WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

MS Word In Hindi-कैसे सीखें हिंदी में जानकारी

MS Word क्या है -कम्प्यूटर पर लेखन का कार्य करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है उसका नाम है – MS Word. इस टूल के द्वारा आप विभिन्न प्रकार की टेक्स्टिंग कम्प्यूटर में कर सकते हैं. साथ में डिजाइन और फॉर्मेटिंग करके उन्हे सजाकर बढ़िया लुक भी दे सकते हैं इस लेख में मैं आपको आज इसी टूल के बारे में सारी जानकारी दुंगा और बताउँगा कि Microsoft Word क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं. साथ में आपको यह भी बताउँगा कि आप एम एस वर्ड कैसे सीख सकते हैं.

MS Word क्या है ?

MS Word, जिसका पूरा नाम ‘Microsoft Word‘ है तथा इसे ‘Word‘ के नाम से भी जानते है, एक Word Processor है. जो document को Open, Create, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता हैएम एस वर्ड को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है. एम एस वर्ड अपने पहले संस्करण से अब तक अपने क्षेत्र पर राज कर रहा है. MS Word 2007 की विंडो कुछ इस प्रकार दिखाई देती है.

MS Word क्या है
MS Word 2007 Dashboard with Tool Name

आप भी अपने कम्प्युटर मे MS Word को Open कर इसे देख सकते है. यदि आपको MS Word open करना नही आता है तो आप ‘MS Word को कैसे Open करें‘ Tutorial से MS Word को Open करना सीख सकते है. इस Tutorial मे MS Word को Open करने के कई तरीके बताए गए है MS Word की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है. आइए MS Word की विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.

Introduction to MS Word Home Screen with Tools

1. Office Button

Office Button MS Word का एक प्रमुख भाग है. यह बटन menu bar में होता है. इस बटन में MS Word में बनने वाली फाइल या डॉक्युमेंट के लिए कई विकल्प होते है.

2. Quick Access Toolbar

Quick Access Toolbar MS Word का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग मे लेते है. इस टूलबार में अधिकतर काम आने वाली commands को एड कर दिया जाता है और वे इसमे जुड जाती है. Quick Access Toolbar की सहायता से MS Word में कार्य थोडी speed से हो पाता है.

3. Title bar

Title bar MS Word विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Word मे बनाई गई फाइल्स के नाम को दिखाया जाता है.

जब तक फाइल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Document1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Document1” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है.

MS Word क्या है

Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

4. Ribbon

Ribbon MS Word विंडो का एक और भाग है. यह menu bar से नीचे होता है. इस पाठ मे दिखाई गई MS Word विंडो में लाल रंग का हिस्सा ही ribbon है. इस भाग में MS Word tabs (जो विकल्प menu bar में होते है) के विकल्पों को दिखाया जाता है.

5. Menu bar

यह बार टाइटल बार के नीचे होती है. इसे tab bar भी बोल सकते है क्योंकि इन्हें अब टेब ही बोला जाता है. Menu Bar में कई विकल्प होते है और प्रत्येक की अपनी Ribbon होती है.

6. Ruler bar

यह बार MS Word में दो तरफ होती है. पहली text area के बिल्कुल ऊपर होती है तथा दूसरी text area के बांये तरफ होती है. इससे हमें page margin का पता चलता है.

7. Status bar

Text Area के बिल्कुल नीचे मौजूद होती है स्टेटस बार. इस बार में “Zoom Level” नामक टूल होता है जिसकी सहायता से page को zoom in तथा zoom out किया जा सकता है. इसके अलावा भी बहुत से टूल इस बार में होते है जैसे; Language, Word Count, Page Number आदि.

8. Scroll bar

Scroll bar MS Word में दांये तरफ एक लम्बवत (vertically) बार होती है जो page को ऊपर-नीचे करने का कार्य करती है.

9. Text Area

Text Area MS Word का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह MS Word विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे document text को लिखा जाता है.

Features of MS Word – एम एस वर्ड की विशेषताएं

Easy to Learn

एम एस वर्ड सीखना और चलाना आसान है. आप कुछ ही दिनों की प्रैक्टिस के बाद इसका बेसिक सीख जाते है. फिर धीरे-धीरे एडवांस काम करना भी आ जाता हैयह वर्ड एडिटर ग्राफिक्ल यूजर इंटरफेस उपलब्ध करवाता है. यानि आप कमांड्स को आइकन के माध्यम से देखते है. और उन्हे देखकर ही अंदाज लगा सकते है कि यह इस कमांड का यह काम हो सकता है ऊपर चित्र में भी आप एम एस वर्ड का वर्किग एरिया देख सकते है.

User Friendly

किसी भी प्रोग्राम की सफलता का राज होता है उसका यूजर फ्रेंडली होनाजो सॉफ्टवेयर जितना आसान होता है और यूजर्स को ध्यान में रखकर विकसित किया जाता है. वह उतना ही ज्यादा यूजर्स को पसंद आता है.एम एस वर्ड भी इन्ही प्रोग्राम्स में से है. यह डॉक्युमेंट्स, फ्लायर, टेबल्स बनाने वाले यूजर्स की पहली पसंद है. और अपनी श्रेणी में एकतरफा राज करता है.

Knowledge Base

यदि आपको वर्ड पर काम करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का बिल्ट-इन-सपोर्ट मौजूद है. यहां हर समस्या के लिए ट्युटोरियल्स उपलब्ध करवाएं गए हैशुरुआत करने के लिए भी यह नॉलेज बेस बहुत ही उपयोगी साबित होता है. इसे आप कीबोर्ड से F1 कुंजि को दबाकर एक्सेस कर सकते है. या फिर वेबसाइट के जरिए भी हेल्प ली जा सकती है.

Job Ready

एम एस वर्ड सिक्ल्स की कॉर्पोरेट सेक्टर में भारी मांग रहती है. माइक्रोसॉफ्ट खुद एम एस ऑफिस सर्टिफाइड प्रोग्राम्स चलाती हैयदि आपको एम एस वर्ड पर काम करना आता है तो आपके पास एक अतिरिक्त जॉब स्किल आ जाती है. जिसके द्वारा बहुत सारी जगहों पर काम कर सकते है.

एम एस वर्ड का उपयोग किस काम के लिए होता है?

जैसा हमने ऊपर बताया है एम एस वर्ड् दुनिया का जाना-माना वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम है. जिसका उपयोग बहुत सारे वर्ड डॉक्युमेंट्स जैसे लेटर्स, ब्रासर्स, टेस्ट्स, क्विज, होमवर्क असाइनमेंट्स, ई-बुक्स आदि टाइप करने, एडिट करने तथा फॉर्मेट करने के लिए होता है.

How to Learn MS Word – एम एस वर्ड कैसे सीखें

अब हमारे मुख्य सवाल पर बात करते है कि मैं एम एस वर्ड कैसे सीख सकता हूँ? तो आइए जानते है आपके लिए क्या-क्या साधन मौजूद है. जहां से आप एम एस वर्ड सीख सकते है.

  1. Microsoft Help
  2. Books
  3. Online Courses
  4. Web Based Tutorials
  5. Computer Institutes

#1 Microsoft Help

आप सोच रहे होंगे कि इसे पहले नम्बर पर क्यों रखा है? इसका उद्देश्य है यह फ्री ऑफ कोस्ट उपलब्ध है. जिसे आप वर्ड में ही प्राप्त कर सकते हैइसके बारे में मैंने Knowledge Base वाले भाग में भी बताया है. यह एम एस वर्ड सीखने का सबसे सरल और विश्वसनीय स्रोत है. आपको सीधे माइक्रोसॉफ्ट से ट्रैनिंग मिलती है. तो इसे आजमाकर जरूर देंखे.

#2 Books

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बहुत ही लोकप्रिय प्रोग्राम है. इसलिए, आपको सैंकड़ों बुक इस पर मिल जाएगी. यदि विश्वास नहीं है तो एक बार गूगल कर लेना या फिर अमेजन को टटोल आनायह बुक्स पैक्टिकल ट्रैनिंग के साथ लिखि जाती है. और समझाने के लिए बहुत सारे स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल होता है. ट्युटोरियल्स को चरणबद्ध तरीके से लिखा जाता है. इसलिए, यूजर्स को समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती हैयदि आप कोई सस्ता और विश्वसनीय स्रोत ढूँढ रहे है तो बुक्स आपकी तलाश को रोक सकती है.

MS Word क्या है

#3 Online Courses

किसी भी स्किल को आजकल ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से सीखना बहुत आसान हो गया है. ई-लर्निंग के कारण किसी भी स्किल को घर बैठे-बैठे सीखना आज से आसान कभी नही था.इसलिए, आप भी ऑनलाइन लर्निंग पोर्ट्ल्स के माध्यम से एम वर्ड कोर्स कर सकते है. मैं कुछ नाम आपको बता रहा हूँ. जहां से आप एम एस वर्ड की ऑनलाइन ट्रैनिंग लें सकते है

#4 Web-Based Tutorials

“ms word kaise sikhe” इस टर्म को आप गूगल करेंगे तो आपको लाखों रिजल्ट मिल जाएंगे. जो फ्री वर्ड ट्युटोरियल्स उपलब्ध करवाते है इंटरने पर सैंकड़ों वेबसाइट्स मौजूद है जो फ्री एम एस वर्ड ऑनलाइन सिखाती है. कुछ लोकप्रिय स्रोत मैं आपको नीचे बता रहा हूँ. जहां से आप वर्ड सीख सकते है.

#5 Computer Institutes

ऊपर जो तरीके बताए गए है. वे सभी केवल तभी कारगर है. जब आपके पास कम्प्यूटर हो और एम एस वर्ड उसमें इंस्टॉल होगा अगर, आपके पास कम्प्यूटर नही है तब आप किसी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में जाकर ही एम एस वर्ड सीखें. यहां आपको प्रैक्टिकल करने के लिए कम्प्यूटर और सॉफ्टवेयर दोनों मिल जाते है किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत ट्रैनर से पूछ भी सकते है. इसलिए, यह तरीका भी आजमाया जा सकता है.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में आपने MS Word के बारे में जाना है. आपने जाना कि एम एस वर्ड क्या होता है, Microsoft Word की Window के कितने भाग होते है. और आप एम एस वर्ड कैसे सीख सकते है? मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा एम एस वर्ड के आगे के ट्युटोरियल्स नीचे क्रमवार दिए गए है. आप जो भी काम वर्ड में सीखना चाहते है उसे सेलेक्ट करें क्लिक करके सीखना शुरु करें.

— MS Word से संबंधित अन्य चैप्टर पढ़े —

101 thoughts on “MS Word In Hindi-कैसे सीखें हिंदी में जानकारी”

  1. इस पोस्‍ट में Microsoft word के बारे में बहुत बेहतर जानकारी दी गई हैं जो यूजर को लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

    Reply
  2. Hello Sir
    I have been visiting your site for several days and I am doing an RS-CIT. Your site has solved many of my problems. And inspired by you, I started blogging. And for this I need a famous blogger like you. Please give me your support loincomputer

    Reply
    • रीतू जी, हमने आपको खुद एक मेल भेजा है. अगर आपको मिल गया है तो उस पर रिप्लाई कर दीजिए. यदि नहीं मिला है तो आप [email protected] पर मेल भेज सकती है.

      Reply
  3. सर आपने बहुत ही सुन्दर तरीक़े से समझाया है ।धन्यवाद
    मै एक टीचर हूँ ।आपसे और भी बहुत कुछ सीखना चाह्ती हूँ ।क्या मैं आपसे सम्पर्क कर सकती हूँ ।और कैसे??

    Reply
    • रितू जी, आप हमें ईमेल कर सकती हैं. उसके बाद हम आपको कुछ अन्य माध्यम बता देंगे.

      Reply
  4. Thanku Sir
    आपने बहुत ही सिंपल तरीके से समझाया है ! एक – एक dought क्लियर किया है इसमें !

    Reply
  5. आपके द्बारा दिये गए सुझाव हमारे अध्ययन में बहुत ही लाभदायक रहा है। मै आपका बहुत आभारी हूँ।जो आपने हमारी मदद की और हमको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया मेहनत हमारी साथ आपका।

    Reply
    • कमलेश जी, आपका शुक्रिया. यह हमारी अकेले की मेहनत नहीं है. इसमें आप जैसे सुधी पाठकों का भी बराबर योगदान है. साथ मिलकर ही बढिया काम होता है.

      Reply
  6. हमेशा बहुत शिक्षा मिलता है ऐसा ही हमें ऐसे ही कुछ हमें और भी बता तेरे

    Reply
    • शिवम जी, बिल्कुल कर सकते है. हमें पहले एक्सेल शीट को ऑब्जेक्ट के रूप में इंसर्ट कराना पडेग़ा.

      Reply
  7. Thank you sir ,aapke samjhane ka tarika hame bahut pasand aaya.aapne MS Office ke bare me bahut achhe se bataye hain.

    Reply
  8. सर आपने बहुत अच्छी तरीके से बताया है इसके लिए आपको धन्यवाद परंतु मैं आपसे एक निवेदन करता हूं इसी तरीके से प्रीमियर प्रो वीडियो एडिटिंग और ऑडियो एडिटिंग के बारे में भी बताने की कृपा करें जय हिंद

    Reply
  9. sir apne m s word and mouse ke bare me jo samjhaya hai bo bilkul simple trick hai isse sikhne ke liye. sir mai apko and apke staff ko dil se thanks bolta hun.thanks for all of you .and thanks for this suggetion.

    Reply
  10. thank you sir ji aap ko dil se duwa h or aage esi tarah ka jankari hamare jaese sishy tak pahuchate rahiye sada aabhari rahenge ok sir

    Reply
  11. यूँ तो मैं DCA किया हूँ और डाटा एंट्री में काम भी कर रहा हूँ लेकिन आपका सिखाने का तरीका देखके बहुत अच्छा लगा

    Reply
    • केसर सिंह जी, आप TutorialPandit को समय-समय पर Visit करते रहिए. आपको नये Tutorials मिलते रहेंगे. आप चाहे तो हमारी ईमेल सदस्या ले सकते है. जिसमे हम हर नये Tutorials के बारे में आपको ईमेल द्वारा सूचना भेजते रहेंगे.

      ईमेल सदस्यता लेने का तरीका

      Reply
  12. Bhahut essay language me samjhaya gaya hai me bhahut khush hu aasha karta hu ki aage bhi yense hi kuch tathya aap dete rahenge me BCA kar raha hu isliye ye mere liye bhahut usefully sabit huaa

    Thanks dear team

    Reply
    • प्रभुनाथ जी इस Lesson में हमने केवल MS Word का परिचय करवाया है. इसके बाद और भी Lessons/Tutorials बनाये है. जिन्हे पढकर MS Word के बारे में सीखा जा सकता है.

      Reply
  13. Very Nice Sir
    Jaisa Aapne Hme Samjhaya Hai Shayad Hame Koi Aur Nhi Bta Sakta.
    Thank’s Sir
    Mai Aapka Hamesha Abhari Rahunga.

    Reply
    • शुक्रिया श्रवण कुमार मिश्रा जी. अगर आपको हमारे Tutorials पसंद आ रहे है तो आप अपने करिबियो को भी इस बारे में जरूर बताये.

      Reply
    • दिलिप जी अभी Reference Tab का Lesson तैयार नही है. इसलिए Open नही हुआ होगा. इसके लिए हमे खेद है. हम जल्द से जल्द इस Lesson को तैयार कर रहे है. जैसे ही यह तैयार हो जाएगा. हम आपको सुचित करने का प्रयास जरूर करेंगे. तब तक आप TutorialPandit.com के अन्य Tutorials को सीख सकते है.

      Reply
    • शुक्रिया उषा जी.

      हमारा यही प्रयास है कि हम अपने tutorials की भाषा को सरल और समझने योग्य बनाए लेकिन गुणवता में कमी नही रहनी चाहिए. आप आगे भी इसी प्रकार TutorialPandi पर सक्रिय रहे.

      धन्यवाद.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel