Paytm Users के लिए भी KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है. एक Paytm KYC Customer को बहुत फायदें मिलते है. वहीं जिन्होंने Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है. उनको Paytm VIP Customer के विशेष फायदें (Benefits) नहीं मिल पाते है.
Table of Content
यदि आप भी Paytm से ऑनलाइन भुगतान करते है. तो यह KYC Guide आपके लिए ही है. क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें? Paytm में आधार कार्ड Link कराने का तरीका क्या है? अपना Paytm KYC Update कैसे करें?
इसके अलावा आप जानेंगे कि KYC Verify कराने के क्या फायदें है? आपको KYC Verification क्यों कराना चाहिए?
इससे पहले कि आप अपना Paytm KYC Verify करें. हम आपको पहले केवाइसी के बारे में बता देते है कि KYC क्या है? KYC Verification क्यों जरूरी है? KYC Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज (KYC Documents) कौन-कौनसे है?
KYC क्या है – What is KYC in Hindi?
KYC – Know Your Customer यानि KYC का हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है. KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसक इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है.
दरअसल, बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान सत्यापित (Verified) करना चाहती है. इस प्रक्रिया के लिए ये KYC का इस्तेमाल करती है. KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (ID Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है.
KYC Verification के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज मान है. लेकिन, आप PAN Card, DL – Driving License, नरेेेेगा कार्ड (NREGA Card), Voter ID, पासपोर्ट आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है.
Paytm KYC कराने के फायदे.
Paytm Wallet को KYC Verified कराने के बाद आप एक पेटीएम केवाइसी कस्टमर बन जाते है. अर्थात जिसका KYC Verified हो चुका है. आपका पेटीएम से आधार कार्ड लिंक हो जाता है. अब आप Paytm KYC User है ना कि Paytm Non-KYC User. आपको केवाइसी वेरिफिकेशन के निम्न फायदे होते है.
1. आपका Paytm Wallet Upgrade हो जाता है. इसका मतलब अब आप एक माह में ₹ 10,000 से ज्यादा खर्च कर सकते है.
2. आप अपने Paytm Wallet में ₹ 1,00,000 तक रख सकते है. जिसका उपयोग आप Paytm से भुगतान करने के लिए और Online Shopping करने के लिए कर सकते है.
3. आप एक Paytm KYC Customer है, तो आपको Special Offers और Paytm Cashback के ज्यादा मौके मिलते है.
4. आपके लिए Paytm Payments Bank में खाता खोलना आसान हो जाता है.
5. पेटीएम वॉलेट का उपयोग लगातार जारी रहता है. और आप वॉलेट में उपलब्ध सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए योग्य हो जाते हैं.
Paytm KYC के विभिन्न प्रकार – Paytm KYC Type in Hindi
Paytm ने अपनी सेवाओं की आसान पहुँच को बनाये रखने के लिए तीन प्रकार की KYC अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई हैं. प्रत्येक KYC के अपने फायदे और सीमा हैं. जिसके बारे में नीचे देख सकते हैं.
- Min KYC
- Self KYC
- Full KYC
विभिन्न प्रकार की KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज और उसकी सीमा के बारे में नीचे देख सकते हैं.
मिनिमम केवाइसी क्या है और मिनिमम केवाइसी पूरा कराने के क्या फायदे हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार डिजिटल वॉलेट एक प्रीपैड इंस्ट्रूमेंट्स है. जिसे संचालित करने के लिए आरबीआई ने दिशा-निर्देश जारी किए हुए है. इनके अनुसार सभी वॉलेट जारी करने वाले बैंकों को अपने ग्राहकों को जानना जरूरी है. उनकी प्राथमिक पहचान करने के बाद ही उन्हे वॉलेट जारी होने चाहिए.
इसी बात की पालना करते हुए सभी डिजिटल वॉलेट कंपनियाँ अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करती है.
पेटीएम द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल होता है उसे मिनिमन केवाइसी कहते है. इसके तहत ग्राहक को पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि में दिया गया नाम और युनिक आईडेंटेफिकेशन नम्बर पेटीएम को देना होता है.
मिनिमम केवाइसी सत्यापन पूरा होने के बाद ग्राहक पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल रोजमर्रा के डिजिटल कामों को पूरा करने के योग्य हो जाता है. और इसे पेटीएम वॉलेट के निम्न लाभ मिलने लगते है.
- पेटीएम से दुकानदारों को भुगतान कर सकता है.
- ऑनलाइन शॉपिन करने पर भुगतान कर सकते है.
- पेटीएम वॉलेट में 10,000 रुपये तक बैलेंस रख सकते है.
लेकिन, इन लाभों के अलावा आप बहुत सारी अन्य सुविधाओं से वंचित रह जाते है. मसलन,
- आप अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
- बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है.
- पेटीएम में 1,00,000 रुपये तक का बैलेंस नहीं रख सकते है.
- आप पेटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट नहीं खोल सकते है.
अब आपने विभिन्न प्रकार की Minimum KYC के बारे में तो जान लिया हैं. और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जान लिया हैं. आइये अब Minimum KYC Verification का तरीका क्या है? उसे भी जान लेते हैं.
1. Min KYC करने का तरीका
- सबसे पहले अपना Paytm App को Download करके Open कीजिए. और KYC Icon पर टैप कीजिए.
- सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए. मतलब आप कौनसी ID से KYC करान चाहते हैं.
- अब ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखिए.
- आपने जो जानकारी लिखि हैं उसे Confirm करने के लिए Check Mark कीजिए. और Submit कर दीजिए.
- Congratulation! आपने सफलतापूर्वक Self KYC Verification कर लिया हैं.
ध्यान दें
आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिनिमम केवाइसी केवल 18 महिनों के लिए ही मान्य है. इसके बाद आप वॉलेट का उपयोग नहीं कर सकते है. आगे वॉलेट का उपयोग करने के लिए आपको Paytm Full KYC Verification कराना होगा. जिसके बारे में आगे बताया गया है.
यदि मैं मिनिमम केवाइसी पूरा नहीं करता हूँ तो क्या होगा?
आपको बता चुके है कि पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए अपनी पहचान सत्यापित कराना आवश्यक है. जिसके लिए पेटीएम मिनिमम केवाइसी वेरीफिकेशन कराना पड़ता है. यदि आप इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा नहीं करेंग़े तो वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
लेकिन, किसी कारणवश आप पेटीएम मिनिमम केवाइसी वेरिफिकेशन कराने में असमर्थ होते है. तो इस स्थिति में भी UPI Money Transfer के लिए पेटीएम का उपयोग कर पाएंगे. साथ में क्रेडिट/डेबिट तथा नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करने मे समर्थ होंगे.
मैं कैसे जान सकता हूँ कि मेरी मिनिमम केवाइसी पूरा है?
यदि आपकी मिनिमम केवाइसी पूरा करा लिया है, तो पेटीएम एप पर सबसे ऊपर होमपेज पर KYC Icon दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक अथवा टैप करके आप मिनिमम केवाइसी की समयसीमा भी जान सकते है.
2. Self KYC और Aadhaar-Based KYC कराने का तरीका
- Paytm App को Open कीजिए. और KYC Icon पर क्लिक कीजिए.
- अपना आधार नम्बर लिखिए.
- आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को लिखिए.
- पहचान को Confirm कीजिए.
- इसके बाद अपनी जानकारी भरीए. और Submit कर दीजिए.
- Congratulation! आपने Aadhaar Based KYC सफलतापूर्वक कर ली है.
ध्यान दें:- इस केवाइसी को अब मिनिमम केवाइसी के साथ जोड़ दिया गया है.
Paytm Full KYC क्या है और इसे कराने के क्या फायदें हैं?
खुद जाकर अपनी पहचान सत्यापित करवाना ही फुल केवाइसी कहलाता है. इस दौरान ग्राहक स्वयं पेटीएम एजेंट के पास जाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि दस्तावेजों से अपनी पहचान सत्यापित करवाता है. और ओटीपी तथा फोटोग्राफ के द्वारा प्रमाणिकरण साबित करता है.
फुल केवाइसी कराने पर आप Paytm KYC Customer बन जाते है. और आपको वॉलेट की सभी सुविधाओं की एक्सेस मिल जाती है. जिसके तहत आपको निम्न फायदें और मिलते हैं.
- वॉलेट में पैसे रखने की सीमा 10,000 से बढ़कर 1 लाख रुपये तक अपग्रेड हो जाती है.
- वॉलेट द्वारा खर्च करने की सीमा समाप्त हो जाती है.
- आप पेटीएम से अन्य वॉलेट या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के योग्य हो जाते है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवा सकते है.
मैं फुल केवाइसी कैसे करा सकता हूँ?
फुल केवाइसी कराने के लिए पेटीएम द्वारा ग्राहकों की सुविधानुसार व्यवस्था की है. जिसके अनुसार आप कई तरीकों से पेटीएम फुल केवाइसी करा सकते है. नीचे फुल केवाइसी कराने के सभी तरीकों के बारे में बताया गया है.
Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका
भारत की सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश के बाद Aadhaar-Based KYC प्रक्रिया को बंद कर दिया गया हैं. और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Paytm Full KYC Complete करा सकते हैं.
Step: #1
सबसे पहले पेटीएम एप में जाकर अपना नजदीकि केवाइसी सेंटर का पता करें. इसकी जानकारी आप पेटीएम एप में हि लें सकते है. जैसे ही आप Nearby KYC पर टैप करेंगे तो आपकी लोकेशन के आधार नजदीकि केवाइसी सेंटर की सूची आपके सामने फोन नम्बर तथा पूरा पता के साथ खुल जाएगी. अब आप जिस सेंटर से केवाइसी कराना चाहते है उससे संपर्क करें. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट को देखीए.
यदि आप पिन कोड के माध्यम से Nearby KYC Center ढूँढ़ना चाहते है तो नीचे बने बटन पर क्लिक करें.
Step: #2
केवाइसी सेंटर मालूम करने के बाद कोई भी Government-Approved ID Proof लेकर यहाँ जाएं.
Government-Approved IDs
- Voter ID
- Driving Licence
- Passport
- NREGA Job Card
Step: #3
केवाइसी सेंटर पहुँचने के बाद ऑथोराइज एजेंट से अपनी केवाइसी अपग्रेड करने के लिए कहें और कुछ ही देर में एजेंट केवाइसी प्रक्रिया शुरु कर देगा. इस दौरान वह आपकी ID Proof का फोटों खींचेगा. इसके अलावा आपका पता, माता-पिता की जानकारी भी पूछेगा. तो इस कार्य में आप एजेंट का सहयोग करें.
Step: #4
ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. आप इसे एजेंट के साथ शेयर करके अपना Confirmation दें. और बस हो गया. कुछ ही समय के अंदर आपकी केवाइसी अपडेट हो जाएगी.
मैं घर पर पेटीएम केवाइसी वेरीफाई कैसे कराउँ? क्या यह संभव है?
जी हाँ. आप घर बैठकर ही फुल पेटीएम केवाइसी वेरीफाई करा सकते है. मगर इसके लिए आप पेटीएम के सर्विस एरिया के दायरे में होने चाहिए. क्योंकि यह सुविधा पूरे भारत में न होकर केवल चुनिंदा राज्यों के कुछ ही शहरों में उपलब्ध करवाई जा रही है.
मैंने सुना है कि फुल केवाiसी के लिए पैन कार्ड भी मांगा जाता है. क्या ये सच है?
यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप बिना पैन कार्ड पेटीएम केवाइसी वेरीफाई करा सकते है. इसके लिए पेटीएम एजेंट आपसे फॉर्म 60 की घोषणा कराता है. जो आपको भरकर देना होगा.
पेटीएम केवाइसी की फीस कितनी है?
पेटीएम केवाइसी बिल्कुल मुफ्त है. इसलिए आपको मांगने पर भी पैसा नहीं देना है. अगर, कोई पेटीएम एजेंट आपसे केवाइसी के बदले पैसे की मांग करें तो इसकी शिकायत आप पेटीएम से जरूर करें.
केवाइसी वेरीफिकेशन को पूरा होने में कितना समय लगता है?
केवाइसी वेरीफिकेशन का कार्य सत्यापन होने के बाद 2 से 3 दिन में केवाइसी अपडेट हो जाती है.
पूर्ण केवाइसी के लिए किन्हे योग्य माना गया है?
पेटीएम के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक (विदेशी और नाबालिग को छोड़कर) जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है. वह केवाइसी के लिए योग्य माना गया है.
मैं कैसे जान सकता हूँ कि मेरी पूर्ण केवाइसी हो चुकी है?
यदि आपकी पूर्ण केवाइसी हो चुकी है तो आप पेटीएम अकाउंट में लॉग़ इन करने पर अपनी प्रोफाइल फोटो के आगे नीला निशान लगा हुआ पाएंगे. यदि यह नीला चैक मार्क मिलता है तो आपकी पुर्ण केवाइसी हो चुकी है.
केवाइसी सहायता के लिए ये वीडियो देखिए.
आपने क्या सीखा?
इस Paytm KYC Guide में हमने आपको बताया कि Paytm KYC Verification कराने का तरीका क्या है? पेटीएम केवाइसी वेरिफिकेशन कराने के क्या फायदे है? Paytm Wallet को Upgrade कैसे करें?
हमे उम्मीद है कि यह केवाइसी गाइड आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि आपके मन में Paytm KYC Verification से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.
#BeDigital
Sir Paytm KYC ke liye 50 rupaye mangi ja rahe hain Na Dene per KYC nahin karte Hain unke liye kya karna hai
sir aapane bahut hi badiya jankari di hai, thanku
sir mera adharcard se pehle se hi kisi number par kyc chal rha hai us number se kyc kese hataya jaye
गगन जी, पेटीएम कस्टमर केयर से बात कर लिजिए.
Very good
Good
Sir pehle 1 Aadhar se ho chuka hai kyc KY phirse usi Aadhar card se kyc
Games ka bonus nikalna h.
Paytm KYC pending bta rha h.
Aapke Java ka intezar kar rahe hai
Thanks sir/mam
हरदीप जी, जो तरिका बताया गया है उसे फॉलो कीजिए तभी तो वेरिफाई हो पाएगा.
पेटीएम केवाईसी पूरी करवानी है
KYC problem KYC karwana hai Kyunki ki PF nikalna hai
पोरिसमित जी, इस लेख में बताए अनुसार करिए आपकी पेटीएम केवाईसी पूरी हो जाएगी.
Bhai mujhe KYC karvana hai
Mera Paytm kyc hua ha aur mere pass mobile number nahi hai jis number se Paytm pe register hua tha account number v mere pass nahi ha but All proof Aadhar Pancard etc.ha
Mera Kyc complete ho chuka hai..video call verification v ho gaya he lekin avi tak kyc verify nahi huwa hai
Mai sir paytm ka users hu karib 2 year se or mai shop bhi khol rakha hu ab sir mai paytm kyc agent banna chahta hu mujhe paytm csp ID mil sakta hai or Kasey milenge sir
Sir mere pass pan card ,driving licence, voter I’d nahi h m mini kyc kaise kru kya bina mini kyc k addhard card se kyc ho sakti h I’m above 18
Yes.
Mera kyc hua hai par document verification ka option aa raha hai
Mera kyc deresistr ho gaya hai Paytm bank block ho gaya hai mai kya karun
रामानारायण जी, पेटीएम कस्टमर केयर से बात कीजिए.
Mene aadhar kard se votar I’d se kyc kri nhi ho rhi fir bhi pending btta rhi he
सर मेरा भी केवाईसी नही हो रहा है प्लीज मदद कर दीजिए भारती
Mera adhar mobail numbar se link nahi to kiya mai kyc kaise kar sakta hu
मैंने kyc के लिए pan कार्ड voter id
से try किया लेकिन kyc नहीं हो रहा है
Kyc pending दिखा रहा है
अब किया करो?
प्लीज़ हेल्प
Maine video kyc karvai h ab mujhe kaise pata chalega ki meri full kyc ho gayi h aur m paise transaction kar sakti hu
Very nice
Adhar card se full paytm
kyc kaise kare
आकाश जी, केवाइसी करवाने के लिए आपको पेटीएम केवाइसी सेंटर जाना पड़ेगा. इसके लिए आप गूगल पर nearby paytm kyc center सर्च करके सेंटर ढूंढ़ सकते है.
Sar Ji mera naam Ashutosh hi hi aur Main Main Jab Paytm KYC service jata hun Tu oo service centre wale bolate Hain Ki time nahin hai tu sar se chutkara parkar gar per KYC ho sakti hai
Sar help me
आशुतोष जी, घर पर केवाइसी की सुविधा मौजूद है लेकिन, एजेंट घर पर आते नहीं है. आप ऐसा कीजिए जिसके पास गए थे उसकी शिकायत पेटीएम से कर दीजिए.
Same canditions sir
सर मेरा jio phone है। किया मेरा मिनी केवाइसी हो जायेगा
नितिश जी, जियो फोन में पेटीएम एप नहीं चलता है. इसलिए, आपको केवाइसी करवाने के लिए स्मार्टफोन पर ही काम करवाना पड़ेगा.
Sir humko jaldi hai karna
श्रीराम जी, फिर आप भी जल्दी ही जाइए उनके पास और अपनी केवाइसी करवा आइए.
mere old mob no ke paytm ac m aadhar no juda hua hai full kyc new mob no se krana chahte hai koi dikkat aayegi
विरेंद्र जी, पहले आप ने नम्बर को पेटीएम अकाउंट में जोड़ दीजिए. इसके बाद नए नंबर से पेटीएम फुल केवाइसी करा लेना.
Sir ji mere Paytm a/c me inactivation hai to activate kase kare Pelz… Help me sir ji
प्रकाश जी, आप लॉगिन कीजिए और केवाईसी करा लिजिए. हो जाएगा.
सर मेरा ptm अकांउड ही नहीं खुल रहा हैं कुछ समस्या आ गया है
डिग्रीलाल जी, आप बताइए क्या समस्या दिखा रहा है एप जब आप अकाउंट खोलते है?
Sir meri kyc complet kaise kre ho
mai khud krna chahta hu kaise hoga process batao
जहीम जी, आपको पेटीएम केवाइसी एजेंट के लिए अप्लाइ करना होगा. अगर, पेटीएम आपको बीसी बना देता है तो आप खुद केवाइसी कर पाएंगे.
Mere phone ka kyc kar do
सिराज जी, हम केवाइसी नही करते है. आपको पेटीएम एजेंट से ही करवानी होगी.
Kyc ke kitne rupeeye legate h
महेंद्र जी, केवाइसी का कोई रुपया नही लगता.
PAYTM KVC KARNE KA POINT CHCHIYE
सलिम जी, पेटीएम एप में जाइए और Nearby KYC Center पर टैप कर दीजिए. एक बात ध्यान रखें लोकेशन चालु होनी चाहिए.
sir ji contact number dene ki kripa karen.
संतोष जी, वेबसाइट पर उपलब्ध है.
kyc number kaise badla jata hain sir
सुनिल जी, केवाइसी नम्बर बदलना है तो आप पेटीएम एप की सेटिंग में जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करें.
How to Change Paytm Wallet Number?
Step: #1 – Open Paytm App
Step: #2 – Go to Profile & Settings
Step: #3 – Tap on Edit Profile
Step: #4 – Tap on Mobile Number
Step: #5 – Confirm & Update Number
अगर कोई दिक्कत आए तो संपर्क करें.
Sar mujhe full kyc karwana h plz help me
श्यामलाल जी, फुल केवाईसी आप पेटीएम एजेंट के पास जाकर ही करवा सकते है.
please mera KYC complete nahin hai kaise karna hai Bata please help me
शिवम जी, फिलहाल आप केवाईसी नहीं करा पाएंगे. क्योंकि, लॉकडाउन के कारण बंद है.
Mera KYC kissi oor namber se hai jo mere pass nahi hai ab mere namber pe KYC kajse hoga plz help me
ब्रेजेश जी, आप केवाईसी नम्बर बदल लिजिए.
Sir mere pas pan card nahi hai lekin mere pas aadhar card aur voter id dono hai to kya mai bina pan card ke paytm full kyc kar sakta hu vo bhi mobile se beacase lockdown me paytm center band hoge please reply me sir
वैभव जी, आप खुद फुल केवाईसी नही कर सकते है. क्योंकि यह केवाईसी पेटीएम एजेंट ही कर सकता है.
Sir 5000 se jyda transfer nhi ho rhe h ky reason hai
ओम प्रकाश जी, आपने केवाईसी पूरी नही करवाई होगी?
Sir abhi aadhar card mai new mobile no lockdown mai online bhi update ho jayega
मोनिका जी, आप आधार कार्ड आधारित केवाईसी खुद अपडेट कर सकती है.
Mera gully kyc nahi huaa hai
Kyc kar do please
जितेंद्र जी, हम केवाइसी नही करते हैं.
Sar mera adhar Card par mobile bala noumbar Band ho gaya he kiya meri kyc kabhi puri nahi ho payegi
श्याम जी, पहले आप आधार कार्ड में नम्बर अपडेट करवा लिजिए. इसके बाद नए नम्बर से पेटीएम अकाउंट बनाकर केवाईसी करा लिजिए.
Dear sir
Kya me apne Paytm me papa ka pan card laga skta hu
Please reply fast
शेरु जी, फिर पेटीएम अकाउंट भी उन्ही के नाम होना चाहिए.
Please my Paytm ki KYC open Nahin ho rahi hai full KYC karne ke liye
राजा जी, फिलहाल लॉकडाउन के कारण सभी सुविधाएं बंद है. आप फुल केवाईसी नहीं करा सकते है. अगर लॉकडाउन 2.0 के बाद आपके शहर में राहत दी गई है तो आप नजदीकि पेटीएम एजेंट के पास जाकर फुल केवाईसी करा सकते है.
Full kyc kab khatam hoti he
रंजीत जी, फुल केवाईसी कभी खत्म नहीं होती. लेकिन, मिनिमम केवाईसी की सीमा एक साल के लिए होती है.
Sir mera shop hai hum authorized kyc center apne shop 🏪 ko banane ke liye kya karna hoga please comment
सुमित जी, आपको पेटीएम का केवाईसी एजेंट बनना पड़ेगा. इसके लिए आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरें. इसके बाद पेटीएम आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की कार्रवाही बताएगा. फॉर्म की लिंक नीचे दी जा रही है.
पेटीएम केवाईसी एजेंट फॉर्म
Hello sar Meri full KYC bani hai kya aap kuchh madad kar sakte ho ho
मनिष जी, हम केवाईसी तो नहीं कर सकते है. लेकिन, केवाईसी कैसे करते है? इस बारे में विस्तारित जानकारी आपको आर्टिकल में दी गई है. इसके अलावा आपको कोई नई जानकारी चाहिए तो आप पूछ सकते है.
Paytm ki I’d kaise banaye
अभिषेक जी, आप इस ट्युटोरियल की मदद से खुद की पेटीएम आइ डी बना सकते है.
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते है?
KYC agent banna hai
हिमांशू जी, पेटीएम से सम्पर्क कीजिए.
Phonepe main kyc kaise kare apna aadar card se bataye
गोलूकुमार, इस बारे में हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते है. कृपया इस बारे में जानकारी लेने के लिए आप फोनपे से संपर्क कीजिए.
Patyam kyc ful kaise hoga mobile se
Sir ham kyc karna chahte hai proof
Voter Id dal rahe hai per voter Id number mang raha hai kya dale
दानिश जी, वोटर आईडी में जो नंबर है उसे ही डालिए.
agr koi kyc ka charge le raha hai uski complain kha kare …complain no
रितू जी, अगर कोई पेटीएम एजेंट केवाईसी के बदले पैसा मांग रहा है तो उसकी शिकायत आप पेटीएम को पेटीएम एप के माध्यम से कर सकती है. या फिर उन्हे 0120-4456-456 इस नम्बर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है.
Main Jis number se KYC kya hun vah number se mera Paytm Nahin chalu ho raha hai kya problem hai.
दिनकर जी, इस बात का जवाब तो आप ही दें सकते है. क्योंकि फोन और नम्बर दोनों आपके पास ही है. इसलिए जब आप इस नम्बर से लॉग इन करते है तो आपको कुछ मैसेज जरूर दिखाता होगा. उसे आप हमारे साथ शेयर कीजिए. इसके बाद ही कोई सॉल्युशन निकल सकता है.
Full pytime kyc ghar bethe keise kare trika kya hai
नरेंद्र जी, घर बैठे-बैठे केवाइसी कराने का तरीका हमने इस पोस्ट में समझाया हुआ है. इसलिए आप एक बार दुबारा इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.
Mera Paytm lock ho gaya hai Insan lock karna hai
गुड्डु जी, अगर लॉग़ हो गया है तो उसे अनलॉक कर लिजिए.
Sr pytm wallet se pytm account main peaisa Transfer karne pr charge keyon lete hai
पिंटू जी, ये पैसा कमाने का तरीका है. इसलिए लेते है.
Sir main ek paytm kyc center lena chahata hu mughe kya verification kani hogi or mughe kitne dino main paytm kyc point le sakta hu or kitana money invest Karna hoga
Mera contact no. xxx xxx xxxx
धर्मेंद्र जी, पेटीएम का केवाईसी एजेंट कैसे बने? यह सवाल अक्सर पूछा जाता है. और इसका एक ही जवाब है.
आपको पेटीएम बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंस बनने के लिए पेटीएम केवाईसी पॉइंट के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन देना होगा. यदि आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको पेटीएम अधिकारी आगे की कार्यवाही समझाता है.
रही बात पैसे की तो आपको कोई खर्चा नही करना पड़ता है. लेकिन, कुछ उपकरण जैसे मोबाइल फोन, मॉर्फो मशीन आदि सामान खरिदना पड़ता है. जो आपके पास पहले ही उपलब्ध होता है.
पेटीएम केवाईसी पॉइंट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन इस लिंक पर जाकर दिआ जा सकता है.
https://www.paytmbank.com/bca/registration-form
Mere aadhaar se finger mach nhe hote to m kis jij se kyc krvao
गुलशन जी, आप आधार से ही केवाईसी करा सकते है. क्योंकि वहाँ पर आप ओटीपी के जरिए और अपनी फोटू से पहचान साबित कर देंगे.
I have to verify myself online
मोहित जी, इसका मतलब तो यहीं है आपको केवाईसी कराते वक्त खुद की पहचान ही साबित करनी पड़ती है. अगर आप केवाईसी कराना चाहते है तो पेटीएम के किसी एजेंट के पास जाकर करवा लिजिए.
KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ % दस्तावेज की भी आवश्यकता होती है क्या?
ओर ये % दस्तावेज क्या होते है ?
कृपया बताने का कष्ट करें।।
नरेश जी, केवाईसी के लिए पेटीएम ने कुछ दस्तावेज स्वीकार किए है जिनमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड आदि शामिल है. यदि आप पेटीएम केवाईसी कराने के बारे में सोच रहे है तो किसी नजदीकि पेटीएम एजेंट के पास चले जाइए. आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा.
Sir main kyc shop prr jakar aadhrcard se karaya h but paise transfer nhi ho rahe h paytm me sir plzzz reply me sir
छोटी जी, जब आप पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर रही है उस वक्त क्या दिक्कत आती है? क्या स्क्रिन पर कुछ दिखाई देता है?
sir maine pahle bhe try kiya tha lekin kyc update nhe kar paya sir esme mai kya kru ke mai apni kyc update asani sai kar lu
आसिफ जी, आप पेटीएम एजेंट के पास जाकर ही केवाइसी करवा सकते है. इसलिए अपने क्षेत्र के नजदीकि किसी एजेंट के पास जाइए और केवाईसी अपडेट करवा लिजिए.
I am open new paytm account*
Sir mara kyc nhi ho rhi
सैफ जी, आपको क्या प्रोब्लम आ रही है?
Paytm KYC helpline Centre any transaction related complaint UPI related transaction complaint transaction failed receiver account not credit Contact customer care any problem for PayTM
24×7 91-6206892178 OR all problem solved 91-9002223308
Ma paytem ki full kyc kase bana sakta hu
Paytam bnaye
Paytam full kyc
Kyc
Mera paytm kyc complete nahi ho Rahi hai,
Please help me/
Please hallp me for my full kyc
Hello sir, Really aapne bahut hu mast jankari diya hai or me aapse bahut satisfied hu.
Paytm kyc
sir me paytem ka kyc center kholna chata hun. Me kaise kaise karun
sir please tell me by contract.
मुबारिक जी, इसके लिए आप पेटीएम की वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर दीजिए. आवेदन करने के बाद पेटीएम एजेंट आपसे बात करेंग़े और कार्य करने का प्रशिक्षण देंग़े.
Nice Information
Yek adhar card se kitne number kyc kar sakte hai aur kaise karege
पवन जी, केवल एक अकाउंट ही वेरीफाई करवा सकते है.
Mene apne father की voter id se Paytm account banaya hai to Kiya Paytm center per father ko sath le jana hai ya nahi
उनका मोबाईल नंबर ले जाईये और फोटो भी खेंचा जाता है इसलिए साथ ले जाना पडेगा.
Kyc का क्या फायदा है
Are 1st and 2nd kyc available now?
परविंदर जी, आप सभी प्रकार की केवाईसी करा सकते हैं.
धन्यवाद सर
Sir me dusare ke pan card,aadhar card,or uske sim card se paytm kyc karba sakta hu
गौरव जी, अगर पेटीएम अकाउंट उसी व्यक्ति के नाम हैं जिसके डॉक्युमेंट आप इस्तेमाल करना चाहते तो हो जाएगा. अन्यथा नही होगा.
Please patym full kyc
मिथलेश जी, आप पेटीएम केवाईसी सेंटर पर जाइये वहीं पर होगी.
Sir pytm kyc free hota h but humse online wale ne 30 Rs liye kya ye Sahi h please reply
नहीं, आपसे एक रुपया भी नही लेना चाहिए. आप इसकी शिकायत पेटीएम से कर सकते हैं. एंजेट के नाम सहित.
Jb adhar kyc band krni this to fir kyo adhar card ko ek document banaya h ek extra document badane kiye Kya adhar har jgh chl skta h par kyc band krdo apne adhar hi raddh krdo
kyc complete kare sir impotent hai
KYC Paytm KYC
Hi sir mai kyc kra Chuka hu magar hamara bhim upi me bank nahi Jud Raha hai mai Kya karu
Sir me mini kyc kar liya hu.
Me kyc ko change Karna chahta hu. Jo mere bare bhai ke naam par hai.
Me apne naam par kyc banana chahta hu.
Sir upay de?
88xxxxxx94 par kyc hai.
Me is number par Apna kyc I’d banana chahta hu.
विकरम जी, आप प्रोफाईल में जाकर केवाईसी डिटैल्स अपडेट कर लिजिए.
sir, hamne pytm me kyc kuchh saal pahle ghar par hi kiya tha jiska phayda hame nahi mil rha hai..ham kyc agent se mile to usne kaha ki aapka kyc ho gaya hai..ab kya kre…jisse hame patm se labh mile..
प्रेमचंद जी, जब आपकी केवाईसी हो गई है तो आप पेटीएम से लाभ ले सकते है. और शायद आपको मिल भी रहा होगा. अगर आपको लगता है कि आप पेटीएम का फायदा नही ले पा रहे है तो कृपया हमे बताए कि आपको किस फीचर का उपयोग करने में परेशानी आ रही है. तभी इसका कुछ हल निकल सकता है.
Thanks sir aap ne bahut ache se short article banaya h esliye hame puchne ki koi jarurat hi nahi h. God bless tp staff and best of luck
Nice article keep share with us
Mara otp nahi aa raha
राजु जी, Resend करवा लीजिए.
Sir m ye janna chahta hu ki gzb m nearest kha ky c center h
आशु जी, इसे जानने के लिए आप पेटीएम एप में जाकर नियरबाई सर्च कीजिए आपको पता चल जाएगा.
Sir ma ankush mana full kyc process complete kera hua 4 days ho gay hai abi kuch complete nahi hui hai kaisa pta kara ki kuch under process hai ya cancel ho gai ya kb tak complete ho jaygi
अंकुश जी, आप अपना प्रोफाईल चैक कीजिए अगर आपके नाम या फिर फोटों के सामने अथवा नीचे नीले गोले में सही का निशान आ रहा है तो आपकी केवाईसी पूरी हो गई हैं. नही तो फिर आप उसी एजेंट के पास जाकर संपर्क कीजिए.
Sr mene min kyc me wrong documents Diya he to Mera full kyc me sahi Diya he kyc Hoga kya. Please tell me
गणपत जी, अगर आपने फुल केवाईसी करवा ली हैं तो आपका केवाईसी हो गई होगी. यदि अपडेट नही हुई है तो आप इस बारे में पेटीएम से बात कीजिए.
Abhi Tak Meri full kyc nhi Hui he 12.00 bje karvai thi kyc today
गणपत जी, फिर तो आप 24 घंटे का इंतजार कीजिए. और फिर दुबार एजेंट के पास जाकर पूछना क्या माजरा है? क्योंकि अब ऑनलाईन केवाईसी बंद होने से एजेंट ही बता सकता हैं.
sir meri kyc pan card se nai ho rhi kya kre
अजीत कुमार जी, आपको क्या मैसेज दिखा रहा है जब आप केवाईसी करा रहे है. आप एक बार केवाईसी एजेंट के पास जाकर पता कीजिए. और उसी से अपनी केवाईसी कराईयें.
Kya kyc honey ky badh Kya pytm chalu ho jayga Kya or hm Lyn dyn karsakty hai kya
राकेश जी, लेन-देन तो आप बिना केवाईसी के भी कर सकते हैं. अगर आप केवाईसी करा लेते है तब आपको पेटीएक के सभी फीचर उपलब्ध हो जाते हैं.
Kyc upgrade hone m kitna time lagta h
सुमित जी, 24 घंटे के अंदर हो जाती हैं.
Sir passport PAN card se kyc Nahi ho gaa kya
संदीप जी, हो जाएगा. लेकिन, आपको पेटीएम एजेंट के पास जाना होगा.
Full kyc paytm
अमित जी, आप पेटीएम एजेंट के पास जाकर फुल केवाईसी करा सकते हैं.
Tejaji full Karen k y c
विकास जी, आप पेटीएम एजेंट के पास जाकर फुल केवाईसी करा सकते हैं.
Sir,
Min kyc, self kyc, full kyc tino mai se best Kyc konsi hai.
अंजु जी, हमे बेस्ट नही चुननी है तीनों ही जरूरी हैं और अंतिम वाली तो करवाना आवश्यक हैं.
Muje kyc centre lena hai kesa le sakte hai
रविंद्र जी, आप इस बारे में पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Sir meri kyc update ho hi nahi mene agent ke pass jakar kyc kara ya tha , kyc karne se payele kyc expair ho gya tha meri kyc update kab hogi
अजय जी, अमतौर पर केवाईसी 5 मिनट में अपडेट हो जाती हैं. मगर कुछ कारणों से ये ज्यादा समय भी ले सकती हैं. अगर 24 घंटे में आपकी केवाईसी अपडेट नही होती हैं तो आप दुबारा एजेंट से संपर्क कीजिए.
Shivam pandey says…….
Mughe full kyc karni hai me faizabad se hu please help me..
Mughe pta hi nhi hai kyc center khavhai..
शिवम जी, आप इस गाईड में बताए अनुसार अपनी केवाईसी करा सकते हैं. अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप हमे दुबारा लिख सकते हैं.
Mene Pytm full kyc ki mujhe Pytm kyc kar ke 4din Ho Gaye hai Lekin Mera kyc abi tak complete nahi hua
Mene sab step by step kya hai nazdiki agent ke pass Gaya aur apna voter id wo sab complete karne ke bad bi Mera kyc complete nahi hua to is ki kya samasiya hai kya mujhe Bata sakte ho
शेख जी, आप इस बारे में एक बार एजेंट के पास दुबारा जाइए और पेटीएम से बात कीजिए.
Air ye bataye ki kyc me toh voter id . Driving licence or 2 option or dikha rha hai but adhar card or pan card vala option q nhi dikha rha
अंकित जी, सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड वाली केवाईसी बंद कर दी हैं. इसलिए नही दिखा रहा हैं.
डिअर सर, मैंने 16-03-2019 तारीख़ को full kyc करवाई थी लेकिन अभी तक अपडेट नहीं हुई है !
आशुतोष जी, 24 घंटे का इंतजार कीजिए. आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी. यदि फिर भी नही होती है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
Mera paytm person verification pending hai isse kaise thik kare .
Pahle mini kyc kiya tha baad me mummy ke pan card or voter ID card full kyc kar diya jisse aisa ho gaya
प्रिंस जी, आप दुबारा केवाईसी एजेंट के पास जाकर इसके बारे में सुचित कीजिए और पेटीएम के पास भी अपनी जानकारी अपडेट करने की रिक्वेस्ट कर दीजिए. इसके लिए आप कस्टमर केयर से बात कीजिए.
Mere dusre paytm me pan card update he Lakin muj dusre paytm number me updated karwana he likin wo update nahi leraha muje Kiya karna padega
नारायण जी, आप केवल एक अकाउंट ही वेरीफाई करवा सकते हैं. इसलिए आप दूसरा नंबर वेरीफाई नही करा सकते हैं. लेकिन, आपके पास एक दूसरा रास्ता है. आप पहले नंबर को दूसरे नंबर से बदल सकते हैं.
paytm full kyc kitne din me ho jati hai
करण जी, वैसे तो इसमे ज्यादा समय नही लगता है फिर भी आप 24 घंटे मान सकते हैं. इतना समय केवाईसी अपडेट करने में लगा देते हैं.
Kyc krne ke baad 300 rupye aate hain na wo abhi tak aaye nahi hai
कुलदीप जी, वे रुपये एक साथ नही मिलते है और ना ही इन्हे नगद आपके वॉलेट में ट्रांसफर किया जाता हैं. ये रुपये आपको कैशबैक के रूप में मिलते हैं. जब आप वॉलेट का उपयोग करेंगे तब आपको मिल जाएंग़े.
Sir Mene aaj KYC Update Agent se karvayi h.
ye kab tak ho complete h jayegi.
अमित जी, 2 घंटे में अपडेट हो जाती हैं.
Mein kyc center mein Gaya tha or document submit Kiya paytm agent se … Kitne Time ke baat meri kyc complete ho Jayega ???botaye sir plz reply
दीप जी, केवाईसी कराने के बाद लगभग 24 घंटे में केवाईसी अपडेट हो जाती हैं. मगर इसमें ज्यादा समय भी लग सकता हैं.
kya hum kyc center jay bina kyc chalu kar sakte hai
हैप्पी जी, आप एक केवाईसी तो बिना सेंटर जाए कर सकते हैं. मगर फुल केवाईसी कराने के लिए आपको सेंटर जाना ही पडेगा.
Kyc kaha karate he
सोनु जी, केवाईसी पेटीएम एजेंट के पास होगी. जिसके बारे में आप जानकारी पेटीएम एप के माध्यम से ले सकते हैं.
Kyc center walay nai bola Ki aapka fone Nokia windo hai hai samaj nahi aaya hai aap apnai fone ko change kigeye or paytm kyc krwaye
रामवतार जी फोन से कोई फर्क नही पडता है. अगर इस फोन में पेटीएम एप चल रहा है तो केवाईसी कराने की प्रक्रिया एक जैसी ही है. इसलिए उसे ये बात समझा दीजिए या फिर जिस फीचर को चलाने के लिए वो बोल रहा है. उसे आप चला कर दे दीजिए.
Sir meme 15din pahle kyc karwai h parvo phir v panding h sir koi contect no bataie
मोहन जी, आप पेटीएम कस्टमर केयर से बात कर लिजिए.
Sir mera paytm login nahi ho raha hi kye or io ap kyc karne ka trik diya hi wo bhi nahi ho raha hi sir apse request hi ki koi bhi dikkat hi use sahi kijiye .
राधेश्याम जी, जब आप पेटीएम अकाउंट में लॉग इन कर रहे है तब क्या मैसेज आ रहा है उसका स्क्रीनशॉट लेकर भेज दीजिए.
Sir hum paytm ka bc point kholna chahte h kyuki mere gaon mein EK V BC POINT NHI HAI BAHUT SAARE PAYTM ACCOUNT BINA KYC KE LOG USE KARTE HAIN MUJHE EK BC POINT OPEN KARNE KI KRIPA KI JAAYE
वसीम जी, आप पेटीमे बीसी के लिए उसकी वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपको आगे की कार्यवाही की जानकारी ईमेल या फिर फोन के द्वारा बता दी जाएगी. इसलिए पहले वेबसाईट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर दीजिए.
Hello sir/ madam,
Mera name AniketK kumar sir mere mo no. See mere mom ka kyc how gaya hai to kya mera bhi how Santa hai isi mo. No par actually sir mere mo no. & adhar no (213704531574)
Mere bank link hai to sir koi upaye bataye.
अनिकेट जी, आप केवल एक मोबाईल नम्बर पर एक ही आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते है. इसलिए आपका नही हो पाएगा.
Sir Maine najdiki kyc centre jakar document diye lekin Abhi tak Kyc nhi hai
शिव जी, आप दुबारा एजेंट के पास जाइए और उससे पूछिए आपकी केवाईसी क्यों नही की गई है. अब केवाईसी ऑनलाईन नही हो रही है. हमें एजेंट के पास जाकर ही केवाईसी करवानी होगी.
Sir ager kyc center se
Kareye to kya koi
Charge lagega plz sir
Help
आलम जी, यह बिल्कुल मुफ्त है. और अब तो केवाईसी सेंटर पर जाकर ही पूरी होगी. आप बेफिक्र होकर अपनी केवाईसी करवा सकते है.
Full paytm kyc ho gya h ab 200 rupye jo full kyc par milte h bo kese milenge
मनीष जी, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ जाकर ले सकते है.
https://paytm.com/offers/paytm200.html
Paytm se 1 mahina me recharge karne ka koi limit hai ya jitna bar chahe utna bar recharge kar sakte hai
Paytm se 1 din me ya 1 mahina me mobile recharge karne ya bijli bill bharne ka koi limit hai ya jitna bar chahe utna bar mobile recharge ya bijli ka bill bhar sakte hai?
उपेंद्र जी, आपने शायद ये पोस्ट पूरी तरह नही पढी है. इसलिए आपसे गुजारिश है कि एक बार इस पोस्ट को दूबारा पढिए आपको सारे जवाब मिल जाएंगे.
Padh liya sir,par mere ko mera sawal ka jawab nahi mila
.aap hi bata dijiye
उपेंद्र जी, पेटीएम पर दो प्रकार के खाते होते है. एक KYC Verified और दूसरा KYC Non-Verified. अगर आपने केवाईसी करा ली है तब तो आप 1 लाख रुपय तक अपने खाते में रख सकते है और खर्च कर सकते है. यदि आपने केवाईसी नही करा रखी है तब आप 10 हजार रुपय ही खर्च कर सकते है.
bahut badiya bhai
Sir kyc distc (badaun) me kab chalu ho jaaegi
सोनु जी, केवाईसी सभी जगह पर चालु है. आप केवाईसी करवा सकते है.
Bhai maine near by kyc center se kyc krwaaya h wo bola tha 15 days me ho jyega lekin abhi tk ni hua
Plzzzz help me!!!!!
साहिल जी, अब केवाईसी ऑफलाईन हो गई हैं. इसलिए इसमे समय भी ज्यादा लग सकता हैं. और आप जानते ही है कि जब कोई काम Manually किया जाता हैं तो वह समय ज्यादा ही लेता हैं. इसलिए आप चिंता मत कीजिए. आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा. आप एक बार केवाईसी एंजेट से बात कर लिजिए.
Sir mere paytm me Kya photu nhi ho rhi hai aap batae mai kyc kaise poori karoo
शंशाक जी, आप बिना फोटों के भी केवाईसी करा सकते हैं. आपको जो एरर दिखा रहा है उसका स्क्रिनशॉट खींच कर भेज दीजिए.
Sir mera kyc nhi ho rha h
संतोष जी, आपको जो समस्या आ रही है उसका स्क्रीनशॉट हमे भेज दीजिए.
Kya isme paytm jisse name se banaya gaya usse name se verify krba sakte ya koi v name se….
Or 2003 me jiska birthday hai uske name se ho sakta hai kya
श्याम जी, आपने जिस नाम से बनाया हैं वही नाम आपके पहचान दस्तावेजों में होना चाहिए. और यदि आप 18 साल के हो रहे हैं तो वेरीफाई करवा सकते हैं.
Sir paytm kyc ho rahi hai ya nahi?
ललित जी, अब पेटीएम केवाईसी शुरु हो गई हैं.
Kyc verification me kitna time lagta h
अमन जी, यह आपके और आपके फोन के ऊपर निर्भर करता हैं. वैसे आमतौर पर इस कार्य में 5 मिनट लगती हैं.
Sar aadhar kard ka option nahi aa raha h
राकेश जी, अब आप बिना आधार कार्ड के भी केवाईसी करा सकते है. इसके लिए आप राशन कार्ड, जॉब कार्ड, वोटर आई डी, लाईसेंस आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Sir
Mere Paytm kyc karvan ha sir
रविशंकर जी, आप करवा लिजिए. केवाईसी के लिए आप नजदीकि केवाईसी सेंटर जाईय.
सर मेरा PAYTM अकाउंट OID ह मेरी KYC नहीं हो रही ह
बादल जी, केवाईसी बंद है. इसलिए किसी की भी नही हो रही हैं.
My KYC Puri nahi ho rahi hai
सादाब जी, फिलहाल केवाईसी बंद है. इसलिए नही हो रही हैं.
Mera kyc nahi ho raha ha places mera kyc karwa do
फारदीन जी, अभी पेटीएम के द्वारा नया केवाईसी नही किया जा रहा है. इसलिए किसी का भी केवाईसी नही हो रहा है.
paytm kyc kese kare ples batae
केवल जी, इस गाईड में यही तो बताया हुआ है. अगर कुछ समझ नही आ रहा है तो कृपया इसे एक बार दुबारा से पढिए. और फिर भी आपको समझ नही आए तो आप हमे सीधे ईमेल भेज सकते है.
Sir mera kyc ho nahi raha hai usme something went wrong
Bata raha hai sir please help aur sir bina kyc ke wallet me paise add nahi hote kya sir please reply
शिवंस जी, फिलहाल पेटीएम केवाईसी बंद है. इसलिए नए युजर की केवाईसी नही हो रही है.
Kyc kyun band hai sir batane ka kast karen
धरमेंद्र जी, इस बारे में तो पेटीएम ही बत सकता है.
Me apni kyc kasi kru mere kyc nih ho rhi hai to me Kya kru
संदीप जी, अभी केवाईसी बंद है. इसलिए नहि हो रही है.
Sir
बीना KYC के कैशबैक नहीं मिलता है क्या
राकेश जी, बिना केवाईसी आपको कोई ऑफर नही दिया जाएगा. इसलिए कोई कैशबैक भी नही मिलता है.
सर जी मेरा kyc complete हो चुका है आपने बहुत अच्छा समझाया है thank sir ji.
KYC my 96xxxxxx56 krvanahi
पवन जी, पेटीएम की तरफ से केवाईसी बंद है. इसलिए नई केवाईसी नही हो रही है.
Sir Mera Kisi bhi bank me account nhi h to Kya me paytm use kr skta hu
नैना राम जी, पेटीएम इस्तेमाल करने के लिए हमे बैंक खाते की जरूरत नही पडती हैं. इसलिए आप बेहिचक पेटीएम का उपयोग कर सकते है.
Paytm KYC कब तक शुरू हो जाएगा ?
बिक्रम जी, इस बारे में अभी कोई खबर नही है. और ना ही बता सकते है. इसलिए आप और हम सिर्फ इंतजार के अलावा कुछ नही कर सकते है.
Sir mera account bana hua he paytm par lekin yaha kahi kyc ni ho rahi he mujhe karvani he kyc to me kya karu mujhe zarorat he
अंकित जी, फिलहाल पेटीएम ने केवाईसी बंद कर रखी हैं. इसलिए आप अभी केवाईसी नही करा सकते है.
paytm website par kaise banaye and kyc kaise update kare no app
महेश जी, जिस तरह आप पेटीएम एप पर बनाते है. उसी तरह वेबसाईट पर भी बना सकते है. एक जैसा तरीका है. इसलिए आप सहायता के लिए हमारे इस गाईड को पढ सकते है.
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं?
श्रीमान जी मैंने पेटीएम पर अपना मोबाइल फोन ऑर्डर किया था और वह ऑर्डर पेटीएम की तरफ से कैंसिल कर दिया गया है लेकिन वह ऑर्डर मुझे चाहिए
कृपया करके मेरी सहायता करें मेरी इसमें कोई गलती नहीं है मेरे पैसे भी पहले ले लिए गए थे फिर भी मेरे को मेरा मोबाइल फोन नहीं मिला श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरी सहायता करें आपकी अति कृपा होगी।
Order No.645xxxxxxx
Moto E5 Plus
Devesh Kumar
Mob: xxxxx xxxxx
देवेश जी, इसके लिए आप खुद पेटीएम से पूछिए कि आपका ऑर्डर कैंसिल क्यों किया गया है? और यदि ऑर्डर कैंसिल किया गया है तो पेमेंट वापस कीजिए. तभी कुछ हो सकता है. हम सीधे आपकी कोई सहायता नही कर सकते है.
Sar mere is Mobile No. ki kyc nhi hi pa rhi h ye kyc kab tak ho jayegi
लोकेश जी, फिलहाल केवाईसी बंद है. इसलिए नही हो रही हैं.
Sar mera mobile me KYC nahi ho Pa raha hai kya karna padega do teen mahino se KYC ka Chakkar laga raha hoon nahi ho Pa raha hai Kya Kare sir bataiye mobile number 8 8 39 0 55 184
तिलक राम जी, फिलहाल केवाईसी बंद है. इसलिए पेटीएम केवाईसी नही हो रही है. जैसे ही दुबारा चालु होगी. तब केवाईसी हो जाएगी.
Ji …
Maine pan card se mini kyc kar le hai. To ab mujhe cashback ya aur sare offer ..
As- many transferp cashback, kharidne p cashback….
Ye sari suvidhaye milegi.
शशिकांत जी, अगर आपके अकाउंट की केवाईसी हो गई है तो आपको दिए गए कैशबैक ऑफर का लाभ बताई गई शर्तों के अनुसार मिलता रहेगा.
Sir mini kyc krba skte hain
New account maib
(Uske liye age kitni honi chahiye)
पुष्पेंद्र जी, फिलहाल मिनि केवाईसी नही हो रही है.
Kab sa new account open hoga
सौरभ जी, New Account को आप बना सकते है. लेकिन, केवाईसी नही करवा सकते है.
Sir, paytm kyc kab se start hoga.
चिरंजीत जी, फिलहाल केवाईसी चालु नही है.
kyc kab tak chalu hoga sahi information digiye
दयाल जी, इस बारे में कोई ताजा खबर नही हैं. और ना ही पेटीएम द्वारा बताया जा रहा है. इसलिए कुछ नही कह सकते हैं.
By the way sir mera account pahle ka h jab kyc nhi allow thi
Paytm kyc open kab hoga new customer
प्रदीप जी, अभी इस बारे में पेटीएम की तरफ से कोई नई जानकारी नही दी गई है. इसलिए बता नही सकते है कि कब तक केवाईसी चालु होगी.
Kyc band hai vo kab chali hoga
पवन जी, इस बारे में कोई सूचना नही है.
Sir paytm kyc kab tak calu ho sakti he
मुकेश जी, इस बारे में फिलहाल कोई ताजा अपडेट नही है. इसलिए कुछ नही कहा जा सकता.
When paytm KYC will be operational
विकरम जी, कोई सूचना नही है.
Sir meri 17 year ka hu to ky meri mami ka aadharcard kyc ke liye kaam aa jayega
मुकेश जी, आपने जिस नाम से पेटीएम खाता बनाया है. उसी का आधार कार्ड होना चाहिए.
Mere new number par KYC nahi ho Rahi hai kab tak KYC hona chalu ho jayegi
अवधेश जी, अभी इस बारे में कोई ताजा जानकारी जानकारी उपलब्ध नही है.
सर् जी,
मेरी kyc nhi complete ho rhi hai why
Kuch something time batayiye plz
संजय जी, फिलहाल केवाईसी बंद है. इसलिए ये समस्या हो रही है. जैसे ही केवाईदी दुबारा चालु होंगी. आपको कोई दिक्कत नही होगी.
SIR MERI KYC EXPIRE HO GAYI HAI FULL KYC KE LIYE KAHA JANA HOGA
नितिन जी, आप जहाँ पर रहते है उसके आसपास जो भी नजदीकि पेटीएम ऐजेंट है उसके पास जाकर आपको Full KYC करवानी होगी. और हाँ अब फिलहाल KYC बंद है. इसलिए आप अभी केवाईसी नही करा पायेंगे.
Sir kyc Nahi ho raha hallp karo sar
जीवन लाल जी, फिलहाल KYC बंद है. इसलिए नही हो रही है.
Hello sir Mera paytm number xxxxxxxxxx hai kyc karte hai to something went worng likhta hai help me plz
गौतम जी, फिलहाल Paytm की तरफ से KYC बंद है. इसलिए ये मैसेज लिका हुआ आता है.
Sir me kyc karwane gaya tha to dukan Wale ne mana kar diya bola 2 year purana paytm wallet me hoga new me nahi Me chahta hu mera kyc ho
प्रेम जी, फिलहाल केवाईसी बंद है. इसलिए नही कर रहे है और ना ही आप खुद कर सकते है. जब दुबारा केवाईसी खुलेगी. तब हो जायेगी.
Mini kyc se paytm mall mae cashback milega kya
अंकित जी, कैशबैक के लिए आप उस ऑफर को ही चैक किजिये. उसकी शर्तों को पढिए उनमे क्या-क्या मांग कर रहे है.
Ser mere phone se kyc nhe ho rha hai
राहुल जी, फिलहाल KYC बंद है इसलिए नही हो रही हैं.
Sir,agar document details submitted dikhaye to ham kyc krva sqte ha ya nhi…? repky de jiye plz…
अमन जी, आप डॉक्युमेंट से पहले ही KYC कराना होगा. डॉक्युमेट मांगता ही नही हैं. आपको बस अपना आधार कार्ड नम्बर और OTP डालना पडता हैं और आपकी KYC हो जाती है.
Kya KYC 18 saal se niche ka nhi hoga plzzz sir bataiye
दानिश जी, KYC कराने के लिए आधार कार्ड मांगा गया हैं. और पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए मोबाईल नम्बर की जरूरत पडती हैं जो केवल 18 वर्ष के लोगों को ही मिलता हैं. इसलिए आप कैसे भी KYC पहले नही करा सकते हैं.
hello sir kya aap bata sakte hai ki mera aadhar verification mere bhai ke number par kiya hai to kya me mere number pe fir se aadhar ka kyc kar sakta hu ….or mujhe ab apne number pe verification karne ke liye kya karna hoga….
plz reply sir and help me and solve my problems
thanks you in advance…
परमार जी, आपका आधार कार्ड एक बार वेरीफाई हो चुका हैं. इसलिए आप इसे दुबारा इस्तेमाल नही कर सकते हैं. आप पेटीएम को एक Request भेजीये और उसमें अपना आधार कार्ड बदलने के लिए बोलिये. जब आपकी रिकवेस्ट मान ली जाये तब आप अपने भाई का आधार नम्बर उसके अकाउंट में डाल लेना. तब आपका आधार कार्ड फ्री हो जायेगा. उसके बाद अपने मोबाईल नम्बर पर पेटीएम अकाउंट बनाकर आधार वेरीफिकेशन करवा सकते हैं. एक और काम हो सकता हैं. आपने जिस नम्बर से पेटीएम अकाउंट नही बनाया हैं उस नम्बर को अपने भाई के नम्बर से बदल दीजिये.
patym use karane ke liye kyc impotent he Kya?
संदीप जी, अगर आप पेटीएम की सर्विस का पूरा फायदा लेना चाहते हैं तो आपको के वाई सी करानी ही पडेगी. और अगर आप एक साल के अंदर किसी भी प्रकार की KYC नही करायेंग़े तो आप पेटीएम का किसी भी प्रकार से उपयोग नही कर पायेंगे. इसलिए KYC कराना ही फायदे का सौदा हैं.
Sir kya paytm me bank account link karne se pahle kyc complete karna jaruri hai
अमन जी, आप बिना KYC के भी बैंक खाता जोड सकते हैं.
sir meri kyc complete ho gyi hai yeh kaise pata chalega
शाकिर जी, अगर आपकी KYC Verification हो जायेगा. तब आपकी प्रोफाईल पर एक नीले रंग का सही का निशान आ जायेगा.
Sir is ma OTP from UIDAI for aKYC could not be delieved ha raja ha
श्याम जी, आपके आधार कार्ड से नम्बर जुडा नही होगा इसलिए आधार कार्ड वेरीफाई नही हो पा रहा है.
SIR ME PAYTM KYC KRNA CHAHTA HU MERI ID ACTIVATE KARWA DO MERI EMITRA KI SHOP HAI
हनुमान जी, अभी किसी की भी KYC नही हो रही है. क्योंकि KYC बंद है जैसे ही शुरु होगी. KYC होने लगेगी.
Sir paytm kyc nahi ho rahr hai kab hoga paytm kyc ???
दिवाकर जी, इस बारे में अभी कोई सुचना नही हैं. इसलिए अभी इंतजार करना पडेगा.
Ok sir thanks you
Sir meri Paytm kyc ka no. gum ho Chuka h mujhe us no. Ka pata nhi or m vo no. Bhul gya hu. Mujhe Paytm kyc open kerni h to mujhe vo no janana h jis pr meri Paytm kyc h. Please help me
गौरी शंकर जी, अगर आपने पहले से ही KYC करा रखी थी तो आप पेटीएम पर जाकर अपना नम्बर पता कर सकते है या फिर पेटीएम से बात करके उन्हे अपने खाते की जानकारी बताकर नमबर पता किया जा सकता है.
sir ji mujhe bhi paytm kyc agent banna hai kaise banunga
सुनिल जी,
इसके लिए आप पेटीएम से संपर्क कीजिये. इस बारे मे हम आपकी कोई सहायता नही कर सकते है.
Sir mera paytm account kuc hai ki nhi , ye kaise check karu
तमेश्वर जी, आप प्रोफाईल मे जाकर देखिये आपके नाम के आगे या नीचे सही का निशान दिख रहा होगा. अगर ये निशान नीला है तो आपका अकाउंट KYC Verified है. अन्यथा नही है.
Sir paytm par sampark gmail ya Koi sampark sutr kya aap muje bta sakte hai
जयराज जी,
आप पेटीएम से संपर्क अपने उनके पेटीएम एप के माध्यम से आसानी से कर सकते है. वहाँ पर आपको कस्टमर केयर नम्बर भी मिल जायेगे.
Sir paytm kyun nahin ho raha hai
चुन्नु कुमार जी, इस बारे मे पेटीएम के द्वारा को सूचना नही दी गई है. इसलिए कोई नही जानता कि पेटीएम के वाई सी क्यों बंद है. लेकिन, जल्दी ही दुबारा शुरु होने वाली है.
Sir mujhe paytm acount delete kar dusare number se acount open karwana h to kya karu
Please sir mobile number send kar do
रामकिशन जी, आप दूसरा अकाउंट मत बनाइये. आप नम्बर बदल लिजिये. अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमे ईमेल द्वारा सपंर्क कर सकते है. जहाँ आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी.
Sir Paytm kyc close kyo kar rakhi h
Ye kab chalu hogi
Plz send me your no.
रामकिशन जी, फिलहाल Paytm KYC बंद है और ये कब तक चालु होगी इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नही हैं. लेकिन, जिन लोगों ने Mini KYC करा रखा था वे अब Full KYC करा सकते हैं. लेकिन, जो ग्राहक Non-KYC है वे अभी KYC नही करा सकते हैं.
Dear sir mere paytm account ki kyc nhi ho rhi h so plz help me
राजकुमार जी, क्या एरर दिखा रहा हैं.
mera kyc nhi ho raha h kya kiya jay btaye
अमन जी, जो समस्या आ रही हैं उसके बारे में थोडा विस्तार से बताईये. तभी कुछ समाधान हो सकता हैं.
Kyc 3 mahine se band he ye kab chalu hogi
Patym apps wale call nahi le rahe
सुरेश जी, ऐसी कोई खबर नही हैं. KYC हो रही हैं.
Sir paytm kyc ki site kab start hogi ?
Sir meri age 17 years h to kya me kyc karwa sakta hu ?
Sir sim to mere nam ki h
Please sir reply earlier
अगर सिम आपके नाम है और आधार कार्ड भी बना हुआ है तो आप KYC करा सकते हैं.
सर paytm kyc कब तक चालू कर देंगे
फिलहाल बन्द बता रहे है
पांडया जी, ऐसी तो कोई जानकारी उपलब्ध नही हैं. फिर भी आप Paytm App के माध्यम से संपर्क करके पूछ सकते हैं. क्योंकि इस बारे में केवल वहीं से कोई जानकारी मिल सकती हैं.
हम अपनी kyc नही कर पा रहे है।
सरवेश जी, क्या परेशानी आ रही है? कृपया पूरी जानकारी दीजिए.
KYC complete karane ke liye adhar card me 18sal ka hona jaruri hai?
बिल्कुल होना जरुरी है.
maine 2 baar kyc karwane ke liye agent bulaya par uski biometric machine main mere finger print nahi aaye or mera kyc verified nahi huya aap bataye ab main kya karu, iske bina mera paytm nahi chal raha hai, iska kya karn ho sakta hai
अश्वनी जी, RBI के अनुसार आपको पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए KYC कराना जरुरी हैं. अगर आपका निशान एजेंट की मशीन में नही आ रहा हैं तो आप आपके नजदीक मौजूद किसी अन्य ऐजेंट के पास जाकर कोशिश कर सकते हैं.
Sir muje paytm ki kyc karni h please help me mane new paytm account banaya h
श्याम जी, आप इस Tutorial को पढकर KYC कराने की पूरी प्रक्रिया जान जायेंगे तो इसे पढिए और KYC करा लिजिये.
sir me kya ek aadhar no se do paytm A/c KYC karwa skta hu ki
राजेश जी, आप केवल एक आधार कार्ड से एक ही KYC करा सकते हैं.
Sir first time kyc karane par kitna cash back melega
सलीम जी, KYC कराने पर 200 रुपय कैशबैक के रूप में मिलते हैं. जिसको कई तरीकों और कई बार में पूरा किया जाता है. आपको KYC कराने पर एक बार में ही 200 रुपय नही मिलेंगे. इस बारे में अधिक जानकारी Paytm की Official Website से ले सकते हैं.
Sir i needed paytm kyc
But nearest e-mitr are talking that paytm kyc site is close from 1month so where i done my paytm kyc
रामकिशन जी, जब साईट ही बंद है तो यह तो हर कहीं बंद ही होगी. इसलिए इंतजार कीजिए.
Mera aadhar card kyc nahi ho raha. Ek sabandhi ne 6 month pehle mera addhar card manga tha. To mene diya tha or isne kyc rajister hi kiya tha mere phone me otp aaya tha. Sab usne kiya tha uske phone me. But tab muje pata nahi tha kuchh. Me paytm ka use nahi karta tha tab. But ab muje paytm ka use karna hai. To kyc me rajisterd nahi ho raha. Vo usne kyc me rajister kar diya tha to. To am me kya karu? Kese rajisterd karu kyc me?
आमिर जी, पहले आप अपने रिश्तेदार को बोलो वो अपनी जानकारी अपडेट कर ले और अपना आधार कार्ड जोड दे. इसके बाद आप अपने आधार कार्ड से KYC करा लिजिए.
अाधार से लिंक नही हो पा रहा ना वोटर आईड से हो पा रहा है….error बता रहा है क्यु
शैलेंद्र जी, आपको जो Error आ रहा हैं उसका स्क्रीनशॉट भेज दीजिए. या फिर आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Paytm pr kyc nhi krenge to cashback nhi aayega kya
प्रमीला जी, कैशबैक तो क्या इसे एक निश्चित समय बाद इस्तेमाल भी नही कर सकते हैं. इसलिए पेटीएम चलाने के लिए KYC कराना जरूरी हैं.
Ab kyc ke liye shop par jana jaruri hai kya bhai
सुरेंद्र जी, अब KYC को तीन चरणों में बांट दिया हैं. और इसे खुद कस्टमर भी कर सकता हैं जो सिर्फ 1 वर्ष के लिए मान्य रहेगी. इसलिए Full KYC कराने के लिए तो हमे Paytm Agent के पास जान ही होगा.
18 saal se kam age vale kyc nahi karva shakte kya
राजेंद्र जी, वैसे तो पेटीएम की सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए आप 18 वर्ष के होने चाहिए. इसलिए अगर सिम आपके नाम हैं तो KYC हो जाएगा. अन्यथा नही होगा.
मेरा KYC नहीं हो रहा error दिखा रहा है
महेश जी, आपको जो Error आ रहा हैं उसका स्क्रीनशॉट भेजीए.
mai aadhaar no. dal diya or naam bhi likh diya mtlb 4 option bhar diya hu lekin firr error bta de rha h kyo
दुर्गेश जी, आप खुद KYC नही कर सकते हैं. इसके लिए आपको खुद किसी Paytm KYC Agent के पास जाकर KYC करानी होगी.
Agent Paise lete hai kya
नही!
Sir Mera adhar kisI aur pay TM ac me register dikha raha hai kyc done nhi ho rahi hai
नितेश जी, कृपया आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Sir mera aadhar pahle se kisi account se link batata hai jabki maine apna aadhar card ka use kabhi paytm ke liye nhi kiya mera kyc kese hoga kya mera aadhar card jiske bhi account se link hai wo unlink ho sakta hai
विहनु जी, आप पेटीएम से बात कीजिए.
meri age 18 years ni hai … 17 hai.. adhaar card p jo mobile no. daala hai wo kho gya hai. to kya m apna paytm kyc krwa skta hu… agr yes to how…????
प्रखर जी, जहाँ तक हमारे अनुभव की बात है KYC के दौरान OTP उसी नम्बर पर भेजा जाता हैं. जिस नम्बर से आपने पेटीएम खाता बनाया हुआ हैं. इसलिए आप KYC करा सकते हैं.
Sir Mai jab KYC pura karta hun to kuch opttion likhakar aate hai jase not errr meri ditelss submit nahi ho pati hai tab sir hum kya kare
वेदपाल जी, आपको जो Error आ रही है उसका स्क्रीनशॉट भेजीए.
Sir mere gaon mai koi bhi kyc ke liye office nahi hai. to kya mai ghar bethe nahi kar sakta muze mere paise dusre ke paytm acc mai transfer karne hai isliye muze jaldi batayenge kya aap
ओम जी, यदि आपके गांव में नही हैं तो आपक सबसे नजदीक जो भी ऑफिस हैं उसमे चले जाइए. वहाँ पर आपका KYC Verification हो जाएगा.
Sir ji Maine game b dwara prize money jiti h bo mere paytm m kaise ayegi or kya krna pdega plz btaye
नेहा, इसके लिए आप इस ऑफर की शर्तों को पढिए.
Sir Paytm kyc center odisha ka Kia jagah per upAlabdh hai
कुनु जी, आप जब पेटीएम के nearby विकल्प से अपने नजदीक उपलब्ध KYC Center को ढूँढ सकते हैं.
मैंने आधार और otp के थ्रू पेटीम ekyc किया है अब मेरा यह ekyc पूरा हो जायेगा या reguest a visit agent करना होगा.
मुन्नी राम जी, अभी आपको किसी एंजेट के पास जाकर या फिर एंजेट को बुलाकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. इस प्रक्रिया में आपको अंगुठा लगाना पडेगा. आप अपना आधार कार्ड लेकर चले जाना.
मेरा kyc वेरीफाई नहीं हो रहा है पहले से ही किसी दूसरे नंबर के Paytm अकाउंट से जुड़ा है से जुड़ा है मेरा नंबर गुम गया है मैं किसी दूसरे नंबर पर अपना केवाईसी लिंक करवाना चाहता हूं कृपया मेरी मदद करें
नील जी, आप पहले अपने अंकाउट में से नम्बर बदल लिजिए. उसके बाद KYC करा लेना.
Kyc point se kyc karane ka koi charge hai kya
उत्तम जी, यह निशुल्क है. और कोई एजेंट आपसे पैसा मांगता हैं तो इसकी शिकायत आप पेटीएम को करे.
sir aadhar link ke liye mobile no. hona jaruri hai
Sir per weha jaake apna mobile number btao to agent kahta hai ki ye number allready exist hai,uske baad kya kre sir.Bhot problem hai plzzz call me.
अनुज जी, यह समस्या कई लोगो को आ रही हैं और इसका समाधान हम नही कर सकते हैं. इसलिए आप कृपया पेटीएम से संपर्क कीजिए.
paytm laptop me open kar sakte hai.
इंद्र जी, आप जिस डिवाईस में इंटरनेट चला सकते हैं. उसमे आप पेटीएम को चला सकते हैं.
Sir,yadi kisi pe cashback milna hai,tab kya bina kyc k cashback nahi milega?
सुनिल जी, प्रत्येक ऑफर की अलग-अलग शर्ते होती हैं. इसलिए आपको शर्तों को पढना होगा. तभी आप इस बारे में जान सकते हैं. इसलिए हम भी आपको इस बारे में कुछ नही बता सकते हैं. आपको जिस भी ऑफर में कैशबैक मिल रहा हैं. पहले उसकी शर्तों को जरूर पढना.
Dear sir, IN my recent address no any kyc centre is available… So Plz help me to Update my kyc
सरोज जी, ऐसा नही हैं कोई तो KYC Center आपके इलाके में जरूर होगा. यदि आपके आस-पास के शहर में भी कोई KYC Center नही हैं तो आप इस बारे में Paytm से संपर्क कीजिए. या फिर आप हमे अपना पूरा पता लिखकर ईमेल कर दीजिए.
Dear sir,
Mera paytm nhi ban pa rha h.
Please,
Koe upae bataye
आदित्या जी, आपको अंकाउट बनाते समय जो Error आ रहा हैं उसका स्क्रीनशॉट हमे भेज दीजिए.
Sir Maine KYC ke liye Sara process complete kr diya hu…. Ek agent ne bola ki aayega bt Av tk office se Koi nhi aaya… Kyu?
संदीप जी, अगर कोई नही आया हैं तो आप खुद अपने किसी नजदीकि पेटीएम एजेंट के पास आधार कार्ड लेकर चले जाओ.
mein ashok
mein kyc request bheja hu
ajent ka phone aayata kya karu
अशोक जी, उससे बात किजिए और उसे अपने घर पर बुलाकर KYC करा लिजिए.
Aur, hum ek aadhar card kitne paytm account par laga sakte hai.
केवल एक अंकाउट में एक ही आधार कार्ड का इस्तेमाल हो सकता हैं.
Hamara Paytm ka cashback nahi aaya Paytm KYC nahi hai KYC Puri hone par cashback Mil Jayega
अखिलेश जी, पहले पूरी शर्तों को पढ लिजिए.
Namskar Sir,
Sir Mera KYC complite Ho Gya Hai.Sir Me Paytm Golden Gate Par Apana Account Kholna Chahta Hun. Uske Liye Mujhe Kya Karna Hoga.
सचिन जी यह एप केवल Paytm Agents के लिए होता हैं. आम उपयोगकर्ता के लिए यह एप उपलब्ध नही हैं.
Paytm me ajent kese ban sakte hai
सचिन जी, आप नीचे दिए गए वेबपते पर क्लिक करके अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
पेटीएम एजेंट कैसे बने?
क्या मैं किसी भी राज्य का आधार कार्ड kyc करा सकता हूँ ?
बिल्कुल!
Esse adhar card judne se gas ki subsity to nhi atti esme..
प्रदीप जी, यह एक डिजिटल बैंक हैं इसलिए इसका फ़िजिकली अस्तित्व नही हैं. और आप इसकी जानकारी भी अपने Gas Provider को नही दे सकते हैं. इसलिए इसमे आपकी सब्सिडि नही आती हैं.
Nice information sir thanks for the sharing
sir mera kyc nahe ho raha hai jab me aadar nomber dalta hu tab allredy othar nomber link bata raha hai kya karu
नरेंद्र जी, आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Paytm Mai sampark kaise kre
मनीष जी, आप पेटीएम एप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
kya mere aadhaar se yaha pata chal sakta hai ki konse nambar se yah khata khula h
कमलेश जी आप इस बारे में Paytm से बात कीजिए. शायद ऐसा हो सकता हैं. फिर भी आप एक बार पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Sir mane kyc karvali but mughe koi cashback nhi mila
Sir mere me age unveiled likhta hai kya kare jabki paytm account ban chuka hai aur mera age 18year 6day hua hai
बिपिन जी, जो Error आ रहा हैं उसका स्क्रीनशॉट लेकर हमे भेजीए.
मैंने अभी तक पेटीएम पर अपना आधार लिंक नहीं कराया परन्तु मैं जैसे ही अपना आधार नम्बर डालता हूॅ तो मेरा आधार पहले से ही लिंक का बताता है कृपया मुझे बताये कि अब मुझे क्या करना होगा।
सचिन जी, आप इस बारे में Paytm से संपर्क कीजिए. क्योंकि पेटीएम ही आपको इस समस्या का समाधान कर सकता हैं.
Sir KYC krne k Lia jb Adhar card number dalte Hai uske baad ashar card wale number per ek otc send hota hai but mera Otp wala number band ho gya Hai kya kare ab
अर्जुन जी, आप अपना नम्बर बदल लिजिये.
मेरे यहां पर kyc पॉइंट नही है
ओर ना एड्रेस पर वेरिफाइ करने आता हे तो मुझे क्या करना होगा
आपके सबसे नजदीक जो KYC Point है वहाँ पर ही आपको जाना होगा. इसके अलावा आप एक बार Paytm से बात कर लिजिये.
Sanjeev Taank
Mene bhi kyc pura karne ki kosice ki pr hoya nhi .
Location me jatta ho to battaye gaye location se coll krtte hai to kyc pura nhi hota.
Asa kyu hai
संजीव जी, आप अपने नजदीकि Paytm Agent के पास जाईए वहाँ पर आपका KYC पूरा होगा.
Mera aadhar kisi dusre nomber par link hai aur ab mai dusre nomber se patym par aadhar link karna chahte hai kaise hoga
जीतेंद्र जी, अगर आपने पहले ही आधार कार्ड को लिंक किया हुआ हैं तो आप अब इस आधार कार्ड को दुबारा इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Sir mai kitne rs add kar sakta hu paytm mai after kyc
अमित जी, अब आप 1,00,000 रुपय तक अपने Paytm A/C में रख सकते हैं. लेकिन, एक लाख से अधिक रुपया स्वत: FD में बदल जाता हैं.
thank you so much sir bhut achhi articals likhi hai aapne .
sir voter id se paytm kyc verify kaise kre kya isme bhi finger print dena parta hai ? sir plz help me……………..
सुनिता जी, Voter ID से आप यह कार्य नही करा सकती हैं.
thnak you sir jankari dene ke liye.
jiska kyc ho chuka hai use kaise jankari mile kyc hua hai ya nhi
आनंद जी, हमने Tutorial में इस बारे में बताया हैं. इसलिए आप ध्यान से पढिए.
Kya karne ke liye 18 years hona jaruri hai
पेटीएम की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए.
Sir mere adhar ka number save he lekin adharcard goom ho gya he to or us Me mobail number Jo he vo bhi goom gya he to jab adhar number dalta hu to otp nhi ata to kya kru sir
Kya Kyc kbi bi band Ho sakti h
नही!
thank you so much sir bhut achhi articals hai …………..
Ji KYC krvane ke kitne paise lagte hhh
यह बिल्कुल मुफ्त हैं.
Sir
Kya user ka original adhaar card lekar jana padega
Or agar original adhaar card lekar jate hai to
Kya vo original adhaar card lekar koi or nahi ja sakta ???
Card holder ko hi jana padega kisi kyc centre ???
प्रणय जी, जिसके नाम से पेटीएम अंकाउट है उसे खुद ही जाना पडेगा. क्योंकि अगुँठे का निशान लगाने के बाद ही KYC पूरा होता हैं.
sir
adhaar card k alawa or kisi se KYC krwaya jaa skta h???
अल्का जी, KYC तो आप सिर्फ आधार कार्ड से ही करा सकती हैं.
Dir mera jo no adaar se link tha wo to band ho gya h ab kese me kyc camplite karu sir
Please help
हरि ओम जी, आप पहले तो अपने आधार कार्ड को सही कराईये मतलब उसमे नया मोबाईल नम्बर जुडवाईये इसके बाद आपका KYC Verification हो जाएगा.
Sir meraname Upendar hai humare kyc completed nhi ho RHA hai
Adhar number done lekin address mang RHA hai address dalne ke bad accep nhi kar RHA kai pz sir help mi
उपेंद्र जी, आप इस कार्य को खुद मत कीजिए. क्योंकि KYC आप पूरी नही कर सकते हैं. इस कार्य के लिए Paytm Agent के पास जाइए. वहाँ आपका कार्य मुफ्त में हो जाएगा.
sir kyc nahi ho rha h or kyc centre wale bol rhe h ki account adhaar se already linked h….lekin paytm kyc krwane ko bol rha h…
अल्का जी, इस बारे में आप Paytm से बात कीजिए. हो सकता हैं आपको कोई हल मिल जाए.
Identification ke bad verification kha hoga
आपके नजदीकी Paytm Agent के पास आधार कार्ड् लेकर चले जाईये. इस प्रक्रिया को आप खुद नही कर सकते हैं.
Sir kya kyc karane ka paisa lagega Aur jo kyc point dikha raha hai wo to retail and shopping hai waha se ho jayega Aur kya charge lagega
रजनीकांत जी, इसके लिए आपको एक भी पैसा नही देना हैं और आपको जो Agent दिखा रहा हैं, आप इनमे से किसी के पास भी जा सकते हैं.
mai paytm ko desktop computer per use kar sakta hu ya nahi, yadi ha to kyc kaise karu kyoki kyc ka option hi nahi hai http://www.paytm.com per
दीपक जी, पहले आपको अपने डेस्कटॉप कम्पयुटर पर पेटीएम अंकाउट में लॉग़ इन करना पडेगा. इसके बाद यदि आपने KYC Verification करा लिया है तो Status में KYC Complete लिखा होगा. और यदि आपने KYC नही कराई है तब आपको KYC Option मिल जाएगा.
डिअर सर मैंने पेटीएम में अकाउंट खोल रखा है और उसमें आधार कार्ड को केवाईसी के लिए रिक्वेस्ट कर रखा है लेकिन मैं अब उसको बदलना चाहता हूं और दूसरे आधार कार्ड से जोड़ना चाहता हूं लेकिन वह जो नहीं रहा है कृपया मेरे सवाल का जवाब दीजिए…….
जितेश जी, इस बारे में आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Sir paytm merchant account kaise banaye?
Iske bare me detail me btaye sir jab mi mai apne paytm to bank transfer karta hu to boht jyada tax cut hota hai ?
इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप Paytm की Official Site Visit कीजिए.
Kyc verification Krane me ya request a visit me paise lagte h kya
नही!
Sir mere 2 account bn gye h paytm me alag alag numbers se.dono me 3000 balance h.ab m dono acc.kaise operate kru.
अंजना जी, अगर आप दो अंकाउट नही मैंनेज कर पा रही है, तो आप एक खाते के पैसे दूसरे खाते मे भेजकर एक खाते को बंद कर सकती है. इसकी जानकारी आपको Help& Support में मिल जाएगी.
Sir.
Me paytm me ac nhi kholke pehle hi kyc kardiya. Ab wo number pe ac kholtahu to wo error msg arahahe ki iss number pe pehle hi ac he .aur login kartahu to pasword wrong likh rahahe . Paytm cc ko call kartahu to lag b nhi rahahe .aggar lag b rahahe to option kamm nhi kar rahahe thik se .
Ab me kese patakaru ki mera pasword kya he..??
Plz. Sir help me
प्रशांत जी, इस बारे मे तो आपकी मदद Paytm ही कर सकता है.
Paytm kyc karne ki bhut hi useful information aapne share ki hai isse share karne ke liye dhanyabad
Sir mene kyc camplit krva liya he lekin muje kyc camplit krva ne ke jo 200 rupye milne the vo nhi mile he mene kyc camplit 3 saptah phle karvai thi muje abi tk pese nhi mile he plij hallp mi
प्रेम जी, इस बारे में किसी ने पहले भी पूछा था. वहाँ पर इस बारे में बताया जा चुका है. इसलिए आप वहाँ से इस बारे में जानकारी लिजिए.
Hmare se 10 rupees liye kyc k liye
राजेंद्र जी, आप इस बारे में पेटीएम को शिकायत कीजिए. शिकायत में एजेंट का पूरा नाम, पता व उसकी दुकान का पता भी लिखे.
क्या अकाउंट पहले से किसी दूसरे के नाम से खुला है तो उसे एडिट करके मिनिमम केवाईसी कराई जा सकती है यदि वोटर ID कार्ड है
अश्वनी जी, आधार कार्ड के बिना आप KYC नही करा सकते है.
मुझे भी ekyc एजेंट बनना है plz में क्या करूँ….मेरा हैल्प करो
रफ्तार जी, आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वेबपते को विजिट कीजिए.
पेटीएम एजेंट की जानकारी
Sir kya ispe aadmi ka fingerprint dena padta hai plzzz help me
बिल्कुल! मनोज जी, जो व्यक्ति KYC कराएगा उसको अपना Fingerprint देना पडेगा.
Sir KYC ko Adhaar se link kawane ki minimum age kya hai?
18
sir mere area me paytm center or na hi koi agent hai .maine paise v add kr liye hai. kya me apne accpunt ko dusre ke adhar se kyc kra skta hu.
नही! जिस व्यक्ति के नाम से आपने Paytm A/C बनाया था. उसी के आधार कार्ड से KYC होगा.
मै जितेन्द्र कुमार मेरा आधार कार्ड हर क्षेत्र में हर जगह में आधार लिंक है तो अगर मैं paytm ekyc आधार veryfication करवाने पर मेरा accaunt का सारा पैसा गायब हो जायेगा तब मैं क्या करूँगा सर इसका जिमेवारी कौन लेगा plz सर answar जरूर दीजियेगा
जीतेंद्र जी, अगर ऑफलाईन बैंक भी आपका पैसा लेकर भाग जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसा, कुछ नही होगा. आप घबराए नही आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है. रही जिम्मेवारी की बात तो इसके जिम्मेवार आप खुद होंगे. क्योंकि आप खाता खोल रहे है. पेटीएम नही खुला रहा है.
सर गावँ के लोगो को paytm की क्या जरुरी है।
जीतेंद्र जी, जो भी लोग Paytm का इस्तेमाल कर रहे है, उन सबको KYC करवाना जरूरी है. इस बात से इसका कोई लेना-देना नही है, कि फला गाँव से है और फला शहर का रहनेवाला है.
सर , मैंने kyc करा लिया है paytm card कब तक मिलेगा | और लेन -देन प्रक्रिया कैसे होगी |
सुशील जी, अब आपको Bank Icon पर टैप करके पेटीएम बैंक खाता खोलना है. जैसे ही आप ये कार्य पूरा कर देंगे, आपको तुंरंत Debit Card मिल जाएगा.
Paytm me paise to aaye he but pending show krr rha he succes nhi ho rha why
प्रतीक जी, आपको इस बारे में पेटीएम को बताना चाहिए. हम आपकी इसमे कुछ सहायता नही कर सकते है. क्योंकि इसके कई कारण हो सक्ते है.
Sir mera date of birth 14-6-2001 hai aur mai kya mera paytm kyc ho jayega
विकास जी, Paytm की किसी भी सेवा को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना जरूरी है.
sir mujhe paytm kyc agent banna h aur mujhe kya benifit hoga is time pls jarur bataie
उमेश जी, इसका फायदा आपको कमीशन के द्वारा मिलेगा.
MERE PAYTM SE ADHAR CARD LINK NAHI HO RAHA HAI LINK KARNE PAR KISI OR NUMBER PER ADHAR CARD LINK DIKHA RAHA HAI OR WO NUMBER MERA NAHI HAI OR KOI OPTION BHI NAHI AA RAHA H JISSE MAI KYC PURA KAR SAKU PLEASE SOLVE THIS ISSUE
रेश्मा जी, आप इस बारे में Paytm से संपर्क कीजिए.
Sir mera pen card h isse kyc HO sakta hai
आलम जी, इसके लिए आपका आधार कार्ड होना जरूरी है.
पेटीएम में अकाउंट खोलने के बाद जो हमें डेबिट कार्ड मिलेगा उसका अन्य बैंकों की तरह कोई वार्षिक चार्ज भी है क्या??
संदीप जी, इसका कोई चार्ज नही लिया जाएगा.
sir
m kyc kara chuka hu but bank transfer nahi kr pa raha hu….get your kyc done aata h kya karu
इंतजार…
Dear sir,
Paytm kyc update karwane ke kitne samy baad kyc activate ho jata he or ham kab tak pese transfer kar sakte he.
जगदीश जी, आप पैसे तो कभी भी ट्रांसफर कर सकते है. रही बात KYC Verification की तो इसमे सबकुछ सही रहने पर लगभग 48 घंटे तक लग सकते है.
Sir mei abhi 17year ka hoo.
Kya mei apna paytm kyc apne mother ke document se kyc update kar va sakte hai plese reaply
राजा जी, आपने जिसके नाम से Paytm Wallet A/C बनाया था. उसी के आधार कार्ड और पैन कार्ड से KYC करा सकते है.
bina otp k kyc complete ho sakta he
नही हो सकता.
Sir hmne kyc process mo se hi aadhar card ka adress dekar kiya hai aur kyc abhi tak puri nhi hui kya paytm ajent jo adress dali gyi hai us pr confm aata hai
सुनिल जी, आपको KYC पूरा करने के लिए नजदीकि पेटिएम एंजेट के पास भी जाना होगा. आप यहाँ अपना आधार कार्ड लेकर चले जाइए.
It’s having any age criteria
जय जी, आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. और अगर आप Paytm की शर्तों को स्वीकार कर रहे है, तो Paytm मानकर चलता है कि आपकी उम्र 18 वर्ष है.
Mera paytm savings account mobile number change krna hai kyese kre
मनीष जी, आप दूसरा अंकाउट बना लिजिये. इसके अलावा अभी कोई सुविधा Paytm द्वारा नही दी रही है.
SIR MERA ADHAR NUMBER KIS MOBILE SE LINK HE HAME PATA NAHI PAR JO NUMBER SE HUM PAYTM CHALA RAHE USPAR ADHAR LINK KARNE PAR MESSAGE AA RAHA HAI KI YE ADHAR NUMBER KISI AUR PAYTM WALLET ME LINK HAI
Please Mere SAHETA KARE
Thanks
Sanjeev
संजीव जी, आप इस बारे में Paytm से संपर्क कीजिए.
pay tm agent paisa manga to kya kara
please reply
शिव जी, आप तुरंत Paytm को कॉल करें.
Sir ,
Mera age abhi 18 nhiii hua h mera kyc ho skta h ya nhiii
नही!
सर मेरे pytam प्रोफाइल me Rishi yadav दिखाता है और मेरा नाम राहुल कुमार है ये चेंज भी नही होता है kyc भी complete बताता है सर
राहुल जी, आप अपनी जानकारी Update के बारे में Paytm को लिखिए.
सर मेरा नंबर दूसरे के आधार कार्ड से pytam kyc हो गया है उस नंबर को मेरे आधार से kyc करना है क्या करे
आप Information Update की अपील कर दो.
भाई मेरा एकाउंट पेटियम पेमेंट्स बैंक में है। लेकिन इसमें प्रॉब्लम ये आ रही है कि जब भी हम इसके कार्ड से tez app से लेन देन करता हु तो कार्ड एरर सो करता है क्यो
कुणाल जी, आपको जो Error आ रही है. उसका स्क्रीनशॉट हमे भेजीए. और ये भी पक्का कीजिए कि आपका PAN Card भी Paytm A/C से जुडा हुआ हो.
Sr
Paytm me add money karne ke liye kyc complete mang raha hai …
Jockey Pahale Bina kyc complete Ke Bina ho ja raha tha Lekin Aaj nahi ho raha hai kyu sr
नितेश जी, अब RBI ने सभी ई-वॉलेट के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है. इसलिए शायद अब बिना KYC के वॉलेट काम नही कर रहा होगा.
Sir,agent se baat kese hogi muje kyc verification krani h
आर्यन जी, आप सिर्फ एंजेट के पासा जाईए. बाकि काम वो अपने आप कर देगा.
हेलो सर मुझे kyc centar चाहिए
राकेश जी, आप नीचे दिए गए वेबपते पर जाकर जानकारी ले सकते है:
Paytm Agent कैसे बने?
Sir I want paytm kyc agent Kya kru
sir meri age 16 h
kya me bhi paytm kyc kara sakta hoo kya
नही.
Sir main village area ka hu aur yha paytm center 29 km dur aur agent mere address par nhi aa rahe hai.
Kya isko verify karane ka koi online method nhi hai ?
अभिषेक जी, अभी Paytm के द्वारा ऑनलाईन KYC नही किया जाता है. इसके लिए आपको या तो किसी Agent के पास जाना होगा, या फिर किसी Agent को घर बुलाना होगा.
sir mera passbook,view profile, your wallet open nahi hota hai
मंजीत जी, आप Error Message के Screenshots को हमे भेजिए.
Shriman ji
mai ye janna chahta hu ki mera aadhar card kis paytm ke sath judaa huaa hai… mai kal apna KYC complete karwane gya to KYC agent bola aapka aadhar card to pahle se hi link huaa hai..
Plsss help me.
मनीष जी, आप इस बारे में जानकारी लेने के लिए Paytm से संपर्क कीजिए.
मेने paytm एप डाउन लोड कर लिया है और अपने बैंक अकाउंट से अपने वालैट मैं रकम भी एड कर ली है।लेकिन जब kyc पर टिक करता हूँ तो please wait show करता है और वो फलैश करता रहता है हटता ही नहीं screen white हो जाती है और बस फलैश करता रहता है।
महफूज जी, आप इसकी Report Paytm से कीजिए. आपको Solution मिल जाएगा. या फिर आप एक बार एप को दुबारा से इंस्टॉल कर लिजिए.
जी अच्छा औके
Yadi Maine adhar link karva liye lekin verify nhi karvaya to kyc center wale Meri details jaise mobile number, address dekh payenge ya nhi
आधार को मोबाईल से लिंक करवाना एक अलग कार्य है. और Paytm KYC Verification एक अलग कार्य है. दोनों का मकसद वैसे एक ही है.
Mai kisi aur ke behalf pe verify kara sakta hu kya? Kyuki jiska aadhar card hai vo out of town hai par unka aadhar card mere paas hai. Kya mai aadhar card leke jaonga to verify karenge kya vo?
सिद जी, आप ऐसा नही कर सकते है. क्योंकि जिसका आधार कार्ड है उसका Finger Prints भी लगाना होगा. तभी KYC हो पाएगी.
Sir,
Meri real age 18 yrs h but according to aadhar card – m 17 yrs ka hu (aur aadhar card m D.O.B. Change b nhi ho rhi )to kya m kyc complete kr skta hu ?
Plz ans…..
साहिल जी, आप इस बारे में जानकारी लेने के लिए Paytm से संपर्क कीजिए.
I have linked my paytm with Adhar card..but status is showing verification in progress..Can u please tell me how much time it takes to get approved
दीप जी, आप Paytm से संपर्क कीजिए.
Me wallet me add karna chahraha hu debit card we to “add money transiction of Rs……..pending with your bank” likha aaraha he
How to add plz reply me
दीपक जी, आप इस Tutorial को पढिए:
Paytm Wallet में पैसा डालने का तरीका
Sir,
Sir mughe malum hai ki Sabse pahle Website banana padta hai Iske baad other koi kaam karna padta hai Sir aapse main kaise Contact kar sakta hu Sir mera help Sir jaur kijiye. hosting and domain kaha milta hai Website me lagta hai Google Adsens se Website ko, sir mughe kafi malum website ke baare me, lekin aapse request hai ki mera upar ke baat aap samgh jayega sir
मुंशी जी, इस बारे में हम पहले भी बता चुके है. आप इसलिए ऊपर कमेंट में इस बारे में पढिए.
Age kitna hona chaiye..
पीयूष जी, अगर कोई भी व्यक्ति Paytm पर Registration करता है, तो उसकी वह उसकी Terms को स्वीकार करके ही बनाता है. जिसमे साफ-साफ लिखा हुआ है. अगर आप इन शर्तों को स्वीकार करते है, तो हम मानकर चल रहे है कि आपकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है.
maine 10.2.18 ko paytm se bank me trf kiya tha abi tk pending aa raha hai bank me paisa pahucha ni hai plz reply me my email id [email protected]
शशिविंदु जी आप पूरी जानकारी के साथ Paytm Helpline Number पर सपंर्क कीजिए.
Sir muje khud paytm kyc ajant bannahe me kya karu me ek village me rahtahu or yaha near me esa koi nahihe jo paytm kyc kartaho
Asha kartahu aap muje jald se mere quition ka answer donge
?????
राहुल जी आप नीचे दिए गए वेबपते पर जाकर इसके बारे में जानकारी पा सकते है:
Paytm Agent कैसे बने?
Sir how can I update my Aadhar card
details if I have already done KYC
Verification…. Earlier my name in Aadhar
was misspelled but now the correction is
done so I want to know if its possible….
कुलदीप जी, अगर आप Paytm में अपनी जानकारी बदलना चाहते है, तो आप अपने आधार कार्ड, और वर्तमान प्रोफाईल जानकारी के साथ Paytm से सपंर्क कीजिए.
In how much days verification will be done.it is showing verification in progress
जब, Paytm की तरफ से आपका Verification Approved हो जाएगा. तब आपका KYC Verification पूरा हो जाएगा.
Kya paytm kyc free hai.
Ya iske liye kuch paise bhi agent ko dene honge
अजीत जी, Paytm KYC बिल्कुल फ्री है. इसके लिए आपको एक पैसा भी नही देना है.
Dear sir
मैंने अपने नंबर की केवाईसी करा दी है लेकिन वह पेंडिंग दिखा रहा है करीब 3 महीने हो चुके तो क्या करना चाहिए
please help me
अरविंद जी आप Paytm से संपर्क कीजिए.
Dear sir
Nambar kya Hai par call karu
अरविंद जी, अगर आपको कोई निजी या जरूरी काम है, तो आप हमे बेहिचक हमारे ईमेल पते पर लिख सकते है. लेकिन, कॉल नही कर सकते है. हाँ, अगर आपका काम या समस्या बहुत जरूरी है. ओ सिर्फ कॉल करके ही हल हो सकती है. तो हम खुद आपको कॉल करेंगे. आप अपने नम्बर भी साथ में लिख सकते है.
सर मै पेटियम एजेंट बनना चाहता हूं इसके लिए मुझे कोई चार्ज देना पडेगा
शिव कुमार जी, पेटिएम एजेंट बनने के लिए आपको कोई शुल्क नही देना है.
Sir Paytm mai agent banne ke liye koi charge dena padega kya
पंकज जी इसके लिए आपको कोई शुल्क नही देना है.
Sir mene kyc me apna aadhar card ke number
& address add kr
Diya fir bhi ye
Failed dikha RHA h
Address bilkul sahi .fir bhi
Plz______sir ans my question.
आप अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकि Paytm KYC Agent के पास जाईये वहाँ आपका Verification हो जाएगा.
Muje pytm kyc sentar kholna he hindi me batao
विरेंद्र जी KYC Center नही खुलता है. आपको इसके लिए Paytm Partner बनना पडेगा. जिसकी जानकारी आपको http://www.paytm.com पर मिल जाएगी.
sir kyc center par verifection kaise hoga kya docyoment dena hai ya phir kya jankari deni hogi
प्रियंक जी आपको अपना आधार कार्ड लेकर वहाँ जाना होगा. इसके अलावा आपको और कुछ नही करना है. इसके बाद KYC Agent बाकि कार्य करेगा.
keya peytm peyment bank kolne k liye normal bank ka jorurat hai. ya nahi… kuki mere pass koyi normal bank mojud nahi hai.. pls sir. bolo
सौरव जी आपको Paytm Payment Bank में खाता खोलने के लिए किसी भी अन्य बैंक खाता की आवश्यकता नही है. बस आपको अपने Paytm Wallet को KYC Verify करवाना है. और आपका पेटीएम खाता खुल जाएगा.
Kyc nahi Ho raha h 70xxxxxx50
हेमंत जी, आप अपने नजदीकि पेटीएम एंजेट के पास जाईए. वो आपको इसका सॉल्युशन बता देगा.
sir maine kyc krvaali hai but bank account nahi open ho raha bas ye show kar raha hai k check account opening status
जितिन जी आप थोडे दिन इंतजार कीजिए. आपका खाता खुल जाएगा.
I do not have pan card for kyc so will I get my account opened on paytm ?
जतिन जी आपका KYC Verification तो सिर्फ आधार कार्ड से ही होगा. इसलिए आपका अंकाउट तो खुल जाएगा.
Sir kyc agent se kaise sampark hoga kyuki mera aadhar wala aadres kyc nahi le rHa mene usme Delhi ka dala to accept kar liya ab me kya Karo
सरवेंद्र जी आप इस बारे में अपने नजदीकि Paytm KYC Agent के पास जाईए.
sir, mera adhaar link nahi ho raha paytm me
your adhaar is already generated dikhata h jabki mane use nahi kiya h abhi tak
अगर ये समस्या आ रही है, तो आप इस बारे में Paytm Helpline पर संपर्क कीजिए.
sir maine kyc kra leya hai kyc Central Jake lekin mujhe Nominee Jaisa Koi Bhi option nahi Pucha Gaya or edit profile mein KYC pending aa raha hai
आप कुछ दिन इंतजार कीजिए. आपका KYC पूरा हो जाएगा. और Nominee का विकल्प भी दिखने लग जाएगा.
Thinks TP
Sir kyc center se kitane time me aadhar verify ho jata hai
मुफ्त…
Mere aadhar se kisi ne apne no ka kyc krva diya… To ab meko ye janna h ki mere aadhar se konsa no ka kyc hua h….. Or use remove krke mujhe mere no पर kyc krvana h…… So plz help me & tell for this
आपको ये कैसे पता चला कि किसी और न आपके आधार कार्ड से KYC करा लिया है? ये संभव भी नही है. अगर वास्तव मे आपके साथ ऐसा हुआ है, तो आप Paytm Helpline पर इसके बारे में संपर्क कर सकते है.
सर kyc बनाना है.
त्रिलोक जी ऊपर इसकी जानकारी बता दि गई है. आप kyc बना लिजिए.
SIR PAN CARD ME FATHER KA PAN NUMBER DAL SKTE H
आपने जिस आधार कार्ड Verification पूरा किया है, आपको उसी का PAN Card ही इस्तेमाल करना होगा.
Mene KYC ke liye 15 din pahle se request dal rakhi hai but abhi tak mera aadhar verification nahi ho paya hai
kya aap ka koi time pried nahi hai
विश्राम जी अगर आपने KYC Verification के लिए Paytm Agent को बुलाया है, तो हो सकता है. इसमे आवश्यकता से ज्यादा समय लग जाए. ये आपके निवास स्थल पर निर्भर करता है.
और अगर आप खुद KYC Agent के पास जाकर KYC Verification कराने जाते है, तो आपका काम 5 मिनट में हो जाएगा.
sir me apna nominee ko bdlna chahta hu
कुलदीप जी फिलहाल आप Paytm Bank और Paytm Wallet का Nominee को बदल नही सकते है. क्योंकि Paytm सिर्फ एक बार नॉमिनि जोडने कि सुविधा दे रहा है. जैसे ही इसमे कोई अपडेट आएगा, हम आपको सूचित करने के कोशिश करेंगे.
Sorry kyc ke liye hame koi charge bhi dena hoga kya
हामिद जी Paytm KYC बिल्कुल मुफ्त है. इसके लिए आपको एक भी पैसा भी जेब से खर्च नही करना है.
Bahut helpful jankari thanks… hindihelp4u.com
Mere najdik paytm kyc center nahi h koi upay h
दीपक जी आप इस Tutorial का पॉइंट नम्बर 4 और 6 दुबारा पढिए. आपको जवाब मिल जाएगा.
maine apni kyc kara li hai or meri shop ke name pe but paytm wallet se account me money bhejne pe charge lag raha hai
दीपक मिश्रा जी यहाँ आपको समझना पडेगा कि Paytm Wallet और Paytm Payments Bank दो अलग-अलग चीजे है. इसलिए यदि आप वॉलेट से बैंलेस अपने पेटीएम बैंक खाते में भी ट्रांसफर करेंगे तो भी आपको चार्ज देना पडेगा. और ये आपके साथ ही नही सभी Paytm Users को देना पडता है.
Sir mere 3000 rupees maine paytm wallet se bank me transfer kiye the vo bank me nhi pahunchhe .jbki wallet se cut hogye.abhi 5-6 din hogye hai.help me main kya krun
भीष्म जी अगर वॉलेट से बैंलेश cut गया है तो पैसा जरूर आपके खाते में पहँच गया होगा. और अगर ऐसा नही हुआ है, तो आप Paytm Helpline पर कॉल कीजिए.
नम्बर: 120-3888388
Sir kya hum dusre ke aadhar se kyc link karakar use kar sakte hai kyuki mera umar 18 yr se kam hai
राहुल इसके लिए आप उसी व्यक्ति का आधार कार्ड लिंक कर सकते है, जिसके नाम और नम्बर से आपने Paytm Wallet बनाया हुआ है. इसलिए आप किसी दूसरे का आधार कार्ड इसके लिए इस्तेमाल नही कर सकते है.
Meri kyc ho chuki h but month ki limit ab bh 25k h.isse jyada ho sakti h kya limit
हितेश जी अगर आपका KYC चुका है, तो आपकी Spend Limit 10,000 से बढकर Unlimited हो गई है. और आप अब Wallet Balance 25,000 से बढाकर 1,00,00 तक रख सकते है.
Maine kyc complete karliya hai lekin apni paytm profile open karta Hun to batata hai ki abhi processing lekin sab verify bata raha hai kayse Pan card Aadhar card sabhi verifyd
Maine kyc complete Karwa liya hai to kya mujhe paytm ke debit card passbook milega kya mera seving account automatically open ho Jayega kya bank khol rahi hai paytm company
बाबु अंसारी जी अगर आपका KYC Verification पूरा हो गया है तो अब आपका Paytm Payment Bank में बचत खाता अपने खुल जाएगा. और आपको एक Virtual Debit Card भी मिल जाएगा. Paytm Payment Bank Account के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस Tutorial को पढिए:
http://www.tutorialpandit.com/paytm-payments-bank/
Sir aaj Mene electricity bill bhra muje casback kB tk milega
अगर आपने सही से प्रोमोकोड इस्तेमाल किया होगा, तो आपको तुंरत कैशबैक मिल जाता है. या फिर आप 24 घंटे इंतजार कीजिए. अगर फिर भी आपको कैशबैक नही मिलता है, तो आपने प्रोमोकोड सही इस्तेमाल नही किया होगा.
सर मेरा paytm एकाउंट kyc से ऐड नहीँ हो रहा है जबकि मेरा आधार कार्ड एकदम सही है जो मेरे बैंक के खाते में भी लगा हुआ है पर जब paytm का kyc करवाते है तो वो thumb के फिंगर प्रिंट को एक्सेप्ट नहीँ करता है। इसकी वजह से मुझे रुपये के ट्रांसेक्शन में काफी प्रॉब्लम आ रही है।
क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे घर बैठे ही kyc किया जा सके बिना thumb लगाय।
कोमल जी आधार कार्ड का Verification सिर्फ Finger Print के द्वारा ही हो सकता है. इसलिए आपके पास दूसरा कोई चारा नही है. आप एक बार दुबारा कोशिश कीजिए. शायद आपका काम हो जाए. यदि फिर भी आपको समस्या आती है. तो आप हमे ईमेल के द्वारा या फिर यही कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या को बता सकती है. हम कुछ हल निकालने की कोशिश करेंगे. हाँ, जब आप Thumb लगाती है, तो जो Message आता है. उसे जरूर बताये.
same problem meri bi hai mere aadhar card me fingerprints nahi aaye the or ab mujko paytm ke kyc krne me problem ho rahi lkin mere paytm profile me aadhar card or pan card verify ho chuka hai
नितिन जी जब आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड Verify हो चुका है, तो फिर क्या समस्या है आपको?
Kyc se pais 200rs milte hai kya ager ha tho main kyc complete kr li hai or mujhe abhi kt pais. Nhi mile
महेंद्र जी इस बारे में हमने पहले ही ऊपर कमेंट मे बताया है. वहाँ पर आप पढ लिजिये. आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
Sir main jis number par Apna Paytm chala raha hoon Woh number pehle se already dikha raha hai Dusra mere ko kya karna padega Har Kisi Prakar Meri Yaad Karo mai apne Paytm ko use nahi kar pa Raha
राहुल जी आप दूसरे नम्बर से नया Paytm A/C बना लिजिये और आपके पूरे बैंलेस को नये में Transfer कर लो.
Sir mail abhi 4 din pahle kyc patnar bna hon kyc me paise kanha see check Karon Maine 7 kyc ki Hain per account Mae paise NHI Aaye Hain please help me sir 9935946456
शुभम जी आप इस बारे में अपने KYC Agent से जानकारी लिजिए. वही आपको इस बारे मे पूरी जानकारी दे सकते है.
Sir Meri kyc kis number pe hui hai he bta skte hai
My Aadhar no XXXXXXXXXXXX
अनुराग जी, सबस पहले तो आप अपनी निजि जानकारी कमेंट के माध्यम से हमे ना भेजे. क्योंकि हम किसी भी User से उसकी निजि जानकारी हमारे साथ शेयर करने के लिए नही कहते हैं. और यही बात हम आपके द्वारा सभी Users से कहना चाहते हैं कि वह बिना मांंगे अपनी कोई भी निजि जानकारी हमे ना देंवे.
और दूसरी बात इस बात को तो आप खुद पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप इस लेख को दुबारा पढिए. आपको जवाब मिल जाएगा.
Sir meri age 17 year h to Kya me paytm kyc upgrade karwa Sakta hun
नही करा सकते है. क्योंकि Paytm की किसी भी सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपका 18 वर्ष का होना जरूरी है.
mera kyc nhi ho pa rha hai address me problm aa rhi hai ples help me.
आप अपने नजदीकी KYC Center में जाकर अपना KYC करा लिजिए. आपको अधिक जानकारी वहाँ मिल जाएगी.
Paytm kyc center me kitne rupye lagenge
Paytm KYC Center नही होता है. आप भी KYC कर सकते है. इसके लिए आपको Paytm का Partner बनना होगा. जिसके लिए आपसे कोई शुल्क नही लिया जाएगा. आप इसके बारे में अधिक जानकारी Paytm की Official Website http://www.paytm.com/ से ले सकते है.
Mai govinda say
Ak mobile number se ak hi kyc hog
Please sir
हाँ गोविंदा जी आप एक नम्बर से एक ही KYC करा सकते है.
200 rupia nhi mila kb milega aur kaise
पुरुषोतम जी इसके बारे में ऊपर कमेंट मे विस्तार से बताया हुआ है. आप कृपया उसे पढ ले. आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Mera paytm account kisi dusre se kyc ho gaya hai use change karne ke liye kiya karna padega
Paytm kyc karane ke liye kita age jaruui hai minime
बिना आपकी इजाजत से कोई भी आपके Paytm A/C को अपने नाम से Verify नही करा सकता है. और रही उम्र की बात तो Paytm KYC के लिए आप 18 वर्ष के होने चाहिए. तभी आप Paytm की अन्य सेवाओं का लाभ ले पाऐंगे.
paytm me mera account block kr diya hai to kya kre
or block account me kyc kha se jama kre
राजेश जी आप अपने लिए नया Paytm A/C बना लिजिए. और आप KYC Verification नजदीकि Paytm KYC Center पर जाकर करा सकते है.
Paytm KYC ke liye age kitni honi chahiyw
Paytm KYC के लिए आपका व्यस्क होना जरूरी है. मतलब आपकी उम्र 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए. तभी आप Paytm की सेवाओं का लाभ ले सकते है.
Sir kya 18 saal se kam age ke log paytm ka use nahi kar sakte Aur kya is ke liye pan card jaroori hai?
नही! Paytm का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र से कोई लेना-देना नही है. हाँ, यदि आप स्वयं इसे अपने नाम से इस्तेमाल करना चाहते है, तब आपकी उम्र 18 वर्ष जरूर होनी चाहिए.
Sir Mere account me kaise Dekhun ki mera account KYC ho chuka hai ya nahi
Sir please jaldi batao.
सुरेश जी,
अगर आपने Paytm KYC करा लिया है तो आपकि प्रोफाईल फोटो के आगे हरे रंग में सही का निशान आ रहा होगा. और यदि आपने KYC Verification नही कराया है. तब आपकी प्रोफाईल फोटो के आगे पीले रंग का निशान आ रहा होगा.
आप इस प्रकार अपने Paytm KYC के बारे में पता लगा सकते है.
मैंने अभी तक पेटीएम पर अपना आधार लिंक नहीं कराया परन्तु मैं जैसे ही अपना आधार नम्बर डालती हूॅ तो मेरा आधार पहले से ही लिंक का बताता है कृपया मुझे बताये कि अब मुझे क्या करना होगा।
पूजा जी, इस बारे में आप Paytm से संपर्क कीजिए.
Jo ham document dy rhy hy wo secure to rhy ga.
आपका कोई भी डॉक्युमेंट जमा नही होगा। इसलिए आपको Privacy की चिंता नही करनी चाहिए।
Mera Aek Sawal He Ki
18 Age Se Kam Umar Wale Log Apne Name Se Matlab Apne Aadhar Card See KYC Complete Krwa Sakte He Aor Paytm Bank Account Khol Sakte He
Please Answer…
अनुभव जी आपने बहुत ही उपयोग सवाल किया है? जिसका जवाब देना आपके लिए और अन्य पाठकों के लिए भी जरूरी है.
यदि आप पहले से ही Paytm Wallet का उपयोग कर रहे है, तो आपने Terms & Conditions को जरूर पढा होगा. जिसमे साफ-साफ लिखा हुआ है कि Paytm की सभी सेवाओं का उपयोग करने के लिए आप की उम्र 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए.
इसलिए आप Paytm Payment Bank A/C नही खोल सकते है. क्योंकि 18 वर्ष के कम उम्र वाले का KYC पूरा नही होगा.
Ok Thanks
Wewlcome Anubhav Gupta ji.
Sir mere paytm no. Pe message aaya hai ki congrats you are now a paytm kyc verified customer. ricivie exclusive VIP benefits worth rs 220
Lekin mere paytm mai pese nahi aaye the
सचिन जी आपको सीधे पैसे नही आऐंगे. इसके लिए आपको इसके लिए नीचे दी गई शर्त पूरी करनी पडेगी. तब आपको 220 रुपये का फायदा मिलेगा.
1. आपने KYC Verification 16 मई से 30 नवम्बर 2017 के बीच करवाया हो.
2. आपको 10 रुपये का कैशबैक Paytm से 10 रुपये या अधिक का Recharge, Bill Payment करना होगा. जिसका प्रोमो कोड VIP10 है. इसका फायदा आपको पहले दो महिने तक मिलेगा.
3. आपको 100 रुपये का कैशबैक Paytm से 500 रुपये या अधिक की खरिदारी करने पर मिलेगा. जिसका प्रोमो कोड VIP100 है. इसका फायदा भी आपको पहले दो महिने तक मिलेगा.
तो इस प्रकार आपको 10+10+100+100= 220 मिल जाऐंगे.
Kab milege 220
जब आप इसकी शर्तो को पूरा करेंगे.
मैने kyc कर लिया है फिर भी जब मैं paytm से पैसे मेरे खाते में भेजता हु तो एक्स्ट्रा charges लगता है
और मैं एक व्यापारी हु
जबकि मेरा ऐसा ही दूसरा paytm नम्बर है उससे कोई charges नही कटता
माधुसिंह जी KYC से पैसे भेजने से कोई लेना-देना नही है. क्योंकि Paytm Wallet से बैंक में पैसा भेजने पर चार्ज लगता ही है. हाँ यदि आप Paytm Payment Bank A/C से पैसा अपने किसी अन्य बैंक खाते में भेजेंगे तब आपको कोई चार्ज नही देना होगा. इसलिए आप ये देखे कि आप Paytm में कहाँ से पैसा भेज रहे है?
हम भी जुड़ना चाहते हैं
आप भी जुड सकते है. आपका स्वागत है.
Sir, jab m paytm se cash bank account me transfer krna chahta hu to uska charge lagta h, free transfer k liye kya karu jaankari de.
जब आप Paytm Wallet से Paytm A/C में पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको लगभग 3 प्रतिशत चार्ज देना पडेगा. इसलिए आप Paytm की नजदीकि बैंक शाखा में सीधे जाकर पैसा जमा करा सकते है. लेकिन, यह सुविधा हर क्षेत्र में उपलब्ध नही है.
इसलिए आप IMPS या फिर NEFT सुविधा के माध्यम से पैसा जमा करा सकते है. इसके लिए आपको कोई शुल्क नही देना पडेगा. अब तो आप BHIM App या Tez App से भी पैसा भेज सकते है.
8469365901
Id banana he
हम आपके लिए यह कार्य नही कर सकते है. यदि आपको पेटिएम खाता खोलना नही आता है तो इस Tutorial को पढकर अपने लिए खाता खोल सकते है.
Paytm Account कैसे बनाये?
Paytm give 220 case in paytm acc after kyc complete but do not give 220 in my account. Please give me detail
You can call Customer Care of paytm payment bank at: 011 3399 6699 for further inquiry.
We do not have pickup services at the selected address. Please check out our KYC centers.
Is se aage nhi ho raha h jab kya pr aadhe n. Aur name dalne ke baad request an appointment pr click karne par yahi likh raha h.
इमरान जी इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा दिया गया पते पर Paytm Agent नही आ सकते है. इसलिए आपको नजदीकि KYC Center पर ही अपना KYC Verification करवाना होगा. इसके लिए आप बस आधार कार्ड लेकर जाए और आपका काम 2 मिनट में हो जाएगा.
Sir per weha jaake apna mobile number btao to agent kahta hai ki ye number allready exist hai,uske baad kya kre sir.
Bhot problem hai plzzz call me.
हम आपको ईमेल भेज रहे है. जिसमे आपको आगे क्या करना है. इस बारे मे बताया जा रहा है.
Kyc Verification code ya koi or code agent ko btana jaruri h.
आपको किसी भी तरह का कोड एजेंट को बताना जरूरी नही है. आपके मोबाईल नम्बर पर एक OTP – One Time Password आयेगा उसे जरूर एजेंट को बताना. आप अपना आधार कार्ड लेकर इसके पास जाईये और बाकी काम यह एजेंट कर लेगा. और इस कार्य के लिये आपको एक पैसा भी नही देना है. अगर फिर भी कोई संदेह है तो आप हमे सीधे यहाँ संपर्क कर सकते है.
http://www.tutorialpandit.com/contact-us/
Hamare Yaha to paisa le raha hai kya kare
हेमसिंह जी आप किसी दूसरे के पास अपना KYC Verify करा लिजिये. और यह संभव नही है, तो आप इसकी शिकायत Paytm से किजिए. आपको निदान मिल जाएगा. और अगर फिर भी आपको समस्या आ रही है, तो आप हमे इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हमारे ईमेल पर भेजिए. हम बात करते है.
ईमेल – [email protected]
Mere me promocode ka option ni dikhata promocode kaise istemaal karu jiske karn mujhe abhi tak cashback kisi bhi payment me ni mila hai plz btaiye aur kyc update ho gya hai mera aur paytm payment saving bank bhi khul gaya hai
हेमसिंह जी Promocode आपको ऑफर किए जाते है. जिनके बारे में संबंधित ऑफर में बताया जाता है.आप पहले ऑफर को ध्यानपूर्वक पढिए फिर बताये अनुसार Steps को follow कीजिए. आपको जरूर ही प्रोमोकोड का फायदा मिल जाएगा.
paytm mera adhar and bank account unvalid bata raha he upay batay
महेंद्र जी, आप गलत जानकारी ही दे रहे होंगे. इसलिए दुबारा जांच करके सारी जानकारी भरीए. और फिर भी गलत बता रहा है तो आपके आधार कार्ड और पेटीएम खाते की जानकारी में अंतर होगा.
Kyc nhi ho rha Mai 3mnths se try kr rhi hu plzz btao ki kya problem h or kb tak thik hogi ye problem
शीलु जी, इस बारे में कोई सूचना नही कब तक चालु होगी. इसलिए इंतजार के अलावा कोई उपाय नही है.
Mera pincode.. 425305 he.. Oh in-person verification is not available at pincode is 425305 bata raha hai.. Sab kuch thik information dene ke bad b
हितेश जी, इसका मतलब है कि Paytm Agent आपके बताये गए पते पर नही आ सकता है. इसलिए आपको ही नजदीकी एंजेट के पास जाना होगा.
Sir Mai KYC centre par KYC karane gaya tha Sir to mera Adharcard already registered bata raha hai Jo ki Maine isse pahle kabhi bhi adharcard register nahi karaya ,Plz help me
आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
सर kyc पूरा होने मैं कितना टाइम लकता हैं। paytm center से kyc पूरा करने के बाद।
Please sir help me.
अंकुश जी, जब पेटीएम द्वारा वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है, तब KYC हो जाता है. यह काम तुंरत भी हो सकता है, और इसमे कई दिन भी लग सकते है.
Mere near m koi bhi paytm agent nhi h m kya kru
जय कुमार जी, ऐसी बात नहीं आपके नजदीकि शहर या कस्बे में कोई तो एजेंट होगा ही. अगर कोई नहीं है तो आप एक बार Paytm से संपर्क कीजिए.
Sir mere paytm me 20 Dino se cyc kara chuka hu abhi tak #verification in progress chal raha he ab kya karu
Plz help me sir.
अजय जी, अगर आपने पैन कार्ड की जानकारी नही दी है तो उसे भी दें और उसके बाद आपका KYC पूरा हो जाएगा.
sir mjhe mere aadhar card kyc ko delete krna hai no change krne k liye mjhe mere dusre no pr kyc add krni hai… mera aadhar card use ho rkha hai or mere no pr kisi or k aadahr card se kyc ho rkhi hai plz rply me
आकाश जी, आप नम्बर बदल लिजिए.
Mere KYC me adrash complete hone ke bad location dekha rha hai
Meri KYC painting se nahi had Rahi hai 2 mah se zadah hogaya hen Abhi tak painting me pdi hai
अंसारी जी, अगर आपकी KYC अभी तक पूरी नही हुई है तो इस बारे में पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Hamare paytm me paishe Kat rahe hay bank me send karne par ye kaishe band hoge koi upay hay
शिव प्रताप जी, अगर आप Paytm Wallet से बैंक खाते में पैसा भेज रहे हैं तो आपको कुछ पैसा चार्ज के रूप में देना ही पडेगा. आपका यही पैसा कट रहा है.
WO argent KB aaye ga or kita time lgeg
प्रियंका जी, इस बारे में कोई समय-सीम नही बताई गई हैं.
Aadhar card ke alawa kisi or document ki jrurat to nhi pdegi sirf aadhar se ho jayega kya
सरजीत जी, हो तो जाएगा लेकिन आपको बाद में पैन कार्ड की जानकारी भी देनी होगी.
sir ,
mujhe nahi pata hai ki mera konsa number aadhar card ke sath paytm me link hai
me number ka kaise pata lagao
please tell me sir
अमन जी, आपने जिस नम्बर से पेटीएम अंकाउट बनाया हुआ है. वही नम्बर है.
Hamara kyc complete nhi ho rha h. Idanti card S. Kr rhe h. Kya kare plz help mi
सोनु जी, अभी KYC बंद है. इसलिए नही हो रही है. जब KYC चलाऊ हो जायेगी तब आप करा लेना हो जाएगी.
Ab kyc kab chalu hogi
गोपाल जी, अभी इस बारे मे कोई नई सुचना नही है.
सर आपकी पोस्ट हमे बहुत पसंद आए । और Paytm related से पूरी जानकारी हमे मिल गए है thanks my friends
Sir KYC kab tak band rahegi
लोकेंद्र जी, इस बारे में फिलहाल कोई नई सूचना नही है.