नमस्कार ,
प्रतियोगिताओं से हुनर निखरता है और पहचान बनती है.
इस वाक्य को सही मानते हुए. हमने भी आपके हुनर को निखारने तथा पहचान दिलाने हेतु एक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने का फैंसला लिया है.
इस निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष 5 सितम्बर, 2020 (शिक्षक दिवस) को किया जा रहा है. जो TutorialPandit.com के सभी पाठकों के लिए खुली हुई है.
निबंध विषय
इस निबंध लेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति जागरुक करना है. ताकि वे कम्प्यूटर साक्षरता का महत्व इस डिजिटल जिंदगी में समझ पाएं.
इसलिए, इस निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय भी कम्प्यूटर से संबंधित ही रहेगा. जो इस प्रकार है.
“कम्प्यूटर साक्षरता का महत्व”
सभी प्रतिभागियों को इस विषय पर हिंदी भाषा में 300-500 शब्दों में अपना निबंध लिखना है. निबंध से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश इस प्रकार है.
- निबंध हिंदी भाषा में ही स्वीकार किया जाएगा.
- कहीं से कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए. मौलिक लेखन ही मान्य होगा.
- शब्द सीमा का पालन अवश्य करें.
इस प्रतियोगिता में भाग कैसे लें?
जैसा हमने उपर बताया कि यह निबंध लेखन प्रतियोगिता TutorialPandit.com के सभी पाठकों के लिए खुली है. इसलिए, हम इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन करा रहे हैं. ताकि सभी को बराबर मौका मिल पाए.
जो भी स्टुडेंट्स इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वह निबंध लेखन फॉर्म को भरकर प्रतिभागी बन सकता है. फॉर्म भरने के बाद इस पोस्ट को फेसबुक, वाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों पर शेयर करना है.
निबंध लेखन फॉर्म के लिए नीचे बने काले बटन पर क्लिक करें.
निबंध कैसे जमा होगा?
निबंध जमा करने का प्रबंध भी निबंध लेखन फॉर्म में ही किया गया है. जब आप इस फॉर्म को भरेंगे तो इसमें “निबंध लिखें” नाम का बॉक्स होगा. इस बॉक्स में आपको निबंध टाइप करना.
जब, आप पूरा निबंध टाइप कर लें. इसके बाद ही फॉर्म सबमिट करें. फॉर्म सबमिट करते ही आपका निबंध जमा हो जाएगा.
इनाम क्या मिलेगी?
इस प्रतियोगिता के जरिए कुल 10 विजेता चुने जाएंगे जिन्हे उचित इनाम से सम्मानित किया जाएगा. जिसका वर्गीकरण इस प्रकार है.
- प्रथम इनाम – 1 TutorialPandit की सभी ई-बुक्स का एक सेट तथा TP Academy का “All Pass Card”
- दूसरा इनाम – 2 TutorialPandit की सभी ई-बुक्स का एक सेट
- तीसरा इनाम – 7 TutorialPandit की “कम्प्यूटर फण्डामेंटल्स” नाम की ई-बुक की एक-एक कॉपी
1st इनाम
विवरण
- पांच ई-बुक
- 30 से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स
- केवल 1 विजेता चुना जाएगा
2nd इनाम
विवरण
- पांच ई-बुक
- कुल 2 विजेता चुने जाएंगे
3rd इनाम
विवरण
- कम्प्यूटर फंडामेंटल्स ई-बुक
- कुल 7 विजेता चुने जाएंगे
नियम एवं शर्ते
- इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9 से स्नातक स्तर के विद्यार्थी भाग लें सकते हैं.
- केवल ऑनलाइन एंट्री ही स्वीकार होगी. और यह बिल्कुल मुफ्त होगी. प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली जाएगी.
- इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अंतिम समय 3 सितंबर, 2020 रहेगा. इसके बाद आने वाली एंट्रीज को मान्य नहीं किया जाएगा. इसलिए, सभी प्रतिभागी 3 सितंबर, 2020 तक अपना निबंध जमा करा दें.
- विजेताओं की घोषणा 5 सितंबर, 2020 शाम 5 बजे तक TutorialPandit.com पर ही की जाएगी. इसलिए, बिना वजह परेशान ना करें. और इनाम परिणाम आने के 3 दिन के भीतर दे दिया जाएगा.
- इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी अधिकार TutorialPandit.com के पास होंगे. और सभी फैंसले TP Staff द्वारा लिए जाएंगे.
- प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए निबंध का इस्तेमाल TutorialPandit.com करने के लिए स्वतंत्र रहेगा. और प्रतिभागियों का कोई हस्तक्षेप मान्य नहीं होगा.
विजेता कैसे चुने जाएंगे?
विजेताओं का चयन निबंध लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा. जिसका मापदण्ड इस प्रकार रहेगा.
- निबंध की शब्द-सीमा
- विषय से जुड़ाव
- मौलिकता
- लेखन शैली
यह कुछ मापदण्ड है जिनके आधार पर प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए निबंधों का विश्लेषण किया जाएगा. इसलिए, सभी प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि वे निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही निबंध लिखें.
आपको सफलता की अग्रिम मंगलकामनाएं.
जी पी गौतम