Chrome Browser द्वारा वेबपेजों को प्रिंट करना बहुत ही आसान काम हैं. आप कुछ ही स्टेप्स की मदद से अपने फेवरिट वेबपेज को प्रिंट कर सकते हैं. और उसकी Soft Copy से Hard Copy बना सकते हैं इस Tutorial में हम आपको Chrome Browser में Webpage Print करने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. आप जानेंगे कि वेबपेज प्रिंट कैसे किये जाते हैं – How to Print Webpages in Chrome in Hindi?
Chrome Browser में वेबपेज प्रिंट कैसे करें?
- Step: #1 Chrome Browser को Open कीजिए.
- Step: #2 Webpage Open कीजिए.
- Step: #3 Chrome Menu पर क्लिक कीजिए.
- Step: #4 Print को सेलेक्ट कीजिए.
- Step: #5 Page Settings कीजिए.
- Step: #6 और Print कीजिए.
चलिए आप वेबपेज प्रिंट करने का Step By Step तरीका जानते हैं.
Step: #1
सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में Chrome Browser को Open कीजिए. इसे Open करने के लिए इसके ऊपर Mouse द्वारा डबल क्लिक कीजिए.
Step: #2
अब आप जिस वेबपेज को प्रिंट करना चाहते है. उस वेबपेज को क्रोम ब्राउजर में खोलिए. अब हम यहाँ मानकर चल रहे है कि आपने वेबपेज खोल लिया हैं. और हमने भी समझाने के लिए TutorialPandit.com को खोल लिया हैं.
Step: #3
कुछ ही देर में आपके सामने Chrome Browser में आपके द्वारा Open किया गया वेबपेज खुल जाएगा. अब आप दाएं तरफ ऊपर कोने में मौजूद Chrome Menu ⋮ पर जाकर Print को सेलेक्ट कीजिए.
Step: #4
अब आपके सामने Print Page Open हो जाएगा. जिसके दो भाग होंगे. दांए तरफ वेबपेज का Print Preview होगा. और बांए तरफ Print Settings उपलब्ध होगी. यहाँ से आप अपने हिसाब से Print Settings कर सकते है. यदि आप ज्यादा जानकार नही है तो इसे Default ही रहने दें. और वेबपेज प्रिंट करने के लिए बांए तरफ से Print बटन पर क्लिक कर दें.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक वेबपेज प्रिंट करना सीख लिया हैं. आप इसी तरह अपने सभी फेवरिट वेबपेजों को पिंट कर सकते हैं.
काम की बात: आप की-बोर्ड से Ctrl + P दबाकर भी वेबपेज प्रिंट कर सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Google Chrome में Webpage Print करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि क्रोम ब्राउजर में वेबपेज पिंट कैसे करते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
bahut hi badiya jankari share ki hai apne. Thank you sir