WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Download and Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp को Download और Install करना बहुत आसान हैं. आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इसके सभी फीचर्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप Instant Messaging का आनन्द भी ले सकते हैं इस Tutorial में हम आपको वाट्सएप डाउनलोड और इंस्टॉल करने की पूरी जानकारी देंगे. और जानेंगे कि WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें – How to Download WhatsApp in Hindi? और WhatsApp Install करने का सही तरीका क्या हैं? और हमें वाट्सएप कहाँ से डाउनलोड करना चाहिये?

WhatsApp को Download और Install करने का Step by Step तरीका

WhatsApp को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं. आप अपनी सुविधानुसार किसी एक माध्यम का चुनाव कर सकते हैं. हम नीचे आपको दोनों तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

  1. Official Website से डाउनलोड करना
  2. App Store से डाउनलोड करना

1. Official Website से WhatsApp Download कैसे करें?

Step: #1

सबसे पहले WhatsApp की Official Website पर जाएं. वेबसाईट पर जाने के लिए ब्राउजर की Address Bar में whatsapp.com टाईप कीजिए. या फिर आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी वेबसाईट पर जा सकते हैं.

whatsapp.com

WhatsApp Website

Step: #2

वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने WhatsApp.com का होमपेज खुल जायेगा. यहाँ से आप Download पर क्लिक कीजिए.

Download WhatsApp in Hindi

Step: #3

अब आपके सामने WhatsApp Download Page खुलेगा. जहाँ से आपको अपने डिवाईस प्रकार चुनना हैं. जैसे यदि आप Android Device इस्तेमाल कर रहे है तो आप Android चुने. और यदि आप कम्प्युटर के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो Windows/Mac चुने . हम यहाँ Android के लिए डाउनलोड कर रहे हैं.

Choose Your Device Type to Download WhatsApp in Hindi

Step: #4

डिवाईस का चुनाव करते ही WhatsApp Download होना शुरु हो जायेगा. जो आपको डाउनलोड होने के बाद Downloads फोल्डर में मिल जायेगा.

2. App Store से WhatsApp Download कैसे करें?

प्रत्येक Operating System का अपना App Store होता हैं. जहाँ से हम उस OS पर चलने वाले Apps डाउनलोड कर सकते हैं. इसलिए आप जिस डिवाईस पर WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हैं. उसके App Store में जाकर वाट्सएप डाउनलोड करना होगा.

Android Device के लिए WhatsApp Play Store से डाउनलोड करना पडता हैं, Apple/Mac डिवाईस के लिए यह iTunes पर उपलब्ध हैं. और Windows डिवाईस के लिए इसे Windows Store से डाउनलोड किया जा सकता हैं. हम यहाँ Android Device के लिए वाट्सएप डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं.

Step: #1

अपने स्मार्टफोन में Play Store एप पर टैप करके उसे लॉच कीजिए. और उसमें whatsapp लिखकर सर्च कीजिए. और जो परिणाम सुझाए जाए उनमें से WhatsApp Messenger पर टैप कीजिए.

Search whatsapp in Play Store Search Bar

Step: #2

अब आपके सामने WhatsApp Messenger का डाउनलोड पेज खुल जायेगा. यहाँ से आप INSTALL बटन पर क्लिक करें.

Install WhatsApp in Hindi

Step: #3

अब आपके मोबाईल फोन में वाट्सएप डाउनलोड होने लगेगा. और डाउनलोड कम्पलीट होने के बाद आप OPEN बटन पर टैप करके इसे लॉच कर सकते हैं. और अपना WhatsApp Account बना सकते हैं.

Open WhatsApp in Hindi

Step: #4

वाट्सएप डाउनलोड होने के बाद भी आप Instant Messaging का आनंद नही ले पायेंगे. इसके लिए आपको WhatsApp Account बनाना पडेगा. जिसके बारे में आप इस Tutorial में पढ सकते हैं. और अपना वाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Download और Install करने की पूरी जानकारी दी हैं. आपने यहाँ दो तरीकों से वाट्सएप डाउनलोड करना सीखा हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

WhatsApp Download कैसे करे – Quick Guide

  • Play Store Open करें
  • Search ‘whatsapp’
  • ‘WhatsApp Messenger’ का चुनाव करें
  • INSTALL पर टैप कीजिए.
  • और हो गया.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel