Blogger Blog पर आप अपनी प्रोफाईल भी अपने Readers/Visitors के साथ शेयर कर सकते है. और उन्हे अपने बारे में जानकारी दे सकते है. Blog Profile के लिए आप Blogger Profile या फिर Google Plus Profile का उपयोग कर सकते है इस Tutorial में हम आपको Blogger Profile Show करने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है. आप जानेंग़े कि Blogger Profile Show कैसे करते है – How to Show Blogger Profile in Hindi? अपने ब्लॉग पर खुद की प्रोफाईल दिखाने का तरीका नीचे बताया जा रहा है.
Blog पर Author Profile Show करने का Step by Step तरीका
Step: #1
सबसे पहले Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Sign in कीजिए. आपको Sign in उसी गूगल अकाउंट से करना है. जिस अकाउंट से आपने अपना ब्लॉग बनाया था.
Step: #2
Sign in करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ जाकर Layout Menu पर क्लिक करें.
Step: #3
अब आपके सामने Blogger Layout Open होगा. अब आप ब्लॉग के जिस भाग पर अपनी प्रोफाईल दिखाना चाहते है वहाँ पर जाकर Add a gadget पर क्लिक कीजिए. हम यहाँ Blog की Right Side में Blogger Profile Display करा रहे है.
Step: #4
अब आपके सामने Blogger द्वारा उपलब्ध सभी Gadgets की सूची New Browser Window में खुलेगी. जिनमे से आपको Profile Gadget पर क्लिक करना है. इसके लिए आप इस गैजेट के भीतर बने + के बटन पर क्लिक करें.
Step: #5
अब आपके सामने आपकी Profile Show होगी. जिसे आप अपने अनुसार Edit करें. और जानकारी भरने या डिलिट करने के बाद Save पर क्लिक कर दें.
- Title: Title में आप कोई भी नाम दे सकते है. लेकिन यहाँ आप अपनी प्रोफाईल के बारे में जानकारी दिखा रहे है तो इसे कुछ About me या This is me कुछ इस प्रकार का नाम ही दे तो सही रहेगा.
- Shown as: यहाँ आपका नाम दिखाई देगा जो आपने गूगल अकाउंट में लिखा हुआ है. इसे आप बदल भी सकते है.
- Display options: यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे आप चाहे तो दोनों को दिखा सकते है, किसी एक को भी दिखा सकते है और चाहे तो किसी को भी नहि दिखा सकते है. जिसे आप दिखाना चाहते है उसे Checked कीजिए औरजिसे दिखाना नही है उसे Unchecked कीजिए.
Step: #6
अब आपकी प्रोफाईल आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगी. यदि आपको विश्वास नही है तो आप अपने ब्लॉग पर जाकर देख सकते है. जो आपको कुछ इस प्रकार दिख रही होगी.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको Blogger.com की Profile Blog पर Show करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. और Blogger Profile Show कराने का Step by Step तरीका आपको बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
Fabulous content,nice explanation step by step… Thanks sir