Close This Ads

RSCIT कम्प्यूटर कोर्स क्या होता है RSCIT Computer Course की हिंदी में जानकारी

|
Facebook
RSCIT Kya Hai in Hindi

राजस्थान प्रदेश की जनता को IT साक्षर बनाने के लिए RSCIT Computer Course लॉन्च किया गया है. जो राज्य के विद्यार्थियों तथा किसी भी उम्र के लोगों को कम फीस में बेहतरीन क्वालिटी की कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराता है.

आज हम इस लेख में RSCIT कोर्स की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं. आप जानेंगे RSCIT क्या है? इस कोर्स का सिलेबस, Fees क्या है तथा कौन-कौन इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है.

बदलते समय के साथ खुद को बदलना अत्यंत आवश्यक होता है. इसलिए जब आज अनेक चीजें Information Technology के अंतर्गत आ रही हैं तो हमें टेक्नोलॉजी को सीखना और समझना आवश्यक हो जाता है

इसी पहल के साथ राज्य के निवासियों में आईटी लिटरेसी के प्रति लोगों को प्रोत्साहन देने हेतु राजस्थान सरकार एवं Department of Information Technology and Communication (DoIT&C), द्वारा मान्यता प्राप्त RS-CIT कोर्स की शुरुआत की गई है.

RSCIT Computer Course क्या है?

RSCIT एक कम्प्यूटर लिटरेसी कोर्स है जिसे RKCL (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) द्वारा लॉन्च किया गया है. यह कोर्स कम्प्यूटर फंडामेंटल्स से लेकर एडवांस डिजिटल कौशल सिखाता है जिसे सरकारी नौकरी के लिए भी मान्य किया गया है.

RSCIT Kya Hai in Hindi

इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बेहतरीन क्वालिटी का स्टडी मैटेरियल तथा लर्निंग प्लैटफॉर्म उपलब्ध करवाया जाता है.

देश में आइटी लिटरेसी को लेकर राजस्थान प्रदेश में शुरु की गई इस पहल को देश-भर में अत्यंत सराहा जा रहा है. यह कोर्स किसी भी उम्र के व्यक्ति को आइटी साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

RSCIT कोर्स का उद्देश्य नागरिकों में आईटी (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की महत्वता तथा इसके बेसिक्स के बारे में लोगों में सशक्तिकरण लाना है. ताकि कम्प्यूटिंग स्किलस को सीखकर वे अपने दैनिक कार्यों के साथ जॉब के बेहतर अवसर तलाश कर सके.

क्योंकि, कम्प्यूटर क्षेत्र में लगातार तेजी से रोजगार के अवसर एव संभावनाओं में वृद्धि हो रही है. इसलिए, यह कोर्स व्यक्ति को अपने करियर में ग्रो करने में मदद कर रहा है.

RSCIT Full Form in Hindi – RSCIT की फुल फॉर्म क्या होती है?

RSCIT की फुल फॉर्म Rajasthan State Certificate in Information Technology होता है. यह एक कम्प्यूटर लिटरेसी कोर्स है जिसे देश के राजस्थान राज्य के स्टुडेंट्स के लिए RKCL द्वारा बनाया गया है.

RSCIT Full Form in Hindi RSCIT Ki Full Form Kya Hoti Hai
Source: Gyanly

RSCIT Course कौन कर सकता है अर्थात इसकी योग्यता क्या है – Eligibility of RSCIT Course in Hindi

RSCIT की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कोई भी स्टुडेंट या किसी भी उम्र का व्यक्ति जो कम्प्यूटर चलाना सीखना चाहता हो वह RSCIT Course को कर सकता है.

इस प्रकार कहा जाए तो इस कोर्स को करने के लिए व्यक्ति पर अलग से क्वालिफिकेशन या उम्र सीमा लागु नही होती है. कोई भी अपनी इच्छा से इस कोर्स को जॉइन कर सकता है.

Course Duration: कोर्स की कुल अवधी 3 माह यानि कुल 132 घंटे की होगी. जिसमें कोर्स में हिस्सा लेने वाले स्टुडेंट्स को रोजाना 2 घंटे की क्लास लेनी होगी. जिसमें एक घंटा प्रैक्टिकल और एक घंटा थ्योरी की क्लास है.

RSCIT Course Fees: हाल ही में आरएससीआईटी कोर्स की फीस अपडेट की गई है, वर्तमान में 3 महीने के इस आरएससीआईटी कोर्स को करने में कुल फीस ₹3,350 है. जबकि, एलिजिबल सरकारी कर्मचारियों के लिए यह फीस थोड़ी कम है, जो कि एक आवेदन कर्ता के लिए ₹2,700 निर्धारित की गई है. हालांकि यह फीस आपको एक ही बारी में पे करनी होगी, किश्तों में Pay करनी से जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं की गई है.

RSCIT Course Full Syllabus in Hindi – RSCIT कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?

कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 3 माह के RSCIT कोर्स में 12 चैप्टर की प्रैक्टिकल एवं थ्योरी क्लासेज दी जाएंगी. कोर्स के सभी 12 चैप्टर्स की जानकारी निम्नलिखित है.

#1 Introduction to Computers

कोर्स की शुरुआत कंप्यूटर के परिचय के साथ होगी जिसमें बताया जाएगा कंप्यूटर क्या है? इसके क्या-क्या फायदे हैं? हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर क्या है? तथा दैनिक जीवन में कंप्यूटर के कौन कौन से उपयोग है?

#2 Computer System

दूसरे चैप्टर में कंप्यूटर मशीन के महत्व को बताया जाएगा। जिसमें आप जानेंगे:

  • कंप्यूटर स्टार्ट कैसे करें
  • Computer के महत्वपूर्ण Components कौन कौन से है
  • Computer के Input-Output Device कौन-कौन से होते हैं
  • कंप्यूटर के स्टोरीज/मीडिया के बारे तथा किसी कंप्यूटर की कंफीग्रेशन को कैसे चेक करें

#3 Exploring Your Computer

तीसरे पाठ में कंप्यूटर के Operating System तथा इसके मुख्य सॉफ्टवेयर के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी. जिसमें निम्न टॉपिक आपको मिलेंगे:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
  • Graphical User Interface-Desktop
  • Windows/File Explorer (जिसमें आप फाइल्स फोल्डर्स बनाना Shortcut Create करना इत्यादि सीखेंगे
  • Applications स्टार्ट करना (जिसमें Microsoft Word, Paint तथा Typing की प्रैक्टिस की जाएगी)
  • कॉपी पेस्ट/Renaming File Folder
  • तथा अंत में एंटीवायरस से किसी फाइल को स्कैन कैसे करते हैं

#4 Introduction to Internet

कम्प्यूटर में इंटरनेट ब्राउज करने की बेसिक जानकारी आपको इस पाठ में मिलेगी इसमें निम्न चैप्टर्स पढ़ाए जाएंगे.

  • इंटरनेट क्या है
  • Internet Connect या फिर एक्सेस कैसे करें
  • मॉडेम/आईएसपी क्या होता है? इनका क्या उपयोग है
  • Internet Connectivity के प्रकार की जानकारी (वाईफाई, Dial-Up, Broadband)
  • वेबसाइट खोलना इसमें आप URL, Domain Name, Web Browser के बारे में विस्तार से जानेंगे
  • वेब पर सर्च करना (सर्च इंजन विकीपीडिया का इस्तेमाल करना सीखेंगे)
  • Email Creation (ईमेल करने के लिए अलग-अलग ऑप्शंस जैसे CC, BCC, Email Send करना इत्यादि जानकारी मिलेगी)

इस पाठ के अंत में आपको राजस्थान की कुछ उपयोगी वेबसाइट जैसे;

  • State Government Portals
  • RPSC Website Filling
  • RTC Portal आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी

#5 Digital Payment and Platforms

पांचवे चैप्टर में ऑनलाइन पेमेंट से जुड़ी जानकारियां जिसमें आपको ऑनलाइन लेनदेन कैसे करें? Mobile Wallets का इस्तेमाल करने कि जानकारी निम्नलिखित चैप्टर्स के माध्यम से दी जाएगी.

Online Banking: इस टॉपिक के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के फायदे, Online Banking सेवा, अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. जिसमें जन धन खाता और भामाशाह अकाउंट का उदाहरण दिया जाएगा.

Online Payment Modes: इस टॉपिक में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, रूपे कार्ड से भुगतान करने की जानकारी देने के साथ साथ PoS मशीन के बारे में बताया जाएगा.

Mobile Wallets: इसी चैप्टर के तीसरे टॉपिक में आपको मोबाइल वॉलेट क्या होते हैं? उनके फायदे भारत के कुछ मुख्य मोबाइल वॉलेट प्रोवाइडर्स की जानकारी दी जाएगी. जिसमें BHIM, SBI Buddy,Paytm, Freecharge जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना बताया जाएगा.

#6 Internet Application

eCommerce वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया साइट्स एवं ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में इसी चैप्टर में आपको बताया जाएगा. इस चैप्टर में कवर किए जाने वाले सभी टॉपिक्स की जानकारी नीचे दी गई है.

  • eCommerce
    • Rajasthan Online Store (eBazaar)
    • Online Shopping Websites
  • Social Networking Sites
    • Facebook
    • Twitter
  • Learning/Online Educations
    • MOOC
    • Livelihood Portal Govt. of Rajasthan (livelihoods.rajasthan.gov.in)
    • eGyan (egyan.rajasthan.gov.in)
    • HTE Portal (hte.rajasthan.gov.in)
    • Free Course Available on IIT Websites
  • Other Open Resources Cloud Based Storage
    • Raj eVault
    • Google Drive/One Drive
  • Job Search and Registration
    • Employment Department
    • Private Websites (Naukri/Times job etc.)
  • Online Application Submission
    • RPSC
    • RSMSSB
  • Digital Signing
    • e-Sign (Rajasthan)
    • Digital Signature

#7 Digital Services for Citizens of Rajasthan

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के नागरिकों के लिए शुरू की गई डिजिटल सेवा की जानकारी एवं उन सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में RSCIT Course के सातवें चैप्टर में बताया जाएगा जिसमें यह सभी टॉपिक शामिल होंगे.

  • राजस्थान में  eGovernance
  • eGovernance के माध्यम से शुरू की गई प्रमुख पहल
    • eMitra
      • Overview
      • List of Services Through SSO
        • Through Kiosk (including ATAL SEWA KENDRA)
        • From Home
    • Bhamashah Scheme
      • Introduction
      • Enrolment Process
    • Bhamashah Card
      • Family Card
      • Individual Cards
    • Direct Bank Transfer
  • राजस्थान संपर्क
    • Objectives
    • Key Benefits
    • Grievance Redressal and Monitoring Mechanism Process
  • E-Public Distribution System (ePDS)
    • Introduction
    • How to Avail Benefit – Citizens
    • Applying for Ration Card at E-Mitra/CSC
  • Geographical Information System (GIS)
  • Introduction Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
    • Objectives
    • Benefits of BSBY
    • Beneficiary of the Scheme
    • Availing Benefits
  • Bhamashah Rozgar Srujan Yojana (BRSY)
    • Introduction
    • Eligibility
    • Applying for BRSY

#8 Accessing Citizen Services in Rajasthan

राज्य के नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं? यह आठवें चैप्टर में विस्तार से बताया गया है जिसमें आने वाले सभी सब टॉपिक्स नीचे दिए गए हैं.

  • Single Sign On (SSO) Facility
    • Purpose of SSO Facility
    • Creation of Citizen Login
    • Application Tracking
  • Availing Citizen Services
    • eMitra Services Through Web-Portal
      • Electricity/Water Bill Payment
      • Applying for Bonafide Certificate
      • Register in Employment Department
      • Paying Fee in Various University of Rajasthan
    • Bhamashah Scheme
      • Online Enrollment for Bhamashah Card
      • Citizen Registration
      • Citizen Enrollment
      • Linking Bank Account
      • Printing Acknowledgement Receipt
      • Adding Family Member
      • Uploading Document
      • Checking Card Status
      • Safety Concerns about Bhamashah
  • Rajasthan Sampark
    • Lodging a Grievance
    • Viewing Status of a Grievance
    • Submit Feedback about Grievance
    • ePublic Distribution System (ePDS)
      • Finding Ration Card Details
      • Tracking Application Status

#9 Exploring Common Citizen Centric Services

इस अध्याय में नागरिकों को मिलने वाली कुछ सामान्य सेवाओं का ऑनलाइन लाभ कैसे लें? इसकी जानकारी दी गई है जिसमें Aadhar, PAN Card, Passport, Online ITR Filling  इत्यादि कुछ जरूरी टॉपिक्स की जानकारी मिलती है.

  • Aadhar Services
    • How to Enroll for Aadhar Card
    • Aadhar Updation
    • How to link Aadhar with a Bank Account
    • Safety Concerns Around Aadhar
  • Income Tax Department Services
    • Pan Card Application and Updation
    • Online ITR Filing
    • Retrievjng OLD ITR Filed
  • Passport Seva Services
    • Passport Application
  • Ticket Booking Services
    • lndian Rail
      • Registration and Sign-in
      • PNR Status Tracking
      • Enquiry about Arrival/Departure of Ticket
      • IRCTC Ticket Booking
    • RSRTC
    • Bookin a Ticket
    • Registration and Sign-in
    • View Bus Schedule
    • Ticket Booking
    • Cancelling a Ticket
  • National Voter’s Service Portal
    • Search for Name in Electoral Roll
    • Know Your Booth, AC and PC
    • Apply Online for Registration of New Voter
    • Correction of Entries in Electoral Roll
  • LPG Set-Vices and Subscriptions
    • Refill Booking
    • Checking the Past Delivery Data
    • Online Request for Distributor Change/Closure of Connection

#10 Working with Mobile Devices/Smartphone

दसवां चैप्टर मोबाइल से जुड़ा हुआ है जिसमें आपको मोबाइल के प्रकार, Smartphone में Wi-Fi, Bluetooth, App Download करना इत्यादि कौशल सीखने को मिलती हैं.

  • Handheld Device Types
    • CDMA
    • GSM- GPRS/Edge/3G/VOLTE/4G
    • Tablet
    • Smartphone
    • Phablets
  • Type of Popular Mobile Operating System
    • Android
    • Windows
    • iOS
  • Configuring Google Play on Smartphone
    • Install/UninstaII an App on Android Phone
    • Exploring App World
  • Checking Mobile Specifications and Configuring Essentials
  • Sharing Files Between Mobiles (Share it)
  • Using Google Map to Find the Path
  • Setting Panel
    • Bluetooth/GPS/Mobile Data/Wi-Fi etc
    • Setting a Screen Lock/App Lock
  •             Configuring a Mobile Hot-Spot
  • Useful Apps for Rajasthan Citizens
    • Rajasthan Sampark
      • Installing Rajasthan Sampark Mobile App
      • Services in Mobile App
    • eMitra
      • Installing eMitra Mobile App
      • Services in Mobile App
    • Bhamashah
      • Installing Bhamashah Mobile App
      • Services in Mobile App
    • ePDS
      • Installing ePDS Mobile App
      • Services in Mobile App
    • RajApp Center
      • Installing RajApp Center Mobile App
      • Apps in in RajApp Center
  • Popular Apps
    • WhatsApp
    • File Manager

#11 Word Processing

Offices उपयोग के लिए Winword Application काफी प्रसिद्ध है. इस अध्याय में आपको प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों के माध्यम से विनवर्ड सॉफ्टवेयर के सभी बेसिक एवं एडवांस स्तर की जानकारियां दी जाएंगी.

  • Introduction to Word Processing and MS-Word
  • Working with Document
    • Starting MS Word 2010 Application
    • Creating & Saving a New File in MS Word 2010
    • Opening MS Word File Using GUI and Shortcuts
    • Typing in MS-Word 2010
    • Introduction to Font, Style, Color and Other Options
  • Insert Menu
    • Tables and Word Art
    • Inserting Header & Footer
    • Inserting Bookmark and Hyperlink
  • Introduction to Paragraphs, Alignment, Bullets and Numbering
  • Working with Graphics & Charts
  • Working with Various Tabs and Options

ध्यान दें: MS Word फ्री सीखें

#12 MS Excel

MS Excel एक Accounting Software है इस कोर्स के अंतिम अध्याय में आपको एम एस एक्सेल सॉफ्टवेयर के कंसेप्ट तथा इसके फार्मूला एवं इसमें काम करने की जानकारी दी जाएगी. इसमें निम्नलिखित टॉपिक्स कवर किए जाएंगे.

  • Introduction to Excel
  • Concept of Sheet and Workbook
  • Basic Excel
  • Sort & Filter
  • Basic Formulas and Functions
  • Creating Charts

ध्यान दें: MS Excel फ्री सीखें

यह सिलेबस Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. जिसमें आवेदनकर्ता अपनी इच्छा अनुसार किसी भी भाषा का चुनाव कर पढ़ाई कर सकता है.

RSC-IT कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन कैसे लें? मोबाइल से

अब देशभर से कोई भी छात्र RSCIT कम्प्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से ही आवेदन कर सकता है तो आइए जानते हैं क्या है वह प्रक्रिया?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में आए और rkcl.in टाइप करके सर्च करें
  • वेबसाइट पर आने के बाद स्क्रीन पर आपको RSCIT कोर्स ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दें
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल नंबर आपको एंटर करना है और फिर Send OTP बटन पर आपको क्लिक कर देना है
  • अगले स्टेप में कंफर्म मोबाइल नंबर के कॉलम में आपको मोबाइल नंबर एंटर करना है. और फिर यहां आपके नंबर पर जो OTP आया है उसको Enter कर दें
  • और फिर अंत में कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें
  • उसके बाद स्क्रीन में दिए गए Click Here के बटन पर आपको क्लिक करना है
  • अब अगले स्टेप में एक फार्म ओपन होगा
  • इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारियां सेलेक्ट करनी है
    • कोर्स चुनें
    • बैच सिलेक्ट करें
    • District Select करें
    • तहसील का चुनाव करें
    • अब ITGK Code Select करें
    • और अंत में Show details के बटन पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने आईटीजीके की जानकारी आ जाएगी
  • अब आपको अगले स्टेप में Learner का नाम, उसके माता-पिता का नाम, और मोबाइल नंबर एंटर करना है
  • फिर अंत में Submit Enquiry के बटन पर क्लिक कर दें

इतना करते ही कोर्स की जानकारी ITGK के केंद्र पर पहुंच जाएगी जिस ITGK को आपने सेलेक्ट किया था.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में आपने कम्प्यूटर लिटरेसी की दुनिया के एक मशहूर और सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ली है. इस कोर्स को आप RSCIT Computer Course के नाम से जानते हैं.

आपने जाना कि RSCIT कोर्स में एडमिशन कैसे लेते हैं, इसका सिलेबस क्या है? कहां-कहां पर इस कोर्स को मान्य किया गया है.

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Comment