WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Invite a Friend Feature की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp के Invite a Friend Feature in Hindi की पूरी जानकारी देंगे. और आप जानेंगे कि अपने Friends को WhatsApp पर Invite कैसे करते हैं WhatsApp एक Free Instant Messaging App है. जिसकी सहायता से हम अपने दोस्तों से Free Instant Message भेज तथा प्राप्त कर सकते है. लेकिन, इसकी एक बाध्यता ये है कि दोनों के फोन में WhatsApp Install होना चाहिए और उस पर Active WhatsApp Account भी होना चाहिए मगर हमारे अधिकतर दोस्तों को इस फ्री सेवा के बारे में पता नही होता है. तो हम उन्हे WhatsApp के Invite a Friend Feature उन्हे WhatsApp पर Invite कर सकते हैं. और उन्हे वाट्सएप के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

WhatsApp द्वारा Friends को Invite करने के लिए आप Message, Email, Facebook Messenger, Twitter तथा अन्य शेयर सुविधा उपलब्ध करावे वाले Apps का उपयोग कर सकते हैं. और अपने दोस्तों को वाट्सएप पर Invite कर सकते हैं.

आइए अब जानते है अपने दोस्तों को WhatsApp पर Invite करने का सरल तरीका क्या हैं?

Friend को WhatsApp पर Invite कैसे करें – How to Invite a Friend on WhatsApp in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.

Tap to WhatsApp Icon to Launch App

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.

WhatsApp Settings

Step: #3

अब Invite a friend पर टैप कीजिए.

WhatsApp Invite a Friend Feature Settings

Step: #4

अब आपसे Friend Invite करने के लिए कुछ Apps Open होंगे. जिसके द्वारा आप अपने दोस्तों को वाट्सएप पर इनवाईट करेंगे. आप अपने हिसाब से किसी एक माध्यम का चुवाव करने के लिए उसके ऊपर टैप करें. हम यहाँ Gmail का इस्तेमाल कर रहे है.

Chosse a Service to Invite a Friend on WhatsApp

Step: #5

अब आप To के आगे अपने दोस्त की Gmail ID लिखकर Send बटन पर टैप करके मैसेज भेज दें. आपका Invitation चला जायेगा. जिसमे वाट्सएप डाउनलोड करने की एक लिंक होगी.

Compose Your Invitation Message and Send

ध्यान दें: Step 5 की प्रक्रिया प्रत्येक एप के अनुसार अलग-अलग होगी. जो आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए एप के अनुसार होगी. चुंकि हमने Gmail का उपयोग किया है. इसलिए हमने Gmail की पूरी प्रक्रिया बताई है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp के Invite a Friend Feature के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि WhatsApp पर अपने Friends को कैसे Invite करते हैं? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel