TutorialPandit पर आपका स्वागत है. आप यहाँ पर अपने ज्ञान को दुनिया के साथ बाँट सकते है. TutorialPandit आपको वह मौका देती है. यदि आप TutorialPandit पर अपना ज्ञान बाँटना चाहते है तो नीचे दिये गये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें .
लेख भेजने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते
- TutorialPandit पर केवल हिंदी भाषा में प्रेषित लेख ही स्वीकार किया जाएगा.
- आपका लेख पूर्ण रूप से नया एवं आपका होना चाहिए. यह लेख किसी दूसरे स्रोत से चुराया नही होना चाहिए.
- लेख में कम से कम वर्तनी (Spellings) एवं व्याकरण (Grammar) संबंधी त्रुटियाँ होनी चाहिए.
- लेख से संबंधित चित्र (Images) जरूर भेजने कि कोशिश करें.
- आपका लेख नीचे बताए गए विषयों में से किन्ही एक विषय (Topics) पर हो.
- लेख में आवश्यक बदलाव करने के सभी अधिकार TutorialPandit के पास सुरक्षित है.
- सबसे जरूरी बात: आपका लेख TutorialPandit के पाठकों को ध्यान में रखकर लिखा होना चाहिए.
- लेख के साथ अपना पूरा नाम, पता, वेबसाईट, ब्लॉग, सोशल मीडिया प्रोफाईल का पता भी अवश्य भेजे.
- लेख के प्रकाशन के एवज में TutorialPandit द्वारा किसी भी Guest यानी Tutorial Pandit को किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नही किया जाएगा. इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
TutorialPandit पर प्रकाशित किये जाने वाले विषय (Topics)
TutorialPandit पर अभी तकनीक से संबंधित विषयों पर लेख प्रकाशित किए जाते है. इसलिए आप भी अपना लेख हमें तकनीक से संबंधित विषय पर ही भेंजे. आप TutorialPandit पर नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक या अधिक विषय पर अपना लेख लिखकर हमें भेज सकते है.
- Computer, Internet और Windows से संबंधित विषय पर लेख.
- Programming language – HTML और CSS.
- Content Management System – WordPress और Blogger.
- MS Office (MS Word, MS Excel और MS PowerPoint).
- MS Paint, Notepad, WordPad और Photoshop से संबंधित कोई ज्ञानवर्धक तथा रूचिकर जानकारी.
- Android, Social Media और ऊपर लिखित विषयों से संबंधित Tips and Tricks आदि.
- अन्य कोई तकनीकि जानकारी जो TutorialPandit के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी हो.
- इसके अलावा आप TutoriaPandit के Articles विषय के लिए भी अपना लेख हमे भेज सकते हैं. इसमें आप कोई भी जानकारी जो TutorialPandit के Users के लिए उपयोगी है. लिखकर भेज सकते है.
लेख प्रकाशित करने से संबंधित कुछ नियम एवं शर्तें
- हम आपका लेख प्राप्त करने के बाद कम से कम एक सप्ताह मे भीतर उसे प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे.
- एक बार प्रकाशित होने के बाद आप उस लेख को कहीं और प्रकाशित नही कर सकेंगे. और ना ही अप्रकाशित करवा सकेंगे.
- लेख पर संपूर्ण अधिकार TutorialPandit के होंगे.
Guest Post के लिए क्या पैसे दिए जाते है?
- आमतौर पर किसी भी Guest Post के लिए कोई भुगतान नही किया जाता है. क्योंकि इसके बदले में आपका नाम, वेबसाईट/ब्लॉग का नाम, सोशल मीडिया प्रोफाईल आदि को Guest Post के साथ प्रकाशित किया जाता है.
- अगर आप अपने Guest Post के लिए हमसे भुगतान चाहते है, तो आपको Post की Quality के आधार पर 50-500 भारतीय रूपये का भुगतान TutorialPandit के द्वारा किया जाएगा. जिस Post के लिए भुगतान किया जाएगा, उसके साथ लेखक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्रकाशित नही किया जाएगा. और उस Post से संबंधित संपूर्ण अधिकार TutorialPandit के होंगे. इस विषय पर और जानकारी के लिए कृपया हमें ई-मेल करें.
- आप चाहे तो TutorialPandit के लिए लिख सकते है. और एक नियमित ब्लॉगर बनकर अपने ज्ञान को दुनिया के साथ बांट सकते है. यदि आप TutorialPandit के लिए लिखना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है.
यदि आप ऊपर लिखे विवरण से सहमत है और अपना ज्ञान TutorialPandit के माध्यम से दुनिया के साथ बाँटना चाहते है, तो आप अपना लेख हमे यहाँ भेज सकते है: [email protected]
अगर आपको लेख प्रकाशन से संबंधित कोई अतिरिक्त सूचना की आवश्यकता है, या फिर हमारे लिए कोई प्रश्न/सूचना है तो बेहिचक आप TutorialPandit से संपर्क कर सकते है.
Note: Tutorial Pandit से हमारा मतलब लेखक/Writers से है.