इस Tutorial में आपको Chrome Browser द्वारा Internet Search करने के बारे में पूरी जानकारी देंग़े. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में बांटा हैं.
Table of Content
Chrome Browser द्वारा हम आसानी से इंटरनेट सर्च कर सकते हैं. और किसी भी चीज के बारे में जानकारी ढूँढ सकते हैं.
आप भी अपनी मन पसंद मूवी, गाना, विडियों, किताब आदि के बारे में जानकारी ढूँढने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Chrome Browser में इंटरनेट पर जानकारी सर्च कैसे करें?
- Step: #1 Chrome Browser को Open कीजिए.
- Step: #2 Address Bar पर जाइए.
- Step: #3 खोजने के लिए Search Term टाईप कीजिए.
- Step: #4 लिखने के बाद Enter दबाईये.
- Step: #5 और परिणाम देखीयें.
Step: #1
सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में Chrome Browser को Open कीजिए. इसे Open करने के लिए इसके ऊपर Mouse द्वारा डबल क्लिक कीजिए.
Step: #2
कुछ ही देर में आपके सामने Chrome Browser Open हो जाएगा. अब आप Address Bar या फिर Search Box में वह शब्द, शब्दांश या वाक्य लिखिए जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं. जैसे हम यहाँ Taj Mahal के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने Taj Mahal लिख दिया हैं.
Step: #3
लिखने के बाद आप Enter Press कीजिए. कुछ ही देर में आपके सामने सर्च किये गए शब्द से संबंधित परिणाम आ जाऐंगे. जो कुछ इस प्रकार दिखाई देंगे. यह परिणाम हर सर्च के साथ अलग-अलग होता हैं. इसलिए आपका परिणाम पेज हमारे पेज से अलग हो सकता हैं.
ऊपर आप देख सकते हैं कि हमने Taj Mahal सर्च किया था. इसके परिणाम ही हमारे सामने आए हैं. अब आप ज्यादा जानकारी के लिए किसी एक लिंक पर क्लिक करके उस पेज को खोल सकते हैं. और ताज महल के बारे में अधिक जानकारी जुटा सकते हैं. दूसरा लाल घेरा देंखे.
बधाई हो! आपने क्रोम ब्राउजर द्वारा इंटरनेट से अपने लिए जानकारी खोजना सीख लिया हैं.
Chrome Browser में वेबपेज में कोई शब्द विशेष कैसे ढूँढते हैं?
Chrome Browser हमें Webpage में भी सर्च करने की सुविधा प्रदान करता हैं. हम किसी शब्द/शब्दांश को भी किसी पेज में खोज सकते हैं. और उसे बिना पढे जान सकते हैं कि इस पेज विशेष में हमारे लिए कितनी जानकारी हैं.
Step: #1
दाएं तरफ मौजूद Chrome Menu ⋮ पर क्लिक कीजिए और फिर Find पर क्लिक कीजिए. आप की-बोर्ड से Ctrl F दबाकर ये काम कर सकते हैं.
Step: #2
अब आपके सामने एक Find Box खुलेगा. जिसमें आप वह शब्द या शब्दांश लिखिए जिसे आप इस पेज में ढूँढना चाहते हैं. जैसे ही आप लिखना शुरु करेंग़े. वह शब्द पिले रंग में हाईलाईट होने लगेगा. और आप Scroll Bar के द्वारा पेज को नीचे करके सभी शब्दों को देख सकते हैं.
आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं एक पेज विशेष में कोई शब्द कैसे ढूँढा जाता है और उसके परिणाम कैसे दिखाई देते हैं. आप कोई भी शब्द इस प्रकार ढूँढ सकते हैं.
Chrome Browser में किसी शब्द/शब्दांश, वाक्य या तस्वीर के बारे में सर्च कैसे करें?
पढते समय कुछ कठिन शब्द या नये शब्द भी सामने आ जाते हैं. जिनके अर्थ हमे नही पता होते हैं. इसलिए Chrome Browser अपने युजर को शब्द/शब्दांश को सर्च करने की सुविधा प्रदान करवाता हैं.
हम पढते समय ही किसी वेबपेज में उपलब्ध अकेले शब्द, वाक्य और तस्वीर को भी सर्च कर सकते हैं. और काम की बात ये है कि हमे कुछ भी अलग से लिखना नही होता हैं.
Step: #1
Chrome Browser में एक वेबपेज खोलिए और इस वेबपेज में उपलब्ध किसी शब्द को सेलेक्ट कीजिए. और उसके ऊपर Right-Click दबाईयें.
Step: #2
Right-Click दबाने के बाद हमारे सामने एक Context Menu Open होगी. यहाँ से आप Search Google for ‘word’ पर क्लिक कीजिए. एक बात ध्यान रखें. आप जिस Search Engine का इस्तेमाल करते हैं उसका नाम ही Search … के बाद आएगा. जैसे यदि आप Bing उपयोग में लेते हैं तो यहाँ Search Bing for ‘word’ हो जाएगा. और किसी तस्वीर यानि Image की परिस्थिति में यहाँ पर Search Google for this image लिखा हुआ आता है.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Google Chrome Browser में Internet Search करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Internet Search कैसे करते हैं? और अपने काम की जानकारी इंटरनेट पर कैसे खोजते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital