WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Paytm Account Kaise Banaye Paytm (पेटीएम) क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

paytm account kaise banaye paytm kaise banaye paytm postpaid kya hai paytm kaise banaye hindi me paytm me account kaise banaye paytm par account kaise banaye Paytm (पेटीएम), जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है. (क्या आपको ये पता था?) एक Indian Electronic Payment Company है. पेटीएम के संस्थापक (Founder) माननीय “विजय शेखर शर्मा” है.

पेटीएम को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया था. लेकिन, आज पेटीएम एक Payment Bank बन गया है.

पेटीएम द्वारा Paytm Wallet की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है. जिसके माध्यम से आप Online Recharge, Bill Payments, Ticket Booking जैसे कार्यों को मिनटों में घर बैठे-बैठे कर सकते है.

Digitally Payment करने का सबसे अच्छा माध्यम Paytm Mobile Wallet बनता जा रहा है. जिनके पास स्मार्टफोन है, वे तो पेटीएम मोबाइल वॉलेट से परिचित होंगे. और पेटीएम का उपयोग कर रहे होंगे. यदि आपके पास स्मार्टफोन भी है. और अभी आपने पेटीएम वॉलेट का उपयोग नही किया है, तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी पेटीएम वॉलेट का उपयोग शुरू करें, और पेमेंट भी Paytm Mobile Wallet के द्वारा ही करें. और अपनी Life को Cashless बनाएं.

पर, ये Paytm है क्या बला? आपके मन में भी यही प्रश्न चल रहा होगा? तो चलिए, हम आपकि इस जिज्ञासा को शांत कर देते है और बताते है कि ये Paytm Mobile Wallet क्या हैं?


पेटीएम क्या हैं – What is Paytm in Hindi

Paytm, जिसे ई-वॉलेट भी कहते है, एक मोबाइल एप है जो वर्चुएल बटुए की तरह कार्य करता है. यह एक प्रीपैड सेवा है जिसमें पहले पैसा डालना पड़ता है. फिर इस पैसे का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, बिल भुगतान, टिकट बुकिंग घर बैठे-बैठे कर सकते है. यह हमें कैश रखने से आजादी देता है. यह एक प्रीपैड डिजिटल बटुआ है.

Paytm Kya Hai in Hindi
Paytm Wallet

पेटीएम लगभग हर मोबाइल प्लैटफॉर्म (Operating System) के लिए उपलब्ध है. आप एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते है. यदि आप किसी अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते है. तो उनके लिए भी ये मोबाइल वॉलेट उपलब्ध है. आप विंडॉज फोन के लिए Windows App Store से पेटीएम एप को डाउनलोड कर सकते है. और आइफोन के लिए App Store से इसे Download कर सकते है.


Paytm Wallet का उपयोग किस काम के लिए होता है – Uses of Paytm?

पेटीएम का उपयोग आप दर्जन भर से ज्यादा सेवाओं के भुगतान (Payment) के लिए कर सकते है. हमने नीचे Paytm के कुछ सामान्य उपयोगो के बारे में Detail में बताया है.

1. Paytm से भुगतान करना और भुगतान लेना

Paytm के माध्यम से आप अपने दोस्तों, ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते है. और साथ ही अपने दोस्तों को पैसा भेज भी सकते है. इसके अलावा Online Taxi Services जैसे, Uber, Meru, Jugnoo आदि को Payment भी कर सकते है.

इसे पढेंPaytm से भुगतान करने और पैसे  भेजने का तरीका.

2. Paytm से Online Recharge और Bills का भुगतान करना

Paytm Mobile Wallet के द्वारा आप अपने Prepaid Mobile को Online Recharge कर सकते है. और अपने Airtel, BSNL, Reliance, Tata, MTS, Vodafone, Ides जैसे Postpaid Mobile का Bills भी Pay कर सकते है. इसके अलावा आप DTH Recharge, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल भी Paytm के माध्यम से चुका सकते है.

3. Ticket Booking

Paytm के द्वारा आप Flight Ticket, Train Ticket, Bus Ticket की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है. और अपने मनपसंद Movies की Ticket भी Paytm के द्वारा बुक कर सकते है.

4. Online Shopping

आप Paytm के द्वारा अपने लिए ऑनलाईन खरीददारी आसानी से कर सकते है. आप Top Selling Products की Shopping Paytm पर कर सकते है. Paytm पर Users को भारी Discount भी दिया जाता है.

5. Paytm से Bank में पैसा भेजना

Paytm से आप सभी प्रमुख बैंको में अपने Paytm Wallet से पैसा अपने बैंक खाते में भेज सकते है. और अपने दोस्तों के बैंक खातों में भी पैसा Transfer आसानी से कर सकते है.

इसे पढेंPaytm Balance को अपने बैंक खाते में भेजने का तरीका.


paytm account kaise banaye

पेटीएम की विशेषताएं – Features of Paytm App in Hindi

भुगतान करें – Do Payments

पेटीएम एप के द्वारा आप ऑनलाइन कहीं भी भुगतान कर सकते है. यह एप लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा स्वीकर कर लिया गया है. इसलिए, आप इंटरनेट पर पेमेंट करने के लिए पेटीएम का उपयोग कर सकते है.

ऑनलाइन खरिदारी – Online Shopping

पेटीएम की दुकान का नाम है – Paytm Mall. आपने नाम सुना भी होगा और खरिदारी भी की होंगी. अमेजन, फ्लिपकार्ट, ईबे कि भांति पेटीएम मॉल से भी आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक, मोबाइल, स्मार्ट टीवी तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खूब मिलता है.

बैंक सुविधा – Enjoy Bank Facility

पेटीएम सिर्फ एक प्रीपैड बटुआ नही है. बल्कि, डिजिटल लाइफस्टाइल का हमसफर है. जिसकी पूर्ती पेटीएम पेमेंट बैंक कर देता है. जी हां. पेटीएम बैंक भी है. जिसमें आप पैसा जमा करवा भी सकते है और निकलवा भी सकते है.

इस बैंक के द्वारा आपको एक पेमेंट बैंक की सारी सुविधाएं मिलती है. इस बारे में अधिक जानकारी आप हमारी दूसरी पोस्ट पेटीएम पेमेंट बैंक क्या है से लें सकते है.

रिचार्ज एवं बिल भुगतान – Recharges and Bills

इसी काम के लिए पेटीएम की शुरुआत हुई थी. आप पेटीएम वॉलेट से किसी भी सिम ऑपरेटर का रिचार्ज कर सकते है. और रिचार्ज करने से पहले बेस्ट ऑफर तथा प्लान्स भी चैक कर सकते है.

मनी प्राप्त करें – Receive Money

यदि आपको कहीं से पैसा प्राप्त करना है तो बैंक में जमा करवाने की कोई जरूरत नही है. आप सीधे पेटीएम वॉलेट में भी पैसा मंगवा सकते है. बस, भेजने वाले को अपना पेटीएम नम्बर देना होता है.

दान करें – Donate Money

पेटीएम पर अधिकतर सरकारी एवं गैर-सरकारी दान दाताओं का जुड़ाव है. इसलिए, आप पेटीएम के द्वारा दान भी कर सकते है.

फास्टैग खरिदें – Buy FASTag

  • टॉल को डिजिटल करने की योजना का एक हिस्सा है FASTag. जिसे हर गाड़ी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन, अभी कुछ रियायत दी गई है. इसलिए, सभी इसका उपयोग नहीं कर रहे है.
  • इसकी आसान उपलब्धता के लिए इसे बैंक्स के अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया गया है. इसलिए, इसे आप पेटीएम वॉलेट के जरिए भी खरीद सकते है. और इसे रिचार्ज भी यहीं से कर सकते है.
  • फास्टैग को मैनेज करने का यह आसान तरीका है. आपको इसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

नगदी की जरूरत नहीं – No Need of Cash

यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल शुरु कर देते है. तब आपको जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं रहती है. आप छोटे से छोटे दुकानदार को भी पेटीएम एप से भुगतान कर सकते है. और अपनी लाइफ को डिजिटल बना सकते है.

सरल और सुरक्षित – Easy and Safe

  • पेटीएम को कैसे चलाते है? अक्सर इस तरह के सवाल आते रहते है. लेकिन, पेटीएम का इंटरफेस एक दम आसान है. आप कुछ ही देर में इससे भुगतान करना सीख जाते है.
  • पेटीएम आइडी/ अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नम्बर काफी है.
  • आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है.

अन्य फीचर्स

इन सब फीचर्स के अलावा पेटीएम बहुत सारे थर्ड पार्टी सर्विस भी उपलब्ध करवाता है. जैसे; आप स्वीगी, जोमेटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते है. हवाई जहाज टिकट बुक सकते है. स्टॉक मार्केट, म्युचल फंड में इंवेस्ट कर सकते है जो पेटीएम मनी एप द्वारा संभव है.


आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको बताया कि Paytm Mobile Wallet क्या है? आप कहाँ से अपने लिए Paytm Wallet को Download कर सकते है. पेटीएम का मालिक कौन है? पेटीएम का उपयोग किन-किन कामों के लिए किया जाता है? हमें उम्मीद है कि ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

92 thoughts on “Paytm Account Kaise Banaye Paytm (पेटीएम) क्या है पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. आपके ब्लॉग को पड़ कर सारी बात आसानी से समझ आ जाती है।

    Reply
  2. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है, और आप लिखते भी बहुत अच्छा है। मैं गूगल मैं सर्च करके आपके ब्लॉग पर आया फिर मैंने आपका लेख पढ़ा, Paytm के बारे जो आपने लिखा है मुझे बहुत अच्छा लगा। इसके अलावा मैंने और भी कई लेख आपके पढ़े है। आप एक अच्छे ब्लॉगर और लेखक हैं।

    Reply
  3. Jankari to suvidhajanak hai lekin mujhe khata kholne ki sambandh mein abhi pareshani a rahi hai maine poochha khata kaise banaun sanchalan ki vidhiyan behtar hai Janak bhi achcha Laga hai mujhe sirf khana kholna hai tabhi to main Labh le paunga thank

    Reply
  4. आपका पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

    Reply
  5. आपके पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

    Reply
  6. आपके पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

    Reply
    • राजेश जी, पेटीएम मनी ट्रांसफर होते ही आपके पास और रिसिवर के पास मनी के साथ-साथ कंफर्मेशन मैसेज भी आ जाता है.

      Reply
    • जानकी जी, पेटीएम अलग एप है और यूपीआई एक सेवा है जो पेटीएम एप के साथ मिलकर काम करता है. यह अकेली कोई एप नहीं है.

      Reply
    • नरेश जी, पेटीएम एप एटीएम कार्ड तथा लेजर यानि स्टेटमेंट की पूरी सुविधा की गई है. इसके लिए पहले आपको पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवाना होगा. इसके बाद आपको रुपे डेबिट कार्ड मिल जाएगा.
      पेटीएम खाता कैसे खुलता है? इस बारे में नीचे दिए गए वेब पते पर क्लिक करें.

      पेटीएम पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले?

      खाता खोलने के बाद जब आप ट्रांजेक्शन करेंगे तो All Transactions के अंदर सारी लेजर मौजुद रहेगी. और हर महिने ईमेल के द्वारा आपको भेजी जाएगी.

      Reply
  7. Bhot Badhiya btya hai Sir Aapne Muzhe bhot Acha laga aapki Jnakari
    Lekin maine btya hai ki PAYTM FIRST CREDIT CARD KYA HAI or kaise use hota hai or fayde kya hai to PAYTM FIRST CREDIT CARD KYA HAI is pr Dabaiye

    Reply
  8. सेक्युरिटी क्या है एसमे , हमारे पैंसो का कोई इन्शुरन्स है

    Reply
    • देव जी, जिस तरह अन्य बैंकों में सुरक्षा होती है वहीं सुरक्षा इस पेटीएम में भी दी जाती है.

      Reply
    • सौरभ जी, आपको जो भी मदद चाहिए उसके बारे में लिखकर ईमेल कर दीजिए.

      Reply
    • देवेंद्र जी, आपको हमसे जैसी भी मदद चाहिए आप इसके बारे में विस्तार से हमे ईमेल कर दीजिए. हम आपको पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे.

      Reply
    • पवन जी, सभी शर्तों को आप पेटीएम की वेबसाईट पर जाकर पढ सकते हैं. मगर आप 18 साल के जरूर होने चाहिए. ये एक शर्त सबसे जरूरी हैं.

      Reply
    • आफताब जी, ये बात तो ऑफर की शर्तों पर निर्भर करती है. अगर उसमें लिखा है कि आपको वापस नही करना है तो आपसे वापस नही लिया जाएगा. अगर शर्तों में लिखा है कि कुछ समय बाद आपको भुगतान करना पडेगा तो आपको वापस करने पडेंगे.

      Reply
    • राहुल जी, ये आपके साथ ही नही प्रत्येक पेटीएम युजर के साथ होता है. क्योंकि ये ऑफर निश्चित समयावधि के लिए होते हैं और एक बार पूरा होने के बाद दुबारा चालु हो जाते है. और इनके अलावा नए-नए ऑफर भी आते रहते है.

      Reply
    • जनरदन जी, हम आपका सवाल समझ नही पा रहे है. कृपया करके आप दुबारा लिखिए ताकि आपकि सहायता कर सके.

      Reply
    • मुकेश जी, अगर आपका पेटीएम खाता केवाईसी पूरा किया हुआ है तब तो आप असीमित पैसा इस खाते में डाल सकते है. लेकिन, भेज केवल 1 लाख रुपय ही सकते है. और आपके खाते की केवाईसी नही हुई है. तब आप केवल 10,000 रुपय ही डाल सकते है.

      Reply
    • कुनाल जी, फिलहाल केवाईसी नही हो रही है. और गोल्डन गेट के लिए पहले आपको पेटीएम से संपर्क करना पडेगा. आगे की प्रक्रिया के बारे में पेटीएम द्वारा ही आपको बताया जाएगा.

      Reply
  9. Sir mere pass ek keypad phone hai aur ek android hai. Maine jis number ka paytm account banaya hai wo sim keypad mobile Mai hai. To problem ye hai ke, android mobile Mai us number ka paytm account log in nahi ho Raha hai. Paytm I’d bhi sahi hai aur password bhi. To kya karu?? Bataiye!!!

    Reply
    • बादल जी, आप जब लॉग इन कर रहे है तो आपको क्या एरर मैसेज आ रहा है. कृपया उसे भी भेज दीजिए. तभी समस्या का कुछ समाधान हो पायेगा.

      Reply
    • सुरज जी, आपको पेटिएक खाता खोलने के लिए बैंक से लिंक करने की कोई जरूरत नही है. लेकिन आप पेटीएम के द्वारा UPI इस्तेमाल करेंग़े तब आपको अपना बैंक खाता इसमे जोडना पडेगा. लेकिन, पेटीएम चलाने के लिए आपको बैंक लिंक करने की कोई जरूरत नही है. इसलिए आप बेफिकर होकर पेटीएम खाता बना सकते है.

      Reply
  10. Sir ah massge bhut bar bar ateh enko m band karna chahta hu .Welcome to Paytm Community! crazzy started a new discussion: Can’t access myalerts paytm.com

    Reply
    • सुनिल जी, शायद आपने Paytm Community में बातचीत की है. इसलिए अब इस टॉपीक पर अन्य कमेंट आपने पर आपको भी नोटिफिकेशन आते होंगे. इसलिए आप नोटिफिकेशन बंद करा दिजिये.

      Reply
    • सुनील जी, आप पहले अपनी फ्रोफाईल इंफॉरमेशन अपडेट कर लिजिये और उसे वेरीफाई करा लिजिये. नाम बदल जायेगा.

      Reply
  11. सर मेरा कपड़ो का शोरूम है और paytm service lena chata hu जिससे में अपने ग्राहकों से paytm से पैसे ले सके मुझे बताये ये कैसे हो पायेगा

    Reply
    • कमल जी, आप पेटीएम का Paytm for Business App डाउनलोड कर लिजिये और उस पर खाता बनाकर आप अपने ग्राहको से पेमेंट ले सकते हैं. पेमेंट के लिए आप अपना पेटीएम नम्बर और QR Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस बारे में पेटीएम की ऑफ़िशियल वेबसाईट से जानकारी ले सकते हैं.

      Reply
  12. Sir.!
    Humne is tutoriol mei pada hai_ki Paytm se sirf paisa ka len-den kiya jata hai, lekin
    Kya Paisa bhi KAMAYA ja skta hai..?

    Reply
    • विनय जी, वैसे तो यह एप हमको बैंकिग सेवा को डिजिटल रूप में प्रदान करने का जरीया है. और आप इससे सीधे पैसे नही कमा सकते हैं. मगर आप पैसे बचा जरूर सकते हैं. जैसे यहाँ से ऑनलाईन कोई रिचार्ज, बिल भुगतान, टिकट खरीदना, शॉपिंग आदि काम करने पर कुछ कैशबैक और डिस्काउंट मिलता हैं. इसे चाहे आप कमाना कहीये या बचाना समझ लिजिये.

      Reply
    • क्रिष जी, आप केवल एक आधार कार्ड से केवल एक ही पेमेंट बैंक खाता खोल सकते हैं.

      Reply
  13. Sir mene apne vodafone ke personal no. Se paytm par account banaya tha but ab vahi account same no. Se recontinu nahi ho raha he please help me

    Reply
    • सलमान जी, आपको जो भी समस्या आ रही हैं. उसके बारे में विस्तार से बताईये. आधी-अधूरी जानकारी से हम आपकी सहायता नही कर पाऐंगे. आप चाहे तो हमारे ईमेल [email protected] पर भी विस्तार से बता सकते हैं.

      Reply
    • विकास जी, तो आप KYC करा लिजिए. सहायता के लिए नीचे दिए गए Tutorial को पढिए.
      Paytm KYC कैसे कराए

      Reply
    • प्रशांंत जी, अगर आपने पेटीएम KYC Verification करा लिया हैं तब तो एक माह में 1 लाख रु तक इस्तेमाल कर सकते हैं. और अगर नही कराया हैं तब आप केवल 20000 रु ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए ये आपके अंकाउट पर निर्भर करता हैं कि इस समय आपके अकाउंट की क्या स्थिति हैं.

      Reply
    • इंद्रजीत जी, बैंक से पेमेंट करने के लिए आपको कई सुविधाओं को शुरु करवाना पडेगा. तब जाकर आप अपने खाते से घर बैठकर किसी दूसरे खाते में पैसा भेज सकेंगे. लेकिन, पेटीएम से पैसा भेजने के लिए आपको ऐसा कुछ भी नही करना पडेगा. बस पेटीएम एप को डाउनलोड करो उसमे पैसा डालो और भेज दो. सहायता के लिए आप नीचे दिए गए Tutorial को पढिए.

      पेटीएम से पैसा भेजने का तरीका

      Reply
    • शरद जी, अगर आप Paytm Wallet में पैसा रखते है, तो आपको कोई ब्याज नही मिलेगा. और अगर आप पैसा Paytm Bank में रखते है, तो आपको ब्याज दिया जाएगा.

      Reply
      • Mery no say otp laykr kese nay payment nikl lye ab app plzz ye btaa skty ho kye hum us bandy tak punch sakty ha kya enquiry kary kye usny he paise nikalay ha

      • संदीप जी, जिस Transaction से आपके पैसे कटे है. इसकी रिपोर्ट आप पेटीएम को कीजिए.

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel