WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Intranet इंट्रानेट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

इंट्रानेट कम्प्युटरों का एक निजि नेटवर्क होता हैं जो Standard Internet Protocol पर आधारित होता हैं. इसका इस्तेमाल संबंधित संस्थान अपने कर्मचारियों के बीच सूचना का सुरक्षित आदान-प्रदान करने के लिए करती हैं इंट्रानेट बडी-बडी कंपनियाँ, संस्थान, संगठन द्वारा आतंरिक संचार (Internal Communication) के लिए बनाया जाता हैं. इसलिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल सीमित होता हैं और केवल संबंधित संस्थान से जुडे हुए लोग ही इसका उपयोग कर पाते हैं Intranet एक Software Based Network होता हैं. जिसे FireWall द्वारा Global Network से अलग किया जाता हैं. और इसे Access करने के लिए Password Technology का इस्तेमाल किया जाता हैं. कर्मचारि VPN यानि Virtual Private Network द्वारा भी इंट्रानेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इंट्रानेट के माध्यम से संगठन के लोगों के बीच संचार कायम हो जाता हैं. और वे एक-दूसरे से अपनी बात, फाईलें, फोल्डर, अन्य दस्तावेज आदि आसानी से आदान-प्रदान कर लेते हैं. और कंपनी अपनी नीतियाँ, कानून, नई घोषणा, कार्यक्रम आदि की जानकारी कर्मचारियों तक पहँचाने के लिए अपने नीजि नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं.

इंट्रानेट की विशेषताएं

  • इंट्रानेट किसी संस्थान विशेष में उपलब्ध कम्प्युटरों का एक नेटवर्क होता हैं.
  • इसमे कम्प्युटरों की संख्या सीमित और बहुत कम होती हैं.
  • इस निटवर्क के लिए अधिकतर LAN यानि Local Area Network का इस्तेमाल होता हैं.
  • इसकी पहुँच सीमित व्यक्तियो तक होती हैं.
  • यह एक सुरक्षित नेटवर्क होता हैं.
  • इंट्रानेट एक Software Based Network होता हैं. जिसे फायरवॉल द्वारा अलग रखा जाता हैं.

इंट्रानेट का उपयोग

  • इंट्रानेट का उपयोग किसी संगठन विशेष में आंतरिक संचार के लिये किया जाता हैं.
  • कर्मचारि आपस में एक-दूसरे के साथ फाईलें, दस्तावेज शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
  • कुछ निजि नेटवर्क Messenger की सुविधा भी देते हैं. जिसके माध्यम से कर्मचारी Chat भी कर सकते हैं.
  • Internal Communication को पेशेवर और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी खुद का Mail Server स्थापित करने के लिए भी इसका उपयोग करती हैं.
  • संस्थाएँ अपनी बात को अपने सभी कर्मचारियों तक पहुँचाने के लिए भी इंट्रानेट का प्रयोग करती हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Lesson में हमने आपको Intranet की पूरी जानकारी दी है. आपने इंट्रानेट का उपयोग और इसकी विशेषताओं को भी जाना हैं. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel