WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं जाने 5 असल तरीके

WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं जाने 5 असल तरीके – WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन है. विदेशों में तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता ही है साथ ही भारत में भी करोड़ों लोग रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं अक्सर कई लोग यह समझते हैं कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग और  मैसेज के जरिए लोगों से बातें करने के लिए किया जाता है. लेकिन, हम आपको बताना चाहेंगे कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप Online पैसा भी कमा सकते हैं इस लेख में हम अपको कुछ ऐसे असल और आजमाएं हुए तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम जनरेट कर पाएंगे


WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?

WhatsApp se Paise Kaise Kamaye

व्हाट्सएप से पैसा कमाने के वैसे तो कई रास्ते हैं. लेकिन, व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही होगी. क्योंकि, बिना मेहनत किए पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं. हां इसमें एक बात अच्छी है कि आपको इससे पैसे कमाने के लिए कहीं पर जाना नहीं है. आप घर बैठे-बैठे ही व्हाट्सएप पर विभिन्न ऑनलाइन काम करके और विभिन्न उपायों से पैसा कमा सकते हैं.

इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि WhatsApp se paise kamane Ka Tarika क्या है या फिर व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, आपको कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए.

  • आपको व्हाट्सएप पर अधिक से अधिक WhatsApp Groups को ज्वाइन करना चाहिए.
  • साथ ही आपको व्हाट्सएप पर बड़ी Broadcast लिस्ट बनानी चाहिए. आप व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट में अधिकतम 256 मेंबर जोड़ सकते हैं.

चलिए मान लेते हैं आपने यह तैयारी कर ली है. आइए अब जानते हैं व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीकों के बारे में!


WhatsApp से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके

  1. Affiliate Marketing करें
  2. Refer & Earn प्रोग्राम जॉइन करें
  3. PPD Network से जुड़े
  4. Link Shortening करें
  5. Products Sale करें

#1 WhatsApp पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं

  • व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है. आप विभिन्न कंपनीयों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके व्हाट्सएप की हेल्प से पर्याप्त पैसे कमा सकते हैं.
  • आपने देखा होगा कि कई लोग इंटरनेट पर फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम या फिर अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमाते हैं और वह अपने स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हैं.
  •  ऐसे में आपके मन में भी यह क्वेश्चन आता होगा कि आखिर यह एफिलिएट प्रोग्राम होता क्या है? तो हम आपको बता दें एफिलिएट प्रोग्राम कमीशन पर आधारित एक प्रोग्राम है.
  • आप अपनी पसंद की किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं, Join करना आमतौर पर बिल्कुल फ्री होता है. एक बार जब आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं तो आप उस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों या सेवाओं को अन्य लोगों को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं.

5 स्टेप्स में एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?

  •  सबसे पहले आप उस कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले किसी भी एक प्रोडक्ट या सर्विस को चुने जिसे आप बेचना चाहेंगे.
  • अब आप उस प्रोडक्ट का एक लिंक बनाएं. और उस एफिलिएट लिंक को WhatsApp पर शेयर करें.
  • अब कोई भी आपके दिए गए लिंक से उस सामान को या उस वेबसाइट से कोई भी सामान खरीदेगा तो आपको हर ऑर्डर पर एक फिक्स कमीशन मिलेगा.
  • इस तरह आप बिना अपनी दुकान खोलें भी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को लोगों को Recommend करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
  • लेकिन ध्यान दें लोग उसी प्रोडक्ट के Link पर क्लिक करके खरीदेंगे. जो प्रोडक्ट उन्हें अपने काम का और फायदेमंद लगेगा. इसलिए, वैसे ही प्रोडक्ट को आपको ढूँढ़ना हैं.

#2 WhatsApp से Refer & Earn प्रोग्राम जॉइन करके पैसे कमाएं

आपने अक्सर व्हाट्सएप पर कुछ ऐसे मैसेज देखे होंगे, जिसमें यह लिखा होता है कि इस लिंक पर क्लिक करें और तुरंत ₹100 पाए या फिर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर पाएं ₹50, इसे ही रेफरल लिंक कहा जाता हैयह लिंक ऐसे लिंक होते हैं, जिस पर आप क्लिक करके कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं या किसी वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करते हैं तो जिस किसी ने भी इस रेफरल लिंक को व्हाट्सएप पर भेजा होता है, उसकी कमाई होती है आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके रेफरल लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करके कमाई कर सकते हैं. यह भी व्हाट्सएप पर कमाई करने का बेस्ट तरीका माना जाता है.

रेफरल लिंक से पैसे कैसे कमाएं?

  • इस तरीके को आजमाने के लिए सबसे पहले ऐसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, जिसमें रेफरल प्रोग्राम का ऑप्शन मौजूद होता है. उसे जॉइन कर लिजिए.
  • उसके बाद आपको उस वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के रेफरल लिंक को WhatsApp पर शेयर करना पड़ेगा.
  • अब जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल लिंक से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करता है या किसी वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करता है तो आपकी कमाई होगी.

रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आप इन Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Paytm
  • Dream11 Fantasy Cricket Application
  • Adnow
  • Google Pay
  • PhonePe

#3 PPD Network

सस्ते इंटरनेट प्लान के कारण लगभग हर किसी के पास इंटरनेट अवेलेबल हो गया है. कोई भी नई चीज वर्तमान के टाइम में जैसे ही इंटरनेट पर उपलब्ध होती है. जैसे गेम, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पिक्चर, गाने, वायरल वीडियो इत्यादि तो लोग उसे अपने स्मार्टफोन में तुरंत ही डाउनलोड कर लेते हैं लोगों की इसी आदत का फायदा उठा कर आप PPD Network से व्हाट्सएप की हेल्प से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

PPD नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए?

  • पीपीडी नेटवर्क की हेल्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो पीपीडी यानी कि Pay Per Download नेटवर्क में अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा और अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा.
  • अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको उस पर ऐसी मजेदार Media File अपलोड करनी होंगी, जिसे लोग डाउनलोड करने में इंटरेस्ट हो.
  • अपलोड करने के बाद आपको उस चीज के लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करना है.
  • इसके बाद जब कोई आपने जो लिंक शेयर किया है उस पर क्लिक करके आपके द्वारा अपलोड की गई चीज को डाउनलोड करेगा, तो आपकी इनकम जनरेट होना चालू हो जाएगी.

PPD से Money Earn करने के लिए आप नीचे दी हुई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • indishare.org
  • dailyuploads.net
  • userscloud.com

#4 Link Shortening

कई लोग आज के टाइम में लिंक शार्ट करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर के पैसे कमा रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं.Link को छोटा करना ही Link Shortening कहलाता है लिंक शार्टनिंग से पैसा कमाने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर लिंक शार्टनिंग से पैसे कमाने की लिमिट के बारे में बात की जाए तो इसकी कोई भी लिमिट नहीं है लिंक शार्टनिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बस अपने व्हाट्सएप में ढेर सारे ग्रुप को ज्वाइन करना है. उसके बाद किसी भी लिंक शार्टनिंग वेबसाइट से लिंक को क्रिएट करके आप को अधिक से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप और अपने कांटेक्ट को शेयर करना है  जब कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो मुख्य कंटेंट खुलने के पहले उसे एक एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगी, बस इसी से आपकी कमाई होती है.

लिंक शार्टनिंग से पैसे कैसे कमाएं?

  • लिंग शार्टनिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजना है और उसके बाद उस टॉपिक के लिंक को आप को कॉपी कर लेना है.
  • अब आपको अपनी पसंद की लिंक शार्टनिंग वेबसाइट पर जाना है और उस वेबसाइट पर जाने के बाद आपने जो लिंक कॉपी किया है, उसे पेस्ट कर देना है.
  • इसके बाद आपका लिंक एक छोटे लिंक में कन्वर्ट हो जाएगा. इसके बाद आपने जो लिंक कन्वर्ट किया है, उसे कॉपी करना है और फिर उसे व्हाट्सएप पर अधिक से अधिक फैला देना है. मतलब कि ज्यादा से ज्यादा शेयर कर देना है.
  • इसके बाद जब कोई भी व्यक्ति आपने जो लिंक शेयर किया है. उस पर क्लिक करेगा तो मुख्य कंटेंट खुलने के पहले उसे एक एडवर्टाइजमेंट का सामना करना पड़ेगा.

इसी से आपकी कमाई होती है. आप नीचे दी गई वेबसाइट का इस्तेमाल करके लिंक शार्टनिंग से पैसे कमा सकते हैं.

  • ShrinkEarn.com
  • ShrinkMe.io
  • Linkvertise.net
  • Clicksfly.com
  • Smoner.com
  • Ouo.io
  • Adshrink.It
  • SafelinkU.com
  • Adf.ly
  • Shorte.st
  • Uiz.io
  • Clk.sh
  • Shortzon.com
  • GPlinks.in

#5 अपना सामान सेल करे

आप व्हाट्सएप पर अपना प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. अगर आप ई- कॉमर्स स्टोर या वेबसाइट से ऑनलाइन अपना प्रोडक्ट सेल करने का काम करते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को व्हाट्सएप पर शेयर करके पैसे कमा पाएंगे मतलब अब आपको ग्राहकों को ढूंढने के लिए ज्यादा कष्ट नहीं उठाना आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने लोकल एरिया में जाने वाले प्रोडक्ट्स को या फिर ऑनलाइन दोनों तरह के प्रोडक्ट्स को Sell कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर सामान बेचकर पैसे कैसे कमाएं?

  • अगर आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर रजिस्टर्ड सेलर है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप सबसे पहले किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर अपने आपको प्रोडक्ट सेलर के तहत रजिस्टर करें.
  • उसके बाद अपने शॉपिंग स्टोर में अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें. प्रोडक्ट लिस्ट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को व्हाट्सएप पर शेयर करना है.
  • आपको अपने प्रोडक्ट के लिंक को व्हाट्सएप के अधिक से अधिक ग्रुप में डालना है, ऐसा करने से हो सकता है कि आपका लिंक वायरल हो जाए.
  • इसके बाद अगर किसी भी व्यक्ति को आपके द्वारा शेयर किए गए प्रोडक्ट में इंटरेस्ट होगा तो वह आपने जो लिंक शेयर किया है, उस पर क्लिक करेगा और आपके शॉपिंग स्टोर पर पहुंच जाएगा और अगर उसे आपका सामान पसंद आता है तो वह आपका सामान खरीद लेगा.

इस प्रकार Indirectly व्हाट्सएप से आपकी कमाई हो सकती है.


आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको WhatsApp से घर बैठे-बैठे पैसे कैसे कमाते हैं इस बार में जानकारी साझा की है. आपने जाना कि आप 5 तरीकों से वाट्सएप से पैसा कमा सकते हैं इन 5 असल और आजमाएं हुए तरीको में एफिलिएट मार्केटिंग, रेफरल प्रोग्राम, पीपीडी नेटवर्क, लिंक शॉर्टनिंग और खुद का सामान बेचना शामिल है हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel