एमएस पेंट में कितने टूल होते हैं ड्राइंग टूल्स इन कंप्यूटर in hindi drawing kaise banate hain computer me drawing kaise banaye एमएस पेंट टूल्स ms paint kya hai laptop me drawing kaise banaye MS Paint एक Drawing Program है. इसका उपयोग हम साधारण Drawing बनाने के लिए करते है. Drawing बनाने के लिए एम एस पेंट में बहुत सारे टूल दिए होते है. इनका उपयोग करके पेंट में बहुत अच्छी-अच्छी Drawings बनाई जा सकती हैइस Lesson में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप MS Paint में Drawing कर सकते है? इसके अलावा Drawing बनाने के लिए उपलब्ध सभी Tools के बारे में आपको जानकारी देंगे Drawing Tools के बारे में जानने से पहले एक बात जानना जरूरी है. क्योंकि इसे जाने बिना MS Paint में Drawing करने में परेशानी होती है. दरअसल, MS Paint में Drawing बनाने के लिए Mouse का उपयोग किया जाता है. इसलिए आपको MS Paint में Drawing करने के लिए Mouse को अच्छी तरह से उपयोग में लेना आना चाहिए. इसलिए हमने आपके लिए Mouse को उपयोग करने के लिए एक Tutorial तैयार किया है. आप इसे पढकर Mouse को उपयोग करना सीख सकते है.
आइए, अब हम अपने टॉपिक पर आते है. हम बात कर रहे थे. MS Paint में Drawing करने के लिए उपयोग में आने वाले विभिन्न Tools के बारे में. नीचे हमने Drawing Tools के बारे में बताया है.
दोस्तों, MS Paint में कुछ भी Draw करने के लिए मुख्य रूप से 3 Tools का उपयोग किया जाता है. इनमें पहला होता है, Pencil Tool, दूसरा Brushes है, और तीसरा Tool Shapes है. इन तीन टूल की मदद से Microsoft Paint में Drawing बनाई जाती है. नीचे हमने इन तीनों टूल के बारे में बताया है. आप यहाँ से इनके उपयोग के बारे में जानकारी ले सकते है.
MS Paint के Drawing Tools
#1 Pencil Tool
Drawing बनाने के लिए Pencil Tool सबसे आसान टूल है. इसका उपयोग आपको Mouse के द्वारा करना पडता है. इसकी सहायता से आप किसी भी प्रकार की Lines Draw आसानी से कर सकते है. आपको बस Mouse को अपनी Drawing के अनुसार इधर-उधर सरकाना (Drag) होता है.
इसे भी पढे: MS Paint में Pencil से Drawing बनाने की जानकारी
#2 Brushes
Brush का उपयोग Lines को अलग-अलग Effects देने के लिए किया जाता है. MS Paint में कई प्रकार की Brushes दी होती है. प्रत्येक Brush का Drawing पर अलग Effect होता है. Brush से बनने वाली Line Drawing बहुत अच्छी होती है.
इसे भी पढे: Paint Brushes की पूरी जानकारी
#3 Shapes
MS Paint में Drawing करने के लिए Ready-Made Shapes भी होती है. इनका उपयोग करके बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की आकृतीयाँ बनाई जा सकती है. इसके लिए आपको कोई Drawing करने की आवश्यकता नही होती है. ये Shapes तो बनी बनाई होती है. इनका उपयोग करने के लिए बस आपको इन्हे Select करना होता है.
इसे भी पढे: MS Paint में Shapes बनाने की जानकारी
आपने क्या सीखा?
इस ट्युटोरियल में आपने जाना कि MS Paint में Drawings कैसे बनाई जाती है. और आपने जाना कि Paint में Drawing करने के लिए कौन-कौनसे Tools का उपयोग किया जाता है.
हमे उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इसे पढने के बाद आप आसानी से MS Paint में Drawing कर पाएंगे.
#BeDigital