WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Chrome Browser में New Window खोलने की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको Chrome Browser में Window Browsing के बारे में पूरी जानकारी देंगे. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में बांटा हैं.


Chrome Browser में New Window Open कैसे करें?

  • Step: #1 – Chrome Browser Open कीजिए.
  • Step: #2 – Chrome Menu पर क्लिक कीजिए.
  • Step: #3 – New Window पर क्लिक कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में Chrome Browser को Open कीजिए. इसे Open करने के लिए इसके ऊपर Mouse द्वारा डबल क्लिक कीजिए.

Double Click to Open Chrome Browser in Hidi

Step: #2

कुछ ही देर में आपके सामने Chrome Browser Open हो जाएगा. अब आप दाएं तरफ ऊपर कोने में मौजूद Chrome Menu ⋮ पर क्लिक कीजिए.

Step: #3

Chrome Menu पर क्लिक करते ही आपके सामने Chrome Menu Open होगी. यहाँ से आप New window पर क्लिक कीजिए. या फिर की-बोर्ड से Ctrl + N दबाईयें. सहायता के लिए नीचे सक्रीनशॉट देखियें.

Click on New Window From Chrome Menu to Open New Window

New Window पर क्लिक करते ही आपके सामने Chrome Browser में New Window Open हो जाएगी. और आपके सामने दो क्रोम ब्राउजर दिखने लगेंगे. आप जितनी ज्याद Window Open करेंग़े क्रोम ब्राउजर भी उतने ही हो जाते है.


Chrome Browser में Window Close कैसे करें?

Chrome Browser में खुली हुई Window को Close करना आसान हैं. आप Window की Title Bar में दाएं तरफ मौजूद X Close Button पर क्लिक करके Window को बंद कर सकते है.

Click on Close to Close a Window in Chrome in Hindi

इसके अलावा की-बोर्ड से Ctrl + F4 या फिर Ctrl + W दबाकर भी खुली हुई Chrome Window Close कर सकते हैं.


Chrome Browser में Window Switch कैसे करें?

Chrome Browser में Open Multiple Windows को आपस में Switch करना आसान हैं. Toggle Between Windows का कार्य Mouse और Keyboard दोनों के द्वारा किया जा सकता हैं.

माउस के द्वारा Window Switch करने के लिए हमें सारा काम Manually करना पडता हैं. मगर की-बोर्ड की सहायता से यह कार्य हम Keyboard Shortcuts के द्वारा एक बार में कर सकते हैं.

Keyboard के माध्यम से Window Switch करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले की-बोर्ड से Alt + Shift + Tab दबाईयें.

Step: #2

ऐसा करने पर आपके सामने खुली हुई सभी Chrome Window छोटे रूप में आपके सामने आ जाएगी. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखीयें.

Select a Tab to Switch Between Chrome Tabs in Hindi

Step: #3

अब आप जिस Chrome Window पर काम करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिए और आपकी Window Switch हो जाएगी. Window Select करने के लिए Tab कुंजी का इस्तेमाल कीजिए.


Chrome Browser में Private Window Open कैसे करें?

Google Chrome अपने युजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Secure Browsing भी उपलब्ध करवाता हैं. जिसे Private Browsing कहा जाता हैं.

Private Browsing को Chrome Browser की Incognito Window में किया जाता हैं. Incognito Window में आपके द्वारा सर्च की गई जानकारी, पासवर्ड, सर्च हिस्ट्री आदि को सेव नही किया जाता हैं.

Chrome Browser में Incognito Window Open करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले Chrome Browser को Open कीजिए.

Step: #2

अब दाएं तरफ मौजूद Chrome Menu ⋮ पर क्लिक कीजिए और फिर New incognito window पर क्लिक कीजिए.

Open New Incognito Window in Chrome Browser in Hindi

Step: #3

New Incognito Window पर क्लिक करते ही आपके सामने Private Window Open हो जाएगी. जो Normal Window से कुछ अलग दिखाई देगी. एक टॉपि पहना हुआ सिर आपका स्वागत में सिर झुका रहा है. और Background Color काला होगा.

New Incognito Window in Chrome Browser in Hindi

आप की-बोर्ड से Ctrl + Shift + N दबाकर भी Chrome Browser में New Incognito Window Open कर सकते हैं.


Window Browsing से संबंधित कुछ Chrome Browser Keyboard Shortcuts

Google Chrome ब्राउजर Window Browsing से संबंधित कई सारी काम की Keyboard Shortcuts उपलब्ध करवाता हैं. जिनके द्वारा Window Browsing बहुत आसान और तेज हो जाती हैं. जिनके बारे में ऊपर भी बताया जा चुका है. कुछ के बारे में हम नीचे बता रहे हैं.

  • Open New Window
    Ctrl + N
  • Close Window
    Ctrl + W और Ctrl + F4
  • Switch Between Tabs
    Alt + Shift + Tab
  • Open Private Window
    Ctrl + Shift + N

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Google Chrome Browser में Window Browsing Feature के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Chrome Browser में New Window कैसे Open करते है? Window Close करना, Window Reorder करना आदि के बारे में भी आपने सीखा हैं. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel