Computer में Notepad कैसे Install (स्थापित) करें?
Notepad एक ऐसा प्रोग्राम है जो Windows के साथ Inbuilt होता है. इसलिए Notepad को उपयोग करने के लिए इसे Install करने के आवश्यकता नही होती है. आप Windows को Install करते ही Notepad को Open कर इसे उपयोग कर सकते है.
Microsoft द्वारा Notepad को Third Party Software के रूप में विकसित नही किया जाता है. Notepad को Windows के साथ ही विकसित किया जाता है. इसलिए हमे इसे किसी बाहरी स्रोत से खरीदने की जरूरत नही पडती है. Notepad तो Windows के साथ ही Install हो जाता है. आप Computer में Notepad को हमारे इस Tutorial को पढकर खोज सकते है.
→ ऐसे ढूँढे Notepad को अपने Computer में.
Very nice sir bhut hi ache se aapne Samjaya h