Close This Ads

Hotstar क्या हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

|
Facebook
What is Hotstar Kya Hai in Hindi

Hotstar एक जाना-माना नाम हो गया हैं. आपने भी इसके बारे में जरूर सुना होगा? और इसका इस्तेमाल भी कर रहे होंगे?

अगर, आपने अभी तक हॉटस्टार का उपयोग नही किया हैं. तो आपके लिए खुशखबरी हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको हॉटस्टार क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें (What is Hotstar in Hindi) इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहें हैं.

What is Hotstar Kya Hai in Hindi
हॉटस्टार क्या हैं?

Hotstar क्या हैं – What is Hotstar in Hindi?

Hotstar एक डिजिटल मनोरंजन प्लैटफॉर्म हैं. जिसका उपोयोग ऑनलाईन टीवी, मूवी, लाईव मैच, सीरियल, समाचार देखने के लिए किया जाता हैं. और Video-on-Demand एवं Live Streaming सेवा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं.

हॉटस्टार को 6 फरवरी 2015 को शुरु किया गया था. इसे पहली बार एंड्रॉड प्लैटफॉर्म पर क्रिकेट वर्ल्ड कप की Live Streaming के लिए शुरु किया गया था. मगर, आज यह एंड्रॉड के अलावा iOS, Fire TV, Apple TV एवं वेब (वेबसाईट का रूप) प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. तथा 9 भाषाओं में लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं.

हॉटस्टार का मालिक Novi Digital Entertainment Pvt. Ltd. है. यह Hotstar India की कंपनी है जिसका स्वामित्व Walt Disney India के पास हैं.

Hotstar Homepage
Hotstar Homepagej [स्रोत: www.hotstar.com]

हॉटस्टार के फीचर – Hotstar Features in Hindi

हॉटस्टार पर लाईव मैच स्ट्रीमिंग के अलावा अन्य सेवाएँ भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा हैं.

  1. Video-on-Demand – मोबाईल मनोरंजन का यह फीचर तुरुप का इक्का हैं. इस सर्विस के द्वारा आप अपनी मर्जी और पसंद का विडियों कभी भी देख सकते हैं. तथा मूवी, विडियो सॉग, एलबम विडियों, इत्यादि का चुनाव कर सकते हैं.
  2. Live Streaming – अब आपको लाइव मैच देखने के लिए घंटों टीवी के आगे जमकर बैठने की कोई जरूरत नहीं. क्योंकि हॉटस्टार की लाईव स्ट्रीमिंग सेवा के द्वारा आप क्रिकेट मैच, IPL 2019 Live तथा नय स्पोर्ट्स को मोबाईल के जरिये ही देख सकते हैं. और अपनी सुविधा अनुसार खाते-हगते लाईव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
  3. TV Channels – हॉटस्टार पर आपको स्टार नेटवर्क पर उपलब्ध सभी टीवी चैनल्स भी देखने को मिलते हैं. इसलिए आप किसी भी चैनल विशेष को देख सकते हैं. यहाँ पर आप Life OK, Star World, HBO, Show TIME, Star Bharat, National Geographic, Star Utsav, Star Sports Series के सभी चैनल्स का आनंद ले सकते हैं.

हॉटस्टार का फायदा – Advantage of Hotstar in Hindi

हॉटस्टार आपको टीवी से भी ज्यादा खुशहाल अनुभव कराता हैं और आप जब चाहे, जैसे चाहे अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं. इसकी यही खासियत ही इसे टीवी से अलग बनाती हैं. इसके कुछ फायदों से नीचे अवगत कराया जा रहा हैं.

  • आपका नियंत्रण – हॉटस्टार पूरी तरह से युजर यानी आपके नियत्रंण में रहता है. और आप क्या देखेंगे इसका फैंसला भी आप खुद ही करते हैं. हॉटस्टार इस मामले में आपको नियंत्रित नही करता हैं. आप किसी प्रोग्राम को बीच में Pause करके बाहर घूमने भी जा सकते हैं. तथा आकर फिर उसे वहीं से देख सकते हैं. साथ ही आप चलते, खाते, बतियाते लाईव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं.
  • आसान उपयोग – हॉटस्टार को चलाना और नियत्रंण करना बहुत ही आसान हैं. जिस तरह आप अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं. बिल्कुल इसी प्रकार इसका भी इस्तेमाल किया जाता हैं.
  • हार्डवेयर की जरूरत नहीं – टीवी देखने के लिए एक टीवी, केबल, सेटप-बॉक्स, इत्यादि सामान की जरूरत पडती हैं. तब जाकर टीवी पर मनोरंजन देखने को मिलता हैं. मगर हॉटस्टार का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार का तामझाम नही चाहिए. आप स्मार्टफोन से ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • टीवी से सस्ता – हार्डवेयर की लागत तो आप सीधे बचा ही लेते हैं. साथ ही इसका प्रीमियम प्लान भी टीवी के मुकाबले काफी सस्ता पडता हैं.
  • लोकल भाषा में उपलब्ध – हॉटस्टार फिलहाल 9 भाषाओं में सेवाएँ दे रहा हैं. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बांग्ला, तेलुगु, मलयालम, तमिल मराठी, कन्नड और गुजराती शामिल हैं.

हॉटस्टार का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Hotstar in Hindi?

हॉटस्टार का उपयोग इसकी वेबसाईट और मोबाईल एप्लिकेशन के द्वारा किया जा सकता हैं. यदि आप कम्प्युटर पर हॉटस्टार चलाना चाहते है तो इसका वेब वर्जन आपके लिए बेहतर तरीका हैं. और मोबाईल के लिए आप इसका मोबाईल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

  1. कम्प्युटर अथवा लैपटॉप के लिए Hotstar.com इस यूआरएल को विजिट करें.
  2. और मोबाईल के लिए इसका Android अथवा iOS मोबाईल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. क्योंकि मोबाईल के लिए इसका Hotstar Android App तथा Hotstar iOS App उपलब्ध हैं.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको हॉटस्टार के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि हॉटस्टार क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं? साथ ही कुछ फायदे और फीचर के बारे में भी जाना हैं. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

3 thoughts on “Hotstar क्या हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment