Close This Ads

स्वयं पोर्टल क्या है और यहाँ से फ्री ऑनलाइन पढ़ाई करने की हिंदी में पूरी जानकारी

|
Facebook
Swayam Portal Kya Hai in Hindi

स्वयं पोर्टल, भारत सरकार द्वारा शुरु किया गया है ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है. जिसके द्वारा डिजिटली लोगों तक शिक्षा पहुँचाना है.

लेकिन, इस पोर्टल की सीमित पहुँच, जागरूकता का अभाव एवं तकनीक की कम जानकारी के कारण अभी तक इसका उपयोग केवल शहरों तक सीमित है.

अक्सर जो स्टुडेंट इसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन कोर्स करना चाहते है. उनके मन में कुछ सवाल जरूर उठते है. जैसे;

स्वयं पोर्टल क्या है, स्वयं पोर्टल से ऑनलाइन कोर्स कैसे करें, स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

इसलिए, इस लेख में हम आपको स्वयं पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी दे रहें है. अध्ययन की सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांट दिया गया है.

स्वयं पोर्टल क्या हैं?

SWAYAM Portalस्वयं पोर्टल भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development यानि MHRD) और अखिल भारतीय तकनीकि शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education यानि AICTE) द्वारा Microsoft की मदद से तैयार किया गया एक Online Education Portal है.

“स्वयं” Online Education Portal की घोषणा 1 फरवरी, 2017 को पेश आम बजट में भारत सरकार द्वारा की गई थी. जिसको 9 जुलाई, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति माननीय प्रणव मुखर्जी ने लांंच किया.

इसे भी पढें:

  1. All Educational Degree, Diploma, Certificate Full Form in Hindi.

स्वयं पोर्टल को शिक्षा नीति के तीन आधारभूत सिद्धातों – पहुँच (Access), निष्पक्षता (Equity), तथा गुणवता (Quality) को प्राप्त करने के उद्देशय से बनाया गया है.

Swayam Portal Homepage

स्वयं पोर्टल के बारे में कुछ विशेष बातें

1. स्वयं एक ऑनलाईन लर्निग पोर्टल है. जो विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है. इसलिए स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स भी नि:शुल्क है.

2. इस पर 9वीं कक्षा से लेकर स्नाताकोतर (Post Graduation) तक के कोर्स उपलब्ध है.

3. जो छात्र प्रमाणपत्र (Certificate) लेना चाहेंगे. उन्हें कुछ फीस लेकर कोर्स को सफलतापूर्वक उतीर्ण करने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

4. स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठयक्रम के 4 भाग हैं – विडियों व्याख्यान (Video Lectures), खास तौर से तैयार की गई अध्ययन सामग्री (Study Material) जो डाउनलोड और मुद्रित (Print) की जा सकती है, परीक्षा तथा प्रशनोतरी के माध्यम से स्व्मूल्याकंन परीक्षा तथा अंतिम शंकाओं के समाधान के लिए ऑनलाईन विचार-विमर्श (Online Discussion).

5. स्वयं पोर्टल पर Engineering, Science, Humanities, Language, Commerce, Management, Library, Education आदि विषयों के कोर्स उपलब्ध है.

स्वयं पोर्टल का उपयोग कैसे करें – How to Use Swayam Portal in Hindi?

1. स्वयं पोर्टल का उपयोग करने के लिए आपको पोर्टल की Official Website पर जाना होगा. स्वयं पोर्टल की Official Website www.swayam.gov.in है.

2. आप चाहे तो अपने Android Phone में इसका App Download करकर भी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है.

SWAYAM App Download करें.

3. स्वयं पोर्टल पर कोर्स को पढने के लिए आपको Register करना पडेगा. जिसके लिए आपको एक Registration Form में मांगी गई आवश्यक जानकारी को सही-सही भरना है. रजिस्टर करने के बाद आप कभी भी स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स को पढ सकते है.

स्वयं पोर्टल से ऑनलाइन फ्री कोर्स कैसे करें – How to Learn from Swayam Portal in Hindi

हमने ऊपर बताया कि स्वयं पोर्टल भारत सरकार का ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल है. जिसका उद्देश्य Students/Learners को उच्च गुणवता की ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध करवाना है. स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स सीखने वालों के लिए मुफ्त है. जिनमें एडमिशन लेकर हर कोई फ्री ऑनलाइन कोर्स कर सकता है.

लेकिन, हर कोई इस पोर्टल से ऑनलाइन कोर्स करना नही जानता है. क्योंकि उन्हें SWAYAM Portal Registration Process की पूरी जानकारी नहीं होती है. वे नही जानते है कि स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेस में एडमिशन (Enroll) लेने का तरीका क्या होता है? इसलिए अधिकतर विद्यार्थी स्वयं पोर्टल से उच्च गुणवता की मुफ्त शिक्षा से वंचित रह रहे है.

इसी समस्या का समाधान करने के लिए हमने इस SWAYAM Portal Registration Guide को हिंदी में बनाया है. इस गाइड में आपको स्वयं पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? स्वयं कोर्सेस में एंरॉल कैसे करें? स्वयं पोर्टल से अपनी पसंद का ऑनलाइन कोर्स कैसे करें? आदि सवालों का जवाब मिलेगा.

स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें – SWAYAM Portal Registration Process in Hindi

नीचे स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस Step by Step तरीके से बताई जा रही है. आप प्रत्येक स्टेप को ध्यानपूर्वक पढे और बताये अनुसार करें. आप आसानी से स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण कर पाऐंगे.

Step: #1

सबसे पहले आपको स्वयं पोर्टल को अपने कम्प्युटर में खोलना है. ध्यान रखिए यह बहुत Heavy Content वेबसाईट है. इसलिए आपको स्वयं पर Registration करने के लिए इसे कम्प्युटर में ही खोलना है.

Step: #2

स्वयं पोर्टल जब आपके सामने खुल जाए. तो आप अपने दांए तरफ कोने में ऊपर Register पर क्लिक कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Swayam Register Button

Step: #3

Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अलग-अलग विकल्प खुलेंगे. यहाँ से आपको Sign up now पर क्लिक करनी है.

Note: आप अपने Facebook Account, Google Account या Microsoft Account से भी स्वयं पोर्टल में Registration करा सकते है. लेकिन, हम आपको इसकी सलाह नही देंगे. आप स्वयं के लिए अलग से Account बनाईये. और Sign up now पर क्लिक कीजिए.

Swayam Registration Option

Step: #4

Sign up now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SWAYAM Registration Form खुलेगा. इस फॉर्म के दो भाग है. इसलिए इसे सावधानीपूर्वक पढें और मांगी गए जानकारी सही-सही भरें.

Swayam Registration Form
  1. Username: यहाँ आपको स्वयं पोर्टल के लिए अपना Username लिखना है. जिसे आप याद भी रख सके. जैसे, myswayam आपका नाम भी लिख सकते है. या कोई काल्पनिक नाम भी लिख सकते है.
  2. New Password: यहाँ आपको अपने स्वयं अकांउट के लिए पासवर्ड लिखना है. आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए. ताकि कोई आसानी से आपके पासवर्ड को चुरा नही पाए. आप मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए इस Tutorial को पढिए.
  3. Confirm New Password: यहाँ आपको वही पासवर्ड दुबारा लिखना है. जो आपने अभी-अभी बनाया है.
  4. Email Address: इस खाने में आपको अपना Email Address लिखना है. आप इसे दुबारा बदल नही पाएंगे.

Step: #5

अब आपने जो ईमेल एड्रेस लिखा है. उसे Verify किया जाएगा. जिस पर SWAYAM एक Verification Code Send करेगा. वेरिफिकेशन कोड मगांने के लिए आप Send Verification पर क्लिक कीजिए. और अपने ईमेल अकांउट को खोलीए. और कोड को कॉपी कीजिए.

Swayam Email Verification Code.

Step: #6

अब आपको Verification Code को लिखकर Verify करवाना है. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Swayam Email Verification Form.

Step: #7

Email Verification के बाद आपको फॉर्म के दूसरे भाग यानी नीचे वाले विकल्पों को भरना है. और सारी जानकारी भरने के बाद Create पर क्लिक करना है.

Swayam Registration Form
  1. Surname: यहाँ आपको अपना Family Name जैसे; शर्मा, वर्मा, सिंह, कुमार, आपका गौत्र आदि लिखना है. उदाहरण: आपका पूरा नाम पुनित गौतम है. तो आप यहाँ सिर्फ गौतम लिखिए.
  2. Given Name: यहाँ आपको अपना पहला नाम यानि जो नाम आपको परिवार या नामकरण के दौरान दिया गया है. जैसे; ऊपर बताये अनुसार यहाँ आपको सिर्फ पुनित लिखना है.
  3. Display Name: यहाँ आपको वह नाम लिखना है. जो नाम आप SWAYAM Dashboard पर देखना चाहते है. यह आपकी पसंद है.

Step: #8

Create पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SWAYAM Agreement खुलेगा. जिसे पढकर आपको उसे स्वीकार करना है. इसे स्वीकार करने के लिए आप I Agree पर क्लिक कीजिए.

Swayam Agreement

Step: #9

SWAYAM Agreement को स्वीकार करने के बाद आपके सामने Update your profile नाम से एक और फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको अपने बारे में और जानकारी देनी है. फॉर्म नीचे दिया गया है. स्क्रीनशॉट देंखे:

Swayam Profile Updating.
  1. Gender: यहाँ आपको अपना लिंग चुनना है. आप यदि पुरुष है तो Male पर क्लिक करें. या फिर अन्य विकल्प चुनिए.
  2. Learning Objective: इसमे आपको बताना है कि आप स्वयं से पढाई क्यों करना चाहते है? यदि आपने केवल सीखने के लिए स्वयं पर पंजिकरण किया है. तो आप For Learning को चुने. और यदि आप सीखने के साथ Certificate भी चाहते है. तो आप For Certificate को चुनिए.
  3. What would you like to learn? यहाँ आपको बताना है कि आप किस स्तर की पढाई स्वयं से करना चाहते है. जैसे; School, Certificate, Diploma, Under Graduate, Post Graduate आदि में से किसी एक को चुनना है.
  4. Phone Number: यहाँ अपना मोबाईल नम्बर लिखिए.
  5. Age Group: यहाँ से अपना Age Group चुनिए. विकल्प खुलेंगे. उनमे से एक को चुनना है.
  6. Highest level of education completed: आपने कहाँ तक पढाई की है. उसके बारे में बताना है.
  7. Occupation यहाँ आपको अपने काम के बारे में बताना है कि आप फिलहाल क्या कर रहे है? आपके सामने विकल्प खूलेंगे. उनमे से किसी एक को चुनना है.
  8. Country: आप किस देश के निवासी है? वो बताना है.
  9. State: आपने अभी जो देश चुना है. उस देश में किस राज्य में आप निवास कर रहे है. उस राज्य को बताना है.
  10. Security Question: आपके सामने कुछ Security Questions खुलेंगे. उनमे से आपको किसी एक को चुनना है.
  11. Security Answer: आपने ऊपर जो Security Question चुना है. यहाँ उसका जवाब देना है.

Step: #10

जब आप अपनी Profile Update कर ले तो उसके बाद इस जानकारी को Save करना है. इसके लिए नीचे बने बटन SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिए. और जोर से चिल्लाए… Hurray! क्योंकि अब आपका SWAYAM Portal पर Registration पूरा हो चुका है.

इसे भी पढें: NCERT Books Free में Online Download कैसे करें?

2. स्वयं पोर्टल से कोर्स चुनकर एंरॉल करना – Course Selection and Enrollment Process

अब आप स्वयं पोर्टल पर Registration तो करन सीख गए है. इसके बाद आपको अंतिम कार्य यानि अपने लिए कोर्स चुनकर उसमें एंरॉल करना है. ताकि आप स्वयं से पढाई शुरू कर सके. Course Enrollment Process नीचे बताई जा रही है. आप इसे Step by Step पढिए और अनुसरण कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले स्वयं पोर्टल पर Log in कीजिए. (यदि आपने पहले से SWAYAM Registration किया हुआ है.) और यदि आपने अभी-अभी SWAYAM Registration किया है, तो आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नही है. ऐसा करने के बाद आपके सामने SWAYAM Dashboard Open हो जाएगा.

Swayam Dashboard.

Step: #2

यहाँ से आप All Courses पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने स्वयं पर उपलब्ध सभी कोर्स खुल जाऐंगे. यहाँ से आप अपनी पसंद का कोर्स चुनिए. और उस पर क्लिक कीजिए. SWAYAM पर Courses को Categories, Languages, Learning Path or Level, Course Ratings, Institutes, Faculties, Course Credits आदि Filters के माध्यम से ढूंढ सकते है.

Step: #3

हम मानकर चल रहे है कि आपने कोर्स ढूँढ लिया है. हमने भी यहाँ एक कोर्स को चुना है. जिसका नाम है – PRACTICAL ENGLISH: LEARNING AND TEACHING. नीचे इसी Course का Course Page ख़ुला हुआ है.

Swayam Course Page.

Step: #4

Course Page में आपको Enroll Now का बटन मिलेगा. जिस पर क्लिक करके आप उस कोर्स में Enroll हो जाऐंगे. और आपके सामने Congratulation का संदेश आ जाएगा. इसका मतलब आपने इस कोर्स में सफलतापूर्वक Enrollment कर लिया है.

Swayam Congratulations Message.

अब आप इस कोर्स में सफलतापूर्वक Enrolled हो गए है. और आपकी पढाई भी अभी से चालु हो गई है. आप चाहे तो कोर्स अध्ययन सामग्री को डाउनलोड भी कर सकते है. जिसे आप बाद में बिना इंटरनेट के भी Access कर पाऐगें.

कुछ सामान्य सवाल-जवाब – Swayam FAQs in Hindi

1. SWAYAM Portal से पढाई (Courses) कैसे की जाती है?

SWAYAM Portal से पढाई करने के लिए आपको पहले “स्वयं पोर्टल” पर जाकर Registration करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद के कोर्स में Enroll करना पडता है. Courses में Enroll होने के बाद Students पढाई कर सकता है.

2. SWAYAM Portal से कौन पढाई कर सकता है?

जिस व्यक्ति की स्वयं पोर्टल तक पहुँच है. वह प्रत्येक व्यक्ति यहाँ से मुफ्त में पढाई कर सकता है. चाहे वह किसी भी देश का निवासी हो.

3. SWAYAM से कौनसे स्तर (Standard & Discipline) के कोर्स किए जा सकते है?

SWAYAM से कक्षा 9वीं से स्नातकोतर (Post Graduate) स्तर के कोर्स किए जा सकते है. यहाँ पर Arts, Sciences, Humanities, Engineering, Technology, Law, Medicine, Agriculture आदि विषयों के कोर्स उपलब्ध है.

4. SWAYAM Portal से कोर्स करने की Eligibility (योग्यता) क्या है?

वैसे तो कोई निर्धारित योगयता नही है. लेकिन, आप Course-page पर किसी कोर्स विशेष की Eligibility के बारे में जानकारी से सकते है.

5. क्या एक Student एक से ज्यादा Courses में Enroll हो सकता है?

बिल्कुल! आप एक ही समय में एक से ज्यादा कोर्स की पढाई कर सकते है.

6. क्या SWAYAM Courses में Enroll करने की कोई समय-सीमा होती है?

Courses में Enroll करने की समय-सीमा होती भी है, और नही भी होती है. दरअसल, यहाँ दो प्रकार से Courses Provide करवाये जाते है. पहला, Scheduled Courses और दूसरा Self-paced Courses. Scheduled Courses में Admission लेने की Deadlines होती है. और Self-paced Courses की कोई समय-सीमा नही होती है. इसकी जानकारी Course-page पर उपलब्ध होती है.

7. क्या SWAYAM Courses के लिए कोई Degree या Certificate दिया जाता है?

यह बात Students पर निर्भर करती है. यदि आप किसी कोर्स का Certificate लेना चाहते है, तो इसकी जानकारी आपको देनी पडती है. फिर Course को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको संबंधित Institutes से Certificate दिया जाता है.

8. क्या ये Certificate Govt. Jobs और Private Jobs में मान्य है?

यह संबंधित Institutes, Agency या Employers पर निर्भर करता है कि उनकी Online Courses के बारे में क्या Guidelines है? यदि वे इन्हे मान्य करती है,तो स्वयं से प्राप्त सर्टिफिकेट भी मान्य होगा.

9. Courses से संबंधित Books और Study Materials की व्यवस्था कौन करता है?

SWAYAM Courses के लिए आपको बाहर से किताबे या Notes खरीदने की जरूरत नही होती है. क्योंकि Study Materials SWAYAM Portal द्वारा मुफ्त उपलब्ध करवाया जाता है.

10. Course का Study Materials किस भाषा और Formats में उपलब्ध है?

अध्ययन सामग्री की भाषा आपके Course Language पर निर्भर करती है. यदि आपने Course Language हिंदी चुनी है, तो Study Materials भी हिंदी में ही उपलब्ध होगा. और अध्ययन सामग्री को Text और Video Formats में उपलब्ध करवाया गया है.

11. क्या Study Materials को Download किया जा सकता है?

जी हाँ! आप कोर्स विशेष से संबंधित अध्ययन सामग्री को डाउनलोड कर सकते है. जिसे आप कभी भी पढ और देख सकते है.

12. Courses से संबंधित Doubts का समाधान कैसे किया जाता है?

आप अपने Doubts को forums और Group Discussions के द्वारा Clear कर सकते है. इसके अलावा संबंधित Faculty को Personal Message भी Send कर सकते है.

13. SWAYAM से कोर्स करने के लिए क्या Technical Requirements यानि उपकरण चाहिए?

SWAYAM Courses को Access करने के लिए आपके पास एक Computer, Laptop या फिर Smartphone होना चाहिए. जिसमें एक अच्छी Speed का Internet Connection भी हो. तभी आप स्वयं से ऑनलाईन पढाई कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको SWAYAM Portal के बारे में बताया है. आपने जाना कि स्वयं पोर्टल एक ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल है. जिसका उपयोग आप मुफ्त में पढ़ाई करने के लिए कर सकते है.

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होग. यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. और एक बात स्वयं पोर्टल के बारे में अपने मित्रों को जरूर बताएं.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

237 thoughts on “स्वयं पोर्टल क्या है और यहाँ से फ्री ऑनलाइन पढ़ाई करने की हिंदी में पूरी जानकारी”

  1. Kya isme koi age limit h? Or kya hm school level fir ug lr pg level sare course ek k bad ek kr skte hai kya? Or certificate kiske through milega ?

    Reply
    • मोनिका यह सभी जानकारी आपको कोर्स पेज ही मिलेगी. इसलिए, आप स्वयं पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर देख लिजिए.

      Reply

Leave a Comment