Google सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली और लोकप्रिय Internet कंपनी हैं. गूगल के उत्पादों (Google Services or Products) का पूरा इस्तेमाल करने के लिए Users को एक गूगल अंकाउट बनाना पडता हैं.
मुफ्त होने के कारण कुछ लोग एक से ज्यादा भी गूगल खाता बना लेते हैं. जिन्हे Delete करना ही बेहतर विकल्प होता हैं.
यदि आप भी अपना Google Account Delete करना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुँचे हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको Google Account Delete करने का तरीका बताऐंगे. जिसे पढकर आप भी आसानी से अपना गूगल खाता डिलिट कर पाएंगे.
मगर इससे पहले हम आपको Google Account Delete करने पर डिलिट होने वाली सेवाओं और डाटा की पूरी जानकारी दे रहे हैं. इसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अपना गूगल अकाउंट डिलिट करें.
Google Account Delete करने पर क्या होगा?
- आप जिस गूगल अकाउंट को डिलिट करना चाहते हैं. उस खाते का सारा डाटा जैसे फोटों, ईमेल, फाईलें सभी डिलिट हो जाएगा.
- यदि आपने इस गूगल खाते पर Contacts का Backup लिया हुआ था तो आपके सारे Backup Contacts Delete हो जाऐंगे.
- इस खाते पर Backup अन्य डाटा भी डिलिट होगा.
- आपने इस खाते से जिन गूगल सेवाओं में Sign in किया था. आप उन सेवाओं का इस्तेमाल नही कर पाऐंगे.
- यदि अपने Youtube और Play से कोई Subscriptions, Movies, Apps आदि को Access नही कर पाऐंग़े.
- Chrome Browser में Saved Data जैसे Bookmarks आदि भी डिलिट हो जाऐंग़े.
- आप इस Gmail ID को दुबारा इस्तेमाल नही कर पाऐंग़े और इस ID पर भेजा गया कोई भी मेल आपको प्राप्त नही होगा.
Google Account Delete करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
- आप जिस गूगल खाते को डिलिट करना चाहते हैं. उस खाते से पहले अपने महत्वपूर्ण डाटा को डाउनलोड जरूर कर ले.
- यदि आपने Contacts, Photos, या अन्य डाटा का बैकअप लिया हुआ है तो उसे भी डाउनलोड कर लें.
- यदि आपने Google Services के अलावा Third Party Services में इस Google ID का इस्तेमाल किया हैं तो इसे Replace करे लें.
Google Account Delete करने का आसान तरीका
Step: #1
सबसे पहले आप जो गूगल खाता डिलिट करना चाहते हैं. उसमे Log in कीजिए. Log in करने के बाद आपका Gmail Account कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा.
Step: #2
Log in करने के बाद दांए कोने में ऊपर की तरफ बने Account Icon (आपका लगाया हुआ फोटो) पर क्लिक कीजिए. और उपलब्ध विकल्पों में से My Account पर क्लिक कीजिए. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देंखे.
Step: #3
अब आपके सामने Google Account Settings खुल जाएगी. यहाँ से आप Account Preferences नाम के बॉक्स में से Delete your account or services पर क्लिक कीजिए. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देंखे.
Step: #4
अब आपके सामने जो विकल्प खुलकर सामने आए उनमे से आप Delete Google Account and Data पर क्लिक कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे.
Step: #5
अब आपसे एक बार दुबारा इस खाते में Log in करवाया जाएगा. जिसमे आप पासवर्ड डाले और आगे बढे. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे.
Step: #6
अब सेवा शर्तों और Account को Review करने के बाद नीचे बने दोनों Checks को Checked कीजिए. और Delete Account पर क्लिक कर दीजिए. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देंखे.
Step: #7
Congratulations! आपने सफलता पूर्वक अपना गूगल अकाउंट डिलिट कर लिया हैं. और आपको एक Message मिल जाएगा.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Google Account Delete करने का आसान और छोटा तरीका बताया हैं. यदि आपको अपनी Google Account और उसका Data Delete करने में कोई भी दिक्कत आए तो आप हमे Comment के द्वारा बता सकते हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
Thanks for sharing your knowledge.. It’s very helpful for me.!
Bahot achchi jankari shaire kiya aapne
Thank you for sharing the information. This information will be helpful to me.