कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें -अगर आप भी एक साथ दो या दो से अधिक लोगों को कॉल करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कॉन्फ्रेंस कॉल का प्रयोग कर सकते हैं। जिसमें आप एक ही समय में आसानी से अपने दोस्तों को ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
कांफ्रेंस कॉल कई तरह से होती है जैसे ऑडियो कांफ्रेंस कॉल, वीडियो या वेब कांफ्रेंस कॉल। कांफ्रेंस कॉल को आप अपने फ़ोन के डायलर ऐप से भी कर सकते हो, या फिर VOIP सर्विस जैसे Whatsapp, Zoom या SKype वगेरा पर भी कर सकते हो। लेकिन फ़ोन डायलर से किए हुए कांफ्रेंस कॉल में नार्मल कॉल की तरह आपको पूरी कॉल डिटेल जैसे किस किस नंबर से कितनी कितनी देर बात हुई उसकी पूरी डिटेल नहीं मिलती है।
अगर आप एक से अधिक इंसान के साथ फ़ोन पर ग्रुप कॉल करना चाहते हैं तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फ़ोन में कांफ्रेंस कॉल करना सीख सकते हैं।
एंड्रॉयड में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
- सबसे पहले अपने फोन के डायलर को ओपन करें।
- अब इसके बाद यहां पर जिसको कॉल करनी है उसका नंबर डायल करें
- और फिर Call पर टैप करें। अब जैसे ही कॉल लग जाए उसके बाद More पर टैप करें।
- फिर अब Add Call पर क्लिक करें। फिर उसके बाद वो दूसरा नंबर डायल करें जिसको कॉन्फ्रेंस कॉल करनी है तथा फिर से कॉल बटन दबाएं।
- अब फिर से More पर टैप करें। उसके बाद यहां Merge पर क्लिक करें।
मुबारक हो अब आपकी कॉन्फ्रेंस कॉल लग चुकी है। अब आप उन दोनों नंबर के साथ आसानी से एक साथ बात चीत कर पाओगे।
iPhone में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
- सबसे पहले iPhone में डायलर ऐप ओपन करें।
- अब इसके बाद यहां कोई भी नंबर डायल करें। फिर जैसे ही वह सामने वाला व्यक्ति कॉल पिक कर लेगा उसके बाद अब Add पर टैप करें।
- अब अपने फोन कॉन्टैक्ट्स से किसी भी दूसरे नंबर को चुनें जिसके साथ कॉन्फ्रेंस कॉल करनी है। फिर जैसे ही वह दूसरा व्यक्ति कॉल उठाएगा अब Merge पर टैप करें।
इस तरह से आप अपने आईफोन से किसी को भी कांफ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
कॉन्फ्रेंस कॉल को Manage कैसे करें?
जब भी कॉन्फ्रेंस कॉल लग जाती है तो उसको मैनेज करना भी काफी ज्यादा जरूरी है। अर्थात आप उन में से किसकी कॉल को Cut करना चाहते हैं! आईए जानें;
- कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान पहले More पर क्लिक करें। फिर अब उसके बाद Manage पर क्लिक करें।
- अब यहां से जिस भी व्यक्ति की कॉल को कट करना है उसके आगे दिए Cut बटन पर क्लिक करके उसे कट करें।
कॉन्फ्रेंस कॉल करने के फायदे
- अगर आप किसी मीटिंग को करना चाहते हैं तो कॉन्फ्रेंस कॉल आपका पैसा, समय इत्यादि की बचत करती है।
- इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप सिर्फ एक ही समय में कई लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं।
- यह काफी ज्यादा सुरक्षित है जिसकी वजह से अन्य लोगों के पास कॉन्फ्रेंस में जुड़े हुए लोगों का नंबर भी शो नहीं होगा।
- यह काफी ज्यादा आसान है और हर कोई अपने फोन से कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकता है।