नमस्कार,
TutorialPandit पर आपका स्वागत है.
हम ऑनलाइन माध्यम से आज की डिजिटल जनरेशन को आसान और स्टेप-बाए-स्टेप गाइड उपलब्ध करवाकर उनकी डिजिटल लाइफ आसान बनाने का काम करते हैं. जिसके लिए हम कम्प्यूटर, गैजेट्स, इंटरनेट और इनसे जुड़ी तकनीक को कवर करते हैं.
हमारा मुख्य उद्देश्य डिजिटल दुनिया में नए लोगों को गाइड करना है. इसलिए, हम अधिकतर शुरुआती स्त्तर के ट्युटोरियल एवं ग़ाइड ही प्रकाशित करते हैं. और अपडेट रखने के लिए समाचार भी प्रकाशित करते हैं.
इस वेबसाइट पर अधिकतर विजिटर्स भारत और उसके पड़ोसी देशों से आते हैं. हमारा टार्गेट भी हिंदी भाषी लोगों को ही कवर करना है.
अगर, आप हिंदी भाषी भारतीय लोगों तक अपना बिजनेस पहुँचाना चाहते हैं. तब TutorialPandit.com आपके लिए एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है. हम इस काम में आपकी कई तरीकों से मदद कर सकते हैं.
- Sponsor Posts
- Display Ads
- Product Links
- Backlinks
#1 Sponsor Posts
यह एक प्रकार का लेख ही है जो हमारे द्वारा प्रकाशित अन्य लेखों की भांति ही होगा. इस लेख के माध्यम से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दें सकते हैं. आप चाहें तो प्रोडक्ट रिव्यू प्रकाशित करवा सकते हैं या फिर आपके प्रोडक्ट द्वारा हल किसी समस्या के बारे में पोस्ट लिखकर प्रोडक्ट पेज के लिए बैकलिंक लें सकते हैं.
#2 Display Ads
अगर, आप अपने किसी प्रोडक्ट/सर्विस को हमारी वेबसाइट पर बैनर के माध्यम से दिखाना चाहते हैं. तब आप इस सेवा का उपयोग करें. हम बैनर एड्स के लिए तीन स्लॉट उपलब्ध करवाते हैं.
- होमपेज
- एंट्री के ऊपर (Above the Fold)
- लेख के बीच (Between Article)
- एंट्री के नीचे (Below the Fold)
#3 Product Links
अगर, आप अपने किसी प्रोडक्ट पेज के लिए हमारे द्वार प्रकाशित किसी पोस्ट से लिंक इंसर्ट करवाकर छुपा प्रचार करवाना चाहते हैं. तब आप प्रोडक्ट लिंक सेवा का लाभ लें सकते हैं. इस प्रचार में हम आपके किसी प्रोडक्ट/सर्विस की एक या दो लिंक हमारी किसी पोस्ट में इंसर्ट करते हैं. यह प्रचार बिल्कुल नैचुरल होगा जिसका फायदा गूगल रैंकिंग में भी आपको मिलेगा.
#4 Backlink
आपका उद्देश्य गूगल बाबा को खुश करना है. तब आप बैकलिंक प्रचार का फायदा लें सकते हैं. हम आपको बिजनेस/सर्विस वेबसाइट के किसी ब्लॉग़ पोस्ट अथवा प्रोडक्ट पेज के लिए बैकलिंक (अधिकतम 2) उपलब्ध करवाएंगे. यह लिंक डू-फॉलो लिंक होंगी.
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस पर हमें अपने उद्देश्य और वेबसाइट के साथ मेल करें.
Email: [email protected]