Public ऐप क्या है इस से पैसे कमाए 2023-6 Real तरीके नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर । आज हम Public App के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि Public app से पैसे कैसे कमाए । तो चलिए, बिना किसी देरी के शुरू करते हैं ।
Public App क्या है
Public app एक locally टारगेटेड न्यूज़ ऐप है जिसकी मदद से आप अपने आस पड़ोस की या फिर अपने शहर की खबर और अन्य दूसरी जानकारियां आसानी से पा सकते हैं । बहुत सारे न्यूज़ चैनल और लोग Public appपर न्यूज़ अपलोड करते हैं | अगर आपको कोई न्यूज़ खराब या फिर फेक लगती है, तो आप उसके लिए अपना रिव्यू भी Public app पर डाल सकते हैं ।बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल्स आपके आस पड़ोस की न्यूज़ नहीं दिखा सकते हैं । दूसरी तरफ Public app पर आप अपने आस-पड़ोस की न्यूज़ आसानी से पढ़ सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं । इसी की वजह से लोग Public app यूज करते हैं ताकि वह अपने जिले, कस्बे, शहर, गांव की खबर पढ़ सकें । आइए अब हम जानते हैं कि Public app से पैसे कैसे कमाए ।
Public App से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Public app डाउनलोड करना पड़ेगा और उस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा ।
Public app पर आप न्यूज़ या वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इसमें आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । - वैसे तो हर कोई Public app का अकाउंट बनाकर न्यूज़ की वीडियो डाल सकता है, लेकिन पैसे सब को ही नहीं मिलते हैं । Public app पर विभिन्न प्रकार के टिक मिलते हैं जैसे ब्लू टिक, ग्रे टिक, ग्रीन टिक वगैरह । अगर आप किसी वेरीफाइड या फिर बढ़ी न्यूज़ कंपनी से जुड़े हुए हैं, तो आप के लिए Public app पर पैसा कमाना आसान हो सकता है | तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Public app से पैसे कमाने के 6 तरीके ।
News videos बनाकर
- दोस्तों, Public app पर आप अपने गांव, कस्बे, शहर की खबर रूपी वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं । आपके गांव, कस्बे या शहर मैं कोई भी घटना होती है, तो आप 1 मिनट या 2 मिनट के लगभग का वीडियो बनाकर शॉर्ट्स में रूप में उसे Public app पर अपलोड कर सकते हैं ।
- अब सवाल यह आता है कि क्या आप न्यूज़ वीडियो बनाकर Public app से पैसे कमा सकते हैं । इसका जवाब हां और ना दोनों है ।
- Public app पर फिलहाल कोई मोनेटाइजेशन की सुविधा नहीं है । लेकिन जब आप अपने लोकल की न्यूज़ वीडियो बनाकर Public app पर डालेंगे तो आपको दो फायदे होंगे – पहला आप की Public app पर रीच बढ़ेगी और दूसरा आपके आसपास के लोग आपको अच्छे से जानने पहचानने लगेंगे और आपकी न्यूज़ देखेंगे ।
- आपके फेमस होने पर आपको अलग-अलग कंपनियां स्पॉन्सरशिप ऑफर करेंगे और स्पॉन्सर के द्वारा आप फिर Public app से वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।
Refer and Earn करके
दोस्तों, ज्यादातर एप्लीकेशंस की तरह Public app पर भी आप Refer and Earn करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं । आपको इनके रेफरल प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन करना है और उनके रेफरल लिंक को शेयर करना है । आप इनके रेफरल लिंक को अपने न्यूज़ वीडियो में लगाकर और शेयर करके पैसे कमा सकते हैं ।जब कोई भी इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाता है, तो आपको भी Public app की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है ।
Sponsorship से
अगर आपके Public app पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं और आपके वीडियोस पर ज्यादा व्यू जाते हैं, तो फिर बहुत सारे ब्रांड की तरफ से आपको प्रमोशन के लिए ऑफर आते हैं । वह ब्रांड लोकल भी हो सकते हैं ।इसलिए Public app पर आप paid sponsorship करके एक बार में लाखों रुपए कमा सकते हैं ।
Product बेचकर Public
दोस्तों, Public app से पैसे कमाने का अगला तरीका है अपना खुद का प्रोडक्ट बेचना । अगर आपकी Public app पर अच्छी खासी रीच है और आपके अच्छे खासे व्यूज आते हैं, तो आप आसानी से यहां पर खुद की प्रोडक्ट बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Public app पर अपना प्रोडक्ट बेच करके को पैसा कमा रहे हैं ।
Blog या YouTube पर ट्रैफिक लाकर
अगर आप Public app पर फेमस हो चुके हैं और आपके वीडियोस पर बहुत व्यूज आते हैं, तो आप अपनी Public app की फॉलोइंग को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रांसफर कर सकते हैं । आपको बस अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक Public app पर शेयर करना होगा । फिर आपकी Public app की ऑडियंस आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भी विजिट करेगी और आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल से भी Public app की फॉलोइंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate Marketing करके Public App से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing करके
आप सब जानते ही होंगे कि Affiliate Marketing मैं अगर कोई आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है | बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart भी अपना Affiliate Marketing Program चलाती हैं और अच्छा खासा कमीशन भी देती हैं ।आपको भी यही काम करना है । अपना लिंक आपको अपने वीडियोस में लगा देना है, जिस पर क्लिक करके अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है, तो आप को अच्छा खासा कमीशन मिल सकता है और आप खूब पैसे कमा सकते हैं ।
आपने क्या सीखा
तो दोस्तों इस आर्टिकल को अब हम यहीं समाप्त करते हैं । आज हमने आपको इस आर्टिकल के द्वारा यह बताया कि आप Public app से पैसे कैसे कमा सकते हैं । Public app पर पैसे कमाने के लिए एक बात बहुत ही जरूरी है कि आपको अपने वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने होंगे और अपनी अच्छी फॉलोइंग करनी होगी । आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको खूब जानकारी मिली होगी । अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूलें ।