WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Google Play Store क्या है और इससे एप्स गेम्स डाउनलोड करने की हिंदी में जानकारी

गूगल प्ले स्टोर आपको हर एंड्रॉइड डिवाइस में मिल जाएगा. क्योंकि, प्ले स्टोर एप इन डिवाइसेस में प्री-इंस्टॉल्ड आता है. जिसका उपयोग एप्स तथा गेम्स डाउनलोड करने के लिए होता है.

मगर, अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स को नहीं पता है कि प्ले स्टोर क्या होता है? प्ले स्टोर से एप्स एवं गेम्स कैसे डाउनलोड करते है? प्ले स्टोर अकाउंट क्या होता है और कैसे बनाते है?

यदि आप भी इस श्रेणी में आते है तो आज आपका दिन अच्छा है. क्योंकि, इस लेख में मैं आपको गूगल प्ले स्टोर के बारे में ऊपर पूछे गए सभी सवालों के जवाब दें रहा हूँ.

साथ में प्ले स्टोर के बारे में कुछ मजेदार और रोचक तथ्य आपके साथ शेयर करुँगा. आपकी सुविधा के लिए इस प्ले स्टोर गाइड को मैंने निम्न भागों में बांट दिया है. 

गूगल प्ले स्टोर क्या है?

गूगल प्ले स्टोर, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक आधिकारिक डिजिटल मीडिया मार्केटप्लेस है, जिसे गूगल द्वारा 2012 में लॉन्च किया गया था. इसे पहले एंड्रॉइड मार्केट के नाम से जाना जाता था. आज इसके द्वारा एंड्रॉइड एप तथा गेम्स के अलावा प्ले मूविज एवं टीवी शॉ, प्ले बुक्स, प्ले म्युजिक तथा गूगल डिवाइसेस का वितरण दुनियाभर में किया जा रहा है.

Play Store Kya Hai in Hindi

प्ले स्टोर एप्स के रूप में एंड्रॉइड यूजर्स को एक ऑनलाइन दूकान उपलब्ध करवाई गई है. जहाँ से यूजर्स अपने स्मार्टफोन, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी तथा अन्य एंड्रॉइड सपोर्टिंग डिवाइसेस के लिए जरुरी एप्स एवं गेम्स डाउनलोड कर सकते है.

इस सुविधा के कारण यूजर्स को अपनी जरूरत के एप्स तथा गेम्स एक ही जगह पर सुरक्षित उपलब्ध हो जाते है. उन्हे इंटरनेट समुंद्र से मोती खोजने की मूर्खता और समय बर्बादी नहीं करनी पड़ती है.

साथ में, पसंदीदा संगीत यानि म्युजिक एल्बम, टीवी शॉज तथा मूविज के अलावा बुक्स भी उपलब्ध होती है. इस प्रकार प्ले स्टोर एक यूजर की जरूरत का सारा डिजिटल सामान बेचता है. और उसके मनोरंजन से लेकर ज्ञान वर्द्धन तक का ख्याल रखता है.

प्ले स्टोर पर क्या मिलेगा आपकोAll Products Offered by Google Play Store

प्ले स्टोर को आप एक डिजिटल मॉल कह सकते है. जहाँ पर एक स्मार्टफोन की जरूरत का लगभग सारा सामान मिल जाता है.

आप एंड्रॉइड गेम्स के अलावा किताबें, गाने, मूविज आदि सामग्री डाउनलोड कर सकते है. इनके बारे में अधिक जानकारी नीचे श्रेणीवार दी जा रही हैं.

#1 Android Apps

Google Play Store Apps

यह प्ले स्टोर का मुख्य उत्पाद है. जिसके लिए इस डिजिटल स्टोर को विकसित किया गया है. यहाँ पर आपके लिए कई लाख फ्री तथा प्रीमियम एंड्रॉइड एप्स उपलब्ध करवाएं गए है.

अब आप सोच रहे होंगे कि प्ले स्टोर में कुल कितने एप्स है?

आपका सोचना सही है. और सवाल भी जायज है. हर किसी के मन आता है कि आखिर गूगल प्ले स्टोर कितने एप्स को ऑफर करता है.

स्टेटिस्टा के अनुसार, दिसंबर, 2019 के अंत तक प्ले स्टोर में कुल 2.9 मीलियन एप्स डाउनलोड करने के लिए मौजूद थे. यानि लगभग 30 लाख एंड्रॉइड एप 2019 के अंत तक उपलब्ध थे. जिनकी संख्या में अब ओर भी इजाफा हो गया हैं.

इन एप्स को कई श्रेणीयों में बांटकर रखा जाता है. ताकि यूजर्स को मन पसंद एप ढूँढने में दिक्कत ना आए. फिलहाल, आप निम्न श्रेणीयों में एप्स ढूँढ़ सकते है.

Google Play Store All App Categories Name

  • Art & Design
  • Auto & Vehicles
  • Beauty
  • Books & Reference
  • Business
  • Comics
  • Communication
  • Dating
  • Education
  • Entertainment
  • Events
  • Family
  • Finance
  • Food & Drink
  • Games
  • Google Cast
  • Health & Home
  • Libraries & Demo
  • Lifestyle
  • Maps & Navigation
  • Medical
  • Music & Audio
  • News & Magazines
  • Parenting
  • Personalization
  • Photography
  • Productivity
  • Shopping
  • Social
  • Sports
  • Tools
  • Travel & Local
  • Video Players & Editors
  • Wear OS by Google
  • Weather

इन श्रेणीयों के अलावा गूगल प्ले स्टोर इन एप्स को अलग-अलग लेबलानुसार बांटकर भी यूजर्स को दिखाता है. ताकि उसे जरूरी एप्स ढूँढ़ने पर में मिल जाएं.

  • For You– यहाँ पर आपकी सर्च हिस्ट्री, पहले से मौजूद एप्स के अनुसार एप्स दिखाए जाते है.
  • Top Charts – यहाँ पर आपको सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एंड्रॉइड एप्स मिलते है. यानि ट्रैंडिंग एप्स की भरमार रहती है यहाँ पर. यदि आपके पास कोई नया एप नहीं है और उसका नाम याद नहीं आ रहा है तो यहाँ आकर उस एप को ढूँढे.
  • Categories – श्रेणीवार एप्स खोज सकते है.
  • Editor’s Choice – इस टैब में प्ले स्टोर के संपादकों की पसंद के एप्स को शामिल किया जाता है.
  • Family – कुछ एप्स को परिवार की सुरक्षा तथा बच्चों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. यदि आपको बच्चों की निगरानी करने के लिए कोई एप चाहिए तो वह एप यहाँ मिल जाएगा.
  • Early Access – यह लेबल डवलपर्स की मदद करने के लिए जोड़ा गया है. यहाँ पर एप्स का बीटा वर्जन की एक्सेस दी जाती है. यदि आप किसी एप को सार्वजनिक लॉन्च से पहले टेस्ट करना चाहते है. तो प्ले स्टोर के Early Access प्रोग्राम में शामिल होकर इस काम को कर सकते है.

#2 Android Games

एंड्रॉइड एप्स के बाद नाम आता है गेम्स का. जो स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद है.

PUBG, Candy Crush, Pokemon Go इत्यादि लोकप्रिय गेम्स के नाम आपने सुने होंगे. और खेल भी रहे होंगे.

ये सभी गेम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही विकसित किए गए है. और फ्री प्ले स्टोर में उपलब्ध करवाएं गए है.

अपना मन पसंद गेम ढूँढ़ने के लिए आप Games Categories का सहारा लें सकते है. गूगल प्ले स्टोर में आप निम्न श्रेणीयों में गेम ढूँढ़ सकते है.

  • Action
  • Adventure
  • Arcade
  • Board
  • Card
  • Casino
  • Casual
  • Educational
  • Music
  • Puzzle
  • Racing
  • Role Playing
  • Simulation
  • Sports
  • Strategy
  • Trivia
  • Word

एप लेबल के अनुसार गेम्स स्टोर को भी लेबल्स में बांटा गया है. जिनकी चर्चा नीचे की जा रही है.

  • For You – यहाँ पर आपकी सर्च हिस्ट्री, इंस्टॉल्ड गेम्स के आधार प्ले स्टोर द्वारा गेम्स सुझाए जाते है. यह लेबल By Default सेलेक्ट रहता है. इसलिए, सबसे पहले आपको इसी लेबल के गेम्स दिखाई देते है.
  • Top Charts – लोकप्रिय और ट्रैंडिग गेम्स इस लेबल तले मौजूद रहते है.
  • Premium – यदि आप फ्री गेम खेलकर ऊब चुके है. तो प्रीमियम गेम्स खेलने के लिए यहाँ जाएं. यहाँ पर आपको सभी श्रेणीयों के प्रीमियम गेम मिलेंगे.
  • Categories – यहां श्रेणीवार गेम्स छांट सकते है.
  • Family – बच्चों के लिए एजुकेशनल गेम्स, मनोरंजनात्मक गेम इस लेबल के अंदर लिस्ट किए जाते है.  
  • Editor’s Choice – इस लेबल तले आपको प्ले स्टोर के संपादक मण्डल द्वारा चुने गए गेम्स मिलेंगे.

#3 Music

यदि आपको गाने सुनने का शौक है तो प्ले म्युजिक आपके इस शौक में चार चांद लगा सकता है. क्योंकि, यहाँ पर हर प्रकार का संगीत सर्च कर सकते है. और खुद की म्युजिक लाइब्रेरी बनाकर अपनी पसंद के गाने उसमें जोड़ सकते है.

प्ले स्टोर में इंडियन म्युजिक से लेकर दुनियाभर में मौजूद संगीत उपलब्ध करवाया जाता है. जिसे आप Genres, New Releases, Top Albums, Top Songs के अनुसार छांटकर इस्तेमाल कर सकते है.

आपको नेहा कक्कड़ के गाने पसंद है तो नेहा कक्कड़ के गाने खोजकर सुन सकते है.

एक बात का ध्यान रखें प्ले स्टोर से खरिदा गया म्युजिक Google Play Music के जरिए ही सुना जा सकता है. इसलिए, यह एप भी आपके एंड्रॉइड डिवाइस में जरूर इंस्टॉल रखें.

#4 Movies & TV Shows

अभी प्ले स्टोर की सर्विस समाप्त नहीं हुई है. क्योंकि मनोरंजन सिर्फ म्युजिक तक सीमित नहीं है. इससे आगे भी बहुत विस्तार है.

इसी जरूरत को समझते हुए गूगल अपने यूजर्स को हॉलिवुड फिल्में, बॉलिवुड फिल्म, टीवी सीरियल्स भी उपलब्ध करवाता है.

इन डिजिटल मूवीज को आप Top Selling, New Releases, Genres तथा Film Studios के अनुसार ब्राउज कर सकते है.

प्ले स्टोर में मौजूद मूवीज की खास बात यह है कि ये किराये पर भी मिलती है. यानि आप सीमित समय के लिए कम कीमत में अपनी मन पसंद मूवी को किराये पर लेकर देख सकते है.  

यहाँ से खरिदी गई सभी मूवीज और टीवी शॉज को आप Google Play Movies & TV एप के माध्यम से एक्सेस कर सकते है.

#eBooks & Audiobooks

पढ़ने के शौकिनों के लिए भी प्ले स्टोर ने पूरी व्यवस्था की है. और उनके लिए डिजिटल किताबों का पूरा कलेक्शन उपलब्ध करवाया है.

जी हाँ. यदि आप भी किताबें पढ़ने के आदी है तो प्ले बुक्स आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. जिन्हे आप जिम करते हुए, वॉकिंग करते हुए या फिर कॉलेज जाते समय भी पढ़ सकते है.

अब सोच रहे होंगे कि चलते समय कैसे पढ़ा जाएगा.

तो जनाब आपको खुद नहीं पढ़ना है. केवल कानों से सुनना है. क्योंकि, अधिकतर किताबों को नरेट करके उनको ओडियोबुक्स में कनवर्ट किया गया है.

प्ले बुक्स को आप प्ले स्टोर से खरिद सकते है. जिन्हे पढ़ने और सुनने (इसे लिखना जरूरी है) के लिए गूगल प्ले बुक्स एप डाउनलोड करना पड़ता है. तभी आप बुक्स को पढ़ व सुन सकते है.

इन बुक्स को आप eBooks, Audiobooks, Comics, Top Selling तथा New Releases लेबल्स के अनुसार छांट सकते है. और Top Free में जाकर मुफ्त किताबें ढूँढ़कर पढ़ने का आनंद ले सकते है.

इसके अलावा इन ई-बुक्स को श्रेणीवार भी खोज सकते है. प्ले स्टोर पर फिलहाल निम्न श्रेणीयों में बुक्स उपलब्ध है.

  • Biographies & Memoirs
  • Business & Investing
  • Children’s Books
  • Comics
  • Cooking, Food & Wine
  • Engineering
  • Fiction & Literature
  • Health, Mind & Body

प्ले स्टोर का उपयोग कैसे करें – How to Use Play Store in Hindi?  

प्ले स्टोर केवल साधारण एंड्रॉइड एप मात्र नहीं है. जिसे आप सामान्य बात समझकर छोड़ दें.

यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का आधिकारिक एप स्टोर है. जहँ पर दुनियाभर के एप डवलपर अपना भाग्य आजमाते है. और आपके लिए बढ़िया तथा मजेदार एप्स विकसित करके प्रकाशित करते है.

गूगल प्ले स्टोर में सब्सक्रिप्शन सर्विस भी ऑफर की जाती है और एप्स तथा गेम्स भी बेचे जाते है. इसके लिए पैसों का लेन-देन भी होता है. इसलिए, इसका उपयोग सावधानी से करना ही अक्लमंदी है.

इसलिए, मैं नीचे आपको गूगल प्ले स्टोर का सही और सुरक्षित उपयोग करने का तरीका बता रहा हूँ.

आप दुनिया के सबसे बड़े एप स्टोर को दो तरीकों से एक्सेस कर सकते है.

  1. Play Store Website
  2. Play Store App

#1 Play Store Website

गूगल प्ले स्टोर वेब वर्जन के रूप में भी उपलब्ध है. इसलिए, आप इसका इस्तेमाल कम्प्यूटर, लैपटॉप के माध्यम से भी कर सकते है.

चुंकि, प्ले स्टोर पर गूगल क्रोम ऑएस तथा वीयर ऑएस के उत्पाद भी बेचे जाते है. इसलिए, इसे वेबसाइट के जरिए भी एक्सेस करने की सहुलियत यूजर्स को दी गई है.

प्ले स्टोर क्लाउड-स्टोरेज का उपयोग करता है. आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए एप्स, खरिदी गई प्ले बुक्स और किराये पर ली गई मूवीज मोबाइल फोन में भी उपलब्ध हो जाती है. क्योंकि, प्ले स्टोर वेब वर्जन तथा प्ले स्टोर एप ऑटो सिंक होते है.

प्ले स्टोर के वेब वर्जन को एक्सेस करने के लिए नीचे दिए गए वेब-एड्रेस पर क्लिक करें.

https://play.google.com

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल प्ले स्टोर का होमपेज सामने खुल जाएगा. जो कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है.

Google Play Store Homepage

ध्यान दें

यदि आप इस यूआरएल को एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट पर एक्सेस करेंगे तो आप प्ले स्टोर के ऑफिशियल एप पर रिडायरेक्ट कर दिए जाएंगे.

#2 Play Store App

प्ले स्टोर को एक्सेस करने का सबसे आसान, सुरक्षित और सही तरीका है एप के जरिए इस्तेमाल किया जाए.

वैसे भी आपके डिवाइस में इंस्टॉल्ड लगभग सभी एप्लीकेशन्स प्ले स्टोर द्वारा ही नियंत्रित किए जाते है. और उन्हे समय-समय पर ऑटो अपडेट भी किया जाता है. इसलिए, आपका आधा काम ये एप स्टोर ही करता रहता है.

अब सवाल आता है कि गूगल प्ले स्टोर एप कैसे डाउनलोड करें?

वैसे तो हर एंड्रॉइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन प्री-इंस्टॉल्ड होता है. इन  डिवाइसों में स्मार्टफोन, टैबलेट्स, एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी आदि शामिल है.

कई बार नए यूजर्स अपने एंड्रॉइड डिवाइस में इस एप को पहचान नहीं पाते है या फिर टेक्नोलॉजी की कम जानकारी होती है. इसलिए, उन्हे एप्स तथा गेम्स डाउनलोड करने में परेशानी आती है.

अगर, फिर भी आपके डिवाइस में प्ले स्टोर किसी कारणवश चल नहीं रहा है, या एप ही मौजूद नहीं है. तब आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करते हुए प्ले स्टोर की APK File डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर सकते है.

How to Download Play Store APK File in Hindi

  • स्टेप #1 – सबसे पहले इसे यहाँ जाकर APK File डाउनलोड करें.
  • स्टेप #2 – इसके बाद अपने स्मार्टफोन में Unknown Source से एप्स डाउनलोड करें की सेटिंग्स को चालु करें.
  • स्टेप #3 – अब जो फाइल आपने डाउनलोड की है उसके ऊपर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  • स्टेप #4 – कुछ ही देर में प्ले स्टोर एप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा.
  • स्टेप #5 – इसके बाद गूगल अकाउंट से लॉग इन करें और अपने अनुसार कंफिगर कर लें.
  • स्टेप #6 – इस तरह आपके एंड्रॉइड डिवाइस में प्ले स्टोर एप इंस्टॉल हो जाएगा.

ध्यान दें: यह तरीक केवल प्ले स्टोर एप नही होने की परिस्थिति में ही लागू करें. यदि एप इंस्टॉल्ड है. तब APK फाइल इंस्टॉल करने का जोखिम ना उठाए.

गूगल प्ले स्टोर के फीचर्स – Features of Google Play Store in Hindi?

  • डिजिटल मीडिया का बाजार
  • एंड्रॉइड ऑएस का आधिकारिक एप स्टोर
  • प्ले प्रोटेक्ट की सुरक्षा
  • पेमेंट सुविधा
  • गिफ्ट कार्ड रिडीम करें
  • एप बेचकर पैसे कमाएं
  • एप टेस्टर बनने का मौका
  • एप संभालने से आजादी

#1 डिजिटल मीडिया का बाजार

गूगल प्ले स्टोर को केवल एप स्टोर समझने की भूल ना करें. यह तो पूरा डिजिटल मार्केटप्लेस है. जहाँ से आप एप्स के अलावा गेम्स, मूवीज, टीवी शॉज, म्युजिक एल्बम तथा बुक्स भी खरिद सकते है.

इन सभी उत्पादों के बारे में मैंने ऊपर चर्चा की है. इसलिए यहाँ पर इनके बारे में बताना जरूरी नहीं है. आप प्ले स्टोर के उत्पाद वाले सेक्शन को पढ़े.

#2 एंड्रॉइड ऑएस का आधिकारिक एप स्टोर

आपका स्मार्टफोन उतना ही स्मार्ट है. जितने स्मार्ट एप्स आपने इंस्टॉल किए हुए है.

यदि आपके फोन में कैमरा एप नहीं होगा तो आप सेल्फी नही ले पाएंगे. इसलिए, आपके फोन में एप्स की हिस्सेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.

इन स्मार्ट एप्स को एक सुरक्षित जगह उपलब्ध करवाने के लिए गूगल द्वारा एंड्रॉइड मार्केट बनाया गया. जिसे आज प्ले स्टोर के नाम से जानते है. यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक एप स्टोर है.

आपको हर नया-पूराना एंड्रॉइड एप्लीकेशन इस एप स्टोर में मिला जाएगा. जिसे आप आसानी से केवल एक टैप द्वारा इंस्टॉल कर सकते है.

आप अपने फोन को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए इसी एप स्टोर से नया एप्लीकेशन इंस्टॉल करें. किसी भी बाहरी स्रोत से एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की गलती बिल्कुल भी ना करें.

#3 प्ले प्रोटेक्ट की सुरक्षा

Google Play Protect

यूजर्स को साइबर खतरों (हैकिंग, फीशिंग, वायरस) से बचाने के लिए स्टोर में मौजूद एप्स को गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सुरक्षा से जांचा जाता है. साथ में डिवाइस में इंस्टॉल्ड एप्स को भी रोजान स्कैन किया जाता है.

यह कदम आपको डिजिटली सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है. और आपके कीमति डेटा के साथ पैसों में होने वाली सेंधमारी से बचाने का उपाय है.

#4 पेमेंट सुविधा

प्ले स्टोर से प्रीमियम गेम्स तथा सब्सक्रिप्शन खरिदने के लिए पेमेंट करना पड़ता है. जिसके लिए हमें कहीं बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

क्योंकि, प्ले स्टोर एप में इन-बिल्ट पेमेंट गेटवे दिया गया है. जिसकी सहायता से हम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसी ऑनलाइन पेमेंट साधनों के जरिए खरिदारी कर सकते है.

अब तो गूगल द्वारा लॉन्च गूगल पे (पहले गूगल तेज) को भी पेमेंट मेथड़ बना दिया गया है. यानि अब आप UPI के जरिए भी एप्स खरिद सकते है और मूविज किरायें पर लें सकते है.

#5 गिफ्ट कार्ड रिडीम करें

यदि आप पैसों में लेन-देन नहीं करना चाहते है तो गिफ्ट कार्ड्स के जरिए भी पेमेंट करने की सुविधा प्ले स्टोर द्वारा दी गई है.

आप गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स तथा प्रोमो कॉड्स को सीधे एप के अंदर ही रिडीम कर सकते है. इन कार्ड्स को रिडीम करने का तरीका नीचे बता रहा हूँ. आप इन स्टेप्स को फॉलों करें.

  • स्टेप: #1 – प्ले स्टोर एप को ओपन करें
  • स्टेप: #2 – बाएं कोने में मौजूद तीन आड़ी रेखाओं पर टैप करें.
  • स्टेप #3 – अब थोड़ा नीचे जाएं और “Redeem” पर टैप करें.
  • स्टेप: #4 – इसके बाद खाली जगह में “गिफ्ट कार्ड्स संख्या या प्रोमो कोड” टाइप करें.
  • स्टेप: #5 – अब नीचे मौजूद Redeem बटन पर टैप करें.
  • स्टेप: #6 – ऐसा करते ही आपका कार्ड रिडीम हो जाएगा.

ध्यान रखें

यहाँ सिर्फ प्ले स्टोर के लिए बनाए गए गिफ्ट कार्ड्स ही रिडीम किए जा सकते है. अन्य डिजिटल वॉलेट्स या पोर्टल्स के गिफ्ट कार्ड रिडीम ना करें.

#6 एप बेचकर पैसे कमाएं

यदि आप एंड्रॉइड एप डवलपर है तो आप अपने खुद के एप बनाकर पैसे भी कमा सकते है.

जी हाँ. आपने सही पढ़ा है. आप प्रीमियम गेम्स की भांति एप्स भी बेच सकते है.

Indian Rupee

#7 एप टेस्टर बनने का मौका

मैंने ऊपर Early Access का जिक्र किया था. जिसके द्वारा आप किसी एप को लॉन्च होने से पहले ही चला सकते है.

यह मौका सिर्फ प्ले स्टोर द्वारा ही ऑफर किया जाता है. अन्यथा एप टेस्ट करने का मौका आपको मिलने की संभावना नहीं है.

यदि आप इस मौके का फायदा लेना चाहते है. तो आप प्ले स्टोर को ओपन करें और Early Access में मौजूद किसी भी एप को इंस्टॉल कर लें. उसे चलाए और अपना फीडबैक डवलपर के साथ शेयर करें. ताकि कमियों को सुधारकर उन्हे दुरुस्त करके सार्वजनिक लॉन्च किया जा सके.

#8 एप संभालने से आजादी

आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल्ड सभी एप्स को संभालने की जिम्मेदारी भी प्ले स्टोर लेता है. आपको उन्हे अपडेट करने, स्कैन करने का झंझट नहीं पालना पड़ता है.

आप इन एप्स को My apps & games में जाकर देख सकते है. और अनावश्यक एप्स को छांटकर रिमूव भी कर सकते है.

जब आप डिवाइस स्विच करते है यानि बदलते है. तब ये सभी एप आपके नए डिवाइस में भी चले जाते है. बस, आपको बैकअप ऑन करने की जरूरत रहती है.

प्ले स्टोर से एप्स तथा गेम्स कैसे डाउनलोड करें – How to Download and Install Apps from Google Play Store in Hindi

सभी यूजर्स ये जानना चाहते है कि प्ले स्टोर से अपना मन पसंद एप अथवा गेम कैसे डाउनलोड करते है?

इसलिए, मैंने इस गाइड में प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल करने की जानकारी देने का फैंसला किया है. और नीचे आपको स्टेप-बाई-स्टेप तरीके से बता रहा हूँ कि प्ले स्टोर से एप्स इंस्टॉल करने का सही तरीका क्या है?

स्टेप: #1 – Open Play Store

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस में मौजूद प्ले स्टोर एप पर टैप कीजिए ताकि वह ओपन हो जाए. यह एप आपके डिवाइस प्री-इंस्टॉल्ड आता है. जो कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है.

Google Play Store App Icon

स्टेप: #2 – Search for Apps & Games

अब आपके सामने प्ले स्टोर खुला है. जिसमें सभी एप्स तथा गेम्स मौजूद है. इन लाखों एप्स में से आपको अपना मन पसंद एप खोजना है. जिसके लिए आप उस एप का पूरा नाम टाइप करें या फिर उस एप से संबंधित श्रेणी का नाम लिखें.

उदाहरण के लिए मान लेते है. हम Paytm App को अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहते है. तो इस एप को ढूँढ़ने के लिए हम सर्च बॉक्स में “paytm” या फिर “wallets” लिखकर सर्च करेंगे. ऐसा करने पर प्ले स्टोर पेटीएम एप को ढूँढ़कर सामने ले आएगा. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे.

Search Apps or Games in Play Store Search Box

स्टेप: #3 – Tap on App

अपना मन पसंद एप ढूँढ़ने के बाद उसके नाम के ऊपर टैप करें. ताकि आप एप पेज पर पहुँच जाए. इस पेज पर इंस्टॉल बटन के साथ अन्य जरूरी जानकारी एप के बारे में मौजूद रहती है.

मसलन, एप निर्माता, कुल डाउनलोड संख्या, निर्माता का पता, रेटिंग्स, रिव्यू, एप के बारे में विवरण आदि. इस जानकारी से आप जान सकते है कि एप आपके लिए उपयोगी है या नही.

स्टेप: #4 – Tap on Install

Tap on Install to Installing an App

एप विवरण पढ़ने के बाद आप तैयार है. इसलिए, अब एप पेज पर मौजूद Install बटन पर टैप करें. ऐसा करते ही एप डाउनलोड होना शुरु हो जाएगा. और कुछ ही मिनट्स में इंस्टॉल हो जाएगा.

एप इंस्टॉल होने में कितना समय लेता है? यह आपके डेटा कनेक्शन, और इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है. इसलिए, एप को इंस्टॉल होने तक इंतजार करें.

स्टेप: #5 – Tap to Open

Tap on Open to Start an App

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक एप इंस्टॉल कर लिया है. इस एप को चलाने के लिए Open बटन पर टैप करें. ऐसा करते ही एप आपके सामने खुल जाएगा. इसके बाद आप स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करके एप को इस्तेमाल करें.

तो इस तरह आप प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में कोई भी एप आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

प्ले स्टोर से संबंधित सामान्य सवाल-जवाब – Common FAQs About Google Play Store in Hindi

सवाल #1 – मुझे प्ले स्टोर से ही एप्स क्यों डाउनलोड करने चाहिए?

जवाब – मैंने ऊपर बताया है कि गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का आधिकारिक एप स्टोर है. इसका मतलब यह हुआ कि एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म के लिए डवलप किए जा रहे एप्स इसी डिजिटल स्टोर पर मौजूद रहेंगे. यहाँ से पास होने के बाद ही उन्हे असल मान्यता मिलेगी.

सभी नए-पुराने डवलपर्स अपने एप्स को इसी स्टोर में लिस्ट करवाते है. गूगल इन एप्स को क्वालिटी-मापदण्डों पर जांचने के बाद ही प्रकाशित करने की अनुमती देता है. इसलिए, सुरक्षा और क्वालिटी के लिहाज से प्ले स्टोर से बेहतर कोई दूसरा नाम नहीं आना चाहिए.

सवाल #2 – क्या मैं प्ले स्टोर के अलावा कहीं ओर से एप्स डाउनलोड कर सकता हूँ?

जवाब – आप कर सकते है. लेकिन, सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए मैं इसकी सलाह नहीं दूंगा. आप अपनी रिस्क पर ऐसा कर सकते है.

सवाल #3 – प्ले स्टोर के वैकल्पिक एप स्टोर के नाम बताइये?

जवाब – मैं फिर दोहराता हूँ. आपको प्ले स्टोर के अलावा किसी थर्ड पार्टी एप स्टोर से एप्स डाउनलोड नहीं करने चाहिए. फिर भी आपकी जानकारी के लिए मैं कुछ एप स्टोर्स के नाम गिना रहा हूँ.

Best Google Play Alternative App Store for Android

  • Amazon App Store
  • Getjar
  • Samsung Galaxy Apps
  • Mobile9 App Store
  • F-Droid
  • UptoDown
  • APKUpdater
  • APKMirror
  • App Brain
  • Aproide
  • GetAPK
  • APKPure

सवाल #4 – मैंने गूगल प्ले स्टोर से एक ऑडियोबुक खरिदी है, लेकिन वह प्ले स्टोर में चल ही नही रही है.

जवाब – प्ले स्टोर डिजिटल मीडिया को बेचता जरूर है. लेकिन, सभी मीडिया को चला नही सकता है. इसलिए, उसने एप्स तथा गेम्स को छोड़कर अन्य मीडिया के लिए अलग-अलग एप विकसित किए है. जिनके नाम इस प्रकार है.

  • ई-बुक्स तथा ओडियोबुक्स के लिए आप Play Books एप का इस्तेमाल करें.
  • टीवी शॉज तथा फिल्में देखने के लिए Play Movies & TV एप इंस्टॉल करें.
  • गाने सुनने के लिए Play Music एप डाउनलोड करना पड़ेगा.

सवाल #5 – प्ले स्टोर और प्ले सर्विस में क्या अंतर है?

जवाब – इस सवाल का जवाब जानने से पहले हमें गूगल प्ले सर्विस के बारे में मालूम होना चाहिए.

इसलिए हमारा सवाल होगा कि गूगल प्ले सर्विस क्या है?

गूगल प्ले सर्विस, एक बैकग्राउंड सर्विस है जो एंड्रॉइड डिवाइस में चलती है और गूगल की जटिल कार्यप्रणाली के साथ अन्य एप्स का तालमेल बैठाने का काम करती है. साथ में इंस्टॉल्ड एप्स को अपडेट करने का काम भी प्ले सर्विस ही संभालती है.  

गुगल प्ले सर्विस हमारे एंड्रॉइड डिवाइस के लिए बहुत ही जरूरी है. इसके बिन अन्य एप्स काम करना बंद कर सकते है. और शायद पुराने एंड्रॉइड वर्जन्स में आप गूगल के लैटेस्ट फीचर्स का भी लाभ नहीं ले पाएंगे.

इसलिए, प्ले सर्विस एक बैकग्राउंड एप है जो अन्य एप्स के लिए एक मंच प्रदान करता है. ताकि अन्य एप्स सुचारू ढंग से अपना काम करते रहे.

सवाल #6 – गूगल प्ले स्टोर कितना सुरक्षित है?

जवाब – गूगल प्ले स्टोर में अपलोड हर एक एप को गूगल की क्वालिटी तथा सुरक्षा मापदण्डों को पास करना पड़ता है. यहाँ से पास होने के बाद ही उन्हे एप स्टोर में लिस्ट किया जाता है.

इसके बाद हर एप को अलग से गूगल की स्कैन सर्विस गूगल प्ले प्रोटेक्ट के द्वारा वायरस तथा साइबर खतरों के लिए स्कैन किया जाता है. और यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल्ड एप्स भी समय-समय पर स्कैन होते रहते है.

सवाल #7 – क्या गूगल प्ले स्टोर फ्री है?

जवाब – जी हाँ! गूगल प्ले स्टोर बिल्कुल फ्री है. इसे डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. लेकिन, प्ले स्टोर में मौजूद सभी एप्स तथा गेम्स फ्री नहीं है. आपको कुछ के लिए कीमत भी चुकानी पड़ सकती है.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में मैंने आपको गूगल प्ले स्टोर के बारे में जानकारी दी है. आपने जाना कि प्ले स्टोर क्या होता है, प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते है?

साथ में प्ले स्टोर में क्या-क्या उत्पाद है, इनका कैसे उपयोग करते है और प्ले स्टोर के फायदें भी जाने है.

मुझे उम्मीद है कि यह गाइड आपके लिए उपयोगी साबित होगी. और प्ले स्टोर से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब रहेगी.

आपसे एक निवेदन है इस प्ले स्टोर गाइड को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि उन्हे भी इस लोकप्रिय एंड्रॉइड मार्केट के बारे में जानकारी मिल सके.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel