WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Blogger Blog Search Engine में Add कराने की पूरी जानकारी हिंदी में

Blog बनाने के बाद उसे Readers तक पहुँचाने लिए Blog Owners को कुछ अतिरिक्त कार्य भी करने पडते हैं. Marketing से लेकर अपने दोस्तों को बताना कुछ ऐसे ही कार्य होते है ऐसा ही कुछ काम Search Engines भी करते है. बस हमें पहले सर्च इंजन को हमारे New Blog के बारे में बताना पडता हैं. मतलब Blog को Search Engines में List करना पडता हैं. इसके बाद ब्लॉग से संबंधित Query Search होने पर हमारे New Blog को SERPs में दिखाया जाता है.

इस Tutorial में हम आपको Blogger Blog को सर्च इंजन में List करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंग़े कि Blog Search Engines List में कैसे Add किये जाते हैं? और Search Engines Listing क्या होती है – What is Search Engines Listing in Hindi?

Search Engines Listing क्या होती है?

Search Engines Internet पर उपलब्ध जानकारी में से हमारे लिए उपयोगी जानकारी ढूँढ कर लाते हैं. अब सवाल यहा है कि सर्च इंजन को यह जानकारी कहाँ से मिलती हैं?

Search Engines को यह जानकारी ख़ुद Blog तथा Website Owners द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं. Search Engines ब्लॉग मालिकों से प्राप्त सारी जानकारी (Blog URLs) को विषय, उप-विषय आदि में वर्गीकृत कर Index कर लेते हैं और इस जानकारी की एक क्रमानुसार सूची बना लेते हैं.

इस Blog URL को सर्च इंजन द्वारा Index करना ही Search Engines Listing कहलाता हैं. और इस URL Index को ही Search Engines List कहा जाता हैं.

Blogger Blog को Search Engines में List Index करवाने का Step-by-Step तरीका

Step: #1

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Step: #2

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.

Select a Blog to List in Search Engines

Step: #3

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए तरफ मौजूद Settings पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog Settings

Step: #4

ऐसा करने पर आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगि. यहाँ से आप Basic सेटिंग पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog Basic Settings

Step: #5

अब आपके सामने Basic Settings Open होगी. यहाँ से आप Basic के अंदर Privacy के सामने मौजूद Edit पर क्लिक कीजिए.

Edit Blogger Blog Basic Settings

Step: #6

अब आपके सामने Privacy Settings Open होगी. यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे. आप इन दोनों को Yes कर दें. और Save changes पर जाकर सेटिंग सेव कर दें.

  1. Add your blog to our listings: इस सेटिंग के द्वारा आप अपने ब्लॉग को Blogger.com की ब्लॉग सूची में अपने ब्लॉग को शामिल करवा सकते है.
  2. Let search engines find your blog: इस सेंटिंग द्वारा आप अपने ब्लॉग को Search Engines को अपना Blog URL Index करवा सकते है. ताकि आपके ब्लॉग को सर्च इंजन Crawl कर सके.
Edit Blogger Blog Privacy Settings

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक अपने Blog URL को Search Engines में List करवा लिया है. आप इसी तरह अन्य ब्लॉग भी List कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Blogger Blog को Search Engines में List करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Search Engines Listing क्या है? और किसी Blog URL को Index कैसे करवाते है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

6 thoughts on “Blogger Blog Search Engine में Add कराने की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Sir koi bhe blog post index nahi ho raha he ….Google search engine me bue indexing request bhej di he per index nahi ho raha he …..
    Muje blogging me bhot interest he per choti si problem ka solution nahi milne per chodna pad raha he us filed ko please help

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel