JavaScript क्या है- आज लगभग सभी इंटरनेट यूज़र्स मनोरंजन, सूचना या जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से कई वेबसाइट पर विजिट करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी Chrome, UC Browser, Firefox आदि वेब ब्राउज़र में ब्राउजिंग के दौरान “Enable JavaScript” ऑप्शन देखा होगा यदि हाँ तो उस स्थति में आपके मन मे यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर यह JavaScript क्या है? इसे ब्राउज़िंग के दौरान क्यों दिखाया जाता है? और जावास्क्रिप्ट एनेबल करना क्यों जरूरी होता है इस लेख में हम आपको जावास्क्रिप्ट के बारे में पूरी जानकारी दें रहे साथ में आपको बताएंगे कि कैसे ब्राउजर में जावस्क्रिप्ट एनेबल करते है? आपकी सुविधा के लिए हमने इस लेख को निम्न भागों में बांट दिया है. अब आप जिस भाग के बारे में पहले जानकारी चाहते है उस पर क्लिक करके पहुँच सकते है.
Table of Content
जावास्क्रिप्ट क्या है – What is JavaScript in Hindi?
जावास्क्रिप्ट एक ड्यानामिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है. यह एक इंटरप्रिन्टेड/ओरिएंटेड भाषा है. जावास्क्रिप्ट को क्लाइंट साइड/सर्वर साइड स्क्रिप्ट के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी मदद से एक गतिशील (Dynamic) वेब पेज बनाया जाता है. यह वेब टेक्नोलॉजी मानक केक की तीसरी लेयर है
- क्योंकि यह एक Scripting Language होती है. इसलिए JavaScript Code को HTML पेज के साथ ही कोड किया जाता है. जावास्क्रिप्ट Web Designers को प्रोग्रामिंग की सुविधा प्रदान करती है तथा एक वेब डिज़ाइनर के लिए JavaScript का ज्ञान होना बेहद उपयोगी होता है.
- जब कोई यूजर इंटरनेट पर किसी ब्राउज़र में वेबपेज के लिए Request भेजता है तो कंप्यूटर सर्वर उस पेज के HTML Code के साथ-साथ जावास्क्रिप्ट कोड को भी अटैच कर वेब ब्राउज़र के पास भेज देते है. उसके बाद वह ब्राउज़र आवश्यकता पड़ने पर कोड को Text के रूप में परिवर्तित कर यूज़र को दिखाता है.
- JavaScript का इस्तेमाल न सिर्फ किसी ब्राउज़र में बल्कि सर्वर प्रोग्राम तथा वेब ब्राउज़र में Cookies के निर्माण में भी किया जा सकता है.
- जिस तरह HTML का फ़ाइल एक्सटेंसन .html है. उसी तरह जावास्क्रिप्ट का फ़ाइल एक्सटेंसन .js होता है. JavaScript एक ओपन तथा क्रॉस प्लेटफार्म है अर्थात इसका इस्तेमाल Windows, Mac आदि अनेक ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जा सकता है.
- वर्तमान समय में जावास्क्रिप्ट के मानक ECMAScript (यह भी जावास्क्रिप्ट का एक नाम है) से तय होते है. इन मानकों को ECMA-262 Specifications के नाम से जाना जाता है.
जावास्क्रिप्ट “Hello, World!” प्रोग्राम का उदाहरण – JavaScript “Hello, World!” Program Example in Hindi
<!DOCTYPE HTML>
<html>
<body>
<p>This is JavaScript Program...</p>
<script>
alert( 'Hello, World!' );
</script>
</body>
</html>
ऊपर जो कोड दिया है वह जावास्क्रिप्ट का सबसे ज्यादा लोकप्रिय उदाहरण है. जावास्क्रिप्ट सीखने वाले स्टुडेंट्स का पहला जावास्क्रिप्ट प्रोग्राम “Hello, World!” ही होता है आइए, जावास्क्रिप्ट से “Hello, World!” प्रोग्राम बनाना सीखते हैं
स्टेप: #1 – सबसे पहले नोटपेड को ओपन कर लिजिए
स्टेप: #2 – अब जो कोड ऊपर दिया गया है उसे कॉपी करके नोटपेड में पेस्ट कर दीजिए
स्टेप: #3 – फिर इस कोड को firstjs.html नास से सेव कीजिए
स्टेप: #4 – नोटपेड बंद कर दीजिए और firstjs.html फाइल को ब्राउजर में ओपन कीजिए
स्टेप: #5 – आपका “Hello, World!” प्रोग्राम बन चुका है. जो आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
जावास्क्रिप्ट का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
- जावास्क्रिप्ट को दुनिया भर में लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक कहा जाता है. इसका इस्तेमाल कर ऑटोमेशन तथा एनीमेशन आदि फ़ीचर्स से एक सुंदर वेबपेज तैयार करने में किया जाता है.
- वर्तमान समय में हम अपने स्मार्टफोन पर लाखों एप्स खोज सकते हैं. JavaScript ने अत्याधुनिक एप्स को विकसित करने में बड़ा योगदान दिया है.
- जावास्क्रिप्ट के इस्तेमाल से बिना Web Context के मोबाइल एप्लीकेशन बनाई जा सकती है. चूँकि जावास्क्रिप्ट क्रॉस प्लेटफार्म पर कार्य करता है. इसलिए इन एप्स का उपयोग आप Android, iOS आदि में कर सकते हैं.
- JavaScript का इस्तेमाल सर्वर एप्लीकेशन को बनाने में भी किया जाता है
अतः वर्तमान समय में JavaScript तेजी से विस्तृत होती भाषा है जिसका इस्तेमाल अनेक क्षेत्रों में किया जा रहा है.
जावास्क्रिप्ट का संक्षिप्त इतिहास – JavaScript Brief History in Hindi?
- JavaScript को “Brendan Eich” नामक व्यक्ति ने “Netscape Communication” के रूप में शुरू किया.
- आज गूगल दुनिया-भर में लोकप्रिय सर्च इंजन हैं. परन्तु उस समय Netscape द्वारा “Netscape Navigator” दुनिया का सबसे बेहतरीन ब्राउज़र बनाया गया था. जिसने कई वर्षों तक इंटरनेट की दुनिया में धूम मचाई
- जावास्क्रिप्ट का पूर्व नाम Mocha Live Script था. परन्तु बाद में Netscape द्वारा इसके नाम को जावास्क्रिप्ट में बदल दिया गया. Java, Scheme Self से प्रेरित होकर इस भाषा को बनाया गया था.
- यह स्क्रिप्ट गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, सफारी आदि लगभग सभी प्रसिद्ध वेब ब्राउज़रों में कार्य करती है. अब सवाल आता है कि आखिर JavaScript को हम किसी ब्राउज़र में कैसे Enable कर सकते हैं?
ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट कैसे एनेबल करें – How to Enable JavaScript in Browser in Hindi?
क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने का तरीका
- Step #1 – कम्प्यूटर में क्रोम ब्राउजर ओपन करके दाएं तरफ ऊपर मौजूद Settings ⁝ बटन पर क्लिक कीजिए
- Step: #2 – थोड़ा-सा नीचे जाएं और Privacy and security से Site settings पर क्लिक करें
- Step: #3 – अब Content में जाकर JavaScript पर क्लिक करें
- Step: #4 – इसके बाद Allowed (recommended) बटन को ऑन कर दें
- Step: #5 – क्रोम ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल हो चुकी है.
फायरफॉक्स ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने का तरीका
- Step: #1 – फायरफॉक्स ओपन करें
- Step: #2 – एड्रेस बार में about:config टाइप करके सर्च करें
- Step: #3 – Accept the Risk and Continue पर क्लिक करें
- Step: #4 – अब जो सर्च बार खुली है उसमें javascript:enabled टाइप करके एंटर दबाएं
- Step: #5 – अंत में Toggle Button को दबाकर जावास्क्रिप्ट Enabled/Disabled कर लें
ध्यान दें – फायरफॉक्स में जावास्क्रिप्ट का ऑप्शन फायरफॉक्स मेनू से हटा दिया है. इसलिए, यह काम आपको मैन्यूअली ही करना पड़ेगा
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने का तरीका
- Step #1 – माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर ओपन करके दाएं तरफ ऊपर मौजूद Settings and more … बटन पर क्लिक कीजिए
- Step: #2 – थोड़ा-सा नीचे जाएं और Settings पर क्लिक करें
- Step: #3 – अब बाएं तरफ मौजूद Site Permissions पर क्लिक करें
- Step: #4 – यहां से JavaScript पर क्लिक कीजिए
- Step: #5 – इसके बाद Allowed (recommended) बटन को ऑन कर दें
- Step: #6 – एज ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल हो चुकी है.
ओपेरा ब्राउजर में जावास्क्रिप्ट एनेबल करने का तरीका
- Step: #1 – ओपेरा ब्राउजर ओपन कीजिए
- Step: #2 – दाएं तरफ ऊपर कोने में मौजूद Easy Setup बटन पर क्लिक कीजिए
- Step: #3 – अब जो मेनू ओपन है उसमें सबसे नीचे मौजूद Go to browser settings पर क्लिक करें
- Step: #4 – Privacy and Security में Site Settings पर क्लिक करें
- Step: #5 – अब Permissions में JavaScript पर क्लिक कीजिए
- Step: #6 – इसके बाद Allowed (recommended) पर क्लिक करके जावास्क्रिप्ट एनेबल कर दीजिए.
जावास्क्रिप्ट कैसे सीखें – How to Learn JavaScript in Hindi?
#1 कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट जॉइन करें
जावास्किप्ट सीखने का सबसे पहला और लोकप्रिय तरीका है किसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जाकर वेब डिजाइनिंग या फिर वेब डवलपमेंट कोर्स में एडमिशन लेकर सीखना.
यह तरीका उन स्टुडेंट्स के लिए बहुत कारगार है जिनके आसपास बढ़िया कम्प्यूटर कोर्से सिखाने वाला संस्थान मौजूद है. क्योंकि स्कूल/कॉलेज के बाद कम्प्यूटर क्लासेस एटैण्ड करने की सुविधा जो मिलती है.
साथ में आपको प्रैक्टिस करने के लिए कम्प्यूटर तथा अन्य सहायक टूल्स की मुफ्त सुविधा भी रहती है. और शंका समाधान के लिए टीचर्स की मौजूदगी ही काफी है.
#2 किताबें खरिदें
किताबें हमेशा से ही नया सीखने का साधन साबित हुई है. इसलिए, जावास्किप्ट सीखने के लिए भी किताबों की सहायता लें सकते है.
यह किताबें आपको पास के बुक स्टॉल पर नहीं मिले तो आप ऑनलाइन खरिद सकते है. ऑनलाइन खरिदने के लिए आप अमेजन का उपयोग कर सकते है.
#3 ऑनलाइन कोर्से करें
आजकल डिजिटल शिक्षा का महत्व बढ़ता ही जा रहा है. और स्टुडेंट्स के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही सुलभ और सस्ता होता जा रहा है.
यह सब ऑनलाइन स्टडी के कारण संभव हो पाया है. आप घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन स्टडी पोर्टलों से किसी भी स्किल को सीख सकते है.
आपको ना तो किसी टीचर्स के पास जाना है ना किसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जाना होता है. बस, कुछ क्लिक्स को दबाकर आप अपने लिए दुनियाभर में मौजूद टीचर्स से सीखना शुरु कर सकते है.
आपकी सुविधा के लिए नीचे कुछ ई-लर्निंग पोर्टल्स के नाम दिए जा रहे है. जहां से आप जावास्किप्ट कोर्स में एडमिशन लेकर सीखना शुरु कर सकते है.
- Coursera
- Udemy
- Khan Academy
- Lynda
- EDX
- Udacity
- Codecademy
#4 वेब-ट्युटोरियल्स से सीखें
इंटरनेट सूचना का महासागर है. आप कुछ भी सर्च कीजिए. हजारों रिजल्ट आपके सामने आ जाऐंगे.
इस सूचना सागर में आप जावास्किप्ट ट्युटोरियल्स भी ढूँढ़कर पढ़ सकते है. यह ट्युटोरियल आपको मुफ्त मिल जाएंगे.
इन्हे ढूँढ़ने के लिए आप “learn free javascript tutorials in hindi” गूगल करके देखिए. आपको खुद रिजल्ट पता चल जाएगा.
यदि ऐसा करने पर भी आप इन ट्युटोरियल्स को नही खोजने में असमर्थ है तो हमने आपके लिए कुछ वेबसाइटों के नाम इकट्ठा किए है. जहां से आप जावास्क्रिप्ट सीख सकते है.
- TutorialsPoint.com
- W3Schools.com
- Learn-js.org
- Javascript.info
- Developer.mozilla.org
- Learnjavascript.today
#5 YouTube से सीखें
- यूट्यूब को भी आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है. आपको यहां पर भी मुफ्त में वीडियोज के माध्यम से सीख सकते है. क्योंकि यूट्यूब एक वीडियो प्लैटफॉर्म ही है.
- लेकिन, सीखने के लिए पहले आपको ऐसे यूट्यूब चैनल्स ढूँढ़ने पड़ेगे जो जावास्क्रिप्ट सिखाते है. तभी आप सीखना शुरु कर पाएंगे. यह प्रोसेस समय खर्च करने वाली है. अगर, आपके पास इतना धैर्य है तो आप यूट्यूब से सीखना जारी रख सकते है.
- चुंकी यूट्यूब एक मुफ्त प्लैटफॉर्म है. इसलिए, हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है. यहीं पर यूट्यूब की शाख पर बट्टा लगता है.
- आपके जिनसे सीखने वाले है उन्हे वेरिफाई करने का कोई विकल्प यूजर्स के पास नही होता है और ना ही खुद यूट्यूब द्वारा इन वीडियो की क्वालिटी चैक की जाती है.
- ऐसा नही है कि यूट्यूब पर सभी वीडियो बेकार होते है. बहुत सारे बढ़िया वीडियो भी मौजूद है. लेकिन, ढूँढीए और सीखीए.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको जावास्क्रिप्ट के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि जावास्क्रिप्ट क्या होता हैं? जावास्क्रिप्ट को किसने बनाया हैं? जावास्क्रिप्ट का उपयोग कैसे करते है आदि हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर फॉलों करें और कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है
#BeDigital
You’re information is mind blowing .its really good and helpfull for me .thank you so much for this information.
After learning that I am currently learning Java Script by the Computer Institute, I can get a job or internship in a company and in how much time. Please answer me because, I am a bit nervous right now in free time and this question always bothers me.
शुभम जी, यह बात आपकी नॉलेज और उस संस्थान पर निर्भर करती है जहां से आप जावा स्क्रिप्ट सीख रहे हैं. रही बात जॉब की तो जॉब तो आपको बिल्कुल मिल जाएगी.
Can we get the job Or internship in any company after learning java script from any computer Institute. Please reply me because, iam collage student and this question always irritates me.
hello shubham, Javascript is very powerful language. you can search about react.js , react native, angular.js , vue.js and node.js on internet, you will be amazed that if you learn it you can not only website but also apps for android or ios both.
accha information hai
Your Article is Very Important Bro
Very Informative Article Bro. 🙂