Computer की दुनिया में आपका स्वागत है.
आप भी हिंदी में कम्प्यूटर सीखना चाहते हैं? इसलिए आप यहाँ तक आए है. तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए है. क्योंकि हमारे Web-based Computer Tutorials आपके लिए ही बने हैं. आप यहाँ Computer Fundamentals (in Hindi) से लेकर Computer Basics (in Hindi) के Tutorials आसानी से हिंदी में सीख पाऐंगे.

Computer के Hindi Tutorials Online सरल भाषा में तैयार किए गए हैं. आप बिना किसी शुल्क (Free) के इन Computer Tutorials को Hindi भाषा में अपने मोबाइल पर या कम्प्युटर पर इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.
यहाँ उपलब्ध Computer Lessons को हिंदी भाषा में लिखा गया है. लेकिन, तकनीकी शब्दों (Tech Terms) को हमने अंग्रेजी भाषा में ही लिखा है. इसलिए ये Tutorial और भी ज्याादापठनीय और उपयोगी बन जाते हैं. Computer के प्रत्येक Lesson में हमने एक Topic को लिया है. जिसमें स्क्रीनशॉट तथा वीडियोज के साथ Step-by-Step तरीके से Topic के बारे में समझाया गया है.
यहाँ उपलब्ध Computer Tutorials नीचे क्रम से दिए गए है. आप जिस Tutorial को सीखना चाहते है, उस पर क्लिक कीजिए और आपका सीखना चालु हो जाएगा. यदि आप इन Tutorials को इनके क्रम से ही पढने की कोशिश करेंगे तो आपको इन Tutorials का ज्यादा फायदा मिलेंगा. वैसे माउस तो आपके हाथ में है ही. तो देर किस बात कि सीखना चालु करें-
अपना Computer Lesson चुने
- कम्प्यूटर क्या है – What is Computer?
- कम्प्यूटर के प्रकार – Types of Computer?
- कम्प्यूटर के कार्य – Uses of Computer?
- कम्प्यूटर के फायदें और नुकसान.
- कम्प्यूटर की कार्य-प्रणाली – How Computer Works?
- कम्प्यूटर की पीढीयाँ – Generations of Computer?
- कम्प्यूटर कैसे चालु करें – How to Start Computer?
- कम्प्यूटर कैसे बंद करें – How to Shut Down Computer?
- कम्प्यूटर कैसे पुन: चालु करें – How to Restart Compute?
- कम्प्यूटर के भाग – Parts of Computer?
- सॉफ्टवेयर क्या है – What is Software?
- हार्डवेयर के प्रकार – What is Hardware?
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं – What is Operating System?
- Input Devices
- Output Devices
- Keyboard का इस्तेमाल कैसे करें?
- Mouse का इस्तेमाल कैसे करें?
- CPU की पूरी जानकारी?
- Computer Memory
- Computer RAM की पूरी जानकारी?
- Computer ROM की पूरी जानकारी?
- Computer Motherboard की पूरी जानकारी?
- Computer Buttons and Ports?
- Computer Cabinet की पूरी जानकारी?
- Data and Information
- Intranet की पूरी जानकारी?
- नया कम्प्यूटर कैसे खरीदें?
- प्रमुख कम्प्यूटर कोर्स
- कम्प्यूटर सीखने के लिए बेस्ट किताबें?
#BeDigital