PhonePe एक मोबाइल पेमेंट एप हैं. जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं. यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं. जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं.फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं. यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिकंड होता हैं मगर, इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं. जब आपके मोबाइल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं यदि अभी तक आपने फोनपे अकाउंट नही बनाया है और फोनपे एप इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो आपके लिए खुशखबरी हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको PhonePe Account बनाने की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
फोनपे अकाउंट कैसे बनाये – How to Create PhonePe Account in Hindi?
- Step: #1 – PhonePe App Install कीजिए
- Step: #2 – अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिए
- Step: #3 – अब अपना नाम और पासकोड लिखिए
- Step: #4 – पासकोड कंफर्म करने के बाद रजिस्टर कीजिए
- Step: #5 – अपनी भाषा चुनिए.
Video Tutorial
फोनपे अकाउंट बनाने का Step by Step तरीका
Step: #1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोनपे एप इंस्टॉल कर लिजिए. यदि आपने पहले ही एप इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इसे दुबारा डाउनलोड करने की कोई जरुरत नही. अगर नही है तो इसे अभी प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर लिजिए. या फिर नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Step: #2
अब इस एप के ऊपर हल्का सा टैप करके लॉच कीजिए. और REGISTER NOW पर टैप कीजिए.
Step: #3
ऐसा करने पर आपके सामने Create PhonePe Account फॉर्म खुल जाएगा. इसमे आपको तीन जानकारी भरनी हैं.
- Phone Number – यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर लिखिए. ध्यान रहे ये नंबर चालु होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से जुडा हुआ होना चाहिए. जैसे ही आप नंबर लिखेंगे आपको एक SMS आएगा. जिसमें OTP होगा. यदि ये नम्बर आपके मोबाiल फोन में लगा होगा तो इसे एप स्वत: पढ लेगा. और यदि किसी दूसरे मोबाiल फोन में सिम कार्ड लगा हुआ है तो फिर आपको खुद ओटीपी लिखकर वेरीफिकेशन करना होगा.
- Full Name – मोबाइल नम्बर वेरीफाई कराने के बाद अपना पूरा नाम इस बॉक्स में लिखें.
- Passcode – इस बॉक्स में एप की सुरक्षा के लिए चार अंको का एक पासकोड बनाए. यह पासकोड एप के संचालन के लिए जरूरी हैं.
सारी जानकारी भरने के बाद CONTINUE पर टैप करके आगे बढें.
Step: #4
अब आपसे एप भाषा चुनवाई जाएगी. यदि आप अंग्रेजी भाषा में एप रखना चाहते है तो OK पर टैप करके आगे बढ जाए. नही तो हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाएँ भी आप चुन सकते हैं. अपनी भाषा चुनने के बाद ओके पर टैप कर दें.
Step: #5
और अब जोर से चिल्लाए! Hurrah! क्योंकि आपने सफलतापूर्वक अपना फोनपे अकाउंट बना लिया हैं. इसके बाद केवाईसी तथा प्रोफाइल अपडेट करके डिजिटल दुनिया में शामिल हो सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको फोनपे अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की फोनपे अकाउंट कैसे बनाते हैं और अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई कैसे करवाते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
Mohejhe phonepe aakaunt kholna hai nhi
Aadhar card se phone pe account banana he
बहुत ही अच्छे से समझ गए…..
धन्यवाद.. 💓🙏
सर मेरे फ़ोनपे वॉलेट मे अमाउंट है किन्तु मैं उस अमाउंट कों बैंक अकॉउंट मे ट्रांसफर नहीं कर पर रहा हुँ! बार -बार ट्रांजेक्शन फेल्ल्ड बता रहा है और तो और मेरे फोन मे वॉलेट टॉप अप के साथ विड्रॉल का ऑप्शन भी नहीं दिखाई दें रहा है कृपया मदद करें!
Thanks
Sir Mera Phon kho gaya usme phon pay tha Sir Ye bto kay ma dusre phon per apna phon pay use kar sakta hu
अमन जी, कर सकते हैं.
phonepay account open kerne ke liye ismein jo kyc or profile update kerne ko kaha hai to plz ap mujhe batayein ki ye kaise kerna hai?
मधु जी, जो जानकारी और डॉक्युमेंट्स ये मांग रहा है उसे उपलब्ध करवा दीजिए.
Thank you sir ji..
Aapne achhi jaankari di.
Me phone pe account bna raha hu to otp 5 digit ka aa raha h lekin dalna 4 digit h kaise dalu
धन कुमार जी, आप ओटीपी पढ़ने में गलती कर रहे होंगे. ऐसा हो नही सकता कि चार अंक का ओटीपी भेजा है और आपके पास पांच अंकों का आ रहा है. दुबारा से चैक कीजिए हो जाएगा.
इसमें कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं
राजेश जी, आप अकाउंट तो एक ही जोड़ सकते हैं. लेकिन, UPI के लिए एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ने की सुविधा होती है.
Good information thank you so much sir Phone pe account ke liye.
जितेंद्र जी, शुर्किया. आप आते रहिए और कुछ नया सीखते रहिए.
Phone pe delete ho gya ab dobara kese chalu ho ga
जितेंद्र जी, अपना फोन डालिए और पासवर्ड डालकार इस्तेमाल कर लिजिए हो जाएगा.
Char no Ka passcode yd nhi h Kay kru
रीतू जी, पासकोड भूल गई है आप इसलिए, पासकोड रिसेट कर लिजिए. इसके लिए आप Forgot Passcode या फिर Forgot PIN इस तरह का विकल्प ढूंढीए.
Mera phone pe he. Me dusra account bhi jodna chata hu kese kru Ya dusra phone pe account bnane ke liye kya kru btane ka karst kre plz
सादिक जी, आप दूसरा फोन पे अकाउंट बना लिजिए. जिसका तरीका इस लेख में बताया हुआ है.
Sim card khone par phone pe login kese kare
चतुर्भुज जी, सिम खोने से फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Sir kya Kisi our Ka id lekar kyc Bhar sakate hai
सतीश जी, अगर किसी की आइ डी लेकर केवाईसी कराएंगे तो केवाईसी भी उसी व्यक्ति की होगी. और अपनी आईडी कौन देगा?
Mera account mai add number band ho gya hai Kya Mai dusree number se account bna kar bank details add kr skta hu ,,,,,,,
राहुल जी, आप नम्बर बदल सकते है और नया फोनपे अकाउंट भी बना सकते है. आपको जिस काम ज्यादा सहुलियत लगे उसे कर लिजिए.
Mera ek paytm account tha jishki kyc mere aadhar se bni hui h ab wo no. Band ho gaye hai to kya mein new no. Se phonepay account bnwakr ushi aadhar card se kyc bnwaa skti hu ??
प्रिया जी, पेटीएम और फोन पे दोनो अलग-अलग एप है. इसलिए आप बेहिचक ये काम करवा सकती है.
Mera mobile no…register nahin hai…kya mein phone pay account khole sakta hun?
अजय जी, आपका अकाउंट खुल जाएगा.
Me ek se jyada account add kar Sakta hu
वैभव जी, एक फोन पर एक बार में एक ही अकाउंट चला सकते हैं.
login number please
अंसारी जी, आपको अपने मोबाईल नंबर ही डालने है.
ऐसा करने पर सब होता है लेकिन पासवर्ड
डालने पर गलत बताता है क्यो
विरेंद्र जी, अगर आपने अकाउंट बना लिया है तभी आपको लॉग इन करने के लिए पासवर्ड चाहिए. यदि आप नया अकाउंट बना रहे है तो आप खुद पासवर्ड बनाए. पासवर्ड में एल्फाबेट के अलावा संख्या तथा विशेष चिन्हों का प्रयोग जरूर करें.