Google pay se Paise kaise kamaye, How to earn money From Google pay – Google Pay एक मोबाइल पेमेंट ऐप है, जिसके द्वारा हम किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और विभिन्न सेवाओं के ऑनलाइन बिलों का भुगतान कर सकते है, और ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है।आज हम इस आर्टिकल में आपको Google Pay से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानेंगे।Google Pay पर अकाउंट के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, बैंक अकाउंट, डेबिट या एटीएम कार्ड की आवश्कता होती है। इसके लिए आवश्यक है की आपके मोबाइल फोन में वही सिम हो, जिसके नंबर आपने बैंक अकाउंट से लिंक करवा रखे है।
Google Pay से पैसे कमाने के 5 प्रमाणिक तरीके
- Rewards
- cashback
- Offers
- Referrals
- Indi-Home
आप Google Pay से निम्न तरीके से पैसे कमा सकते है
Google Pay कैशबैक/Rewards
- Google Pay से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट करने पर हमे कैशबैक मिलता है, जो हमे सीधे हमारे बैंक अकाउंट में जमा होता है । यही गूगल पे की सबसे खास बात है।
- Google Pay के द्वारा पहली बार मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और टिकट बुकिंग करने पर भी कैशबैक मिलता है।
- ये कैशबैक नए Google Pay यूजर को ज्यादा मिलता है , हालांकि ये कई बार पुराने यूजर को भी मिलता है।
- इस कैशबैक को हम रिवार्ड्स सेक्शन में देख सकते है, जब हम कोई भी भुगतान को गूगल पे के द्वारा करते है तब भुगतान सफल होते ही हमे एक रिवार्ड्स देखने को मिलता है। जिसे हमे स्क्रैच करना होता है।
- जब हम रिवार्ड्स को स्क्रैच करते है तब हमे इसके अंदर कोई भी वाउचर या सीधा कैशबैक मिल सकता गई।
- अगर हमे गूगल पे रिवार्ड्स में कैशबैक मिलता है तो वो हमारे गूगल पे के साथ लिंक बैंक अकाउंट में 24 घंटे के अंदर अपने आप ट्रांसफर हो जाते है।
Google pay Offers
- Google pay के साथ कई ऑनलाइन बड़ी कंपनियां पार्टनरशिप करती है।
- अगर आप गूगल पे के साथ इनकी कोई भी सर्विस लेते है तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता है।
- ये डिस्काउंट समय समय पर बदलते रहते है । आप अभी चल रहे ऑफर्स को गूगल पे ऐप में ऑफर्स सेक्शन में जाकर देख सकते है।
- यहां आपको मनी व्यू, मेक माय ट्रिप, इंडियन ऑयल, यात्रा, कन्फर्म टिकेट, अभी बस, रेड बस, और होटल बुकिंग जैसी और भी कई कंपनियों के ऑफर चलते रहते है।
- यहां आपको कोड दिया जाता है, जिसके द्वारा आप ऑफर का लाभ उठा सकते है। इस से आप इस प्रकार की सेवाओं को कम कीमत में ले सकते है। जिस से आपके पैसे की बचत होती है।
Google pay Raferrals
- Google Pay से पैसे कमाने की सबसे लोकप्रिय और आसान तरीका “रेफर एंड अर्न” का है।
- इसमें आप अपने किसी फ्रेंड को Google Pay रेफर करके है , सीधे 201 ₹ कमा सकते है । जो व्यक्ति आपके रेफर किए लिंक से अपना गूगल पे अकाउंट बनायेंगे उसे भी 21 ₹ मिलेंगे।
- आपको Google Pay ऐप ओपन करना है वहां आपको Referrals का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इस पर क्लिक करना है ।
- यहां पर नीचे आपको शेयर और invite का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- आप व्हाट्सएप या किसी भी माध्यम से किसी भी व्यक्ति को Google Pay invite का लिंक शेयर कर सकते है।
- इसके बाद जब वो व्यक्ति जिसको आपने लिंक शेयर किया है, उसी लिंक पर क्लिक करके Google Pay ऐप डाउनलोड करता है और रजिस्टर करके उसके बैंक अकाउंट को लिंक करता है ।और जब वो अपना Google Pay के द्वारा पहली बार किसी को पेमेंट करता है तब आप अपने Google Pay वॉलेट में सीधे ₹ 201 की राशि कमाते है।
- इसके लिए जरूरी बात ये है की उस व्यक्ति को आपकी लिंक से ही Google Pay ऐप डाउनलोड करना है , और Google Pay पर अकाउंट की प्रकिया पूरी करके अपना पहला भुगतान Google Pay से किसी को करना है। इस में न्यूनतम ₹ 1 का भी भुगतान किया जा सकता है।
- इस प्रकार आप यदि अपने परिवार और दो तीन दोस्तो को भी Google Pay रेफर करते है तो भी आप घर बैठे आसानी से में 500 से 1000 ₹ कमा सकते है।
Google pay Indi-Home
- Google Pay ने अभी हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Indi-Home
- ये एक प्रकार का गेम है, जिस में हमे पेमेंट टास्क करने होते है, और हम इस में कैशबैक जीत सकते है।
- इसके लिए हमे गूगल पे ऐप को ओपन करना है , और उसमे Indi-Home के सेक्शन पर जाना है। इसके बाद हमे Energy पर क्लिक करना है।
- यहां आपको अलग अलग टास्क दिखेंगे, जिनके लिए अलग अलग energy bonous निर्धारित है।
- इस में आपको किसी को मनी ट्रांसफर, क्यूआर स्कैन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और अपने दोस्तो को Indi-Home गेम को शेयर करने जैसे टास्क करने है।
- जब आप ये टास्क पूरा करते है तो आपको अपना एनर्जी बोनस के प्वाइंट मिलते है, जिससे आप इस गेम में अपना घर बनाते है।
- आपके इस गेम में जैसे जैसे लेवल बढ़ते है, आपके कैशबैक जितने के अवसर भी बढ़ते जाते है।
आपने क्या सीखा
आपने आज इस आर्टिकल में Google Pay मोबाइल ऐप के द्वारा पैसे कमाने के पांच जबदस्त तरीके सीखे। इसमें से आप रैफर्स एंड अर्न और Indi-Home को जरूर फॉलो करे, क्योंकि इससे आप गूगल पे से सीधे और आसान तरीके से पैसे कमा सकते है। हमे पूरी उम्मीद है की हमारा ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अगर आपको इस से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। इसी प्रकार के और आर्टिकल आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है।