अब ट्वीटर ब्लुटिकधारियों की कटेगी जेब; देना होगा इतना शुल्क

आखिरकार ट्वीटर का मालिकाना हक एलन मस्क को मिलते ही बड़े-बड़े निर्णय आने लगे हैं. सबसे पहले ब्लुटिकधारियों को भुनाने की तैयारी चल रही है. एलन मस्क वेरिफाईड ट्वीटर प्रोफाइल्स से कुछ शुल्क लेना चाहते हैं. जिसे उन्होने लगभग तय भी कर लिया है.

उन्होने एक ट्वीट में कहा है, “शिकायत करने वाले शिकायत करते रहे, इसके लिए तो $8 देना होगा.”

इस ट्वीट के बाद कयास लग रहे हैं कि अब ट्वीटर चलाना महंगा हो जाएगा और एलन मस्क इसे बर्बाद कर देंगे. लेकिन, एक्सपर्ट का मानना है कि ट्वीटर इस शुल्क के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर भी देगा ताकि ब्लुटिकधारियों को ब्लु टिक का शुल्क महंगा ना लगे और वे खुशी-खुशी दे पाएं.

बता दें ट्वीटर अधिग्रहण के बाद से ही ट्वीटर पर एलन मस्क विभिन्न फीचर्स को लेकर ट्वीटर किया करते थे. जिनमे Twitter Edit फीचर की सबसे ज्यादा चर्च होती थी.

अगर, ब्लु टिक के लिए चार्ज लिया जाता है तो इस फीचर को ब्लु टिक वेरिफाइड प्रोफाइल्स के लिए लाया जा सकता है.

अभी ट्वीटर प्रोफेशनल के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर की सुविधा पहले से ही दी जा रही है. जैसे; वीडियो लेंथ. मगर, ब्लुटिक के शुल्क के साथ Tweet Edit और Tweet Length को और दिया जा सकता है.

#BeDigital

Leave a Comment