विकिपीडिया (Wikipedia) एक मुफ्त ज्ञानकोश है जो इंटरनेट पर उपलब्ध दुनिया की मोस्ट यूजफुल वेबसाईट्स में से एक है. जिसका इस्तेमाल रोजाना करोड़ों लोग नए पुराने टॉपिक्स पर जानकारी जुटाने के लिए करते है. साथ में नई जानकारी प्रकाशित, संपादित भी की जा सकती है.
आप जानते है कि इंटरनेट पर करोड़ों वेबसाईट्स है. जिनके नाम याद रखना किसी के भी बसका काम नहीं है. लेकिन, विकिपीडिया एक जाना-माना नाम है जो लगभग हर इंटरनेट युजर की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
इसकी लोकप्रियता का अंदाज आप इस बात से लगा सकते है कि इसका इस्तेमाल आम इंटरनेट युजर से लेकर स्टुडेंट्स, शोधार्धी, ब्लॉग़र, पत्रकार, लेखक खूब करते है.
शायद तभी हजारों लोगों द्वारा रोजाना गूगल से “विकिपीडिया क्या है, विकिपीडिया का उपयोग कैसे करते है, विकिपीडिया पर अकाउंट कैसे बनाते है” आदि सवाल पूछे जाते है.
यदि आप भी इन्ही लोगों में शामिल है तो आपकी जिज्ञासा समाप्त होने जा रही है. क्योंकि इस लेख में मैं आपको विकिपीडिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूँ.
Table of Content
विकिपीडिया क्या है – What is Wikipedia in Hindi?
विकिपीडिया एक फ्री ऑनलाईन एन्साईक्लोपीडिया हैं. जिसका संपादन, नये लेखों का प्रकाशन, सुझाव आदि स्वयंसेवी/अवैतनिक (Volunteers) द्वारा किया जाता हैं. जिन्हे “Wikipedians” कहा जाता हैं. इसका इस्तेमाल करना मुफ्त है और पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना अनिवार्य नही हैं.
विकिपीडिया पर उपलब्ध जानकारी भी मुफ्त है और खुली है. यानी सामग्री Open Source License के तहत उपयोग में ली जा सकती हैं. इस वृह्द एन्साईक्लोपीडिया पर अकेली अंग्रेजी भाषा में ही 50 लाख (5 Millions) से ज्यादा लेख मौजूद हैं. और यह वेबसाईट 300 से भी अधिक दुनियाभर की भाषाओं में जानकारी उपलब्ध करवा रही हैं.
विकिपीडिया को 15 जनवरी, 2001 में Jimmy Wales एवं Larry Sanger द्वारा शुरु किया गया था. इसका नामकरण Larry Sanger ने किया था. जो Wiki (एक वेब-आधारित सॉफ्टवेयर) और Encyclopedia का संयुक्त रूप हैं.
Wiki + Encyclopedia = Wikipedia
यानि Wiki शब्द को पूरा लिया गया है और Encyclopedia से इसका अंतिम भाग ‘pedia’ को लिया गया है.
विकिपीडिया को एक ऑनलाईन एन्साईक्लोपीडिया “Nupedia” को सपोर्ट करने के लिए शुरु किया गया था. मगर बाद में यह दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय गैर-लाभकारी वेबसाईट बनी. और आज भी दुनियाभर में Top 10 Websites में शामिल हैं.
इसका संचालन तथा प्रबंधन विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा किया जाता हैं. जिसे 2003 में विकिपीडिया को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए बनाया गया.
विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा विकिपीडिया के जैसे और भी कई प्रोजेक्ट चलाए जाते हैं. जिनकी सूची इस प्रकार हैं.
विकिमीडिया फ़ाउण्डेशन द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएँ
Wiktionary
यह एक ऑनलाईन शब्दकोश है जिसे दुनिया की सभी भाषाओं में मौजूद शब्दों को अंग्रेजी भाषा में परिभाषित करने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह प्रोजेक्ट भी विकिपीडिया की तरह स्वयंसेवी यानि आप और हम जैसे लोगों द्वारा ही चलाया जाता है.
विक्शनरी, एक साधरण अंग्रेजी शब्दकोश मात्र नहीं है. बल्कि यहाँ पर आप दुनियाभर की अलग-अलग भाषाओं के शब्दों का अर्थ और परिभाषा अंग्रेजी में जानने के अलावा उस शब्द विशेष की अन्य विशेषताओं से भी परिचित हो सकेंगे.
विक्शनरी पर फिलहाल दुनियाभर की 4000 भाषाओं के शब्दों को अंग्रेजी में परिभाषित किया जा रहा है. साथ में रोजाना “Word of the day, Foreign word of the day” जैसे फीचर से युजर्स का शब्दज्ञान बढ़ाया जाता है. इसके अलावा शब्द की उत्पति, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अनुवाद तथा उच्चारण भी जान सकते है.
Wikibooks
यदि आपको किताबें पढ़ने का शौक है विकिबुक्स प्रोजेक्ट आपके लिए ही बना है. क्योंकि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य लोगों को मुफ्त में किताबें उपलब्ध करवाना है. जिन्हे कोई भी प्रकाशित कर सकता है.
फिलहाल विकिबुक्स पर 3000 से ज्यादा किताबें मौजूद है. जिन्हे आप विषयवार छाँटकर एक्सेस कर सकते है. यदि आपके पास कोई किताब है तो उसे आप विकिबुक्स पर प्रकाशित भी कर सकते है और पहले से मौजूद किसी किताब को संपादित भी कर सकते है.
Wikisources
यह एक ओपन लाईब्रेरी है जो विभिन्न भाषाओं में डाउनलोडेबल कंटेट उपलब्ध करवाती है. आप इस पोर्टल पर प्रकाशित कंटेट को किताब का रूप देकर प्राप्त कर सकते है.
Wikiquotes
एक सुविचार में आपकी पूरी जिंदगी बदलने की शक्ति होती है. और दार्शनिकों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों, लेखकों, इतिहासकारों आदि लोकप्रिय लोगों द्वारा अपने अनुभव और प्राप्त ज्ञान के आधार पर बहुत सारी बातें बोली, लिखि तथा बताई जाती है. इनकी इन्ही बातों का संग्रहण विकिकोट्स है.
विकिकोट्स पर आपको जाने-माने लोगों के सुविचार मिलेंगे. जिन्हे कोई भी प्रकाशित एवं संपादित कर सकता है. साथ में ज्यादा जानकारी के लिए कोटपेज को विकिपीडिया से जोड़ा गया है.
Wikiversity
विकिवर्सिटी एक लर्निग प्रोजेक्ट है. जहाँ पर प्रे स्कुल से लेकर युनिवर्सिटी स्तर तक की पढ़ाई मुफ्त करने की व्यवस्था है. आप विषयवार, कक्षावार तथा भाषा के अनुसार उपलब्ध कंटेट को एक्सेस कर सकते है.
Wikispecies
पृथ्वी पर जीवन के कई रुप है. हम इंसान इस प्रक्रिया के सबसे उन्नत और विकसित उत्पादों में से एक है. हमारे अलावा जीवन विविध रूपों में मौजूद है. पेड़-पौधे, जीव-जंतु, कीड़े, जंगली जानवर, पक्षीयाँ, रेंगने वाले जीव, स्तनधारी जीव, अंडज आदि रूप में जीवन को देखा जा सकता है.
यदि आपको पृथ्वी पर मौजूद जीवन के विविध रूपों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है तो विकिस्पेसीज प्रोजेक्ट आपकी मदद करने के लिए ही बनाया गया है. क्योंकि यहाँ पर दुनियाभर में मौजूद सभी प्रकार के जीवों के विभिन्न प्रजातियों के बारे में मुफ्त जानकारी प्रकाशित की जाती है.
इस प्रोजेक्ट की सफलता से उत्साहित होकर विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा विकिस्पेसीज का अलग से एंड्रॉइड एप भी पेश किया जा चुका है जिसे प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. और #Wikispecies नाम से IRC Channel भी मौजूद है.
Mediawiki
विकिपीडिया की सफलता से उत्साहित और प्रेरणा लेकर कुछ लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या मैं खुद की विकिपीडिया जैसे वेबसाईट बना सकता हूँ? यदि हाँ तो खुद की विकिपीडिया कैसे बनाते है? कितना खर्चा आता है? क्या टेक्नोलॉजी चाहिए? वगैरह-वगैरह…
यदि आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते है और आप भी खुद की विकिपीडिया बनाना चाहते है तो विकिपीडिया ने खुद इसका सॉल्युशन विकसित किया है. जिसका नाम है – मीडियाविकि.
मीडियाविकि एक सॉफ्टवेयर है जो सभी लोगों, संस्थाओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है. कोई भी इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करके अपना खुद का विकि प्रोजेक्ट शुरू कर सकता है. इस सोफ्टवेयर की कोई फीस भी नहीं है.
Wikinews
दुनियाभर की हलचल जानने का एक भरोसेमंद और मुफ्त स्रोत है विकिन्युज प्रोजेक्ट. आप विकिन्युज पर खुद भी समाचार लिखकर प्रकाशित कर सकते है.
Meta-Wiki
विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा भविष्य में किन-किन प्रोजेक्ट पर क्या काम किया जाए, कैसे काम किया जाए और क्यों काम किया जाए. इस मुद्दे पर खुली चर्चा करने का मंच है मेटा-विकि.
यहाँ पर भविष्य के प्रोजेक्ट्स तथा मौजूदा प्रोजेक्ट्स के ऊपर चर्चाएँ की जाती है. जिनमें कोई भी भाग लें सकता है.
Wikitech
विकिमीडिया फाउण्डेशन की तकनीक से संबंधित जानकारी तथा दस्तावेजों की जानकारी देने के लिए इस प्लैटफॉर्म को विकसित किया गया है. विकिटेक पर कोई भी व्यक्ति अपना योगदान देने के लिए स्वतंत्र नहीं है. इसका उपयोग करने के लिए पहले विकिमीडिया डवलपर अकाउंट बनाना पड़ता है. तभी किसी पेज को संपादित किया जा सकता है.
यदि एक आम इंटरनेट युजर की नजरों से इस प्रोजेक्ट को देखा जाए तो यह ज्यादा काम का नहीं है. मगर, एक वेब डवलपर तथा विकिपीडिया के बारे में जानने के इच्छुक लोगों के लिए विकिटेक बड़ा ही उपयोगी प्लैटफॉर्म है.
विकिटेक पर विकिमीडिया क्लाउड सेर्विसेस (WMCS), विकिमीडिया क्लाउड वर्चुएल प्राईवेट सर्वर (Wikimedia Cloud VPS), टूलफॉर्ग, डेटा सर्विसेस आदि विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा विकसित और प्रबंधित टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है.
विकिपीडिया के बारे में जानने के बाद सवाल आता है कि हमें विकिपीडिया का उपयोग क्यों करना चाहिए? विकिपीडिया का उपयोग करने से क्या-क्या लाभ मिलेंगे.
तो इस सवाल का जवाब हमें विकिपीडिया के कुछ फायदों के बारे में जानने के बाद मिल जाएगा. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है.
विकिपीडिया के फायदें – Advantages of Wikipedia in Hindi
मुफ्त जानकारी का अड्डा – Source of Free Useful Knowledge
इंटरनेट पर मौजूद अभी तक का एक सबसे बड़ा जानकारी पोर्टल ‘विकिपीडिया’ हैं. जहाँ पर सारी सामग्री मुफ्त उपलब्ध हैं. आप छोटी से छोटी जानकारी पर लेख ढूँढ सकते हैं. इस पर लाखों लेख उपलब्ध हैं.
यदि आप एक स्टुडेंट है या फिर शोधार्थी है तो आपको अपने स्कुल/कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए पर्याप्त मात्रा में जानकारी जुटाने के लिए स्रोत मिल जाएंगे. क्योंकि, विकिपीडिया के प्रत्येक लेख में दी गई जानकारी को संदर्भ (References) के साथ प्रकाशित करना अनिवार्य है. इसलिए यह पोर्टल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
बहुभाषी – Multilingual
विकिपीडिया पर उपलब्ध सामग्री 300 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं. जी हाँ आपने सही पढ़ा है. विकिपीडिया ज्ञानकोश दुनियाभर की सबसे अधिक उपयोग होने वाली भाषाओं के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.
इसलिए दुनियाभर से लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. और प्रत्येक इंटरनेट पाठक अपनी लोकल भाषा में जानकारी जुटा पाने में सक्षम हो पाता हैं. शायद तभी पाठकों की पसंद विकिपीडिया बनी हुई है.
आसान उपलब्धता – Easy Availability
विकिपीडिया का उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई बाध्यता नहीं हैं. कोई भी इंटरनेट यूजर एक क्लिक में इसका इस्तेमाल कर सकता हैं. तथा उपलब्ध जानकारी को एक्सेस कर सकता हैं. एक साधारण वेबसाईट की भांती आप इसे विजिट कर सकते हैं. कुछ वेब ब्राउजर इसे सर्च इंजन में भी शामिल कर चुके हैं.
विकिपीडिया पर लेखक बने – Write on Wikipedia
यह प्रोजेक्ट “Wiki” सॉफ्टवेयर पर आधारित वेबसाईट हैं. जो इसे विजिट करने वाले पाठक को भी लेखक बनने की योग्यता मुहैया कराता हैं. इस कारण भी विकिपीडिया इतना व्यापक और लोकप्रिय हो पाया हैं. यदि आप भी अपना ज्ञान लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो आप विकिपीडिया पर नया पेज बनाकर अपना लेख प्रकाशित कर सकते हैं.
आपको पहले से प्रकाशित किसी लेख में कोई कमी लग रही है या फिर उसमें कुछ नया जोड़ना चाहते है. तो आप लेख को संपादित भी करके भी विकिपीडिया में अपना योगदान दें सकते हैं.
मल्टीमीडिया सामग्री – Multimedia Content
एन्साईक्लोपीडिया का नाम पढने के बाद लग रहा होगा जैसे यहाँ केवल काले शब्दों की भरमार होगी.
शब्द, शब्द, बस शब्द और शब्द…
मगर आपका अनुमान गलत हैं. क्योंकि इस वेब-आधारित मुफ्त ज्ञानकोश पर Rich Text में लेखों को लिखा जाता हैं. और साथ में मल्टीमीडिया सामग्री विडियों, फोटों, ग्राफिक्स, चार्ट्स आदि का भी खूब इस्तेमाल होता हैं.
इसलिए आप कभी भी इस पोर्टल पर आकर ऊबाऊपन महसूस नही करेंगे. और आप अलग-अलग प्रकार से तथ्यों की जमावट से प्रभावित होकर ज्यादा समय तक पढ़ने में कामयाब होंगे.
विश्वसनीय – Reliable Source of Knowledge
स्टुडेंट्स, कंटेट निर्माता, शोधार्थी कुछ हद तक अपने प्रोजेक्ट कार्य, शोध कार्य के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. प्रत्येक विकिपीडिया लेख के नीचे आँकडों, तथ्यों की सत्यता एवं जांच के लिए स्रोत उपलब्ध करवाये जाते हैं. इन स्रोत से उपलब्ध जानकारी की जाँच की जा सकती हैं.
मगर अन्य ऑनलाईन एन्साईक्लोपीडिया की तुलना में इसकी सामग्री को कम विश्वसनीय माना जाता हैं. जिसका सबसे बडा कारण इसका Wiki-Based होना हैं.
आप इंटरनेट पर “विकिपीडिया पर मौजूद जानकारी कितनी भरोसेमंद है – How reliable or accurate is Wikipedia in Hindi” सर्च करेंगे तो आपको गूगल पर बहुत सारे आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, विडियों मिल जाएंगे. जो विकिपीडिया की विश्वसनीयता के बारे में अपनी-अपनी राय देते है.
खुद विकिपीडिया के ऊपर भी आपको इस बारे में कई आर्टिकल मिल जाएंगे. जो युजर्स को सावधान करने के लिए पर्याप्त है कि विकिपीडिया पर आँख मूंदकर विश्वास करना खुद के साथ धोखा करना होगा.
विकिपीडिया का उपयोग कैसे करें – How to Use Wikipedia in Hindi?
विकिपीडिया पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग मुफ्त हैं. इसलिए इसकी सामग्री को कई रूपों में पुन: प्रकाशित और उत्पादित किया गया हैं. पाठक अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम का उपयोग करके विकिपीडिया सामग्री का उपभोग कर सकता हैं.
विकिपीडिया वेबसाईट के जरिए उपयोग करना
विकिपीडिया को उपयोग करने का यह सबसे आसान और लोकप्रिय माध्यम हैं. जिसे आप Wikipedia.org लिखकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा ब्राउजरों की सर्च इंजन सूची, Answer.com एवं References.com के द्वारा भी विकिपीडिया सामग्री को एक्सेस किया जा सकता हैं.
विकिपीडिया वेबसाईट पर जाकर आप पहले जिस भाषा में विकिपीडिया को पढ़ना चाहते है. उसका चुनाव करना ना भूलें. इसके बाद विषय, टॉपिक तथा सर्च बार का उपयोग करते हुए अपनी पसंद का लेख ढूँढकर पढ़े.
विकिपीडिया मोबाईल एप्लिकेशन द्वारा
यदि आप स्मार्टफोन पर विकिपीडिया सामग्री को एक्सेस करना चाहते है तो इसका Wikipedia Android App, Wikipedia iOS App डाउनलोड किया जा सकता हैं. एंड्रॉइड युजर गूगल प्ले स्टोर से विकिपीडिया एप को डाउनलोड कर सकते है और आई फोन युजर एप स्टोर में जाकर एप को डाउनलोड कर सकते है.
मोबाईल एप भी बिल्कुल वेबसाईट की तरह ही आसान है. आप कुछ ही समय में इसका उपयोग करना सीख लेंगे और अपनी पसंद के अनुसार पठनीय सामग्री ढूँढनें में महारती बन जाएंगे.
CD/DVD द्वारा
विकिपीडिया सामग्री को कॉम्पेक्ट डिस्क यानि सीडी और डीवीडी के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता हैं. जी हाँ, विकिपीडिया पर उपलब्ध सामग्री सीडी तथा डीवीडी के रूप में भी उपलब्ध करवाई जाती है. जिसे आप विषय, टॉपिक, साल के आधार पर छाँटकर मंगवा सकते है.
विकिपीडिया किताबों द्वारा
विकिपीडिया को कागज पर भी छापने का काम शुरु हो गया हैं. और किताब का रूप दिया जा रहा हैं. इसका मतलब है विकिपीडिया सामग्री को किताब के रुप में छोटे-छोटे भागों में बांट दिया गया है.
ऐसा करने से युजर और विकिपीडिया फाउण्डेशन दोनों को ही फायदा हो रहा है. अब युजर सीधा अपनी भाषा में अपनी पसंद का कंटेट ही पढ़ने में कामयाब होगा. उसे ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. और विकिपीडिया फाउण्डेशन को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.
ऊपर बताए गए सभी माध्यमों में से मैं आपको वेबसाईट और मोबाईल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दूँगा. क्योंकि ये दोनों स्रोत मुफ्त है, हमेशा नई और अपडेटेड जानकारी मिलेगी, एवं कभी भी एक्सेस किया जा सकता है.
विकिपीडिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब – Common FAQs About Wikipedia in Hindi
सवाल #1 – विकिपीडिया को किसने बनाया है?
जवाब – विकिपीडिया को माननीय जिमी वेल्स (Jimmy Wales) तथा लैरी सेंगर (Larry Sanger) ने बनाया था. इसे पहली बार 15 जनवरी, 2001 में लोगों के लिए पेश किया गया.
सवाल #2 – विकिपीडिया पर लेख कौन लिखता है?
जवाब – मैंने ऊपर भी बताया है कि विकिपीडिया एक ओपन सॉर्स प्लैटफॉर्म है, जो विकि सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित होता है. इसका मतलब है विकिपीडिया पर इंटरनेट चलाने वाला हर इंसान लेख लिख सकता है. और अभी तक इस ज्ञानकोश को स्वयंसेवी/अवैतनिक व्यक्तियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है.
सवाल #3 – मैं विकिपीडिया पर कैसे लिख सकता हूँ?
जवाब – यदि आप विकिपीडिया पर लिखना चाहते है तो सबसे पहले आपको खुद का विकिपीडिया अकाउंट बनाना पड़ेगा. यदि आपको विकिपीडिया अकाउंट कैसे बनाते है? नहीं पता है तो आप गूगल कर लिजिए आपको ढेर सारे ट्युटोरियल मिल जाएंगे.
अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी पसंद के विषय को चुने और प्रकाशित जानकारी में नई जानकारी जोड़ने के लिए संपादन करें. और नया लेख प्रकाशित करना चाहते है तो योगदान में जाकर आवश्यक निर्देश पढ़े आपको लेख लिखने के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
सवाल #4 – विकिपीडिया से पैसे कमाए जा सकते है? मेरा मतलब है विकिपीडिया पर लिखने का पैसा मिलता है?
जवाब – जी नहीं! विकिपीडिया एक गैर-लाभकारी प्रोजेक्ट के तहत संचालित होती है. जिसे विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है. इसलिए यहाँ पर आपको पैसा नहीं मिलेगा. यानि आप विकिपीडिया से पैसे कमाना चाहते है तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी.
सवाल #5 – मैं विकिपीडिया में अपना कुछ योगदान देना चाहता हूँ तो कैसे करुं?
जवाब – आप जान ही चुके है कि विकिपीडिया एक गैर-लाभकारी विकि-प्रोजेक्ट है. इसलिए यह आप जैसे दानदाताओं के द्वारा मिलने वाली दानराशि पर ही निर्भर है. आप इस नेक काम को विकिमीडिया फाउण्डेशन के दानपेज पर जाकर अपना योगदान दें सकते है. दानपेज पर आप नीचे बने बटन पर क्लिक करकें पहुँच सकते हैं.
सवाल #6 – विकिपीडिया पर किस प्रकार की जानकारी मौजुद है?
जवाब – विकिपीडिया पर आपको हर प्रकार की जानकारी मिल जाएगी. इसका नाम ही ज्ञानकोश है. इसलिए आप लगभग हर विषय, टॉपिक पर कोई ना कोई लेख यहाँ पर पढ़ सकते है. इसकी खास बात यह है कि यहाँ पर मौजूद जानकारी 300 से भी ज्यादा भाषाओं में प्रकाशित होती है. इसलिए आप अपनी लोकल भाषा में भी विकिपीडिया को पढ़ सकते है.
सवाल #7 – विकिपीडिया की जानकारी कितनी सही है, क्या विकिपीडिया भरोसेमंद है?
जवाब – विकिपीडिया कितना भरोसेमंद है? इस सवाल का जवाब आपके ऊपर निर्भर करता है. क्योंकि विकिपीडिया का उपयोग आप किस लिए करते है? इसी बात पर विकिपीडिया की विश्वसनीयता को तौला जा सकता है.
अगर, मैं आम इंटरनेट युजर की दृष्टि से बात करुँ तो विकिपीडिया पर आँख मूंदकर विश्वास नहीं किया जा सकता है. और संदर्भ में खुद विकिपीडिया पर कई लेख प्रकाशित हो चुके है. आप विकिपीडिया विश्वसनीयता के बारे में आगे जानकारी लेने के लिए इस लेख को पढ़िए.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में मैंने आपको विकिपीडिया के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि विकिपीडिया क्या हैं और इसके क्या फायदें हैं? साथ ही आपने जाना की विकिपीडिया सामग्री को कैसे एक्सेस कर सकते हैं? मुझे उम्मीद है कि यह साईट आपके लिए उपयोगी साबित होगी.
#BeDigital
बहुत बहुत धन्यवाद सर इतनी अच्छी जानकारी के लिए। मेरे सारे सवालों के जवाब यहां मिल गए।
आपका जबाब अच्छा लगा
Nice Information Mili Thanks