WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Blogger Blog में Uploaded Video Delete करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Post में आप Images के साथ Videos भी Add कर सकते है. लेकिन, Images कि तुलना में विडियों को Manage करने के लिए Direct Tools उपलब्ध नही करवाये जाते है. मसलन अगर आपको Upload Video Delete करना है तो आप विडियों डिलिट कैसे करेंगे Blogger Videos को Manage करने के लिए अलग से सेटिंग उपलब्ध करवाता है. जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नही होती है. या बहुत कम होती है. इसलिए अपलोड विडियों डिलिट करना थोडा सा मुश्किल कार्य हो जाता है इस Tutorial में हम आपको Blogger में Upload Videos Download कैसे करें कि पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंग़े कि Blogger में Uploaded Videos Download करने का तरीका क्या है? Upload Videos को Download करने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

ध्यान दें: विडियों डाउनलोड करने से पहले एक बात का ध्यान रखे. यदि आप Blogger Owner है तब आप सभी विडियों को डिलिट कर सकते है. और आप केवल एक Blog Author है तब आप केवल उन विडियों को डिलिट कर सकते है जो आपने खुद अपलोड किये हैं.

Blogger में Upload Video Download कैसे करें?

Step: #1

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Step: #2

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.

Select a Blog to Download Upload Video

Step: #3

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा यहाँ से आप बांए तरफ स्थित Settings पर क्लिक करें.

Blogger Blog Settings

Step: #4

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगी. अब आप थोडा सा नीचे जाकर Other Settings पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog Other Settings

Step: #5

अब आपके सामने Blogger Other Settings Open होगी. यहाँ से आप Import & back up में स्थित Videos from your blog के आगे बने बटन Manage your videos पर क्लिक कीजिए.

Manage Blogger Blog Videos

Step: #6

यहाँ पर आपके द्वारा अपलोड किये गये सभी विडियों खुल जायेग. जो आपको कुछ इस प्रकार नजर आयेंगे.

Blogger Blog Uploaded Videos

Step: #7

अब आप जिस विडियों को डिलिट करना चाहते है उसके नीचे बने Delete बटन पर क्लिक करके विडियों डिलिट कर लें. विडियों Blogger Account से डिलिट हो जायेगी.

Delete Uploaded Videos

आप इस तरह अपने ब्लॉग पर अपलोड सभी विडियों को डिलिट कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Blogger में Upload Videos Delete करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Blogger में Upload Video Delete कैसे की जाती है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel