WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Broadcast List की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Broadcast List in Hindi की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Broadcast List क्या होती हैं? और WhatsApp Broadcast List कैसे बनाई जाती हैं?

Broadcast List क्या हैं – What is Broadcast List in Hindi?

WhatsApp Broadcast List आपके फोनबुक में Saved Contacts की एक सुची होती हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को एक साथ मैसेज भेजा जा सकता हैं. और ये काम हर बार किया जा सकता हैं. आपको बस लिस्ट में मैसेज भेजना पडता हैं.

Broadcast List में भेजा गया मैसेज प्रत्येक Recipient को Individually प्राप्त होता हैं. और List में शामिल अन्य प्राप्तकर्ताओं को पता भी नही चलता हैं. जब ये प्राप्तकर्ता जवाब भेजते हैं तो वह मैसेज Broadcast List में नही जाता हैं बल्कि चैट के रूप में प्राप्त होता हैं.

WhatsApp Broadcast Feature Communication की Many to One अवधारणा पर कार्य करता हैं. मतलब एक व्यक्ति सैकडों व्यक्तियों से एक साथ बातचीत कर सकता हैं और ये Communication Individually होता हैं. मतलब Broadcast List में शामिल अन्य Recipients को दूसरे Recipient के बारे में कुछ भी पता नही चलता हैं.

Broadcast List का इस्तेमाल करने के लिए सभी Recipients के फोनबुक में Sender के WhatsApp Number Save होने चाहिए. तभी मैसेज प्राप्त हो सकता हैं. अन्य मैसेज नही पहुँचता हैं. इसलिए Sender & Receiver दोनों के पास एक दूसरे के WhatsApp Number होने चाहिए.

Broadcast List कैसे बनायें – How to Create a Broadcast List in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले WhatsApp को Launch कीजिए. और Menu ⋮ पर टैप करके New broadcast पर टैप कीजिए.

WhatsApp New Broadcast List in Hindi

Step: #2

अब आपके फोनबुक में Saved Contacts Open होंगे. इनमे से जिसे Broadcast List में शामिल करना चाहते हैं. उसके नाम या नम्बर के ऊपर टैप करके उसे सेलेक्ट कीजिए. और Check Mark ✓ पर टैप करके आगे बढिए.

Edit Recipients in Broadcast List in Hindi

Step: #3

जैसे ही आप Check Mark पर टैप करेंगे आपकी Broadcast List बन जायेगी. अब आप इस लिस्ट में शामिल सभी Contacts को एक बार में सभी को मैसेज भेज सकेंगे.

Broadcast List Name Change कैसे करें?

Step: #1

आप जिस Broadcast List का नाम बदलना चाहते है उसे Open कीजिए.

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Broadcast list info पर टैप कीजिए.

Broadcast List Info in Hindi

Step: #3

अब आपके सामने Broadcast List Info Page खुल गया हैं. यहाँ से आप नाम बदलने के लिए Pencil Icon पर टैप कीजिए.

Edit WhatsApp Broadcast List Name

Step: #4

अब आप अपनी लिस्ट का नया टाईप कीजिए. और OK पर टैप करके सेव कर दीजिए. Broadcast List Name Change हो जायेगा.

Type WhatsApp Broadcast List Name and OK

Broadcast List में Message कैसे Send करें?

Broadcast List में मैसेज भेजना बिल्कुल सामान्य चैट में मैसेज भेजना जैसा ही होता हैं. आप सिर्फ Broadcast List को Open कीजिए. अपना मैसेज टाईप कीजिए. और Send कर दीजिए. आपका मैसेज चला जायेगा.

  • Broadcast List Open कीजिए.
  • अपना मैसेज टाईप कीजिए.
  • और Send कर दीजिये.

Broadcast List में Contacts कैसे Add करें?

Step: #1

अपनी Broadcast List Open कीजिए.

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Broadcast list info पर टैप कीजिए. और थोडा नीचे जाकर Edit recipients पर टैप कीजिये.

Edit WhatsApp Broadcast List Recipients

Step: #3

अब आपके सामने फोनबुक में Saved Contacts की लिस्ट आ जायेगी. आप जिसे शामिल करना चाहते हैं उसके नाम या नम्बर पर एक बार टैप करके Add कर लिजिये. काम पूरा होने पर Check Mark ✓ पर टैप करके सेव कर दीजिये.

Broadcast List से Contacts कैसे Remove करें?

Step: #1

सबसे पहले अपनी Broadcast List Open कीजिए और Menu ⋮ पर टैप करके Broadcast list info पर टैप कीजिए.

Step: #2

अब आपके सामने Broadcast List Info Page Open होगा. यहाँ से थोडा नीचे जाये और जिस Participants को Remove करना चाहते है उसके ऊपर कुछ सैकण्ड तक टैप कीजिए. एक Pop Up Menu Open होगी. यहाँ से Remove “name” from broadcast list पर टैप करके उसे हटा दीजिए.

Remove Recipients from WhatsApp Broadcast List

ऐसा करके आप अपनी Broadcast List से सदस्य हटा सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Broadcast List के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना है कि एक Broadcast List कैसे बनाई जाती है और इसका इस्तेमाल कैसे किया हैं? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

WhatsApp पर Broadcast List कैसे बनायें? – Quick Guide

  • WhatsApp Launch करें.
  • Menu Button पर टैप कीजिए फिर New broadcast
  • Contact Select कीजिए.
  • Done पर टैप कीजिए.
  • और बन गई आपकी Broadcast List

#BeDigital

3 thoughts on “WhatsApp Broadcast List की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने | ह्रदय से आभार |

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel