WhatsApp पर नया अकाउंट बनाना तो लगभग सभी लोग सीख जाते हैं. क्योंकि वाट्सएप चलाने के लिए हमें वाट्सएप पर पहले अकाउंट बनाना पडता हैं. मगर हम WhatsApp Account Delete करने के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं. या फिर बिल्कुल भी नही जानते हैं अगर आपको भी WhatsApp Account Delete करना नही आता हैं तो आज आप सीख जायेंगे. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Account Delete करने की पूरी जानकारी देंगे. जिसकि मदद से आप अपना WhatsApp Account Permanently Delete करना सीख जायेंग़े WhatsApp Account Delete कैसे करें (How to Delete WhatsApp Account Permanently in Hindi)? इसकी जानकारी देने से पहले हम ये जान लेते है कि WhatsApp Account Delete होने पर क्या होता है?
WhatsApp Account Delete होने पर क्या-क्या डिलिट होता हैं?
WhatsApp Account Delete करने पर इस अकाउंट से संबंधित लगभग सारा डाटा डिलिट हो जाता है. जिसमें से कुछ तो तुंरत डिलिट हो जाता हैं और कुछ डाटा अगले 90 दिनों तक बना रह सकता है. जो वाट्सएप के सर्वर पर मौजूद रहता है. नीचे हम डिलिट होने वाले डाटा के बारे में बता रहे है.
- WhatsApp से आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलिट कर दिया जायेगा.
- इस अकाउंट की Message History मिटा दी जायेगी.
- आप जिन WhatsApp Groups से जुडे हुए थे. सभी से डिलिट हो जायेंगे.
- आपका Google Drive Backup भी डिलिट कर दिया जायेगा.
WhatsApp Account Delete करने से पहले ध्यान दें
- WhatsApp Account Delete करने की प्रक्रिया को आप रोक या बदल नही सकते हैं.
- आपके द्वारा भेजे गये सभी Messages आपके Contacts के Device/Mobile Phone से डिलिट नही होंगे.
- आप यदि दुबारा इसी नंबर से अकाउंट बनायेंगे तो भी आपका पूराना डाटा वापस नही आयेगा. आपको एक नया यूजर माना जायेगा.
- आपके दोस्तों की Contact List से आप दिखना बंद हो जायेंगे.
- आप दुबारा इस अकाउंट को नही चला पायेंगे.
WhatsApp Account Delete करने का तरीका – How to Delete WhatsApp Account in Hindi?
Step: #1
सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.
Step: #2
अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.
Step: #3
अब Account Settings पर टैप कीजिए.
Step: #4
अब आपके सामने Account Settings Open होगी. यहाँ से आप Delete my account पर टैप कीजिए.
Step: #5
अब आपको अपना WhatsApp Number Enter करना है. नंबर लिखने के लिए पहले Country Code Select करें उसके बाद नंबर लिखे. फिर नीचे बने बटन DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके आगे बढे.
Step: #6
अब वाट्सएप आपसे अकाउंट डिलिट करने का कारण पूछेगा. अगर आप बताना चाहते है तो बता सकते है. अन्यथा इसे खाली छोडकर DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके अपना अकाउंट डिलिट कर दें.
बधाई हो! आपने अपना वाट्सएप अकाउंट डिलिट कर लिया है. और आपके सामने WhatsApp Welcome Page आ जायेगा.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Account Delete करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना है कि WhatsApp Account Delete कैसे किया जाता है. और वाट्सएप अकाउंट डिलिट करने पर क्या-क्या डिलिट होता है? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
WhatsApp Account Delete कैसे करें – Quick Guide
- WhatsApp Open कीजिए.
- Menu पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.
- यहाँ से Account पर टैप कीजिए.
- अब Delete my account पर टैप कीजिए.
- अब अपना WhatsApp Number Enter कीजिए और DELETE MY ACCOUNT पर टैप कीजिए.
- अब डिलिट करने का कारण लिखकर दुबारा DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके अकाउंट डिलिट कर लें
#BeDigital
Two verification kese delete kare
दोबारा अकांउट कितने दिनो मे बना सकते है| उसी नंबर से
एक नंबर से एक ही अकाउंट बना सकते हैं.
Sim mere paaas hair air WhatsApp dusre k mobile m hai to kaiser delete karen
Hello mam agar main apna watsapp account delete kar deti hun to Kya block list me pade sare number delete ho jayenge aur fir usi number se new profile banane per vo Kya fir mujhe sms kar payenge
वाट्सएप दुबारा बनाने पर सारा काम नए सिरे से शुरु होता है. इसलिए, जिसे आपने ब्लॉक किया हुआ है वो दुबारा आपको मैसेज भेज पाएगा.
Hello sir maine galti se WhatsApp group pe photos send ho gaye hai to manie o delete for everyone kiya hai lekin grp me jis jis ka gb whatsApp hai un logonko o dikh raha hai
अनिता जी, वाट्सएप पर से फोटो डिलिट करने के लिए एक निश्चित समय मिलता है. अगर, हम उस समावधित तक भेजे गए मैसेज को डिलिट कर देते हैं तो ठीक है नही तो मैसेज जिसके पास गया है उसे दिखाई ही देगा.
Sir Whatsapp Account Delete Karne ke baad kitne time baad wapas ussi Number se Login kar sakte hain?
Sir Maine Ek what’s app account delete kar diya hai but ab bhee vah Contact app me uss number par what’s app dikha raha hai iska kya solution hai ki vah what’s app sow na kare
Maine WhatsApp account delete kar diya hai par dusre ke whatsapp ke timeline par name se account dikhai de raha hai. Account delete kiye huve 24 ghante ho chuke hai abhi bhi show ho rha hai account
Time boundation kuch hoti hai kya sir?
सिद्धार्थ जी, आप चिंता मत कीजिए. यह आपके दोस्त के फोन के कारण दिखा रहा है. लेकिन, जब उसके ऊपर टैप करेगा तो कुछ भी नहीं होगा. अगर, आपने सही तरीके से अकाउंट डिलिट कर दिया है तो फिक्र की कोई बात नहीं है.
whatsapp न चलने पर क्या कुछ महीनों बाद account delete ho jata h
ब्रिजमोहन जी, वाट्सएप का नीतियो के अनुसार एक निश्चित सीमा तक अगर अकाउंट एक्टिव नहीं है तो उस अकाउंट को बंद कर दिया जाता है.
Jo account deleted kar diya he us ka back up kese liya jata he.
कुलदीप जी, जब आपने अकाउट ही डिलिट कर दिया है तो उसे एक्सेस करने का कोई तरीका नहीं है. आप नया अकाउंट बना लिजिए जो ज्यादा बेहतर है.