WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PC क्या होता हैं पूरी जानकारी हिंदी में

PC एक सस्ता, आकार में छोटा और बहूद्देशीय कम्प्युटर है जो केवल एक युजर के लिए डिजाईन किया गया है. PC को चलाने के लिए किसी तकनीशियन या विशेष निर्देशों (Commands) की जरूरत नही है. इसे एक साधारण इंसान भी चला सकता है.

PC का पूरा नाम (PC Full Form in Hindi) Personal Computer होता हैं. जिसे हिंदी में व्यक्तिगत कम्प्युटर कहते हैं. PC शब्द 80 के दशक में लोकप्रिय हुआ. और PC को दुनिया की जानी-मानी पत्रिका Times Magazine द्वारा 1982 में Man of the Year चुना गया.

इससे पहले कम्प्युटर एक कमरा का आकार का होता था और उसे एक साथ कई व्यक्ति चलाते थे. मगर Personal Computer Technology ने कम्प्युटर का आकार, लागत बहुत कम कर दी और अमीरों के साथा आम इंसान की पहुँच में ला दिया.

किन कम्प्युटरों को PC कहा जाता हैं?

What is PC in Hindi Ki Puri Jankari

ये साधारण सा सवाल है मगर हर किसी के मन में आता है कि आखिर PC किसे कहते है या फिर PC किन कम्प्युटरों को कहा जाता है?

आइए इस सवाल का जवाब ढूँढने की कोशिश करते है. जिसके लिए हमे कम्प्युटर की दुनिया में थोडा पीछे जाना पडेगा.

सभी PCs में Microprocessor तकनीक का इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसके कारण CPU को एक Single Chip पर लगाना आसान हो गया. जिसके कारण कप्युटर एक कमरा से होता हुआ हमारे हाथ में समा गया.

सबसे पहले IBM-Compatibles को PC कहा गया. और IBM ने अपने कम्प्युटर बाजार में IBM PC के नाम से उतारने शुरु कर दिए. उस समय Apple के कम्प्युटरों को Macintosh कहा जाता था.

IBM PCs में Intel Processor और MS-DOS का इस्तेमाल होता था. बाद में Microsoft Windows का इस्तेमाल हुआ. Apple के Macintosh Computers में Mac OS का इस्तेमाल होता था. और उन्हे Mac भी कहा जाता था.

उस समय जिन कम्प्युटरों में MS-DOS का इस्तेमाल हुआ उन्हे Mac से अलग पहचान दिखाने के लिए PC कहा गया. और आज जिन कम्प्युटरों में Microsoft Windows का इस्तेमाल होता है उन्हे PC के नाम से जाना जाता है. इनमें Desktop Computers, Laptops, Tablets, Smartphones आदि सभी शामिल है.

PC की विशेषताएँ

  • PC कम्प्युटर का आकार बहुत छोटा होता हैं.
  • PC की कीमत बहुत कम होती हैं. इसलिए इन्हे आम इंसान भी आसानी से खरीद सकता है.
  • इस कम्प्युटर को चलाने के लिए आपको तकनीक विशेषज्ञ होने की जरूरत नही है.
  • PCs को सिंगल युजर के लिए डिजाईन किया जाता है. इस पर एक साथ कई युजर काम नही कर सकते है.
  • इन कम्प्युटरों का उपयोग कार्योलयों और घरों में सबसे ज्यादा किया जाता हैं.
  • मनोरंजन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑनलाईन खरीदारी, ई-गवर्नेंस आदि कार्यों के लिए PC सबसे उपयुक्त डिवाईस है.

Parts of a PC

हम जानते है कि प्रत्येक वस्तु कई अलग तत्वों का मिश्रण होता है. ठीक इसी प्रकार एक PC भी विभिन्न उपकरणॉं से मिलकर बना होता है. जिनके बारे में आपको नीचे बता रहे है.

  • Computer Case जिसे भूल वश CPU भी कह देते है.
  • Power Supply Unit जिसे SMPS के नाम से जानते है.
  • Random Access Memory यानि RAM
  • Motherboard, CPU
  • CD/DVD Drives/Writers
  • इनके अलावा कुछ अन्य उपकरण भी लगे होते है. जैसे, Monitor, Keyboard, Pointing Devices.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको PC के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि PC क्या होता है – What is a PC in Hindi? इसके अलावा आपने PC की विशेषताएँ और उपकरणों के बारे में भी जाना है. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

2 thoughts on “PC क्या होता हैं पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Desktop Pc के बारे में आपने बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की है. आसान तरीके से समझाने ने के लिए धन्यवाद्.

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel