WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Telegram Account Delete करने की पूरी जानकारी हिंदी में

telegram account delete kaise kare- एक Telegram Account बनाना जितना आसान हैं. उतना ही सरल Telegram Account Delete करना भी हैं. आप बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलों करके अपने Telegram Account को Permanently Delete कर सकते हैं इस Tutorial में हम आपको Telegram Account Delete करने की पूरी जानकारी देंगे. जिसमे आप जानेंग़े कि एक Telegram Account Delete कैसे करें – How to Delete Telegram Account in Hindi? Telegram Account Delete करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें. और Telegram Account Delete होने पर क्या होगा?

Telegram Account Delete करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ प्रमुख बातें

  • आप जिस टेलिग्राम अकाउंट को डिलिट करना चाहते है उसमें Log in कर लें. क्योंकि Account Activate होना चाहिए.
  • आप जिस डिवाईस का इस्तेमाल करेंगे उसमें इंटरनेट चालु होना चाहिए.
  • आप सुनिश्चित करलें कि आप टेलिग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलिट करना चाहते हैं.
  • Telegram Account को Delete करने की सारी प्रक्रिया ब्राउजर के माध्यम से होगी. आप Telegram App के माध्यम से अकाउंट डिलिट नही कर सकते हैं.
  • Confirmation Code भी आपको Telegram द्वारा ही भेजा जायेगा. SMS पर आपको कोड नही भेजा जायेगा.

Telegram Account Delete करने पर क्या होगा?

  • Telegram Account Permanently Delete करने पर आपके सभी Contacts और Messages Delete हो जायेंगे.
  • इस अकाउंट से संबंधित सभी Groups और Channels बने रहेंगे. लेकिन वे अनाथ छोड दिये जायेंगे.
  • Groups और Channels के Admin Rights बने रहेंगे.
  • Groups में मौजूद Contacts आपस में चैट करते रहेंगे. और आपके द्वारा प्रेषित मैसेज उनके पास रहेंगे.
  • यदि आप इसी नम्बर से दुबारा Telegram Account बनायेंगे तो आप एक नये यूजर होंगे. और आपकी History वापस नही होगी.

Telegram Account Delete कैसे करें – A Quick Guide

  • Telegram Deactivate Page – https://my.telegram.org/auth?to=deactivate पर जाएं.
  • अपना मोबाईल नम्बर लिखें.
  • Confirmation Code Enter करके Sign in कीजिए.
  • Account Delete करने का कारण लिखकर Done पर क्लिक करें.
  • अब Yes, delele my account पर क्लिक करें.
  • और हो गया.

Telegram Account Delete करने का Step by Step तरीका – Full Details

Step: #1

सबसे पहले Telegram Deactivate Page – https://my.telegram.org/auth?to=deactivate पर जायें.

Visit Telegram Account Deactivation Page URL

Step: #2

Telegram Deactivate Page पर जाने पर आपके सामने Log in करने के लिए कहाँ जायेगा. यहाँ आप अपना मोबाईल नम्बर लिखकर Next पर क्लिक कीजिए. मोबाईल नम्बर आपको Internation Format में लिखना हैं. जो इस तरह – Country Code + Mobile Number (919602227675) लिखा जायगा.

Enter Your Telegram Number to Login

Step: #3

अब आपको Telegram की तरफ से एक Confirmation Code आयेगा. जो आपको Telegram पर ही भेजा जायेगा (SMS पर नही). Message को खोलकर उसमें से Code को Copy कीजिए.

Copy Confirmation Code to Verify

Step: #4

अब कॉपी किये गये कोड को Confirmation Code के खाने में पेस्ट कीजिए. या फिर टाईप कीजिए. और Sign in पर क्लिक कीजिए.

Enter Confirmation Code to Sing in Telegram

Step: #5

अब आप Telegram Account में Log in हो जायेंगे और आपके सामने Account Delete करने का कारण पूछा जायेग. इस खाने में आप अपना कारण लिखिए और Done पर क्लिक कर दीजिए.

Write Your Leaaving Reason and Done

Step: #6

कारण लिखने के बाद जैसे ही आप Done पर क्लिक करेंगे. आपके सामने दो विकल्प और खुलेंगे. इनमे से आप लाल बटन Yes, delete my account पर क्लिक कीजिए.

Yes, delete my account to confirm Deletion Telegram Account

ऐसा करते ही आपका Telegram Account Delete हो जायेगा. और आपको एक Confirmation Message मिल जायेगा. अब आपका Telegram Account Successfully Delete हो चुका हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Telegram Account Delete करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Telegram Account Delete करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Account Delete करने पर क्या होगा ये बाते भी आपने जानी हैं. और Telegram Account Delete कैसे करते है? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

2 thoughts on “Telegram Account Delete करने की पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel