Paytm Wallet App काफि लोकप्रिय मोबाइल एप है. आप आसानी से Paytm App को अपने Android Smartphone में Install कर सकते है. आप एंड्रॉइड ही नही अन्य मोबाइल प्लैटफॉर्मम्स जैसे, iOS, Windows आदि के लिए भी Paytm Mobile Wallet को Download कर सकते है. यह App लगभग हर Platform के लिए उपलब्ध है.
आप Successfully Paytm को Install कर Online Recharge, Bills Payment, Ticket Booking कर सकते है. और Cashless Life का मजा ले सकते है.
इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paytm App को Install करने का क्या तरीका है? कैसे आप भी Paytm Wallet App को अपने मोबाईल फोन में आसानी से Download कर सकते है? तो आइए जानते है कि Paytm App को कैसे Install किया जाता है?
Paytm App कैसे डाउनलोड करें – How to Download Paytm App in Hindi?
अगर, अभी भी कोई शंका है तो नीचे हमने चरण दर चरण बताया कैसे आप पेटीएम डाउनलोड कर सकते हैं?
Step: #1 प्ले स्टोर पर जाएं और पेटीएम सर्च करें
पेटीएम एप को डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएं. इसके बाद Search Box में “paytm” लिखे. और “Paytm – Payments, Wallets & Recharge“. को चुने.
Step: #2 Install पर टैप करें
अब आपके सामने Paytm App की स्क्रीन सामने होगी. यहाँ से आपको “INSTALL” पर टैप करना है. ऐसा करते ही पेटीएम एप इंस्टॉल होने लगेगा.
Step: #3 ओपन करें
जब पेटीएम एप आपके मोबाइल फोन में Successfully Install हो जाए, तब इसे Open करिए. और अपनी भाषा का चुनाव कीजिए.
Step: #4 अपनी भाषा चुने
ध्यान रखें यहाँ आप जिस भाषा को चुनेंगे. उसी भाषा में App बदल जाएगा. आप कभी भी अपनी भाषा बदल सकते है.
Step: #5 और पेटीएम चलाएं
इसके बाद आप On Screen निर्देशों का पालन करें. क्योंकि अब आपके फोन में Paytm App Successfully Install हो चुका है.
अब आपको एक अंतिम कार्य और करना है. आपको अपना Paytm Account बनाना है. हमने आपका यह कार्य भी आसान कर दिया है. क्योंकि हमने आपके लिए Paytm Account बनाने के बारे में एक Tutorial अलग से बनाया हुआ है. जिसे पढकर आप 2 मिनट में अपना पेटीएम अकाउंट बना सकते है.
जियो फोन में पेटीएम एप डाउनलोड कैसे करें – How to Download Paytm App in Jio Phone in Hindi
Reliance Jio द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान रखते हुए जिओ फोन लॉन्च किए गए थे. इनमे जियो के फीचर फोन भी शामिल थे.
इन फोन में कॉलिंग, मैसेजिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग के साथ इंटरनेट सुविधा तथा सोशल मीडियो जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए थे. इसलिए, पेटीएम के बढ़ते प्रचार से प्रभावित होकर अक्सर पूछा गया कि जियो फोन में पेटीएम का उपयोग कैसे करें (jio phone me paytm app dowonload kaise kare)?
जब इस सवाल को आप गूगल करेंगे तो आपको इसका जवाब यह मिलेगा.
Step: #1 – ब्राउजर ओपन करें
सबसे पहले अपने जियो फोन में इंस्टॉल ब्राउजर को ओपन करें.
Step: #2 – Google.com पर जाएं
ब्राउजर की सर्च बार में google.com टाइप करें और फिर सर्च करें. ऐसा करते ही आपके सामने कुछ ही सैकण्ड्स के भीतर गूगल सर्च इंजन खुल जाएगा.
Step: #3 – Play Store में जाएं
अब आपको गूगल की सर्च बार में play.google.com टाइप करना है. ताकि आप प्ले स्टोर पर पहुँच जाएं.
Step: #4 – Paytm सर्च करें
गूगल प्ले स्टोर में जाकर आपको पेटीएम सर्च करना है. इसके बाद पेटीएम एप के नीचे बने INSTALL बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही प्ले स्टोर लॉग इन करने के लिए कहेगा.
Step: #5 – Google Account से लॉगिन करें
यहां आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ेगा. लॉगिन करने के लिए पहले तो अपनी Gmail ID लिखे इसके बाद पासवर्ड लगाएं. आप लॉगिन हो जाएंगे. लॉगिन होते ही पेटीएम एप भी डाउनलोड हो जाएगा.
Step: #6 – Install Paytm
पेटीएम डाउनलोड होते ही उसे ओपन करके इंस्टॉल कर लें. इसके बाद नया पेटीएम अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करें.
कुछ इस तरह के ट्युटोरियल तथा वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन, जब हमने खुद इन तरिकों को इस्तेमाल करके देखा तो एक भी तरीका सही नही निकला.
मतलब, हम जियो फोन में पेटीएम एप डाउनलोड नही कर पाएं. इसलिए, आपको बताना चाहेंगे कि आप जियो फोन में पेटीएम का उपयोग ना करें तो ही बेहतर रहेगा. छोटी स्क्रीन तथा बटंस से आपको अच्छा अनुभव नही मिलेगा.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Mobile Wallet App को कैसे मोबाइल फोन में Download किया जाता है? आप कहाँ से अपने लिए Paytm Wallet को Download कर सकते है. हमें उम्मीद है कि ये Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
अगर आपको पेटीएम एप डाउनलोड करने में दिक्कत आए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते है. और अगर डाउनलोड कर लिया है तो इस ट्युटोरियल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
#BeDigital
Kya ye bina bank account ke banaye ja sakta h
पूजा जी, आप बिना बैंक अकाउंट पेटीएम अकाउंट बना सकती है.
keyped phon jio me peytm downlod kese kare
राज सिंह जी, इस फोन में पेटीएम डाउनलोड नही होगा.
Muje togetu me 25 rupees mile hai unko mai paytm me kaise add karu
अनुराज जी, togetu क्या है? हमे समझ नही आ रहा हैं. कृपया अपनी बाता साफ-साफ लिखिए.
Kyc kab chalu hoga
मनोज जी, इस बारे में कोई ताजा अपडेट नही है.
Sir
Meri kyc nahi rahi app mujhe app ke no. De
Sir
Paytm ki kyc kar dena
देवकरण जी, फिलहाल किसी की भी केवाईसी नही हो रही है. क्योंकि पेटीएम ने नई केवाईसी बंद कर रखी है. जैसे ही केवाईसी दुबारा चालु होगी. आपकी केवाईसी भी हो जाएगी.
Matlab new kyc nhi ho sakta kya tareeka nhi new kyc karne ka
अमित जी, अभी तो नही हो सकती है.
Paytm kyc kaise kaise kare plz tell me
राहुल जी, फिलहाल केवाईसी बंद है.
ERROR THE MOBILE NUMBER YOU ENTERED ALREADY EXISTS WITH ANOTHER ACCOUNT . PLEASE TRY WITH ANOTHER NUMBER
राहुल जी, इसका मतलब है कि आप जिस नंंबर से पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते है. उस नंबर से पहले ही पेटीएम अकाउंट बना हुआ है. इसलिए आप उस नंबर का पासवर्ड रिसेट कर लिजिये. सहायता के लिए आप इस गाईड को पढ सकते है.
https://www.tutorialpandit.com/reset-paytm-password/
Paytm kyc nahi ho raja
सद्दाम जी, फिलहाल केवाईसी बंद है इसलिए नही हो रहा है.
Paytm का kyc नही हो रहा है काब तक open hoga
तन्ना जी, फिलहाल इस बारे में कोई नई सूचना नही है.
laptop me paytm install kese hoga
महेश जी, आप डाउनलोड मत कीजिए. क्योंकि यह एक लंबि प्रक्रिया है और आपको एक 10 mb के एप को चलाने के लिए पहले 2 gb क सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पडेगा. तब पेटीएम एक काम करेगा. इसके बजाये आप आप सीधे पेटीएम की वेबसाईट का इस्तेमाल कीजिए. क्योंकि वेबसाईट भी एप के जैसे ही काम करती है.
Sir paytm kyc kab open hogi
आर्या जी, अभी इस बारे मे कोई सूचना ऊपलब्ध नही है. जैसे ही चालु होगी आपको बता दिया जायेग.
Sir Aadhar card se link nhi ho rha paytm Kya keru?
गुरुचरण जी, आप एक बार पेटीएम से संपर्क कीजिए. या फिर आपको जो प्रोब्लम आ रही है. उसका स्क्रीनशॉट भेजीए.
मेरी यह एप डाउनलोडनही हो रही
लक्ष्मी जी, आपको क्या प्रोब्लम आ रही हैं. उसका स्क्रीनशॉट भेज दीजिए.
Jio mobile me app download hota h but . Open nahi hota plz tell me
महेंद्र जी, हम समझ रहे हैं आप जीयो के किपेड फोन की बार कर रहे हैं. इस फोन में सिर्फ जीयो स्टोर में उपलब्ध एप ही चल सकते हैं.
Sir hamne apana paytm account kyc se joda hai lakin phir bhi username and password dono mang rha hai
प्रकाश जी, जब भी आप Paytm A/C से लॉग़ आउट होंगे तो उसके बाद आपको लॉग़ इन करने के लिए पासवर्ड और उजरनेम दुबारा लिखना पडेगा.
Sir
Paytm payments bank kya hai . Jankari dijiye please.
अंकित जी, आप इसे पढिए.
Paytm Payments Bank की पूरी जानकारी
Sir paytm ki KYC ke liye extra charge lagega
Ya fir KYC free me hoti he
आकाश जी, ये बिल्कुल फ्री है.
paytm account kaise bnta hai kitna kamition milega
सोनपाल जी Paytm Account का कोई कमीशन नही मिलता है. और यदि आप पेटीएम खाता बनाना चाहते है, तो नीचे दिए गए Tutorial को पढिए:
Paytm Account बनाने का आसान तरीका
sir kyc कैसे करे
सात्विक जी, आप सहायता के लिए इस लेख की मदद ले सकते हैं.
https://www.tutorialpandit.com/paytm-kyc/