Computer Vision Syndrome (CVS), कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि की स्क्रीन पर लगातार देखने पर जो दोष आंखों में होते हैं उनका नाम है. इनमें सिर दर्द, आंखों में दर्द, जलन, आंखों की थकान, सूखा पन, धूंधलापन आदि शामिल है.
कम्प्यूटर स्कीन के इन गंभीर खतरों को देखते हुए निर्माताओं नें कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से इस समस्या को कुछ हद तक काबू करने के लिए विभिन्न बदलाव किए हैं. जिनमें से एक जो सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय उपाय है उसका नाम है – Dark Theme or Dark Mode.
जी हां. आप अपने डिवाइस में डार्क मोड को अनेबल करके आंखों की बीमारी से बच सकते हैं. यह सुविधा आजकल सभी सॉफ़्टवेयर्स में दी जा रही है.
मैं यहां आपको Windows 10 में Dark Mode Enable करने का तरीका बता रहा हूँ. क्योंकि, भारते देश में लगभग 90 प्रतिशत कम्प्यूटरों में ऑपरेटिंग सिस्टम Windows ही इस्तेमाल होता है.
तो चलिए जानते हैं आप अपने विंडॉज कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में डार्क मोड कैसे चालु करेंगे?
How to Enable Dark Mode in Windows 10 in Hindi
- Step: #1 – Click on Windows Start Button
- Step: #2 – Click on Settings
- Step: #3 – Choose Personalization
- Step: #4 – Select Color from Left Navigation Pane
- Step: #5 – Choose your color
- Step: #6 – Select Windows Mode
Step: #1 – Click on Windows Start Button
सबसे पहले आपको कम्प्यूटर ऑन करने के बाद Windows Start Button पर क्लिक करना है. ताकि आपके सामने स्टार्ट मैनू खुलकर आ जाए. यह बटन आपको टास्कबार में बाएं कोने में मिल जाएगा.
Step: #2 – Click on Settings
जब आपके सामने स्टार्ट मैनू आ जाए तो यहां से आपको Settings (Gear Icon) पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपके सामने Windows Settings खुल जाएगी.
Step: #3 – Choose Personalization
अब आपके सामने Windows 10 Settings एप ओपन गया है. और विंडोज सेटिंग्स आपके सामने आ चुकी हैं. यहां से आपको Personalization Settings को सेलेक्ट करना है.
इसे सेलेक्ट करने के लिए बस इसके उपर माउस कर्सर ले जाएं और क्लिक कर दें.
Step: #4 – Select Color from Left Navigation Pane
ऐसा करते ही आपके सामने Windows 10 की Personalization Settings आ जाएगी. अब आपको बाएं तरफ जो मैनू दिखाई दे रही हैं. इसमें से आपको Colors पर क्लिक करना है.
Step: #5 – Choose Color Type
जैसे ही आप कलर सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने विंडॉज 10 कलर सेटिंग्स आ जाएगी. यहां से आपको सबसे पहले जो विकल्प Choose your color से Custom सेलेक्ट कर लेना है.
इसे सेलेक्ट करने के लिए आप पहले Drop-Down Menu पर क्लिक करके उपलब्ध विकल्प ओपन करने हैं. फिर आपको Custom पर क्लिक कर देना है. ऐसा करते ही कस्टम करल सेलेक्ट हो जाएगा.
Step: #6 – Select Windows Mode
ऐसा करने के बाद आपके सामने Windows Dark Theme का विकल्प उपलब्ध हो जाएगा. इसे चालु करने के लिए आपको बस इसके नीचे मौजूद Choose your Windows mode के नीचे से Drop-Down Menu पर क्लिक करके Dark को सेलेक्ट करना है.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Windows Dark Mode Enable कर लिया है. और आपकी स्क्रीन अब आपको Windows Dark Theme के अनुसार बदली हुई नजर आ रही होगी.
आपने क्या सीखा?
इस ट्युटोरियल में मैंने आपको Windows 10 में Dark Theme Enable करने का तरीका बताया है.
आपने जाना कि कैसे आप कुछ ही क्लिक्स में विंडॉज डार्क मोड को चालु करके डार्क थीम को एक्टिव कर सकते हैं. अब आपकी आंखों को थोड़ा हल्का महसूस हो रहा होगा. आप ज्यादा देर तक काम भी कर पाएंगे.
यदि आपको Windows 10 Dark Mode Active करने से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं.
#BeDigital