज रिलोड या अपडेट होता है. मतलब, कुछ नई जानकारी के साथ दिखाई देता हैं. इस काम को कीबोर्ड से F5 कुंजी दबाकर या फिर ब्राउजर में मौजूद रिफ्रेस बटन को दबाकर किया जा सकता है.
- फाइल एक्सप्लोरर में फाइल्स तथा फोल्डर्स को दुबारा से क्रमानुसार लगाने के लिए रिफ्रेश का उपयोग किया जाता है. जब आप कोई नई फाइल या फोल्डर कॉपी या मूव करते है. तब यह फाइल या फोल्डर आखिर में जुड़ जाता है. रिफ्रेश करने पर सूची में उचित जगह पर पहुँच जाता है.
हार्ड रिफ्रेश क्या होता है?
जब आप किसी ब्राउजर में रिफ्रेश करते हैं तो कई बार पूरा पेज रिलोड नहीं हो पाता है. और हमारे सामने अधूरी तथा पुरानी जानकारी ही सामने होती है.
इस समस्या का समाधान होता है हार्ड रिफ्रेश (Hard Refresh). जिसे फॉर्स रिलोड (Force Reload) नाम से भी जाना जाता है.
हार्ड रिफ्रेश करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl के साथ F5 कुंजी को दबाया जाता है. ऐसा करते ही वेबपेज दुबारा रिलोड होता है और उस वेबपेज में मौजूद सभी आइटम दिखाई देने लग जाते हैं.
कम्प्यूटर रिफ्रेश के फायदे बताइए – Advantages of Computer Refresh in Hindi?
- रिफ्रेश करने से कम्प्यूटर मेमोरी से अनावश्यक डेटा साफ हो जाता है. इससे, कम्प्यूटर मेमोरी में ज्यादा डेटा भरने तथा कम्प्यूटर गति में इजाफा हो जाता है.
- डेस्कटॉप तथा अन्य जगह पर मौजूद डेटा सलिके से लग जाता है. बिखरी हुई फाइल तथा फोल्डर क्रमानुसार सेट हो जाते हैं.
- वेब ब्राउजर रिफ्रेश करने से वेबपेज पर नई जानकारी दिखाई देने लग जाती है और नए फंक्शन एक्टिव हो जाते हैं.
- रिफ्रेश करने पर कम्प्यूटर प्रोग्राम भी सही तरीके से काम करना शुरु कर सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको कम्प्यूटर रिफ्रेश के बारे में जानकारी दी है. आपने जाना कि कम्प्यूटर रिफ्रेश क्या होता है और इसका क्या उपयोग होता है?
साथ ही आपने कम्प्यूटर रिफ्रेश का अलग-अलग जगहों तथा प्रोग्रामों में भिन्न इस्तेमाल के बारे में भी जाना है.
हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital