Mozilla Firefox, जिसे केवल Firefox के नाम से भी जानते है, एक लोकप्रिय मुफ्त उपलब्ध ओपन सोर्स वेब ब्राउजर है. जिसका इस्तेमाल इंटरनेट और आपके कम्प्युटर में मौजूद वेब पेजों को पढने के लिए किया जाता है. वेब पजों को पढने के अलावा फायरफॉक्स द्वारा इंटरनेट पर जानकारी भी सर्च की जा सकती है.
Firefox Browser को Mozilla Foundation तथा Mozilla Corporation द्वारा विकसित किया गया है. फायरफॉस ब्राउजर को पहली बार सन 2002 में लॉच किया गया था. इसके बाद से अब तक Firefox Browser के दर्जनों संसकरण आ चुके है. और Firefox Browser का लैटेस्ट वर्जन Firefox 63 है.
Firefox Web Browser लगभग सभी प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है. और लगभग 90 भाषाओं में अपने Users तक पहुँच चुका है. फायरफॉक्स Windows OS, Linux, Mac के लिए उपलब्ध है. और Firefox for Android तथा Firefox for iOS स्मार्टफोन प्लैटफॉर्म के लिए रिलिज किया जा चुका है.
Firefox Browser की विशेषताएँ – Firefox Browser Features in Hindi.
1. सबसे तेज – Fast Browser
Mozilla Firefox अब तक का सबसे तेज ब्राउजर साबित हुआ है. इसने Google Chrome को भी पीछे छोड दिया हैं. इसलिए फायरफॉक्स ब्राउजर की मदद से आप ज्यादा तेजी से इंटरनेट पर जानकारी सर्च कर सकते हैं.
2. अपने अनुसार बनाएँ – Easy Customization
Firefox Browser की दिखावट को User अपने अनुसार बदल सकते हैं. इस काम के लिए Firefox अपने Web Store में Themes उपलब्ध करवाता हैं. जिनकी सहायता से फायरफॉक्स ब्राउजर का Interface Change किया जा सकता हैं.
3. Add-ons
Firefox में Extensions को Add-ons के नाम से पहचाना जाता हैं. Firefox Web Store में बहुत उपयोगी और उत्पादकता बढाने वाले Add-ons उपलब्ध हैं. जिनकी सहायता से आप Mozilla Firefox Browser को अतिरिक्त फीचर दे सकते हैं.
4. कम मैमोरी का इस्तेमाल – Less Memory
Firefox Browser का मानना हैं कि वह Chrome Browser की तुलना में लगभग 1.5 गुना कम मैमोरी का इस्तेमाल करता हैं. जिससे आपके डिवाईस की कम RAM इस्तेमाल होती हैं. और इसका प्रभाव आपके डिवाईस की Performance पर पडता हैं.
5. Password Manager
Firefox Browser की सहायता से आप अपने पासवर्ड भी Manage कर सकते हैं. इस कार्य के लिए फायरफॉक्स ब्राउजर में Password Manager Feature का इस्तेमाल किया जाता हैं. इस टूल की मदद से आप अपने सभी पासवर्ड को एक जगह सुरक्षित सेव रख सकते हैं. और जरुरत पडने पर यहीं से सीधे Log in कर सकते हैं.
6. Sync Between Devices
Firefox Account बनाकर आप अलग-अलग डिवाईस में एक जैसा अनुभव पा सकते हैं. इस सुविधा का लाभ एक Firefox Account बनाकर लिया जा सकता हैं.
यदि आप Firefox Browser को अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर रहे है और आपने Log in भी किया हुआ हैं. तब आपके द्वारा सर्च किया गया सभी डाटा आपके अकाउंट में सेव होता रहता हैं. और आपकी Browsing History, Bookmarks, Save Pages आदि सभी इस अकाउंट में सेव रहते हैं.
अब आप जिस भी डिवाईस में फायरफॉक्स ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे है. उस डिवाईस में अपने Firefox Account से Log in कर लिजिए. आपका सारा डाटा इस डिवाईस में अपने आप आ जाएगा.
हमने ऊपर केवल मुख्य फीचर के बारे में बताया हैं. इनके अलावा भी ढेरों फीचर फायरफॉक्स अपने Users को उपलब्ध करवाता हैं. जिनका फायदा आप इस ब्राउजर को डाउनलोड करके ले सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Mozilla Firefox Browser की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर क्या होता है? और फायरफॉक्स ब्राउजर की क्या विशेषताएँ है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
thank you for the Firefox details
Thanks you jankari ke liye. Ek sawal tha ki koi site jate hi us site ko subscribe ho jata hai gmail se, iske liye kya karna hoga?
मंडल जी, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस गाईड को पढिए.
https://www.tutorialpandit.com/email-subscription-membership/