इस Tutorial में हम आपको Blogger Profile Change करने की पूरी जानकारी देंग़े. आप जानेंग़े कि Blogger Profile Change कैसे करें – How to Change Blogger Profile in Hindi? और Blogger Profile Change करते समय हमे किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Blog Profile Change करने का Step by Step तरीका
Step: #1
सबसे पहले Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Sign in कीजिए. आपको Sign in उसी गूगल अकाउंट से करना है. जिस अकाउंट से आपने अपना ब्लॉग बनाया था.
Step: #2
Sign in करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard Open होगा. यहाँ से आप बांए कोने में थोडा नीचे जाकर Settings पर क्लिक करें.
Step: #3
अब आपके सामने Blogger Settings Expand हो जायेगी. यहाँ से आपको User Settings पर क्लिक करना है.
Step: #4
User Settings आपके सामने खुल चुकी है. यहाँ आपको General के अंदर User Profile में दो विकल्प मिलेंग़े.
- Blogger
- Google+
आपको इन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करना है. इन दोनों के बारे में हम नीचे बता रहे है. और Save settings पर जाकर सेटिंग को सेव कर देना है.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक अपनी Profile Select कर ली है.
1. Using Blogger Profile in Hindi
हम एक बार में केवल एक प्रोफाईल अपने ब्लॉग एक लिए इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप Blogger Profile इस्तेमाल करना चाहता है तो आप Blogger Profile Select करके इसे शेयर कर सकते है.
Blogger Profile में उपलब्ध जानकारी आपके ब्लॉग पर Readers/Visitors के लिए दिखने लग जाएगी. आप इस जानकारी को अपडेट भी कर सकते है. और अपने बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी अपनी पाठकों को दे सकते है.
2. Using Google+ Profile in Hindi
Blog के लिए दो प्रोफाईल शेयर करने के विकल्प उपलब्ध होते है. हम अपनी Blogger Profile के अलावा Google Plus Profile भी अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते है. मगर Google+ Profile शेयर करते समय आप निम्न बातों का ध्यान रखें.
- अगर आप Google+ Profile को चुनेंग़े तो यह बदलाव आपके सभी ब्लॉग पर होगा.
- आप केवल 30 दिन के अंदर ही इस बदलाव को बदल सकते है. इसके बाद आप प्रोफाईल बदल नही सकते है.
- 30 दिन के बाद आपकी Blogger Profile Delete कर दी जायेगी. इसके बाद आप New Blogger Profile बना सकते है.
- अब आपके ब्लॉग पर Google+ Profile Name ही दिखाई देगा. लेकिन इसे आप Google+ Profile Edit करके बदल सकते है.
- आपके पुराने कमेंट पर आपका पुराना नाम ही दिखाई देगा.
आपने क्या सीखा?
इस Lesson में हमने आपको Blogger.com की Profile Change करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Blog पर Blogger Profile या फिर Google Plus Profile कैसे Change की जाती ह? हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital