WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गूगल की कुछ जादूई ट्रिक के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Google Search Engine दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सर्च इंजन है. रोजाना करोंडों लोग गूगल के द्वारा अपने लिए इंटरनेट से जानकारी सर्च कर रहे है और, Hi, Google! बोलकर अपने दिन की शुरुआत कर रहे है हम गूगल के द्वारा अपने लिए उपयोगी जानकारी तो ढूँढ ही सकते है. और सही, जल्दी और उपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाना ही गूगल का प्राथमिक काम है मगर इसके अलावा गूगल कुछ मजेदार जादूई टूल भी उपलब्ध करवाता है. जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा इस सूचीलेख में हम ऐसे ही कुछ Hidden Google Trikcs (in Hindi) के बारे में बता रहे है. जिनका उपयोग करके आप एक बार जरूर कहेंग़ कि इन मजेदार जादूई गूगल ट्रिक के बारे में मुझे पहले क्यों नही पता था?

  1. Epic Google
  2. Weenie Google
  3. Google Gravity Pool
  4. Google in 1998
  5. Zurg Rush
  6. Google Mirror
  7. Google Underwater
  8. Do a Barrel Roll
  9. Cast Google
  10. Askew
  11. Tic Tic Toe
  12. Google Loco
  13. Google Zipper

1. Epic Google

Toobigtouse फीचर को Epic  Google के नाम से जानते है. जब आप गूगल के इस जादूई फीचर पर जाएंग़े तो आप देंखेंग़े कि गूगल धीरें-धीरें बडा हो रहा है. और आपकी तरफ आ रहा है, आ रहा है, आ रहा है… और स्क्रीन भर जाती है.

अभी Google Epic की मैजिक ट्रिक को अजमाने के लिए इस वेबपते पर जाएं.

http://www.toobigtouse.com/

2. Weenie Google

Epic Google का छोटा भाई Weenie Google है. इस Hidden Google Trick को Toosmalltouse नाम से जाना जाता है. इस जादूई ट्रिक के द्वारा Epic Google के उलट असर होता है.

जब आप इस Weenie Google को आजमाएंग़े तब देखेंगे कि गूगल आपसे दूर जा रहा है, जा रहा जा रहा… और बहुत छोटा हो जाता है.

अभी Weenie Google Trick को आजमाने के लिए इस वेबपते पर जाएं.

http://www.toosmalltouse.com/

3. Google Gravity Pool

यदि आप वेब ब्राउजर में गुरुत्वाकर्ष्ण महसूस करना चाहते है. और जानना चाहते है कि अंतरिक्ष में कैसा महसूस होता है. तब आप Google Gravity Pool Game को आजमा सकते है.

इस ग्रेवीटि पूल गेम के दौरान अलग-अलग आकार की गेंद होती है. जिन्हे आप इधर-उधर फेंक सकते है. गेंदों को हिलाने पर लगता है जैसे ये एक-दूसरे को अपनी ओर खींच रही है.

इस गेम को आप माउस द्वारा खेल सकते है. और बैकग्राउंड पर डबल क्लिक करके रंग-बिरंगी गेंदे गिरा सकते है.

Google Gravity Pool की जादूई ट्रिक को आजमाने के लिए पहले अपने ब्राउजर में Google.com खोलिए.

अब सर्च बार में google gravity pool टाईप कीजिए और I’m Feeling Lucky के बटन पर क्लिक कीजिए.

4. Google in 1998

हम सभी जानते है कि गुगल की शुरुआत सन 1998 में हुई थी. लेकिन, हमने तो गूगल को उस समय इस्तेमाल ही नही किया था.

इसलिए गूगल 1998 में कैसा दिखाई देता था?

ये सवाल एक बार तो जरूर हम सोचते है.

और इसी सवाल का जवाब है Google in 1998 की मजेदार ट्रिक. इसके द्वारा आप जान सकते है कि गूगल 1998 में कैसा दिखाई देता था. सर्च करने पर परिणाम कैसे आते थे.

इस जादूई टिर्क को आजमाने के लिए

पहले अपने फेवरिट ब्राउजर में जाकर गूगल सर्च इंजन को खोल लिजिए.

इसके बाद सर्च बार में google in 1998 टाईप करके एंटर दबा दीजिए. एंटर करते ही आपके सामने गूगल समय में पीछे चला जाएगा और आपको सन 1998 का गूगल दिखने लगेगा.

यदि आप गूगल वर्तमान में आना चाहते है तो इसके लिए Take me back to the present पर क्लिक करें.

5. Zurg Rush

Zurg Rush एक खेलने योग्य मजेदार ऑनलाईन गूगल गेम है. इस गेम में स्क्रीन पर O आकार में अक्षर गिरते है और आपको प्रत्येक अक्षर पर माउस क्लिक करनी है. नही तो ये अक्षर आपके सर्च परिणामों को खत्म करते जाते है.

Zurg Rush को खेलने के लिए इस वेबपते पर जाए.

https://elgoog.im/zergrush/

6. Google Mirror

Google Mirror यानी शीशे में कैसा दिखाई देता है. इस अदभुत दृश्य को देखने के लिए Google Mirror Trick बहुत काम की है. यह एक वेबसाईट है जिसका वेबपता भी दर्पण में दिखाई देने वाले अक्षरों को बनाया गया है.

Google (सामान्य)

elgooG (दर्पण)

Google Mirror पर सर्च करने पर सर्च परिणाम भी दर्पण के अनुसार ही दिखाई देते है. इस ट्रिक के द्वारा आप अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते है.

गूगल दर्पण की इस ट्रिक को देखने के लिए आप इस वेबपते पर जाएं.

https://elgoog.im/

7. Google Underwater

क्या आपने गूगल को कभी पानी के भीतर इस्तेमाल किया है?

मेरा फोन Waterproof नही हैं!

हम ये थोडी कह रहे है कि आपको फोन पानी के भीतर ले जाना है. और ना ही आपका कम्प्युटर पानी में ले जाकर गूगल सर्च करना है.

क्योंकि गूगल खुद पानी में जाने वाला है. और हम अपने मोबाईल फोन एवं कम्प्युटर स्क्रीन पर ऐसा करते हुए देख सकते है. गूगल की इस रोमांच भरी ट्रिक को Google Underwater के नाम से जाना जाता है.

गूगल की इस ट्रिक को आजमाने के लिए इस वेबपते पर जाएं और देंखे कि गूगल पानी के भीतर कैसा दिखाई देता है. और हाँ मछली जरूर सर्च करना.

https://elgoog.im/underwater/

8. Do a Barrel Roll

क्या आपने गूगल को छंलाग लगाते हुए देखा है.

नही! तो अभी देखिए गूगल कैसे छंलाग लगाता हुआ आपके पास आता है.

बस गूगल सर्च बार में do a barrel roll लिखिए और सर्च कीजिए.

अरें बचों! J

9. Cast Google

यदि आप फिल्मों के शौकिन हैं और जानना चाहते है कि किस फिल्म में कौन-कौन एक्टर थे? क्या आपकी पसंदीदा हिरोईन भी थी फिल्म में? ये जानने के लिए आप Cast Google Trick को आजमा सकते है.

इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में cast: [film name] इस सर्च सूत्र का इस्तेमाल कीजिए.

मान लो आप Sholey फिल्म के बारे में जानना चाहते है. तब आपका सर्च सूत्र कुछ इस प्रकार बनेगा.

Cast: sholey

10. Askew

इस गूगल ट्रिक के द्वारा आप गूगल को टेडा बना सकते है. और एक कौने में फिट कर सकते है. इसके लिए गूगल सर्च बार में askew लिखकर एंटर दबाएं.

11. Tic Tac Toe

Tic Tac Toe एक लोकप्रिय टाईम पास गेम है. यदि आप गूगल के साथ इस गेम को खेलना चाहते है. तो गूगल के सर्च बॉक्स में tic tac toe लिखकर एंटर दबाईए. यह गेम आपके सामने खुल जाएगा.

इस गेम को खेलना सरल है. आपको बस एक सीध में लगातार X बनाना है. यदि आप X बना लेते है तो आप जीत जाते है. तो एक कोशिश कीजिए आप भी..

12. Google Loco

क्या आपको पता है?

आपकी जन्मदिन की पार्टि में गूगल नाच सकता है!

सच मुच. हम मजाक नही कर रहे है. गूगल आपके लिए नाच सकता है.

यदि आप भी गूगल को नाचते हुए देखना चाहते है तो नीचे दि गई लिंक पर क्लिक कीजिए. और देखिए गूगल कैसा डांस करता है.

http://www.thatsloco.com/

13. Google Zipper

Google Zipper एक शानदार गूगल ट्रिक है. इस दौरान गूगल के बीच में एक चैन होती है. जिसे आप माउस से पकडकर खोल सकते है. और चैन खोलते ही पेज पुन: लोड हो जाता है.

Google Zipper की इस Hidden Google Trick को आजमाने के लिए इस वेबपते पर जाए.

https://elgoog.im/zipper/

आपने क्या सीखा?

इस सूचीलेख में हमने आपको गूगल की कुछ मजेदार जादूई ट्रिक के बारे में बताया है. आपने ऐसी Hidden Google Tricks के बारे में जाना है. जिन्हे इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के सामने शेखी बघार सकते है.

और इन जादूई गूगल ट्रिक के बारे में अपने दोस्तों को सीखाने के लिए इन  Hidden Google Search Tricks को शेयर जरूर करें.   

#BeDigital

2 thoughts on “गूगल की कुछ जादूई ट्रिक के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel