इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Contacts और Unknown Numbers को Block/Unblock करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि WhatsApp Contact Block कैसे किया जाता है? WhatsApp Contact Block करने पर क्या होता हैं? और कैसे जाने कि मेरा नम्बर ब्लॉक कर दिया है WhatsApp पर हमे उपयोगी मैसेज तो बहुत सारे प्राप्त होते हैं. मगर अच्छाई के साथ बुराई भी है तो अनचाहे मैसेज भी कुछ Contacts से प्राप्त होते रहते हैं. ऐसे मैसेज को SPAM कहा जाता हैं SPAM Message कोई प्राप्त नही करना चाहता है. इसलिए WhatsApp के Contact Block Feature (in Hindi) द्वारा आप इन अनचाहे मैसेज से छुटकारा पा सकते है. और अपनी WhatsApp Conversation को साफ-सुथरा बनाये रख सकते हैं.
जब WhatsApp Contact Block Feature द्वारा किसी WhatsApp Number को Block कर दिया जाता है तो उसकी अपडेट आपके फोन में Deliver नही होती हैं. इसलिए आपको मैसेज प्राप्त नही होते हैं. मैसेज के अलावा WhatsApp Calls और WhatsApp Status भी प्राप्त नही होता हैं.
WhatsApp Contacts Block कैसे करें – How to Block WhatsApp Contacts in Hindi?
Step: #1
सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.
Step: #2
अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.
Step: #3
अब Account Settings पर टैप कीजिए.
Step: #4
इसके बाद Account Privacy पर टैप कीजिए.
Step: #5
अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आपको Blocked contacts पर टैप करना है.
Step: #6
अब आप Contact Icon पर टैप कीजिए और जिस Contact को आप ब्लॉक करना चाहते है उसके ऊपर टैप करके उसे सेलेक्ट कीजिए. वह Contact Block हो जायेगा.
बधाई हो! आपने Contacts Block कर दिये है. आप सीधे CHAT Tab से भी ब्लॉक कर सकते है. आप जिस Contact को Block करना चाहते है उसके ऊपर टैप कीजिए. इसके बाद Menu ⋮ > more > Block > BLOCK पर टैप कर दीजिए.
किसी अनजाने नम्बर को WhatsApp पर Block करना
सबसे पहले आप जिस Unknown Number को Block करना चाहते है उसके ऊपर टैप कीजिए. अब Block पर टैप कीजिए. एक बार फिर से BLOCK पर टैप करके ब्लॉक कर दीजिये.
WhatsApp Blocked Contacts को Unblock कैसे करें – How to Unblock WhatsApp Contacts in Hindi?
Step: #1
सबसे पहले जिस तरह आपने Contact Block किये थे उस प्रक्रिया के 1-5 चरणों को दोहराए. ऐसा करने पर आपके सामने Blocked Contacts Open हो जायेंगे.
Step: #2
अब आप जिस Blocked Contact को Unblock करना चाहते है उसके ऊपर थोडी देर टैप करके होल्ड कीजिए. ऐसा करने पर कुछ विकल्प खुलेंगे. इनमे से आप Unblock {contact} पर टैप करके Unblock कर लिजिये.
आप चाहे तो सीधे CHAT Tab द्वारा भी Contacts Unblock कर सकते है. इसके लिए पहले जिस Contact को Unblock करना है. उसके ऊपर टैप करके उसे Open कीजिए. और नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Menu ⋮ > more > Unblock
WhatsApp Contact Blocking and Unblocking से जुडी हुई कुछ बातें
- जिस Contact को आपने Block किया है उसका Messages, Calls, Status Update आपको कभी प्राप्त नही होगा.
- आपका Last Seen, Online, Status Update, Profile Update भी Blocked Contact को Show नही होगा.
- आपने जिस Contact को Block किया है वह आपने फोनबुक से डिलिट नही होगा और ना ही आप उसके फोन से डिलिट होंगे.
- Unblock करने पर भी Blocked Contacts की Update प्राप्त नही होंगी.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Contacts को Block/Unblock करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना है कि WhatsApp Contacts Block कैसे किये जाते है? और Blocked Contacts को Unblock कैसे किया जाता हैं? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
WhatsApp Contact Block/Unblock कैसे करें? – Quick Guide
- WhatsApp Launch करें.
- Menu Button पर टैप कीजिए
- यहाँ से Settings पर टैप कीजिए.
- अब Account पर टैप कीजिए.
- इसके बाद Privacy पर टैप कीजिए.
- अब Blocked contacts पर टैप कीजिए.
- Contacts Block करने के लिए उसके ऊपर टैप कीजिए.
#BeDigital
Aasahi se samjhye thanks
is content mein hmne bhut kuch sikha