WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Google पर Hindi भाषा में जानकारी (Content) Search कैसे करें?

Google पर Search कैसे करें? इसका जवाब इंटरनेट का उपयोग करने वाला हर शख्स जानता होगा? आप भी इसने शामिल है. आप लोग Google पर जानकारी Search करने का तरीका अच्छी तरह जानते होंगे? और आप Google पर Image Search करना, Google पर Videos Search करना, Google पर News Search करना भी जानते होंगे लेकिन, क्या आप इंटरनेट पर हिंदी में जानकारी Search सकते है? क्या आप Google पर हिंदी में Search करना जानते है? क्या आप अपनी मातृभाषा में इंटरनेट पर जानकारी Search करना जानते है?

यदि आपका जवाब हाँ है, तो आप एक जागरुक इंटरनेट User है. और यदि आपको गूगल पर हिंदी भाषा में जानकारी Search करने के बारे में पता नही है, तो कोई बात नही. इस Tutorial में हम आपको Google पर हिंदी में जानकारी Search करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इस Tutorial को पूरा पढने के बाद आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, बांग्ला, उर्दू आदि भाषाओं में भी Google पर जानकारी Search करना सीख जाऐंगे.

Google Par Hindi me Search Kaise Kare

Google पर Hindi Content Search करने का तरीका

Google पर Hindi में जानकारी खोजना सरल है. आप जिस तरह English में जानकारी Search करते है. उसी तरह ही आप Hindi में भी जानकारी Search कर सकते है. Internet को आए अब काफी समय हो चुका है. इस पर अब लगभग सभी Official भाषाओं में Content (जानकारी) उपलब्ध है. एक जानकारी के मुताबिक अकेले Wikipedia पर ही एक लाख से ज्यादा लेख Hindi में उपलब्ध है. इसलिए आपको Hindi भाषा में भी जानकारी Internet पर मिल जाएगी. जिसका एक नमुना आप अभी पढ ही रहे है.

इन्हे भी पढे:

  1. जानीए Android Phone में Hindi Typing कैसे की जाती है?
  2. जानीए Computer में Hindi Typing कैसे की जाती है?

तो आइए जानते है कि Google पर Hindi Content Search कैसे करते है? और अपने लिए इंटरनेट से उपयोगी जानकारी Hindi में कैसे खोज सकते है? इस कार्य के लिए हम आपको 2 तरीके बताएंगे. इन तरीकों का उपयोग करते हुए आप आसानी से गूगल पर अपनी भाषा में जानकारी खोज सकते है.

1. Google पर Direct Hindi में लिखकर जानकारी Search करना

Google पर हिंदी में जानकारी सर्च करने का सबसे पहला तरीका तो यही है कि हम जो भी कुछ इंटरनेट पर खोजना चाहते है. उसे सीधें हिंदी में लिखकर सर्च करें. अर्थात हिंदी में Type करें. जब आप गूगल पर Direct Hindi में लिखकर जानकारी खोजते है. तब गूगल हमें हिंदी में ही सूचना देता है. लेकिन, इस काम को हर इंटरनेट User नहीं कर सकता है. क्योंकि Direct Hindi में जानकारी ढूँढने के लिए आपको Computer पर Hindi Typing करना आना चाहिए. तभी आप गूगल पर सीधे हिन्दी में लिखकर अपने लिए जानकारी खोज सकते है. इसलिए नीचे हमने एक दूसरा तरीका और बताया है. जिसके द्वारा आप आसानी से इंटरनेट पर हिंदी में जानकारी ढूँढ सकते है.

2. Google की भाषा बदलकर जानकारी Search करना

1. सबसे पहले अपने मन पसंद ब्राउजर को Open कीजिए और उसमे Google.com को खोलिए. ऐसा करने पर आपके सामने Google Search Engine ख़ुल जाएगा.

google-search-india

 

2. अब आपको यहाँ से Google Search की भाषा को English से Hindi में Change करना है. गूगल की भाषा बदलने के लिए आप सर्च बॉक्स के नीचे लिखि हुई भाषाओं मे से हिंदी पर क्लिक करें.

select-google-search-language-hindi

 

3. हिंदी पर क्लिक करने के बाद गूगल की भाषा हिंदी में बदल जाएगी. अब आप देखेंगे कि Google India की जगह पर Google भारत हो गया है. और Google Search की जगह पर Google खोज हो गया है. आपने ध्यान दिया हो तो सर्च बॉक्स में दाएं कोने में एक Input Tool भी आ गया है. इसके अलावा भी कई और चीजे हिंदी में बदल गई है.

google-in-hindi

 

4. अब आप गूगल पर हिंदी में जानकारी खोजने के लिए बिल्कुल तैयार हो गए है. अब आप जो भी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करना चाहते है. उसे सर्च बॉक्स में लिखिए. जैसे आप भारत की राजधानी के बारे में जानना चाहते है. तो आप लिखेंगे “bharat ki rajdhani.” ऐसा लिखने पर गूगल आपको सर्च बॉक्स के नीचे हिंदी में खोज सुझाव दिखाएगा. आपको जो सुझाव उपयुक्त लगे उस पर क्लिक करके Google ख़ोज पर क्लिक कर दीजिए. अब गूगल आपको हिंदी में सर्च परिणाम दिखाएगा.

google-search-suggestion-in-hindi

 

5. आप चाहे तो Google Input Tool के द्वारा भी सर्च बॉक्स में हिंदी में लिख सकते है. ऐसा करने के लिए आप बस इनपुट टूल पर क्लिक कीजिए और आपके सामने दांए कोने में इनपुट टूल खुल जाएगा. अब आप Mouse के द्वारा बटन दबाकर अपने लिए खोज शब्द लिख सकते है. और अपने लिए इंटरनेट से हिंदी में जानकारी ढूँढ सकते है.

google-hindi-input-tool

 

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि Google पर Hindi में जानकारी (Content) Search कैसे की जाती है. गूगल के द्वारा हिन्दी में जानकारी खोजने के लिए हमने आपको दो तरीके बताए है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको इंटरनेट पर हिंदी में जानकारी Search करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel