WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

फोनपे अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

PhonePe एक मोबाइल पेमेंट एप हैं. जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं. यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं. जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं.फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं. यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिकंड होता हैं मगर, इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं. जब आपके मोबाइल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं यदि अभी तक आपने फोनपे अकाउंट नही बनाया है और फोनपे एप इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो आपके लिए खुशखबरी हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको PhonePe Account बनाने की पूरी जानकारी दे रहे हैं.


फोनपे अकाउंट कैसे बनाये – How to Create PhonePe Account in Hindi?

  • Step: #1 – PhonePe App Install कीजिए
  • Step: #2 – अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिए
  • Step: #3 – अब अपना नाम और पासकोड लिखिए
  • Step: #4 – पासकोड कंफर्म करने के बाद रजिस्टर कीजिए
  • Step: #5 – अपनी भाषा चुनिए.

Video Tutorial


फोनपे अकाउंट बनाने का Step by Step तरीका

Step: #1

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोनपे एप इंस्टॉल कर लिजिए. यदि आपने पहले ही एप इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इसे दुबारा डाउनलोड करने की कोई जरुरत नही. अगर नही है तो इसे अभी प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर लिजिए. या फिर नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Arrow Down

Step: #2

अब इस एप के ऊपर हल्का सा टैप करके लॉच कीजिए. और REGISTER NOW पर टैप कीजिए.

Step: #3

ऐसा करने पर आपके सामने Create PhonePe Account फॉर्म खुल जाएगा. इसमे आपको तीन जानकारी भरनी हैं.

  1. Phone Number – यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर लिखिए. ध्यान रहे ये नंबर चालु होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से जुडा हुआ होना चाहिए. जैसे ही आप नंबर लिखेंगे आपको एक SMS आएगा. जिसमें OTP होगा. यदि ये नम्बर आपके मोबाiल फोन में लगा होगा तो इसे एप स्वत: पढ लेगा. और यदि किसी दूसरे मोबाiल फोन में सिम कार्ड लगा हुआ है तो फिर आपको खुद ओटीपी लिखकर वेरीफिकेशन करना होगा.
  2. Full Name – मोबाइल नम्बर वेरीफाई कराने के बाद अपना पूरा नाम इस बॉक्स में लिखें.
  3. Passcode – इस बॉक्स में एप की सुरक्षा के लिए चार अंको का एक पासकोड बनाए. यह पासकोड एप के संचालन के लिए जरूरी हैं.

सारी जानकारी भरने के बाद CONTINUE पर टैप करके आगे बढें.

Step: #4

अब आपसे एप भाषा चुनवाई जाएगी. यदि आप अंग्रेजी भाषा में एप रखना चाहते है तो OK पर टैप करके आगे बढ जाए. नही तो हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाएँ भी आप चुन सकते हैं. अपनी भाषा चुनने के बाद ओके पर टैप कर दें.

Step: #5

और अब जोर से चिल्लाए! Hurrah! क्योंकि आपने सफलतापूर्वक अपना फोनपे अकाउंट बना लिया हैं. इसके बाद केवाईसी तथा प्रोफाइल अपडेट करके डिजिटल दुनिया में शामिल हो सकते हैं.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको फोनपे अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की फोनपे अकाउंट कैसे बनाते हैं और अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई कैसे करवाते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

38 thoughts on “फोनपे अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में”

    • सर मेरे फ़ोनपे वॉलेट मे अमाउंट है किन्तु मैं उस अमाउंट कों बैंक अकॉउंट मे ट्रांसफर नहीं कर पर रहा हुँ! बार -बार ट्रांजेक्शन फेल्ल्ड बता रहा है और तो और मेरे फोन मे वॉलेट टॉप अप के साथ विड्रॉल का ऑप्शन भी नहीं दिखाई दें रहा है कृपया मदद करें!

      Reply
    • मधु जी, जो जानकारी और डॉक्युमेंट्स ये मांग रहा है उसे उपलब्ध करवा दीजिए.

      Reply
    • धन कुमार जी, आप ओटीपी पढ़ने में गलती कर रहे होंगे. ऐसा हो नही सकता कि चार अंक का ओटीपी भेजा है और आपके पास पांच अंकों का आ रहा है. दुबारा से चैक कीजिए हो जाएगा.

      Reply
    • राजेश जी, आप अकाउंट तो एक ही जोड़ सकते हैं. लेकिन, UPI के लिए एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ने की सुविधा होती है.

      Reply
    • जितेंद्र जी, अपना फोन डालिए और पासवर्ड डालकार इस्तेमाल कर लिजिए हो जाएगा.

      Reply
    • रीतू जी, पासकोड भूल गई है आप इसलिए, पासकोड रिसेट कर लिजिए. इसके लिए आप Forgot Passcode या फिर Forgot PIN इस तरह का विकल्प ढूंढीए.

      Reply
  1. Mera phone pe he. Me dusra account bhi jodna chata hu kese kru Ya dusra phone pe account bnane ke liye kya kru btane ka karst kre plz

    Reply
    • सादिक जी, आप दूसरा फोन पे अकाउंट बना लिजिए. जिसका तरीका इस लेख में बताया हुआ है.

      Reply
    • सतीश जी, अगर किसी की आइ डी लेकर केवाईसी कराएंगे तो केवाईसी भी उसी व्यक्ति की होगी. और अपनी आईडी कौन देगा?

      Reply
    • राहुल जी, आप नम्बर बदल सकते है और नया फोनपे अकाउंट भी बना सकते है. आपको जिस काम ज्यादा सहुलियत लगे उसे कर लिजिए.

      Reply
  2. Mera ek paytm account tha jishki kyc mere aadhar se bni hui h ab wo no. Band ho gaye hai to kya mein new no. Se phonepay account bnwakr ushi aadhar card se kyc bnwaa skti hu ??

    Reply
    • प्रिया जी, पेटीएम और फोन पे दोनो अलग-अलग एप है. इसलिए आप बेहिचक ये काम करवा सकती है.

      Reply
  3. ऐसा करने पर सब होता है लेकिन पासवर्ड
    डालने पर गलत बताता है क्यो

    Reply
    • विरेंद्र जी, अगर आपने अकाउंट बना लिया है तभी आपको लॉग इन करने के लिए पासवर्ड चाहिए. यदि आप नया अकाउंट बना रहे है तो आप खुद पासवर्ड बनाए. पासवर्ड में एल्फाबेट के अलावा संख्या तथा विशेष चिन्हों का प्रयोग जरूर करें.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel